Paise Kaise Kamaye 2024 पूरी जानकारी हिंदी में ।

Paise Kaise Kamaye 2024 – आजकल पैसे कमाना कितना मुश्किल हो गया है। आप सभी जानते हैं। अगर वैसे देखा जाए तो पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, लेकिन सभी लोगों के मन में सवाल होता है आखिर पैसे कैसे कमाए?

आम तौर पर कुछ लोग अच्छा पढ़ने लिखने के बाद अच्छी नौकरी मिल जाती है। और कुछ लोग अगर पैसे हो तो व्यापार कर लेते है।

लेकिन आप सभी जानते हैं सभी को तो नौकरी नहीं मिल सकती, और ना ही सभी के पास व्यापार करने के लिए पैसा होता है।

ऐसी परिस्थिति में हम सोचना शुरु करते हैं। घर चलाने के लिए थोड़ा गुजारा करने के लिए थोड़े से पैसों के लिए छोटा मोटा काम शुरू कर देते।

जिन लोगो के पास हुनर और Talent होने के कारण उनके बड़े सपने होते हैं। और वह पैसे कमाने की कोई ना कोई तरीके यहां वह देख रहे होते हैं।

लेकिन उन्हें कोई अच्छा सा Guide नहीं मिलता। इसलिए वह पीछे हो जाती है।

आज हम इस आर्टिकल के मदद से उन लोगों के लिए पैसे कमाने के बेहतरीन से बेहतरीन तरीके लेकर आए है।

साथ ही आपको बता दे। यह जो तरीके बताए गए हैं। उनको शुरू करने के लिए आपको किसी भी पैसे की जरूरत नहीं है। आपको बस थोड़ी होशियारी से काम करना होगा, Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पूरा पोस्ट अवश्य पढ़ें, तो चलिए Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानकारी लेते है ।

Note – इस पोस्ट में बताए गए तरीकों से आप रातों-रात राख लाखों रुपए नहीं कमा सकते। आप जिस मेहनत से यहां काम करेंगे उसी तरीके से आपको पैसे मिलेंगे।

17 बेहतरीन तरीकों से Paise Kaise Kamaye 2024 में इसकी जानकारी को अच्छे से समझे

पैसे कमाने की जानकारी देने से पहले आपको बता दें, यह जो तरीके बताए जा रहे हैं। वह 100% Guaranty और भारत के विश्वासपात्र है। इसके अलावा इनमें से बहुत सारी तरीके मैं खुद भी Use कर चुका हूं। इसलिए आपके साथ इसमें कोई भी Fraud नहीं होने वाला है।

यहां पर हो सकता है, आप में से बहुत सारे लोग इन तरीकों का नाम पहले कहीं सुना या पढ़ा होगा।

लेकिन आपको यहां पर अब पूरी जानकारी मिलने वाली है। और साथ ही इनमें बहुत सारे नए नाम भी आपको देखने को मिलने वाले हैं। Paise Kaise Kamaye कुछ बेहतरीन तरीके नीचे बता रहा हु ।

Usefull Post

#1 PPD Network

इसका पुरा नाम Pay Per Download होता है। इसके नाम से आप समझ गए होंगे। यह पर डाउनलोड पैसे देता है।

PPD Network से पैसे कमाने के लिए नीचे दिए गए Step Follow करें

  • सबसे पहले आप PPD Network की कोई भी एक अच्छी सी वेबसाइट पर खाता बनाये खाता बनाये।
  • खाता बनाने के बाद आपको अपने खाते में कोई Files, Video या Software Uploading करना शुरू कर देना है।
  • File Uploading के बाद आपको उनकी downloading लिंक मिल जाएगी।
  • अब उस लिंक के मदद से कोई भी व्यक्ति फाइल को डाउनलोड करने के लिए लिंक ओपन करेगा तो उसे विज्ञापन दिखाया जाएगा।
  • जैसे वह व्यक्ति विज्ञापन देख लेगा फाइल डाउनलोड कर सकेगा।
  • उस व्यक्ति के विज्ञापन देखने पर PPD Network हमें पैसे देता है।
  • उसके बाद आप उन पैसों को बड़ी ही आसानी से Withdrawal कर सकते हैं ।

आपको खोजने में तकलीफ ना हो इसलिए नीचे कुछ अच्छी साइट्स दी गई है।

  • Fileice
  • Sharecash
  • Userscloud
  • Indicash

आप इन वेबसाइट की मदद से आपको प्रत्येक डाउनलोड पर अलग-अलग दर में पैसे मिलेंगे (जैसे $0.40 से $3 तक)

#2 Videography

अगर आप अच्छे वीडियो बनाकर एडिट कर सकते हैं जो कि लोगों को बहुत अच्छे लगे। जैसे Comedy, Funny, Dance videos, Comedy Etc
तो आप वीडियो बना कर बहुत अच्छे पैसे भी कमा सकते है।

