Operating System In Hindi – What Is Operating System With Details

Operating System In Hindi – एक और नए Article में आप सभी का स्वागत है। दोस्तों, आज का यह Article काफी Informative होने जा रहा है, क्योंकि आज के इस article में हम आपको बताने जा रहे हैं कि operating system क्या है (What Is Operating System With Details) तथा Operating System के कार्य क्या है (Functions of Operating System) हिंदी में 

जैसा कि आप जानते हैं आज के समय में पहले की तुलना Computer का इस्तेमाल अधिक किया जाने लगा है। लेकिन क्या आप जानते हैं Computer कैसे start होता है तथा कैसे Run होता है?  यदि नहीं तो हम आपको बता दें, कि Computer Start व Run होने के लिए अलग-अलग Devices तथा Programs का सहारा लेता है और इतना ही नहीं इन Devices और Programs को Control करने के लिए एक अलग Master Program होता है, जिसे Operating System  कहा जाता है।

Also Read :- कंटेंट राइटिंग क्या है – Content Writing से पैसे कमाने के आसान तरीके

इसी Operating System  की वजह से Computer Work करता है। जी हाँ यदि Operating System  ना हो तो Computer महज एक Box के समान होगा। तो इसलिए यदि आप भी What Is Operating System With Details यानी कि Operating System क्या है तथा इसके Functions के बारे मे जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे इस Article को अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें। तो चलिए बिना समय बर्बाद किए शुरू करते हैं।

Operating System In Hindi – What Is Operating System With Details

Friends Operating System एक प्रकार का Software होता है जो कि एक Interface के रूप में कार्य करता है। यह Software Hardware Parts के बीच और user के बीच मध्यस्थता का कार्य करता है । Operating System की सहायता से ही एक User अपने Instructions को Computer तक पहुंचा सकता है जिसके बदले में Computer Output देता है।

Operating System को System Software भी कहा जाता है तथा इसका Short Rorm ‘OS’ होता है। आमतौर पर बोलचाल में लोग इसका Short Form ही Use करना पसंद करते हैं। Operating System को ही Computer का दिल भी कहा जाता है। यदि Computer System में Operating System नहीं है तो Computer एक खाली डिब्बे के समान हो जाएगा।

ऑपरेटिंग System के बिना Computer एक निर्जीव वस्तु की ही तरह है। यही कारण है कि जब भी आप एक नया Computer या Laptop खरीदते हैं तो वह दुकान वाले से इसमें Windows 8, Windows 10 Operating System डलवाते हैं। बिना Operating System के आप अपने Computer में कुछ भी नहीं कर सकते।

Also Read :- प्रार्थना पत्र कैसे लिखे – Leave Application In Hindi

Computer में Operating system को आप तभी देखते है जब आप Computer को On करते है या जब Computer बंद करते है। Game, MS word, Adobe Reader, VLC मीडिया Player, Photoshop जैसे और बहुत सारे Software को Computer में इस्तेमाल करने के लिए या इनको चलाने के लिए एक Program या बड़ा Software चाहिए होता है, इस Program को ही हम Operating System कहते हैं।

Mobile मैं भी एक प्रकार का Operating System होता है जिसके माध्यम से Mobile ठीक तरह से कार्य कर पाता है और इसमें उपयोग होने वाले OS का नाम है Android।

Operating System In Hindi के उदाहरण

अलग-अलग कार्य के लिए लोग अलग-अलग प्रकार के Operating System का उपयोग किया जाता हैं। नीचे हमने आपको Operating System की एक List दी है :-

  • Microsoft Windows
  • Google’s Android OS
  • Apple iOS
  • Apple MacOS
  • Linux Operating System

यह काफी बड़े और जाने माने और लोकप्रिय Operating System है। वैसे तो इन operating System के अंदर और भी नाम आते हैं लेकिन मुख्य नाम यही होते हैं।

Operating System के कार्य (Functions of Operating System In Hindi)

Operating System एक Computer में कई महत्वपूर्ण कार्य करता है Operating System के निम्नलिखित मुख्य कार्य है :-

1. Memory Management

Memory Management किसी भी Operating System का सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है। Operating System द्वारा RAM और ROM को Manage किया जाता है। Memory से संबंधित सभी महत्वपूर्ण कार्य Operating System द्वारा ही किए जाते हैं।

2. Processor Management (Process Scheduling)

जैसा कि हम सभी जानते हैं Processor किसी भी Computer, laptop या mobile का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है। इसे भी संचालित करने में operating System का बहुत बड़ा हाथ होता है। OS द्वारा ही ये Decide किया जाता है, की किस Process को Processor मिलेगा और किसको नहीं मिलेगा और कितने समय तक मिलेगा इत्यादि। Operating system द्वारा की जा रही इस Process को Processing कहा जाता है।

3. Device Management

Operating System द्वारा Device Management किया जाता है। जब भी आप अपने Computer में विभिन्न प्रकार के Driver का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि Sound Driver, Bluetooth Driver, Graphics Driver, WiFi Driver, इत्यादि तब Operating System Active होता है और इन सब को Manage करता है। Operating System, Device Locate भी करता है और कार्य खत्म हो जाने पर Device De Allocate भी करता है।

4. File Management

किसी भी Computer में बहुत सारे Data को एक File बनाकर Save किया जाता है जिससे जरूरत पड़ने पर आसानी से एक जगह पर Data मिल सके। तो इस तरह के Data Management या File Management में भी Operating System का बहुत महत्वपूर्ण कार्य होता है।

Operating System Information, Location और Status को संगठित करके रखता है। ये सब File System देखता है साथ ही साथ किसको कोनसा Resource मिलेगा इसका चयन भी Operating System द्वारा ही किया जाता है। कार्य खत्म हो जाने के बाद Operating System, Resource De-Allocate करता है।

5. Security

Operating System आपके Device की Security का ध्यान रखता है और आपके device में Unauthorised Access को Recognise करता है। Operating System के इस कार्य से आपका Computer सुरक्षित रहता है।

6. System Performance देखना

Operating system द्वारा Computer की Functioning पर नजर रखी जाती है। यह System का Performance देखता है तथा उसे Analyze करता है। किस Task को पूरा करने में कितना समय लग रहा है Operating System इसकी पूरी जानकारी रखता है।

7. Error बताना

कई बार Computer में काफी सारे Errors आने लगते हैं। Operating System इन Errors को Detect करता है और साथ ही साथ Errors को ठीक करने में भी सहायता करता है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज का हमारा यह Article ‘What Is Operating System With Details’ यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस article में हमने आपको Operating System In Hindi के संदर्भ में सम्पूर्ण जानकारी दी है।

उम्मीद हैं,  कि आपको हमारा आज का यह Article काफी पसंद आया होगा। यदि आपको इस Article में बताई गई जानकारी अच्छी लगे तो हमे Comment के माध्यम से अवश्य बताएं और अपने साथियों के साथ Share भी करें।

Leave a Comment