Paisa Kamane Wala App ( Top 10 Paise Kamane Vale App )

Paisa Kamane Wala App – अगर आप स्टूडेंट है या फिर पार्ट टाइम अलग से Online Earning करना चाहते है तो आज इस पोस्ट में आप कुछ ऐसे पैसे कमाने वाला एप्प के बारे में जानेंगे जिसकी मदद से आप लाखो तो नहीं लेकिन काफी अच्छा पार्टटाइम इनकम बना सकते है, इस पोस्ट में जितने भी “Online Earning App” के बारे में मैं बताने जा रहा हूं, वो सभी मैंने खुद से यूज किए है और सभी एप्प के द्वारा पैसा कमाया जा सकता है ।

इस इंटरनेट की दुनिया में ऑनलाइन वर्क का ज्यादा स्कोप है, और लगभग 70% वर्क ऑनलाइन ही हो रहा है ऑनलाइन काम करके लोग महीने भर में लाखो रुपए छाप रहे है लेकिन उन सबके लिए आपको काम भी उसी तरह से करना पड़ेगा ।

फिलहाल आज की इस पोस्ट मे मै पैसे कमाने वाले मोबाइल सॉफ्टवेयर के बारे में बताने जा रहा हूं जो आप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस में उपयोग किया जा सकता है और रोजमर्रा के खर्चे के लिए काफी हद तक पैसा कमाया जा सकता है ।

पैसे कमाने वाला एप्प

इस पोस्ट में आपको 10 पैसे कमाने वाले एप्प के बारे में बताया जाएगा , अगर आप और एप्प के बारे में भी जानना चाहते है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में रिक्वेस्ट कर सकते है । यदि आपको किसी Real Money Earning App के बारे में जानकारी है तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स के जरिए बता सकते है जिसे हम थोड़े समय बाद इस पोस्ट में जोड़ देंगे ।

1 – Google Pay – गूगल पे एप्प से पैसे कमाए

अगर आप एंड्राइड फोन का उपयोग करते है तो आपको गूगल पे “Google Pay” ( Gpay ) के बारे में तो पता ही होगा । हालांकि गूगल पे का उपयोग UPI के द्वारा पैसे के ट्रांसफर के लिए किया जाता है साथ मे आपको और भी फ्यूचर जैसे मोबाइल रिचार्ज, डिश रिचार्ज आदि के उपयोग में भी ले सकते है ।

Google Pay App

Google Pay में एप्प को रेफर करने का एक ऑप्शन है जिसकी मदद से आसानी से 81 रुपए से 200 रुपए तक कमा सकते है और कमाए गए रुपए तुरंत आपके एकाउंट में ही मिल भी जायेगे ।

गूगल पे से पैसे Earn करने के लिए आपको गूगल पे एप्प को अपने दोस्तो को रेफर करना है, जैसे ही आपके द्वारा रेफर किए गए से कोई गूगल पे एप्प को पहली बार डाउनलोड करता है और अकाउंट बना कर पेमेंट करता है तो आपको 81 रुपए से 200 रुपए तक Reward के जरिए तुरंत आपके अकाउंट में मिल जाएगा ।

” गूगल पे से पैसे कमाए ” इसके बारे में मैंने विस्तार से पूरा पोस्ट लिखा हुआ है जिसे आप लिंक पर क्लिक करके डिटेल्स में पढ़ सकते है ।

Download Google Pay

2 – Rozdhan App – रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाए

इस एप्प के बारे में आपने कही न कही जरूर नाम सुना होगा ये एप्प बहुत ही पॉपुलर है और इससे आप पैसे कमा के कमाए गए पैसो को डायरेक्ट पेटीएम एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है ।

Rozdhan App

Rozdhan से पैसे कमाने का तरीका

इस एप्प से भी पैसे कमाने के लिए आपको इस एप्प को रेफर करना पड़ेगा , जब कोई आपके link से “Rozdhan App” को डाउनलोड करके इंस्टॉल करता है तो आपको 25 रुपए हर इंस्टॉल पर मिलेगे जिसे आप पेटीएम पर ट्रांसफर कर सकते है ।

इसके आलावा आप रोजधन एप्प के आर्टिकल को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके भी पैसा कमा सकते है ।