जैसा कि आप भी जानते ही लोग YouTube, Dailymotion जैसी Website पर वीडियो लोड करके लाखों रुपए कमा रहे हैं।

वीडियो बनाकर पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ Step Follow करने हैं।

  • सबसे पहले आप किसी एक वीडियो प्लेटफार्म को चुने जिसमें से आप जिससे आप Regular वीडियो अपलोड कर सके। जैसे YouTube, Dailymotion, Tunepk
  • अब आप इनमे से, जिसको चुना है। उस पर एक अकाउंट बना ले। जिसे हम चैनल बोलते हैं।
  • उसके बाद आप अच्छे से वीडियो बनाए। और उन्हें Edit करके अपलोड करना Start कर दीजिए।
  • शुरुआत में वीडियो को अधिक लोगों के पास पहुंचाने के लिए Facebook, Whatsapp पर शेयर करना है।
  • जैसे वीडियो को अच्छा सा Traffic आना शुरू हो जाएगा। उसी तरह से आप चैनल को Monetize कर कर ले।
  • अब जितने लोग आपके वीडियो देखेंगे आपको उतने पैसे मिलेंगे।

#3 Blogging

बहुत सारे लोग Blog बनाकर मेहनत करके लाखों रुपए कमा रहे है।

यहां तक कि Example के तौर पर आप हमारे Lazypk.com Blog को भी देख सकते हैं। जिससे हम पैसे कमा रहे हैं।

अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं। और आपके मन में कोई भी सवाल है। तो हम बता दे आपको कि ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको किसी भी Codding की या बहुत ज्यादा टेक्नोलॉजी की जानकारी कि आवश्यकता नहीं है।

आपको सिर्फ थोड़ा बहुत कंप्यूटर ज्ञान आवश्यक है।

Blogging शुरू करने के लिए आपको नीचे के Step Follow करने है –

  • आप Domain Name खरीद कर भी ब्लॉग बना सकते है। या Free में भी ब्लॉग बनाया जा सकता है।
  • Blog बन जाने के बाद आपको Blogger पर Search Engine Optimize पोस्ट अपलोड करनी है।
  • जिससे आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आये।
  • जब आप के Blog का Article सर्च इंजन में आना शुरू हो जाएगा और ट्रैफिक ज्यादा हो जाएगा। तब आप ब्लॉक को Monetize करके पैसे कमा सकते हैं।

Usefull Post – फ्री में ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाये ।

#4 Email Marketing

Email Marketing के बारे में बहुत सारे लोगों का कहना होता है अब ईमेल मार्केटिंग बंद हो रही है|
लेकिन एक सर्वे से पता चला है ईमेल मार्केटिंग अभी भी अच्छे रिजल्ट दे रही।

Email Marketing करके भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप ईमेल मार्केटिंग से पैसा कमाना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले 2000+ ईमेल Collect करने होंगे।

जब आप Email Address Collect करोगे तब आप नीचे दी गई वेबसाइट से आप पैसा कमा सकते हो।

Affiliate Makreting
Sale Digital Products
Promote Websites or Blog

Email Marketing को समझने के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारी जानकारी मिल जाएगी।

#5 Photography

अगर आपको भी लगता है आप एक अच्छे फोटोग्राफर है। और आप बहुत अच्छी फोटो निकल सकते है। तो आप फोटो से पैसे कमाने से दूर नहीं।

Photo को online sell करने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें-

  • सबसे पहले आपको अच्छी फोटो निकालनी है।
  • उसके बाद उसको अच्छे तरीके से एडिट करना है
  • फिर आपको नीचे दिए गए Website पर अकाउंट बनाकर वहां पर अपलोड करनी है।
  • आपकी इमेज जब किसी को पसंद आए तो वह वहां आपको पैसे देकर खरीद लेगा।

Online Photo बेचने की कुछ Websites

www.imagesbazaar.com
www.shutterstock.com
www.fotolia.com
www.istock.com
www.foap.com

#6 Facebook

फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल प्लेटफॉर्म माना जाता है।
यहां पर लाखो लोग विज्ञापन के मदद से पैसे कमा रहे हैं।
अगर आपके पास भी कोई आपका ब्लॉग, वेबसाइट या आपके खुद के वीडियोज है, तो आप भी फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं।

पैसे कमाने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें

  • सबसे पहले आपको एक फेसबुक अकाउंट बनाना है (अगर पहले से है तो इस Step को छोड़ दें)
  • उसके बाद आपको आपके अकाउंट में लॉगिन करके आपको एक Facebook Page बना लेना है
  • Facebook page पर आपको ज्यादा से ज्यादा लाइक प्राप्त करने हैं ।

