How To Open Bank Account Online in Hindi – हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप सब क्या आपका किसी Bank में खाता खुला है , अगर नही खुला है तो आज हम Online Bank Account Kaise Khole इसके बारे में बात करेंगे ।
Online Bank Account कैसे खोलते है इसके बारे में मैं आज सारी जानकारी हिंदी में आप सभी से बताऊंगा , आप Bina Bank Jaye भी अपना खाता घर बैठे खोल सकते है ।
दोस्तो जब से नोटबन्दी हुई है तब से ऑनलाइन लेनदेन का चलन बढ़ गया है , सरकार भी कहती है कि ज्यादा ट्रांजक्शन आप ऑनलाइन ही करे , उसके लिए सरकार ने खुद के मोबाइल एप्प भी लांच किए हुए है ।
पर लोग अपना बैंक एकाउंट अपने मोबाइल में लॉगिन करने से हिचकिचाते है , उनके मन मे बहम होता है कि अगर वो अपना एकाउंट मोबाइल में लॉगिन करेगे तो हैकर उनका एकाउंट खाली कर देंगे , पर ये सब बाते बस एक अफवाह है ।
अगर आप अपनी सारी इनफार्मेशन खुद के दिमाग मे ही अगर रखोगे तो कभी भी आपके साथ Fraud नही हो पायेगा , लेकिन फिर भी मै आज आपको ऑनलाइन लेनदेन के लिए एक External Bank account खोलने के बारे में बताऊंगा , ताकि आप अपना Online Transction अपने लोकल Account से करते रहे है ।
Bina Bank Jaye Bank Account Kaise Khole
आपके पास अगर सारे Document Available है तो आप बिना बैंक गए ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से अपना Online Bank account खोल सकते है ।
Online Bank Account कैसे खोलते है इसके बारे में Screenshot के साथ – साथ आसानी से आपको बताने की कोशिश करता हु , आप पूरा पोस्ट आराम से तसल्ली पूर्वक पढ़े।
दोस्तो आप अगर ज्यादा परेशान नही होना चाहते है तो आप Paytm App के बारे में तो जरूर सुना ही होगा , हर जगह Tv या फिर Online कही न कही आपने Paytm के बारे में सुना ही होगा ।
अगर आपने Paytm की kyc करवा रखी है तो आप अपना Paytm Payment Bank बहुत आसानी से खोल सकते है , अगर आपने अभी तक अपनी Paytm Account की KYC नही करवाई है तो आज या कल में जरूर करवा लें ।
अगर आप अपने टाइम को बिना बर्बाद किये Online Kyc करना चाहते है तो आप ऑनलाइन भी Paytm की Kyc कर सकते है , अगर आपको नही मालूम है Online Paytm Kyc Kaise Karte hai तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।
Read Also – Paytm Kyc Kaise Karte Hai – Step by Step
Paytm Payment Bank Open करने के लिए अपना Paytm Account Verify करले और उसकी Full Kyc करा लें , Kyc कराने के बाद इन स्टेपस को Follow करे ।सबसे पहले Paytm App को ओपन करले ।
Paytm App खोलने के बाद नीचे Bank वाले आइकॉन पर क्लिक करले ।
अब आपको Open Your Saving Account का बटन शो होगा उसपर क्लिक करले। बैंक एकाउंट खोलने से पहले उनकी Term & condition जरूर पढ़ले ।
अब आपको अपने Paytm Bank को Acess करने के लिए एक Passcode डालना होगा , उसे डाल दे , और Passcode को किसी को भी न बताये ।
अगर आप अपने Paytm Bank में किसी को नॉमिनी बनाना चाहते है तो I want add a Nominee पर क्लिक करके उसे पूरा करे और फिर Proceed बटन पर क्लिक करे आगे बढ़े ।
अगर आपने पहले से Kyc करा रखी है तो आपका account खुल जायेगा ,नंही तो Kyc करने के लिए Page खुल के अ जाएगा । अगर Kyc नही हो रखी है तो उसी जगह से Kyc करने का Option मिल जाएगा , Next Page में
KYC करने के लिए अपना राज्य चुनकर अपनी District को चुन ले ओर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करले ।