Download Rozdhan App

3 – Meesho App – मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए

अगर आप घर पर ही रहते है तो आप “Meesho App” के साथ अच्छा पैसा कमा सकते है । Meesho App पर आपको बहुत सारे Product मिल जायेगे जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर करके पैसे कमा सकते है ।

Meesho ऐप से पैसे कमाने का तरीका

इस एप्प से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Play Store से मीशों एप्प को डाउनलोड कर लेना है उसके बाद आपको meesho पर बहुत सारे प्रोडक्ट मिल जायेगे, जिसे आपको सोशल मीडिया पर शेयर करना है ।

Meesho App

जब कोई आपके Link से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको उस प्रोडक्ट में Mentioned कमिशन मिलेगा, कमाई गई राशि आप अपने बैंक खाता, पेटीएम और UPI के जरिए निकाल सकते है ।

Download Meesho App

4 – Shop 101: Reselling App – शॉप 101: से पैसे कैसे कमाए

Meesho App की तरह Shop 101 Reselling App भी है इस ऐप से भी आप अच्छे खासे पैसे ऑनलाइन कमा सकते है । Play Store से इस एप्प को 5 मिलियन लोगो ने इंस्टाल किया है और 4 प्वाइंट रेटिंग भी मिली है ।

Shop 101

इस एप्प से पैसे कमाने के लिए बस आपको इस एप्प के प्रोडक्ट के लिंक को अपने दोस्तो के साथ शेयर करना है जब कोई उस प्रोडक्ट को Buy करेगा तो आपको कमीशन के पैसे मिल जायेगे ।

Download Shop 101 App

5 – MPL Fantasy Game App से पैसे कैसे कमाए

अगर आप गेम खेलने के शौकीन है तो जिस गेम को ज्यादा पसंद करते है इस गेम को MPL App पर खेले क्यूंकि MPL पर बहुत सारे टूर्नामेंट चलते रहते है जिसे आप जीत कर पैसा कमा सकते है ।

MPL पर आप क्रिकेट, फुटबाल, क्विज, रेसिंग आदि गेम को खेल कर आराम से पैसा कमा सकते है ।

Mpl Image

इस एप्प से पैसा कमाने के लिए आपको अपने वॉलेट में पैसे ऐड करने होंगे उसके बाद किसी भी टूर्नामेंट को ज्वॉइन करके आपको गेम जितना होगा अगर आप गेम जीतते है तो आप पैसे जीत जायेगे जिसे Paytm, UPI और Bank Transfer के जरिए बाहर निकाल सकते है ।

Download MPL App

6 – Paytm App – Refer & Earn करके पैसे कमाए

भारत में पेटीएम बहुत ही ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है और लोग इस एप्प को पसंद भी कर रहे है, वैसे तो Paytm App का उपयोग Mobile Recharge, DTH Recharge, Payment Transfer, Bill Payment आदि का इस्तेमाल करने के लिए ही किया जाता है ।

Paytm Png

लेकिन क्या आपको पता है Paytm से पैसा भी कमाया जा सकता है, पेटीएम से पैसे कमाने के लिए आपको Paytm App को अपने दोस्तो के साथ शेयर करना होगा ।

जब कोई भी आपके द्वारा दिए गए लिंक से अगर कोई डाउनलोड करता है तो आपको 70 रुपए से लेकर 200 रुपए तक कमीशन के तौर पर मिलेगा ।

वैसे अगर आप पेटीएम के जरिए किसी को Pay करते है तो पेटीएम कैशबैक भी देता है जो सीधा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है ।

Download Paytm App

7 – Winzo App Play More Win More

दोस्तो अगर आप यूट्यूब वीडियो में अक्सर देखा होगा यूट्यूब विंजो एप्प का प्रचार करता है जिसमे वो Winzo App के बारे में बताता है ।

Winzo App एक ऑनलाइन गेमिंग एप्प है जिसपे आप Pubg, FreeFire, Temple Run आदि गेम खेलकर रियल पैसा कमा सकते है।

फिलहाल Winzo App Play Store पर उपलब्ध नहीं है क्योंकि Winzo ऐप एक Fantasy App हैं जिसे Play Store Allow नहीं करता है ।

