Paytm First Credit Card के लिए आवेदन कैसे करे

How To Apply Paytm First Credit Card in Hindi – हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप सब उम्मीद करता हूं सब कुशल मंगल होगा, बहुत सारे ब्लॉग रीडर ने ईमेल के जरिए Paytm First Credit Card Apply कैसे करते है इसके बारे में पोस्ट लिखने के लिए बोला है ।

और मैंने Search Tools के मदद से देखा भी है कि इस समय बहुत सारे लोग पेटीएम फर्स्ट क्रेडिट कार्ड के लिए में इंटरनेट पर सर्च भी कर रहे है, तो सोचा क्यों ना आज हम अपने ब्लॉग रीडर के लिए पेटीएम क्रेडिट कार्ड के बारे में ही लिख देते है ।

इसलिए इस पोस्ट को मै लिख रहा हूं, अगर आप भी पेटीएम फर्स्ट क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करते है इसके बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़े ताकि आपको सभी बाते विस्तार से मालूम पड़े ।

Paytm First Credit Card के लिए अप्लाई कैसे करे

अगर आप पेटीएम क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपके पास जो – जो जरूरी दस्तावेज होने चाहिए उनके बारे में बता देता हूं ।

और हां सबसे जरूरी बात आपके पास Paytm Account भी होना चाहिए जो पूरी तरह से KYC कंप्लीट हो ।


अगर आपके पास Paytm Account नहीं है तो अभी ही बना ले पेटीएम अकाउंट बनाना बिल्कुल आसान भी है जो आप बस कुछ स्टेप को फॉलो करके भी बना सकते है।

अगर आपको नहीं मालूम है कि Paytm Account कैसे बनाया जाता है तो नीचे लिंक पर क्लिक करके पेटीएम अकाउंट बनाने के बारे में विस्तार से पढ़ ले ।

पेटीएम क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक चीज़े

  1. पेटीएम अकाउंट
  2. आधार कार्ड
  3. पीएएन कार्ड
  4. 21 और उससे अधिक उम्र

अगर आप ऊपर बताए गए सभी चीजे को क्वालीफाई करते है तो आप पेटीएम फर्स्ट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है ।

तो चलिए फिर अब जल्दी से Paytm First Credit Card बनवाने के लिए होने वाले प्रोसेस के बारे में जान लेते है ।

पेटीएम फर्स्ट क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए प्रक्रिया

अगर आपने Paytm Kyc नहीं करवाई है तो सबसे पहले पेटीएम KYC जरूर करवाएं, अगर आपने पेटीएम की फुल Kyc पहले से ही करवा रखी है तो पेटीएम एप्प को खोले और नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करे ।

1- सबसे पहले पेटीएम एप्प को खोले ।

2- अब सर्च बॉक्स में जाए और पेटीएम फर्स्ट क्रेडिट ( Paytm First Credit Card ) लिखकर सर्च करे ।

3- आपको नीचे Paytm First Credit Card का ऑप्शन मिलेगा उसे सेलेक्ट करे ।

( नोट – अगर आपने अपने पेटीएम अकाउंट की फुल Kyc और क्रेडिट कार्ड के लिए Eligible होंगे तभी आप पेटीएम क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है )

4- जब आप पेटीएम फर्स्ट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करेगे तो आपके सामने Citi Bank का फॉर्म खुल के आ जाएगा जिसे भालिभाती ध्यानपूर्वक भरे रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट जैसे Pan Card, Aadhar Card या फिर निवास के प्रमाण के साथ नंबर द्वारा फॉर्म को भरे और सबमिट करदे ।

5- आपके डॉक्यूमेंट क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करने वाली कम्पनी के पहुंचे के बाद वो कॉल करके डॉक्यूमेंट को वेरिफाई करेगे और कुछ सवाल पूछेंगे । आप उन्हे बताए और अपनी सैलरी 20000+ या आप खुद का काम करते है तो Self Employed या बिज़नेस बताएं ।

