|| Paytm में Fixed Deposit कैसे करे? | How to make a Fixed deposit in Paytm | How to do Paytm Fixed Deposit? | Paytm Fixed Deposit Interest Rate | paytm me fixed deposit kaise kare | पेटीएम में फिक्स डिपॉजिट कितने रुपए में शुरू कर सकते हैं? | Paytm Fixed Deposit Account | paytm fixed deposit customer care number |
वर्तमान समय में भारत में ऑनलाइन लेनदेन के लिए सबसे अधिक Paytm App का ही use किया जाता है और आज लाखों लोग अपने स्मार्टफोन में इस एप्लीकेशन के माध्यम से कई तरह की Features का लाभ ले रहे हैं पेटीएम अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए सदैव नए नए बदलाव जारी करता रहता है। Paytm app के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए अभी तक Shopping feature and Paytm Bank की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपना जीरो बैलेंस Savings account खोल सकता है अभी हालही में पेटीएम एप निर्माताओं के द्वारा FD अर्थात् Fix deposit की सुविधा भी ऐड कर दी गई है यानी कि अब आप Paytm App का उपयोग करके अपने पैसों को कुछ अवधि के लिए Fixed करके ब्याज ( paytm fixed deposit interest) प्राप्त कर सकते हैं।
लेकिन अभी बहुत सारे ऐसे लोग है जिन्हे पेटीएम में फिक्स्ड डिपॉजिट कैसे करे? (How to make a Fixed deposit in Paytm?) के संबंध में जानकारी नहीं है. इसलिए अगर आप भी Paytm के इस नए फीचर के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस Post के माध्यम से हम आप सभी के साथ पेटीएम फिक्स्ड डिपॉजिट क्या है?, पेटीएम में फिक्स्ड डिपॉजिट कैसे करे? तथा जिसके interest Rate के बारे में बताएंगे। तो चलिए जानते है –
पेटीएम फिक्स्ड डिपॉजिट क्या है? (What is Paytm fixed deposit?)
आप सभी को यह बात मालूम होगी की भारत में जितने भी निजी और सरकारी बैंक मौजूद है वह सभी FD यानी कि Fixed deposit की सुविधा प्रदान करते है। उसी प्रकार अभी कुछ दिनों पहले ही Paytm ने Surya Uday finance company के साथ पार्टनार्शिप करके अपने Paytm Bank के साथ सभी ग्रहको के लिए FD की सुविधा को लांच किया है।
अब सभी Paytm user बड़ी आसानी से अपना fixed deposit Account खोलकर अपना पैसा Fixed कर सकते है। अगर आप भी अपने भविष्य के लिए safe investment करना चाहते है तो आप paytm में अपना FD Account open कर सकते है लेकिन अब आप सोच रहे होंगे Paytm में Fixed deposit कैसे करें? तो अपने इस प्रश्न का उत्तर प्राप्त करने के लिए आपको बिना जुड़े इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ने की आवश्यकता है। क्योंकि नीचे हमने paytm fixed deposit से जुडी सभी जानकारी शेयर की है –
Paytm Fixed Deposit कैसे करें? | How to do Paytm Fixed Deposit?
Paytm App सदा से अपने users को एक से एक बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जाना जाता है इस बार Paytm के द्वारा Paytm Bank में Fixed deposit की सुविधा को और भी आसन बनाया गया है। Paytm के द्वारा अपने users को Safe Investment के लिए Fixed Deposit की सेवा को शुरू किया गया है, जिससे कोई भी User Minimum 100 रुपए के साथ शुरू कर सकता है। इससे आप Paytm Bank में Saving Account के साथ ही शुरू कर सकते है।
अर्थात् आपको FD करने हेतु किसी प्रकार के Account को Open करने की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन users को अपनी KYC verify करनी होगी। जिसके बाद ही आप Paytm में Saving Account Open करके Fixed Deposit का लाभ उठा पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें की पेटीएम ऐप में Fix deposit की सुविधा की कोई अवधि निर्धारित नहीं की है यानी कि अगर आप इसमें अपना फिक्स डिपॉजिट करते हैं तो आपको 1 वर्ष के लिए करना होगा लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भविष्य में Paytm के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए समय अवधि चुनने का फीचर प्रदान उपलब्ध करा दिया जाएगा।
Paytm Fixed Deposit Interest Rate
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेटीएम में फिक्स डिपॉजिट का इंटरेस्ट रेट अन्य बैंकों से काफी भिन्न में है लेकिन अगर आप जानना चाहते हैं कि बेटी फिक्स्ड डिपॉजिट का Interest rate कितना है? तो हम आपको बता दें कि पेटीएम फिक्स डिपॉजिट करने पर अपने ग्राहकों के लिए 5.5% इंटरेस्ट रेट प्रदान कर रहा है।
जो कि भारत में मौजूद सभी Finance company and private banks से बहुत अधिक है। इसलिए अगर आप अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कुछ पैसा फिक्स करना चाहते हैं तो Paytm fix deposit feature आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प सिद्ध होगा, इसमें आप पैसे निवेश करके बहुत अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।
पेटीएम में फिक्स्ड डिपॉजिट कैसे शुरू करें? (How To Start Fixed Deposit In Paytm?
