Online Paise Kaise Kamaye – क्या आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते है इसके बारे में जानते है , अगर नही जानते हो तो आज आप yojanadhara.in पर “Online Paise Kaise Kamaye in Hindi” में सारी जानकारी आपको बताई जाएगी ।
शुरुवात में मैं भी बहुत परेशान रहता था , क्योंकि जॉब की सैलरी से घर का और पॉकेट का खर्च सही से चल नही पाता था , सोचता था कोई नाईट शिफ्ट के लिए भी पार्टटाइम जॉब खोज लू जिसे रात में 4 से 5 घंटे और वर्क करू तो थोड़ा इनकम हो जाये जिससे कम से कम रोज का खर्चा तो चल सके ।
लेकिन 4 घंटे के लिए कोई जॉब ही नही मिल रही थी , मैं बहुत परेशान रहता था , फिर जाकर मुझे पता चला कि Online भी थोड़ा बहुत रोज के खर्च के लिए पैसा कमाया जा सकता है ।
पर जब मैंने थोड़ा सा इसके बारे में पता किया और Internet से Earning करना शुरू किया तो पता चला इंटरनेट से पैसे कमाने की कोई लिमिट ही नही है आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है ।
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिये बस थोड़ा सा दिमाग लगाने की जरूरत है , थोड़ा सा दिमाग + थोड़ा सा टाइम + थोड़ा सा हार्ड वर्क , अगर आप इन सब चीज़ों को अप्लाई करते है तो आप यकीनन सच मे ऑनलाइन बहुत पैसा कमा सकते है
अगर आप Online Paise सच मे कमाना चाहते है , और पार्टटाइम अच्छा खासा Earn करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें , तो चलिए फिर शुरू करते है ।
How To Earn Money Online in Hindi
दोस्तो वैसे Online Money तो आप बहुत तरीको से Earn कर सकते है , लेकिन इस पोस्ट में आपको पॉपुलर Method के बारे में बताऊंगा , जिनकी मदद से आप पार्ट टाइम Money Earn कर पाएंगे ।
अगर Part – Time पैसा कमाना चाहते है तो आपको Internet पर बहुत से रास्ते मिल जायेंगे जिसमे से आप किसी एक को सेलेक्ट करके , आप रोजाना थोड़ा सा समय निकाल कर एक्स्ट्रा इनकम कर सकते है।
- आप Blog Website बना कर पैसा कमा सकते है ।
- आप Survey करके पैसा कमा सकते है ।
- ऑनलाइन Writing करके पैसा कमा सकते है ।
- Youtube पर वीडियो अपलोड करके पैसा कमा सकते है ।
- आप Freelancer पर काम करके पैसा कमा सकते है ।
- URL Shortner से पैसा कमा सकते है ।
- Affiliate Marketing से पैसा कमा सकते है ।
- Online Tution पढ़ाकर पैसे कमा सकते है ।
- Online समान बेच कर पैसा कमा सकते है।
- ऑनलाइन Music बेचकर पैसा कमा सकते है।
- Photo Sell करके पैसा कमा सकते है ।
- Online Game खेल कर पैसा कमा सकते है।
- TransLation से पैसे कमा सकते है।
Blog / Website Se Paise Kaise Kamaye
ब्लॉग और वेबसाइट तो आप जानते ही होंगे , ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर होता है ये भी जानते होंगे , अगर ये सब मालूम है तो चलिए फिर शुरू करते है और जानकारी पता करते है कि कैसे हम ” Blog Se Paise Kama Sakte Hai ” वैसे अगर आप Student है तो आपके लिए ब्लॉग से पैसे कमाने के साथ – साथ आपके लेखन शैली को भी सुधार सकता है , अगर आप स्टूडेंट है तो आप Study के बारे में ही ब्लॉग बनाये या फिर आपको जो चीज़ पसन्द हो उसके बारे में भी ब्लॉग बना सकते है ।
सबसे पहले तो अगर आपको ब्लॉग क्या है और इसे कैसे बनाया जाता है इसके बारे में नही पता है तो आप इस पोस्ट Free Me Website Kaise Banaye इसके बारे में पढ़ सकते है ।
अगर आपने अपना ब्लॉग नही बनाया है तो आप ऊपर ब्लॉग कैसे बनाते है उस पोस्ट को पढकर ब्लॉग बना सकते है , अब ब्लॉग से पैसा कैसे कमाया जाता है इसके बारे में जान लेते है ।