अगर आपने इन पांचों स्टेप को सही से कर लिया तो आपका पेटीएम क्रेडिट कार्ड एक हफ्ते के अंदर आपके दिए हुए एड्रेस पर पहुंच जाएगा ।

Citi Bank Se Direct Credit Card Apply

अगर आप डायरेक्ट सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप उसे भी बहुत आसानी से कर सकते है । ऊपर जो बताया गया है वो भी सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के बारे में है लेकिन अगर आप डायरेक्ट सिटी बैंक के वेबसाइट या फिर बैंक जाकर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते है तो उसके अलग है फायदे है ।

अगर आप डायरेक्ट “Citi Bank Credit Card Apply” करने की सोचने लगे है तो नीचे बताए गए Steps को फॉलो करे और सिटी बैंक Credit Card Apply ऑनलाइन करे ताकि आपका समय बचे और बैंक भी न जाना पड़े ।

Citi Bank Credit Card Online आवेदन कैसे करें

1- सबसे पहले सिटी बैंक की वेबसाइट पर विजिट करे ।

2- अब ऑनलाइन बैंकिंग लिंक पर क्लिक करे । Click Here

3- अब आपके स्क्रीन पर फॉर्म खुल कर आ जाएगा उसे फिल करके सबमिट बटन पर क्लिक करदे ।

बस इतना सी ही आपको करना है फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको 24 घंटे के भीतर Citi Bank के कस्टमर केयर अधिकारी फोन करेगे और आपके डॉक्यूमेंट के बारे में पूछेंगे ।

अगर आपका डॉक्यूमेंट क्रेडिट कार्ड के लिए Eligble हुआ तो आपका क्रेडिट कार्ड Approve हो जाएगा और KYC के लिए आपके ऑफ़िस या घर पर बैंक के अधिकारी आयेगे और ऑनलाइन KYC करके चले जायेगे ।

जब तक आपका क्रेडिट कार्ड आपके घर नहीं आ जाता तब तक बैंक के अधिकारी आपको कॉल करते रहेंगे, और डॉक्यूमेंट के बारे में पूछताछ करते रहेंगे ।

Citi Bank Credit Card Offline आवेदन कैसे करें

अगर आप ऑनलाइन या फिर इंटरनेट चलाने के इच्छुक नहीं है तो आप क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक तक विजिट करके भी फॉर्म भर सकते है ।

आप किसी भी नजदीकी सिटी बैंक की शाखा में जाकर क्रेडिट कार्ड आवेदन का फॉर्म भर सकते है ।

सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर

अगर आपको क्रेडिट कार्ड आवेदन या फिर किसी भी अन्य प्रकार की सहायता चाहिए हो तो आप सिटी बैंक के नंबर 1860 210 2484 पर कॉल कर सकते है ।

कस्टमर केयर आपको नीचे बताए गए सेवाओं के बारे मदद करेगी ।

  • क्रेडिट कार्ड के आवेदन को चैक करने के लिए ।
  • क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट के बारे में किसी भी तरह के सवाल के लिए ।
  • क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान संबधित समस्याओं के समाधान के लिए ।

सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज

क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए आपको पहचान का प्रमाण और पते के प्रमाण की ओरिंजनल और ज़ेरॉक्स कॉपी की जरूरत पड़ेगी ।

जरूरी दस्तावेज के लिए बस आप दो चीजों को होना जरूरी है जो नीचे बताए गई है ।

1- आधार कार्ड

2- पी. ए. एन. कार्ड

डॉक्यूमेंट होने के बाद आपको अपनी Monthly Income भी शो करनी पड़ेगी जिसके लिए आपको अपने बैंक की स्टेटमेंट की भी जरूरत पड़ सकती है हालांकि ये वैकल्पिक है ।

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूं आपको सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में सही से समझ में आ गया होगा, अगर आपको Citi Bank Credit Card Apply करने में कोई भी दिक्कत आती है तो हमें कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए ।

दोस्तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको Citi Credit Card आवेदन कैसे करते है इसके बारे में जानकर अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर और उन्हे भी क्रेडिट कार्ड आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताए ।

Leave a Comment