जितने ज्यादा लोग आपके फेसबुक पेज से जुड़ेंग उतना ही ज्यादा आप पैसा कमा सकते हैं।

जब आप के फेसबुक पेज पर 5000 से अधिक लाइक आ जाए तब आप

Facebook Watch, Accept Sponsered Post
Promote Websites and Blogs
Affiliate Marketing को Promote करके पैसे कमा सकते है।

#7 Website Designing

यदि आपको कंप्यूटर का Basic थोड़ा बहुत भी knowege है। तो आप वेबसाइट बनाकर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
आज के टाइम पर सभी चीजें डिजिटल हो गई है। उसकी वजह से सारी व्यापार सारी उद्योग भी ऑनलाइन हो गए हैं।

इसीलिए आजकल सभी को वेबसाइट की जरूरत पड़ती है तो आप वेबसाइट बनाकर लगभग 5000 से 10000 रुपये कमा सकते हैं।

आप लोगों की जरूरत के हिसाब से उनको वेबसाइट बनाके देखकर उनसे पैसे ले सकते हैं।

#8 Artical Writing

Website, Blog आर्टिकल के बिना अधूरे होते हैं। और बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर होते है। जिनके पास आर्टिकल लिखने के लिए वक्त नहीं होता। तो आप उन्हें आर्टिकल लिखके देखकर पैसे कमा सकते हैं।

यहा पर आपको बता दें, इस Website के Admin को Time के अभाव के कारण यह आर्टिकल हम उनके लिए ही लिख रहे हैं ।

अगर आपको लगता है आप अच्छा आर्टिकल लिख सकते हैं, चाहे वह किसी भी Topic पर क्यों ना हो, तो आप आर्टिकल से घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

आर्टिकल लिखने के लिए नीचे कुछ वेबसाइट बताई गई है

IWriter
Truelancer
ContentMart

#9 Affiliate Marketing

इसमें आपको कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करवाना होता है ।
यदि कोई बंदा आपकी लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है

इसके लिए आप trusted कंपनी choose कर सकते हैं
जैसे कि – Amazon, Flipkart, e-bay

Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आपको इन site पर अकाउंट बनाकर लॉग इन करना होगा।

और साथ ही यह कंपनियां trusted होने के कारण आपकी लिंक से डाउनलोड भी लोग कर लेंगे।

Affiliate Marketing program से पैसे कमाने के लिए नीचे दिए गए Step Follow करें

  • सबसे पहले आप किसी भी Trusted साइट पर अपना अकाउंट बनाये।
  • उसके बाद Affiliate Market लिंक Genarate करें, वो link अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर करे।
  • इसके लिए आप Facebook, Twitter, Instagram जैसी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं

अगर कोई भी आपके link से प्रोडक्ट खरीदना है तो आपको उसका कमीशन मिलेगा।

वो सारा कमीशन आपके Affiliate Account में जमा हो जाएगा।
जिसको आप एकदम आसानी से अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हो।

#10 Domain Flipping

Domain Name Website का Address होता है जैसे Lazypk.com हमारे इस Blog का Domain Name है उस तरह से, आपको बता दे Filpping का मतलब खरीदना और बेचना होता है।

Domain Flipping में आपको Domain Name को खरीदना और बेंचना होता है।

आपको नए Domain को किसी भी अच्छे Domain Registrar जैसे Godaddy, से कम Price में खरीद सकते है।

और कुछ समय में आप जिसको Domain Name कि जरूरत है उसको अच्छी Price पर बेच सकते है।

Old Domain Name खरीदने की कुछ Websites

Godaddy
Namecheap
Flippa

#11 Website Flipping

ऊपर जैसे कि हमने बताया था कि वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है । अपने बड़ी आसानी से Website बना सकते।

वैसे आप सबको पता ही है वेबसाइट बनाने के लिए बहुत ही कम पैसों की जरूरत पड़ती है। आप लगभग हजार रुपए में डोमेन खरीद कर 2 से 3 दिनों में एक वेबसाइट बना सकते हैं।

अब आप वेबसाइट बनाकर दूसरी वेबसाइट यानी Flippa पर इस बनाई हुई नई वेबसाइट को ज्यादा दाम में बेच सकते हैं। जिसको उसकी जरूरत है।

#12 Freelancing Job

Freelancing Job का मतलब सीधे शब्दों में ऑनलाइन काम करना होता है।

आप ऑनलाइन Freelancing साइट पर काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकत हैं ।

Freelancing से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अकाउंट बनाना आवश्यक है।

यहां पर नीचे आपको कुछ Freelancing इन वेबसाइट देखने को मिल जाएगी।

UpWork
Fiverr

आपको इस वेबसाइट पर बहुत सारा काम ऑनलाइन तरीके से पूरा कर कर देना होता है। जिसकी आप फीस ले सकते हैं।