अब अगर आपकी Paytm की Kyc नही हो रखी है तो आपके बताये गए Adress पर एक Paytm Agent आएगा जो आपसे आपकी Kyc की डिटेल्स लेगा और Kyc करके चला जायेगा ।अब आपका Paytm Bank Account सफ़लतापुर्वक खुल चुका है , अब आप अपने Paytm Payment Bank एकाउंट का यूज़ कर सकते है , और सारे लेनदेन ऑनलाइन कर सकते है ।ये था कि Paytm Payment Bank Account केसे खोलते है ,।
अब हम दूसरी बैंक Account कैसे खोलते है इसके बारे में आपसे बताता हूं ।
DBS Bank Me Online Account Kaise Kholte Hai
DBS Bank में ऑनलाइन एकाउंट खोलने के लिए आप DBS Bank की वेबसाइट या DBS बैंक की Android Application किसी भी जगह से Online Account खोल सकते है ।
DBS bank में एकाउंट खोलने के लिए सब से पहले अपने मोबाइल में DBS Bank की App को Download करले ।DBS App को डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन कर ले । और Start बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े ।अब अपना शुद्ध नाम जो आपके डॉक्यूमेंट में हो वो डाले , Date of Birth अपने डॉक्यूमेंट वाली ही डाले । प्रोमोशनल कोड वाले ऑप्शन को खाली ही छोड़ दे। फिर Next पर क्लिक करे।
अब अपना मोबाइल नंबर और अपना ईमेल एड्रेस डाल दे । और 2 more steps पर क्लिक करदे।
अब आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें 6 डिजिट का OTP प्राप्त होगा उसे Enter करदे ।
अब अपना UserName और लॉगिन करने के लिए एक Strong Password डाल दे ।
अब आपका DBS Account बन गया है , अब आप अपने Bank में लॉगिन करले । Exprience पर क्लिक करके।
अब Simply आप Got it पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए ।
अब आपसे कुछ term and condition के बारे मे राजीनामा मांगेगे आप उसे पढ़ ले और Agree पर Click करदे ।
अब आप अपने एकाउंट में Enter हो चुके है , कुछ Demo शो होंगे उसे Follow कर ले ।
अब आपको कुछ इस तरह से App में दिखाई देगा ।
थोड़ी देर में एक popup शो होगा जिसमें आपसे Adhaar और Pan Card की detail मांगेगा ।
अब अपना AdhaarCard का 12 अंकीय नंबर यहा लिख कर Next पर क्लिक करदे ।
अब आपके आधार से लिंक नंबर पर एक Otp आयेगा उसे डाल दे अन्यथा मैनुअली सब डाले।
Next स्टेप में आपसे Pan नंबर मांगेगा उसे इस पेज पर डाल दे , और Next बटन पर क्लिक करदे।
अब आप क्या है , या क्या करते है उसके बारे में बताये ।
अब अपनी Income Source बताये ।
अब कुछ Kyc के लिए सवाल पुछेगा उसे सही सही बता दे ।
अगर किसी को आप nominee बनाना चाहते है तो उसके बारे में यहाँ बताये ।
Hushband या Father का नाम डाल दे यहाँ पर
आपनी Financial स्तिथि यहाँ टिक मार्क करदे
अपने अनुसार सही से Adress डाल दे ।
अब Lets Go पर क्लिक करदे ।
अब आपके मोबाइल नंबर पर DBS Bank के एजेंट अगले 48 घंटे में सम्पर्क करेगे ।
अगर आप एजेंट को Manualy Hire करना चाहते है तो PinCode डाल के आगे बढ़े।
अब आपका सारा Process पूरा हो गया है , आपके एप्प में ही एक refrence नंबर होगा जब Agent आये तो उसे वो नंबर बता दे और अपने एकाउंट की Full Kyc करा लें।
Kyc करने के बाद अगले 72 घंटो में आपके Adrress पर आपका Debit Card पहुच जाएगा जिसे आप Money Withdraw करने के लिए किसी भी Atm में इस्तेमाल कर सकते है ।
Coclussion
दोस्तो ये था आज का आर्टिकल Online Bank Account Kaise Khole उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा । ऐसे ही पोस्ट अगर आपको मालूम हो तो हमे ईमेल के माध्यम से अपना पोस्ट आप मुझे भेज सकते है ।
आप हमें हमारे Facebook पेज पर भी लाइक कर सकते है ।