Online Dish Tv Recharge Kaise Kare – अगर आपके मन मे ये सवाल आता है कि Online Dish Tv Kaise Recharge Kare तो आप बिलकुल सही जगह पर है और आज मैं आपको इस पोस्ट में डिश टीवी ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करते है इसके बारे में बताऊंगा ।
फ्रेंड्स अगर आप डिश टीवी का रिचार्ज करवाने के लिए किसी दुकान पर जाते होंगे तो आपका कम से कम आधा घंटा तो लग ही जाता होगा , ऊपर से बहुत सारे ताम झाम जैसे Consumer Number लेकर जाना फोन करके पूछना रिचार्ज हुआ है कि नही , और कितने वाला रिचार्ज करना है , वगैरा – वगैरा ।
इसलिए आज हम आपके लिए इस पोस्ट को लेकर आये है , और आप इस पोस्ट के माध्यम से डिश टीवी का रिचार्ज कैसे करते है इसके बारे में जानेगे , अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे , ताकि आपके सभी दोस्तों तक इस बारे में जानकारी मिल सके ।
> Online Mobile Recharge Kaise Kare .
ऑनलाइन Dish Tv Rechage करने के फायदे
ऑनलाइन डिश Tv रिचार्ज करने के बहुत सारे फायदे है आप मुख्य फायदों को नीचे पढ़ सकते है ।
- आप घर बैठे डिश का रिचार्ज कर सकते है।
- दुकान पर जाने का कीमती समय आपका बच जाता है ।
- आपको ज्यादा Pay करने की जरूरत नही होती है ।
- आपको CashBack भी मिलेगा ।
- ऑनलाइन रिचार्ज सस्ता होता है ।
- आफर आने पर आप कूपन कोड का प्रयोग करके डिस्काउंट ले सकते है ।
ऑनलाइन डिश टीवी रिचार्ज कैसे करे ( Online Dish Tv Recharge Kaise Kare )
दोस्तो आपने Paytm का नाम तो सुना ही होगा, Paytm एक पेमेंट एप्प है जिसकी मदद से हम ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है । Paytm का फुल फॉर्म Pay Through Mobile ( Pay Tm ) होता है ।
तो आपको आज Paytm की मदद स ही Dish Tv रिचार्ज करने के बारे में बताएंगे आप चाहे तो Paytm का एप्प या फिर वेबसाइट पर जाकर रिचार्ज कर सकते है । नीचे जाने Paytm से डिश टीवी रिचार्ज करने के बारे में ।
- सबसे पहले Paytm एप्प खोले ।
- अब DTH वाले आइकॉन पर क्लिक करे ।
- Customer Id या फिर रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का विकल्प हो तो वो डाले ।
- अब फण्ड डाले।
- Proceed To Pay पर क्लिक करे ।
इस तरह से आपकी पेमेंट Paytm द्वारा मिनटो में हो जाएगा , और आप आराम से अपना DTH Recharge कर सकेगे । आशा करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा और आप इस पोस्ट को दूसरों के साथ साझा भी करेंगे ।
आपको DTH Online Recharge करने के बारे में पढ़कर कैसा लगा हमे जरूर बताये , आप नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपना सुझाव और अपना सवाल हमसे पूछ सकते है ।
Thank You For Reading Tips & Tricks