ब्लॉग में Adsence लगा कर पैसे Kamaye
आप Blog में Adsence के Ads लगा कर Blog से पैसा कमा सकते है , एडसेंस गूगल का ही प्रोडक्ट है जो Blog से इनकम करने का मुख्य स्रोत है , ब्लॉग पर एडसेंस लगा कर आप लाखो रुपया महीना कमा सकते है , बस आपके ब्लॉग में अच्छा खासा ट्रैफिक आता हो ।
Online Survery Karke Paise Kamaye
जी हाँ दोस्तो आप सर्वे करके पैसा भी कमा सकते है आपको इंटरनेट पर बहुत वेबसाइट मिल जाएगी जो सर्वे करने का पैसा देती है , हर सर्वे पर आपको 20 रुपया से लेकर अधिकत्तम कुछ कहा नही जा सकता है ।
Survey करने के लिए Mouthshut.com पर आपको बहुत से Niche मिल जायेंगे , जिनपे आप बढ़िया Positive Review देना है , आपका Review को देखा भी जाएगा , Review Accept होने के बाद कुछ ही देर में दी गयी राशि आपको आपके एकाउंट में मिल जाएगी ।
जितना हो सके अच्छे से Unique Review ही लिखे जिससे Moderator आपका Review Accept करले , अगर आपका लिखा हुआ Review उन्हें पसन्द नही आएगा तो वो रिजेक्ट भी कर सकते है , इस लिए इन निर्देशों का ध्यान जरूर दे ।
Writing Karke Paisa Kamaye
अगर आपके पास टाइम रहता है और खाली ही फालतू का काम करते रहते है ( जैसे FB, Twitter , पर लगे रहना ) तो आपके लिए Writing Skill बहुत ही कारगर हो सकती है ।
Writing करके आप Daily 500 रुपए तक बस थोड़ा सा समय निकालकर , कर सकते है , आपको बहुत सी जॉब वेबसाइट मिल जाएगी जिनमे CV बनानी होती है , और थोड़ा बहुत लिखना होता है , जिसमे आप काम करके पैसा कमा सकते है ।
अगर आपको लिखने का शौक है तो आप किसी ब्लॉग वेबसाइट के लिए भी लिख सकते है , बहुत सारी वेबसाइट है जिनके लिए आप Article लिख कर पैसे कमा सकते है , आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से किसी ब्लॉग को ढूंढ कर उनसे संपर्क करके उनके लिए Blog Post लिख सकते है ।
इस तरह से Writing Karke Aap Paise Kama Sakte Hai , अगर आपको टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट है तो आप हमारे लिए भी इस तरह का पोस्ट लिख सकते है , जिस तरह का पोस्ट आप अभी पढ़ रहे है ।
Youtube Par Video Upload Karke Paisa Kamaye
वीडियो बना कर पैसे कमाना आज के दौर में बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है , लोग पढ़ने से ज्यादा अब देख कर उसे सीखने में ज्यादा आगे बढ़ रहे है , अगर आपको किसी प्रकार की Knowledge है , और आपको लगता है इससे किसी को मदद मिल सकती है तो आप भी वीडियो बनाये , और वीडियो बना कर पैसे कमाने के भागीदार बने ।
आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से वीडियो बना सकते है , आप Youtube पर Comedy Video , Mimicry , Tech Video , या फिर Vlog Video बना कर आराम से पैसे कमा सकते है ।
Youtube पर आप फ्री में चैनल बना सकते है , इसके लिये आपको कोई भी भुगतान करना नही पड़ता है , बस कुछ Terms & Condition होती है जिन्हें Follow करके आप Youtube पर वीडियो अपलोड कर सकते है ।
अगर आपको नही पता है कि Youtube पर चैनल कैसे बनाते है , और वीडियो कैसे अपलोड करते है तो आप मेरे द्वारा लिखे गए पोस्ट को पढ़ सकते है , नीचे Youtube Channel Kaise Banaye और Youtube Par Video Kaise Banaye वाली लिंक पर क्लिक करके आप पोस्ट को पढ़ सकते है ।
Read Also – Youtube Par Channel Kaise Banaye ? Or Video Kaise Upload Karte Hai !
