पर्सनल लोन कैसे लें? | पर्सनल लोन लेने का तरीका

|| बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? | How to take personal loan from banks | पर्सनल लोन क्या है? | What is personal loan | पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज | पर्सनल लोन की लिमिट और ब्याज दर | Personal Loan Limit & Interest Rate | personal loan kaise le ||

आज के इस युग में व्यक्ति के जीवन में अनेक समस्याएं हैं। व्यक्ति अपनी समस्याओं का हल धीरे-धीरे निकालता रहता है वह अपने जीवन में आगे बढ़ता रहता है कभी-कभी कुछ परेशानियां ऐसी होती हैं। जिनमें हमें किसी दूसरे की सहायता की सख्त जरूरत होती है और उस सहायता के बिना आपकी बहुत बड़ी हानि हो सकती है।

जीवन में पैसा एक ऐसा साधन बन गया है जिससे आप जीवन की आधी से अधिक (money is very important for solving problems) समस्याओं को समाधान कर सकते हैं। पैसे की आर्थिक कमी को पूरा करने के लिए बैंक द्वारा विभिन्न विभिन्न प्रकार की लोन प्रदान किए जाते हैं। इन्हीं में से एक पर्सनल लोन (personal loans) है। जो व्यक्ति अपनी किसी बहुत जरूरी तथा निजी समस्या के कारण लेता है

बैंक द्वारा लोन (personal loan kaise le) को किस प्रकार लिया जा सकता है। इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करेंगे। अगर आपको इस आर्टिकल में How to take personal loan from bank के बारे में पूरी जानकारी चाहिए। तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े –

पर्सनल लोन क्या है? (What is personal loan)

व्यक्तिगत ऋण (Personal loans) को बैंक के द्वारा प्रदान किया जाता है। पर्सनल लोनवह रेड है। जिससे आपको लेने के लिए कोई व्यक्तिगत समस्या होनी चाहिए । पर्सनल लोन लेकर इसे आप किसी भी काम में लगा सकते हैं. जबकि किसी अन्य तरह,ऋण में यह व्यवस्था नहीं है पर्सनल लोन का उपयोग आप अपने घर की दैनिक चीजों को खरीदने अस्पताल(medical problems) के कार्य अपने घर का निर्माण(house construction)करने आदि घरेलू कामों में उपयोग कर सकते हैं।

पर्सनल लोन कैसे लें पर्सनल लोन लेने का तरीका

पर्सनल लोन प्रदान करने के उद्देश्य (Purpose of providing personal loan)

पर्सनल लोन प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य समाज की समस्याओं को कम करना है। पर्सनल लोनके माध्यम से व्यक्ति (fullfill the household needs) अपने दैनिक उपयोग की वस्तुओं को खरीद सकता है अन्य किसी ऋण में इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं है। पर्सनल लोन व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार उपयोग में ला सकता है।इस्तेमाल किए गए पैसों के लिए वह किसी के भी आगे(not answerable in front of bank) जवाब दे नहीं होगा।

पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (important documents required for taking personal loans)

पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • पहचान का प्रमाण ( आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड)
  • निवास का प्रमाण (आधार कार्ड, पासपोर्ट, रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट)
  • आय का प्रमाण (income certificate)(पिछले 3 माह की सैलरी स्लिप के साथ-साथ 3 महीने का बैंक स्‍टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • मोबाइल नंबर

पर्सनल लोन हेतु पात्रता (Personal Loan Terms & Eligibility)

पर्सनल ऋण देने से पहले बैंक कुछ चीजों की जांच करती है उसके पश्चात ही आपको उपलब्ध कराया जाता है सबसे पहले बैंक द्वारा आवेदन  करता कि आय ,वह क्या कार्य करता है तथा ऋण वापसी के कितने संभावना है। इसकी समीक्षा बैंक द्वारा की जाती है इन सभी मांगों को पूरा करने के बाद यदि आप ऋण देने के लिए सही व्यक्ति हैं तब आपका लोन अप्रूव किया जाता है। व्यक्तिगत लोन लेने हेतु निम्न पात्रता आएं हैं