यदि आप पेटीएम में अपना खुद का फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट Start करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा नीचे बताए जाने वाले आसान से Steps को ध्यान पूर्वक फॉलो करके स्वयं Fixed Deposit खोल सकते हैं यह स्टेप निम्नलिखित प्रकार से नीचे उपलब्ध है-
- Fixed Deposit को एक्टिवेट करने के लिए आपके फोन में Paytm app होना बेहद जरूरी है जिससे आप आसानी से नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Download कर सकते हैं।
- एप डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अपना Account बना होना होगा और फिर इसे ओपन करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने Paytm app का होम पेज ओपन हो जाएगा जहां आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको स्कूल डाउन करके All service button पर क्लिक करना होगा।
- यहां आपके लिए Paytm Bank का एक ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार का इंटरफेस ओपन हो जाएगा जहां आप को Open account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अगर आपका अकाउंट पहले से ही खुला हुआ है तो आपको मौजूद फिक्स्ड डिपॉजिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आप कब फिक्स डिपॉजिट शुरू हो जाएगा।
Note- पेटीएम में अपना फिक्स डिपॉजिट शुरू करने हेतु आपके लिए पेटीएम सेविंग अकाउंट ओपन करने की आवश्यकता होगी यदि आपका अकाउंट पहले से खुला हुआ है तो आपको अपना फिक्स डिपॉजिट शुरू करने के लिए केवल फिक्स्ड डिपॉजिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
पेटीएम फिक्स्ड डिपॉजिट कस्टमर केयर नंबर | paytm fixed deposit customer care number
पेटीएम एप्लीकेशन के द्वारा अपने ग्राहक को की फिक्स डिपॉजिट से संबंधित समस्या के समाधान हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिस पर संपर्क करके आप पेटीएम में फिक्स डिपॉजिट करते समय आने वाली किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
Customer Care Number- 0120-445-6456
Paytm Fixed Deposit Related FAQ
- [बुकिंग] बाबा रामदेव पतंजलि स्वदेशी सिम कार्ड | 144 प्लान
- घर बैठे बिजली मीटर में यूनिट कैसे चेक करें? | How To Check Unit in power Meter
- मध्य प्रदेश किसान कृषक उद्यमी लोन योजना | ऑनलाइन आवेदन
- [ई-क्रय प्रणाली] यूपी गेंहू खरीद ऑनलाइन पंजीकरण eproc.gov.in
- डोर स्टेप बैंकिंग क्या है? डोर स्टेप बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
क्या पेटीएम फिक्स्ड डिपॉजिट शुरू करना सुरक्षित है?
जी हां, पेटीएम एप्लीकेशन के द्वारा शुरू की गई फिक्स डिपॉजिट की सुविधा पूरी तरह से सुरक्षित है, जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से शुरू कर सकता है।
पेटीएम में फिक्स डिपॉजिट कितने रुपए में शुरू कर सकते हैं?
आप पेटीएम में फिक्स डिपॉजिट की सुविधा को मात्र ₹100 महीने से शुरू कर सकते हैं।
पेटीएम में फिक्स डिपॉजिट कितनी अवधि के लिए होता है?
अगर आप एकदम सुरक्षित निवेश करने के लिए पेटीएम फिक्स्ड डिपॉजिट मैं अपना पैसा फिक्स्ड करते हैं तो आपको 365 दिन यानी 1 साल के लिए पैसा निवेश करना होगा।
पेटीएम फिक्स्ड डिपॉजिट पर कितना इंटरेस्ट रेट मिलेगा?
पेटीएम एप्लीकेशन के द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा पर ग्राहकों के लिए 5.5% का इंटरेस्ट रेट प्रदान किया जा रहा है।
पेटीएम फिक्स्ड डिपॉजिट शुरू करने के लिए क्या होना चाहिए?
इस सुविधा को शुरू करने के लिए आपका अकाउंट पेटीएम सेविंग बैंक में होना चाहिए तत्पश्चात आप फिक्स डिपॉजिट की सुविधा शुरू कर सकते हैं।
Paytm में Fixed Deposit कैसे करे?
दोस्तों Paytm में Fixed Deposit कैसे करे? इसकी पूरी जानकारी आपको आर्टिकल दी जा चुकी है. आप ऊपर दी गयी जानकारी को फॉलो करके बेहद आसानी Paytm में Fixed Deposit कर सकते है.
पेटीएम फिक्स्ड डिपॉजिट कस्टमर केयर नंबर क्या है?
0120-445-6456
निष्कर्ष
आज हमने आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से पेटीएम एप्लीकेशन के द्वारा शुरू की गई फिक्स्ड डिपॉजिट सुविधा के बारे में विस्तार पूर्वक समस्त जानकारी उपलब्ध कराई है। हमें आशा है कि आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से पेटीएम फिक्स्ड डिपॉजिट कैसे करें? के बारे में बताई गई जानकारी समझ आई होगी और अच्छी लगी होगी।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और कमेंट के माध्यम से इस पोस्ट के संबंध में हमें अपने विचार या सुझाव जरूर शेयर करें। बाकि अगर आपका Paytm में Fixed Deposit कैसे करे? इससे जुड़ा कोई तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है. हमारी टीम जुड़कर आपकी पूरी सहायता करेंगे।