Freelancer Se Paise Kaise Kamaye
ये Freelancer शब्द जो है ना वो बड़े काम का है Google पर सर्च करते ही धड़ा – धड़ बहुत सारी वेबसाइट या जाएगी Freelancer वाली , अगर आपके अंदर कोई खूबी है तो फ्रीलांसर से आप लाखो रुपए कमा सकते है ।
Freelancer पर बस एक एकाउंट बनाना है और अपनी सारी जानकारी बढ़िया से सेट कर देनी है , आपको जिस चीज़ की जानकारी है उसे तज़ुर्बे के साथ फिल कर देना है ।
आपको जिन चीज़ का तज़ुर्बा है उसी काम के लिये लोग आपको प्रतिघंटा या फिर प्रतिदिन के लिए Hire करेंगे , मानलो अगर आपको Web Devlopment की जानकारी है तो आपको Web Design के लिए लोग Hire करेंगे और उनका काम हो जाने पर वो आपको पैसा देंगे ।
पैसा आप Advance भी ले सकते है , आप फ्रीलांसर की मदद से आराम से घर बैठे कमा पाओगे , आपको Internet पर बहुत सी वेबसाइट मिल जाएगी जिनमे आप ये काम कर सकते है , कुछ पॉपुलर वेबसाइट निम्न है Fiverr , Workjob , Freelancer या फिर आप Direct गूगल पर फ्रीलांसर लिख कर सर्च कर सकते है ।
URL Shortner Se, Bhi Aap Paisa Kama Sakte Hai
URL Shortner शायद आप नही जानते हो , अगर आपको ब्लॉग से रिलेटेड जानकारी होगी तभी आपको इसके बारे में पता होगा , अन्यथा शायद ही आप इसके बारे में जानते हो ।
उदाहरण के तौर पर समझा देता हूं , आपने कभी न कभी कुछ इस तरह का लिंक https://lazy.pk/rufgf जिसपे Click करने और Browser पर फुल लिंक आ जाती है ।
उसी को लिंक शॉर्टनेर बोलते है लेकिन कुछ ऐसे भी टूल्स है जिनपे लिंक को शार्ट करने पर वो लिंक तो छोटा कर देते है पर जब यूज़र्स उसपे क्लिक करता है तो उसे Oringnal Link पर न ले जाकर पहले अपने साइट पर ले जाते है और कुछ Advertisment दिखाते है ।
उसी Advertisment दिखाने का फिर वो पैसा देते है , आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी जो Url Short करके पैसे कमाने का मौका देते है ।
आप https://shorte.st/ पर अपना एकाउंट बना कर यूआरएल को शार्ट कर के अपने दोस्तों को भेज कर पैसे कमा सकते है , रोजाना कुछ न कुछ Whatsapp पर वायरल होता ही रहता है , बस आपको उसका लिंक शार्ट करके आगे भेज देना है अगर आपके द्वारा बनाये गए लिंक पर 1000 क्लिक भी आ जाते है तो आप आराम से 100 रुपए तक कमा सकते है । ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पोस्ट को पढ़ सकते है ।
Affiliate Marketing Se Bhi Paisa Kama Sakte Hai
Affiliate Marketing एक ऐसा काम जिसके मुकाबले आपकी नार्मल जॉब भी फीकी है , अगर Affiliate Marketing को सही तरीके से Dimag लगा कर किया जाए तो आप Monthly एक लाख से ज्यादा Earn कर सकते है ।
इंडिया में Afffiliate Marketing करके लोग महीने में 20 से 25 लाख रुपए तक कमा रहे है, लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा सा पढ़ना पड़ेगा , आपको बहुत सारे पोस्ट और यूट्यूब पर वीडियो मिल जाएगी जिनको देख कर आप Affiliate Marketing के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
इसके लिए मैने विस्तार से बताया है आप Affiliate Marketing Kya Hoti Hai , इसके बारे में नीचे लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
Online Tution Padha Kar Paise Kaise Kamaye
Study के बारे में बात की जाए तो ये सबके लिए जरूरी है , और Study हर कोई करता भी है , अगर आप Teacher है या फिर आप चाहते है कि मैं छोटे बच्चों को पढ़ाऊँ और इसके लिए मुझे एक जगह पर न रहकर भी ये काम कर सकू तो आप Online Tution बच्चों को पढ़ाकर अपनी सोच को पूरा कर सकते है ।
Youtube पर आपको बहुत सारे वीडियो चैनल मिल जायेंगे जो Live और Recorded वीडियो की फ़ाइल यूट्यूब पर अपलोड करते है , और Youtube Video को मोनेटाइज करके पैसा कमाते है ।
अगर आप ये काम कर सकते है तो आज ही अपने सपने को पूरा करे , इसके लिए बस आपके लिए एक कैमरा डिवाइस और Mic होना चाहिए , आप चाहे तो अपने मोबाइल से भी वीडियो बना सकते है , बाद में जब कुछ Income हो तो बढ़िया कैमरा खरीद कर उससे वीडियो बनाना शुरू करदे ।
अगर आपको नही पता है कि Youtube चैनल कैसे बनाते है और उसपे वीडियो कैसे अपलोड करते है तो नीचे लिंक पर क्लिक करके पोस्ट को इस बारे में पढ़ सकते है ।
Online Product Bech Kar Paisa Kamaye