  • आवेदन करता भारतीय नागरिक होना चाहिए तथा उसकी (age)आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदन करता है यदि किसी प्राइवेट संस्था में कार्यरत है तो उसका(salary per month) मानदेय ₹15000 से कम नहीं होना चाहिए तथा अगर कोई बिजनेस(Businessman)करता है तो उसकी कमाई ₹18000 से कम नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदन करता कम से कम 1 वर्ष का अपने क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए।

पर्सनल लोन लेने की आवेदन प्रक्रिया (Application process of taking personal loan)

पर्सनल लोन क्या है? इस लोन को लेने के लिए पात्रता, दस्तावेज आदि जैसी जानकारी ऊपर दी जा चुकी है। अब बात करते है कि Personal Loan Kaise le तो आपको बता दे कि पर्सनल लोन आप ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दो तरीके से अप्लाई करके ले सकते है। दोनो प्रक्रियाओं के बारे में नींचे बताया गया है –

ऑफलाइन पर्सनल लोन आवेदन की प्रक्रिया क्या है? (What is the process of offline personal loan application?)

  • लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले संबंधित ब्रांच में जाकर ब्रांच कर्मचारी से बात करनी होगी तथा उनके द्वारा मांगी गई विभिन्न जानकारियां जैसे आपकी नौकरी आए एवं आप का मूल निवास के विषय में आपको सही-सही जानकारी देनी होगी
  • यदि ब्रांच के कर्मचारी आपकी जानकारी से सहमत हैं वह आपको लोन देना चाहते हैं तो वह आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म देंगे
  • एप्लीकेशन फॉर्म मे ( fill information in application form) मांगी गई जानकारी को भरकर उसमें अपने सारे डॉक्यूमेंट को अटैच करवाना होगा।
  • तथा इसके पश्चात आपको अपने फॉर्म को बैंक में जमा(submit form in bank) करना होगा।
  • बैंक के द्वारा आपके जमा किए गए डाक्यूमेंट्स जैसे आपकी आय मूल निवास आधार कार्ड की सही सही जांच की जाएगी।
  • यदि आपके सारे डाक्यूमेंट्स सही पाए गए तो इसकी जानकारी ब्रांच के मैनेजर को दी जाएगी ब्रांच मैनेजर इसकी तहकीकात करेगा और आपके लोन को अप्रूव कर देगा।
  • लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी जाएगी।

पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया क्या है? (Personal Loan Online Application Process)

ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार किया जाता है। इसकी जानकारी हम आपको आईसीआईसीआई बैंक का उदाहरण देकर करेंगे। जिसकी प्रक्रिया नींचे दी गयी है।

  • सबसे पहले आपको आईसीआईसीआई (ICICI)बैंक में संपर्क कर यह जानकारी प्राप्त करनी होगी कि उस बैंक में लोन की सुविधा प्रदान की जा रही है या नहीं
  • यदि व्यवहार बैंक लोन की सुविधा प्रदान कर रहा है तो आपको आईसीआईसीआई बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट(Go to official website of ICICI) पर जाना होगा।
  • आपके सामने एक पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिस पेज में आपको विभिन्न तरीके के ऑप्शन दिखाई देंगे इन ऑप्शन में से आपको व्यक्तिगत लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें यदि आप बैंक के पहले ग्राहक हैं तब आपको Net Banking, Credit Card, Debit Card, Loan Account जैसे विभिन्न ऑप्शन सामने आएंगे।
  • इन ऑप्शन में से किसी ऑप्शन पर क्लिक करके आपको आगे बढ़ना होगा यदि आप बैंक के ग्राहक नहीं है तो आपको एस्केप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा तथा आगे बढ़ जाना होगा।
  • आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खोलकर आएगा जिसमें मांगे यह सभी जानकारियों को आपको सही-सही दर्ज कराना होगा तथा अपने सारे डाक्यूमेंट्स को इस फॉर्म में अटैच कराना होगा (Attach your documents and submit the form) इसके बाद आपको सम्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन मंजूर होने के पश्चात लोन की राशि आपके अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी जाएगी।