इसलिए आप Winzo App को गूगल पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते है । आप प्ले स्टोर पर Winzo App लिख कर जब सर्च करेगे तब आपको Winzo एप्प की लिंक मिल जाएगी जहा से आप Winzo एप्प डाउनलोड कर सकते है ।

आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट भी Winzo App download कर सकते है ।

Download Winzo App

8 – Pocket Money : Free Mobile Recharge and Wallet Cash

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आप “पॉकेट मनी” एप्प को प्ले स्टोर पर उपलब्ध है । Pocket Money App से रोजाना कुछ Task Complete करके मोबाइल रिचार्ज और Wallet Cash कमा सकते है जिसे बाद में मोबाइल रिचार्ज करके या फिर बैंक मै Withdraw करके खर्च कर सकते है ।

पॉकेट मनी एप्प पार्ट टाइम earning करने के लिए बहुत ही बढ़िया है जिससे रोजाना 500 रुपए तक एप्प में बताए गए टास्क को पूरा करके कमा सकते है ।

आप अभी ही पॉकेट मनी एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड करले और आज से ही ऑनलाइन कमाना शुरू करदे ।

Download Pocket Money App

9 – Google Opinion Reward एप्प से पैसे कैसे कमाए

अगर Google Opinion Reward App की बात करे तो ये एप्प Pocket खर्चे के पैसे निकालने के लिए बहुत ही बढ़िया एप्प है ।

Google Reward एप्प बहुत ही बढ़िया एप्प है इस एप्प में बस आपको कुछ टास्क कंप्लीट करने होते है जिसके बदले में गूगल रिवॉर्ड एप्प Coins देता है जिसे ऑनलाइन शॉपिंग के लिए उपयोग कर सकते है ।

“गूगल रिवॉर्ड एप्प” Google LLC. द्वारा है बनाया गया है जिसे अब तक 50 मिलियन से ज्यादा लोगो ने प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है और 2.8 मिलियन लोगो ने 4.3 की स्टार रेटिंग भी दी है ।

इस एप्प से पैसे कमाने के लिए आपको बस कुछ सर्वे पूरे करने होते है जो एप्प खुद बताता है कि उस Survey को कैसे कंप्लीट करना है ।

Download Google Opinion Reward

10 – MagicPin Best CashBack App से पैसे कैसे कमाए

ये एक ऐसा एप्प है जिससे जरिए आप हर तरह के ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदे गए समान के बिल के बदले कैसबैक प्राप्त कर सकते है ।

अब आप सोच रहे होंगे कि इस एप्प से पैसे कैसे कमाए जा सकते है ? तो जवाब नीचे लिखा हुआ है ।

पहला जरिया

  • किसी भी स्टोर से समान खरीदे और बिल प्राप्त करे ।
  • बिल को MagicPin App पर अपलोड करें और कैशबैक Eean करे ।

दूसरा जरिया

  • किसी भी स्टोर से समान खरीदे या ऑनलाइन ऑर्डर करे ।
  • बिल का भुगतान MagicPin के UPI के द्वारा करके कैशबैक Earn करे ।

तीसरा जरिया

  • MagicPin QR Code को खोज, ये आपको दुकानों पर मिल जाएगा जो दुकान MagicPin के साथ जुड़ी हुई है ।
  • वहां पर लगे MagicPin QR को स्कैन करे और रिवॉर्ड कैशबैक Earn करें ।

Download MagicPin App

कुछ अन्य Best Money Earning App

  1. Picxele Money Earning App
  2. Earn Karo Money Earning App
  3. CashKaro Money Earning App
  4. Qureka Money Earning App
  5. Earn Talktine Money Earning App
  6. True Balance Money Earning App
  7. Ladoo Money Earning App
  8. Mcent Browser Money Earning App
  9. SwagBucks Money Earning App
  10. PlayMent Money Earning App
  11. Perk App Money Earning App
  12. Taking Photo on Android Money Earning App

Conclusion

ऊपर आपने “Best Money Earning App” के बारे में तो जान ही लिया होगा, लेकिन अगर आप किसी बेस्ट मनी मेकर एप्प के बारे में जानते हो तो उसे कमेन्ट करके जरूर बताए ।

हम आपके बताए गए एप्प को देख कर इस लिस्ट में जोड़ देंगे, फिलहाल आज के लिए बस इतना ही आगे आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे ।

Leave a Comment