आज कल हर कोई दुकान जाने से बेहतर ऑनलाइन समान खरीदने में ज्यादा रहता है , क्योंकि Online उन्हें बहुत Varaity मिल जाती है , अगर आपका कोई Product है जो Online बेचने के काबिल हो तो उसे आप ऑनलाइन बेच कर पैसा कमा सकते है ।
अगर आपके पास बेचने के लिए कुछ भी नही है तो आप पास की किसी Trusted दुकान से बातचीत करके उस दुकान का सामान बेच कर पैसा कमा सकते है , आप उस दुकान कीपर से बात करले कि जब उसे आर्डर आये तो वो आपको समान दे दे ।
इसके लिए आपको उसके बिक्री मूल्य में अपना कमीशन मिलाकर उसे सेल के लिए ऑनलाइन लिस्ट कर देना है , Online Product बेचने के लिए Amozon , Flipkart , Snapdeal जैसे वेबसाइट के Seller Portal पर visit करके ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
Online Music Bech Kar Paise Kaise Kamaye
अगर आपके अंदर म्यूजिक बनाने की काबिलियत है तो आप खुद की म्यूजिक बना कर उसे ऑनलाइन बेच सकते है , आपको बहुत सारी वेबसाइट जैसे कि Soundcloud वेबसाइट है , इनपर आप म्यूजिक अपलोड करके अपना म्यूजिक चार्ज लगा कर उसे लिस्ट कर सकते है ।
आप डायरेक्ट किसी कंपनी से भी कनेक्ट कर सकते है , Youtube पर बहुत सारे Vines के चैनल है जो BackGround के लिए नई – नई म्यूजिक की तलाश में रहते है , आप उनसे संपर्क कर सकते है ।
Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye
अगर आपको फ़ोटो शूट करने तज़ुर्बा है तो आप फोटोग्राफी से भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है , ShutterStock जैसे बहुत सारी वेबसाइट है जिनपे आप अपनी फोटो को बेचने के लिये अपलोड कर सकते है ।
आप अपने खुद से खिंची गयी फ़ोटो या फिर किसी Editor से बनाये गए दोनों तरह की फ़ोटो को बेच सकते है ।
Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye
कोई भी जब बोर हो जाता है तो मोबाइल या कंप्यूटर पर गेम खेलना पसन्द करता है , पर क्या आप जानते है गेम खेलकर भी पैसा कमाया जा सकता है ।
बहुत सारी गेम है जिनको खेल कर आप Real Money Earn कर सकते है , जीती गयी राशि सीधे आपके एकाउंट में आप प्राप्त कर सकते है ।
आप गेम से पैसा कमाने के लिए MPL या फिर Hago के App को डाउनलोड कर सकते है , आप उस गेम को Screen Recorder App से रिकॉर्ड करके उसे यूट्यूब पर भी अपलोड कर सकते है ।
Read Also – Game Kaise Download Kare ?
Translate Karke Paise Kaise Kamaye
अगर आपको दो भाषाओ का ज्ञान है तो आप उसे एक दूसरे में बदल ( Translate ) के भी पैसे कमा सकते है , ये भी एक तरह का फ्रीलांसर वर्क है ।
आप इस काम के लिए “TranslatorsBase.com” , ” TranslatorsTown.com ” , “ProZ.com” जैसे वेबसाइट पर जाकर अपना एकाउंट बना कर जॉब के लिए पोस्ट कर सकते है , एक बार पोस्ट कर देंने के बाद वो कंपनिया आपको हायर करेगी जिनके पास Translation का काम होता है ।
एक बार अगर आपने किसी कंपनी का काम कर दिया और उस कंपनी को आपका काम पसन्द आ गया तो , फिर वो कंपनी हर बार आपको ही हॉयर करेगी ।
ये था आज का पोस्ट जिसमे मैंने Online Paise Kaise Kamaye के कुछ रास्ते आपको बताये है , उम्मीद करता हु आपको इस आर्टिकल से कुछ न कुछ काम का जरूर मिला होगा जिससे आपको आगे चलकर कुछ फायदा होगा ।
आपके लिए काम आने वाले कुछ पोस्ट !
TikTok Se Paise Kaise Kamaye ?
फेसबुक से पैसे कमाये पूरी जानकारी !
आखिरी शब्द
दोस्तो इस पोस्ट में Online Paise Kaise Kamaye के 13 Way बताये है मैंने पैसे कमाने के बारे में , अगर आप इसे सही से करते है तो ये पार्ट टाइम के अलावा इसे खुद के लिए Professional काम भी बना सकते है ।
दुनिया मे बहुत लोग है जो ऐसे ही वर्क करके लाखो रुपए हर महीने कमा रहे है , ऐसे – ऐसे यूट्यूब चैनल है जो हर महीने करोड़ो रूपये तक Revenue कर रहे है ।
उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट पसन्द आया होगा , शायद इस पोस्ट को पढ़ने में बाद आप दुबारा Online Paise Kaise Kamaye इसके बारे में लिख के सर्च नही करेंगे ।
हो सके तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी शेयर करदे , नीचे Social Button के Icon पर Click करके आप इस पॉट को शेयर कर सकते है ।
online paise kamane ke ideas baut hi achhe hai thank you sir for this amazing helpful ideas
online paise kamane ke ideas baut hi achhe hai thank you sir for this amazing helpful ideas