पर्सनल लोन की लिमिट और ब्याज दर (Personal Loan Limit & Interest Rate)

पर्सनल लोन के अंतर्गत आप 50000 से लेकर 25 लाख (amount given in personal loans) तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं परंतु कुछ कंपनियां 40 लाख तक लोन भी प्रदान करती हैं पर्सनल लोन  मे व्यक्ति अपनी घरेलू जरूरतें  जैसे विवाह चिकित्सा आदि के लिए उपयोग करता है पर्सनल लोन में बाकी लोगों की अपेक्षा 9% से 24% (interest rate in personal loans) तक ब्याज दर होती है पर्सनल लोनअनसिक्योर्ड कैटेगरी में आता है.

पर्सनल लोन का आप्शन क्यों चुनें (Why Choose Personal Loan Option)

पर्सनल लोन को चुनावों की अपेक्षा इसलिए लाभकारी है क्योंकि यह अन्य रनों से जल्दी यानी 2 से 3 (gave loans in 2to 3 days) दिन में प्राप्त किया जा सकता है तथा इस ऋण को आप अपनी व्यक्तिगत जरूरतों के अनुसार उपयोग कर सकते हैं. बाकी किसी भी प्रकार के दिन में आपको बैंक के प्रति जवाबदेह होना पड़ेगा इस ऋण को चुकाने के लिए आप छोटी से छोटी किस्त बनवा सकते हैं पर्सनल लोन के कुछ लाभ इस प्रकार हैं –

  • पर्सनल लोनलेने के समय आपको किसी गारंटर की आवश्यकता नहीं होती परंतु यदि आप किसी अन्य तरह के रेड के लिए आवेदन करेंगे तब आपको गारंटर की आवश्यकता होगी।
  • पर्सनल लोन लेने पर आपको खुद ही दस्तावेजों की आवश्यकता होगी किसी अन्य प्रकार के रण में आपकी कई दस्तावेज लगते हैं.
  • पर्सनल लोनमें आपको सभी जनों की अपेक्षा सबसे कम ब्याज दर पर दिया जाता है.

व्यक्तिगत रेड से संबंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर

पर्सनल लोन का उपयोग किस प्रकार किया जा सकता है?

पर्सनल लोन का उपयोग व्यक्ति अपनी घरेलू जरूरते जैसे शादी, चिकित्सा आदि में  सकता है.

पर्सनल लोन का देने मुख्य उद्देश्य क्या है?

पर्सनल लोन देने का मुख्य उद्देश्य समाज की समस्याओं को कम करना तथा समाज को तनाव मुक्त करना है.

पर्सनल लोन के लिए किस प्रकार आवेदन किया जा सकता है?

पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों प्रकार से आवेदन किया जा सकता है.

पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है?

पर्सनल लोन की ब्याज दर 9% से 24% है जो किसी अन्य प्रकार के ऋण से कम है.

पर्सनल लोन में कितनी राशि तक का ऋण प्रदान किया जा सकता है?

पर्सनल लोन में 25000 से 25 लाख तक की राशि का ऋण प्रदान किया जा सकता है तथा कुछ प्राइवेट कंपनियां 40 लाख तक कारण प्रदान करती हैं.

पर्सनल लोन कितनी आयु वर्ग तक के व्यक्तियों के लिए दिया जाता है?

पर्सनल लोन 21 से 60 वर्ष तक की आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए दिया जाता है.

पर्सनल लोन द्वारा प्रदान की जाने वाली राशि को किस प्रकार दिया जाता है?

पर्सनल लोन को प्रदान की जाने वाली राशि को डायरेक्ट आवेदन कर्ता के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है.

पर्सनल लोन से संबंधित सारी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान की है दिए गए निर्देशों के अनुसार आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. यदि आपको पर्सनल लोन के विषय में कोई और समस्या है तो आप नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें हम हमें आपका उत्तर देने में आभार व्यक्त होगा।

Leave a Comment