दोस्तों अभी पैसे कमाने के तरीके ओ की जानकारी समाप्त नहीं हुई है हमने आपको जो अभी तक बताए थे वह सभी निशुल्क तरीके थे।

अब जो हम आपको बताने जा रहे हैं। वह व्यापार बहुत ही कम लागत में होते हैं। जिससे आप कम लागत में अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

तो चलिए उनकी जानकारी देख लेते हैं।

#13 Share Market

आपको बता दें, शेयर मार्केट कोई काम नहीं बल्कि व्यापार है।

इसमें आपको बड़ी-बड़ी कंपनियों की प्रोडक्ट खरीदने होते है। यानी शेयर खरीदने होते है। और जब उनकी प्राइज बढ़ जाए तब उनको बेचना होता है।

Share market से पैसे कमाने के लिए आपको दिये गए Step Follow करने हैं।

  • सबसे पहले आपको Demate Account खुलवाना होता है।
  • उसके बाद आपको Share खरीदना और बेंचने सीखना पता है। जो Demate Account खोलने वालो की Branch आपको सिखा देती है।
  • अब आपको ऐसा Share खरीदना होता है, जिसकी Price बढ़ने वाली हो।
  • जब Price बढ जाए, तो Share को बेच देना होता है।

Usefull Post – Share Market Kya Hai ?

#14 Dropshiping

यह नाम सुनकर आपको लगा होगा यह कैसा नाम है? इसमें आपको बहुत ही आसान काम होता है।

इस व्यापार में आपको एक ई-कॉमर्स की वेबसाइट से प्रोडक्ट खरीद कर दूसरी ई-कॉमर्स साइट पर बेचना होता है।

मान लीजिए आप Amazon से कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आप उसे E-bay वेबसाइट पर बेच सकते हैं।

इसकी खास बात यह है कि इसमें कोई रिस्क भी नहीं है। और आपको इसमें कोई पैसे भी नहीं लगेंगे।

#15 E-commerce Websites

जी हां दोस्तों e-commerce वेबसाइट पर आप Amazon, flipkart पर सेलर बनकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए भी आपको कोई भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।

आपको बस एक काम करना है, आप मार्केट जाकर अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट के फोटो निकाले और उसकी प्राइज पता कर ले।

e-commerce website से जब भी आपके पास कोई
Older आए तो आप दुकानदार से वह सामान खरीदकर उन्हें अधिक दाम पर बेच सकते हैं।

seller बनने के लिए आपको नीचे कुछ टॉप वेबसाइट बताई गई है.

Amazon
Flipcart
Shopclues
Sneapdeal
Myntra

#16 लघु उद्योग

लघु उद्योग से व्याप्त अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं वह भी घर बैठे, आप अपने घर बैठे छोटे-छोटे उद्योग कर सकते हैं इससे आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

लघु उद्योग के बहुत प्रकार होते हैं।
यहां पर आपको कुछ लोग उद्योग के प्रकार बता देता हूं

  • आप अगरबत्ती या मोमबत्ती बना कर दुकानदार को भेज सकते हैं
  • कागज की कटोरी बनाकर भी आप दुकानदार को दे सकते हैं
  • आलू चिप्स कुरकुरे आदि बनाकर पैकिंग कर के आप बड़े दुकानदार को भेज सकते हैं।

यदि आपके मन में भी लघु उद्योग को लेकर कोई भी शंका है। कोई भी सवाल है। या आप कोई भी लघु उद्योग शुरू करना चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं आपको जवाब अवश्य दिया जाएगा।

#17 Reselling

Resslling मैं आपको कोई भी सामान कुछ से बनवाना नहीं पड़ता आपको बस कम दाम पर सामान खरीदना है और ज्यादा दाम पर बेचना है।

यह उद्योग भी बहुत ज्यादा कारगर है।

आपको बस एक बात का ध्यान रखना है।

आपको सामान बड़े दुकानदारों से खरीद कर छोटे दुकानदारों को बेचना है।

जैसे कि बड़े शहरों के दुकानदारों से कम किमत में सामान खरीद कर गांव में दुकानदारों को बेचना है।

Conclusion

आशा करता हु 2024 में पैसे कमाने के तरीके, जो इस पोस्ट में मैने बताया है वो आपको पसंद आया होगा ।

अगर आप किसी और तरीके से ऑनलाइन पैसे कमाते है तो हमे कमेंट में बताए , हम उसे इसी पोस्ट में जोड़ देंगे , अगर हमें भी ऐसी कोई जानकारी पता चलेगी तो हम भी इस पोस्ट के लास्ट में उस पैराग्राफ को ऐड कर देंगे ।

“पैसे कैसे कमाये 2024” वाला पोस्ट आपको कैसा लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं , और अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करना न भूले ।

Comments (0)

Leave a Comment