एनएसडीएल (NSDL) क्या है? | NSDL फुल फॉर्म, स्थापना , कार्य व उद्देश्य

|| एनएसडीएल (NSDL) क्या है? | NSDL Kya Hota Hai in Hindi | NSDL का पूरा नाम (Full Form of NSDL in Hindi | NSDL Kya Hai in Hindi | एनएसडीएल की स्थापना कब हुई? | एनएसडीएल के उद्देश्य | एनएसडीएल के कार्य | Functions of NSDL ||

आप सभी है बात अच्छी तरह से जानते हैं कि हम सभी अपने पैसों की बचत को स्वस्थ रखने के लिए बैंक में जमा करते हैं क्योंकि बैंक में हमारे पास ऐसा क्यों करता है। ठीक वैसे ही निवेशकों के Shares, bonds, debentures या फिर कहे Depository आदि इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म यानि कि डिमेट एकाउंट (Demat Account) में सुरक्षित रहती है।

हमारे भारत देश में निवेशकों को मुख्य रूप से दो प्संस्थाओं के द्वारा डिमेट एकाउंट सेवा (Demat Account Service) की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है जिनमे से एक NSDL भी है। अगर आप एक अनुभवी निवेशक है तो आपको एनएसडीएल क्या है? के बारे में अवश्य पता होगा लेकिन जो Investors नए है उन्हे इसके संबंध में अधिक जानकारी नहीं होती है।

अगर आप एक नए निवेशक है और आप जानना चाहते हो कि NSDL Kya Hota Hai in Hindi तो आपको इस लेख को Last तक पूरा पढ़ने की जरूरत है क्योंकि यहां हमने NSDL से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे – NSDL क्या है? NSDL की स्थापना कब हुई? NSDL के उद्देश्य क्या है? NSDL के कार्य क्या है? तथा NSDL के लाभ व हानियाँ आदि साझा कराई है।

एनएसडीएल (NSDL) क्या है? (NSDL Kya Hota Hai in Hindi)

एनएसडीएल (NSDL) भारत में एक ऐसा संस्थान है जो डिमेट एकाउंट और ई-गवर्नेंस सेवाओं को संचालित करने के लिए जिम्मेदार है। NSDL ने भारत सरकार के आदेश पर डिमेट एकाउंट सेवा (Demat Account Service) को लागू करने के लिए भी काम किया है। डिमेट एकाउंट एक ऑनलाइन खाता होता है जो स्टॉक मार्केट में Shares, bonds, mutual funds और अन्य संबंधित वित्तीय संपत्तियों को रखने की अनुमति देता है।

एनएसडीएल (NSDL) क्या है NSDL फुल फॉर्म, स्थापना , कार्य व उद्देश्य

NSDL के माध्यम से, निवेशक स्टॉक और सिक्योरिटीज के लिए एक Entry तैयार कर सकते हैं, जिसे उन्हें उनके नाम पर सुरक्षित करने की अनुमति मिलती है। जोकि सभी निवेशकों को सुरक्षित रखती है जिसकी वजह से निवेशकों को Transferred करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। NSDL के अलावा, भारत में एक और Aadhaar depository भी है जो CDSL के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा, NSDL E-governance services जैसे- कि पैन कार्ड, ई-आधार, वोटर आईडी कार्ड आदि भी प्रदान करता है।

जो लोगों को आसानी से अपने आवश्यक दस्तावेजों को प्राप्त करने और उन्हें अपने खाते में अपलोड करने की Permission देती है। लेकिन अधिकांश लोगों को एनएसडीएल का मतलब क्या होता है? के संबंध में जानकारी नहीं है यदि आप भी full form of NSDL in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।

एनएसडीएल का पूरा नाम (Full Form of NSDL in Hindi)

शायद ही आप जानते होंगे कि एनएसडीएल डिपॉजिटरी भारत के सबसे पहली और बड़े स्तर पर निवेशकों को Stock Exchange की सेवा देने वाली पहली इलेक्ट्रॉनिक संस्था है जिसमें दस्तावेजों को कागजों के स्थान पर Electronic रूप में Online Store करके रखा जाता है।

इस सुविधा के आ जाने से निवेशकों को पूरी सुरक्षा मिली है। किंतु क्या आप जानते हैं एनएसडीएल का पूरा नाम क्या है? यदि नहीं तो हम आपको बता दें कि NSDL पूरा नाम National Securities Depository Limited होता है हिंदी में इससे नेशनल सिक्योरिटीज डिपाजिटरी लिमिटेड कहा जाता है।

एनएसडीएल की स्थापना कब हुई? | When was NSDL established?

NSDL (National Securities Depository Limited) की स्थापना स्टॉक एक्सचेंज करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था NSE के द्वारा 8 नवंबर 1996 में कई बैंकों ने मिलकर की गई थी। आज के वक्त में एनएसडीएल भारत की ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहली सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक डिपाजिटरी संस्था है।

 NSDL के माध्यम से भारतीय शेयर बाजार के लिए Depository services जैसे कि शेयरों, बॉन्डों, और अन्य सुरक्षा प्रणालियों के Exchange का नियंत्रण, विनिमय के लिए विभिन्न प्रकार के accounts के प्रबंधन, और विनिमय विवरणों के रिकॉर्ड रखरखाव की सुविधा की पेशकश की जाती है। इससे NSE और IDBI बैंक के द्वारा प्रोमोट किया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनएसडीएल का मुख्यालय भारत देश के मुंबई शहर में स्थित है।

एनएसडीएल के उद्देश्य | Objectives of NSDL

NSDL यानी कि National Securities Depository Limited) के उद्देश्य निम्नलिखित है, जैसे-

  • शेयर बाजार के लिए एक Excellent depository service प्रदान करना।
  • इलेक्ट्रॉनिक रूप से Security और प्रभावी ढंग से Secure services के माध्यम से निवेशकों की सुरक्षा सुनिश्चित करवाना.
  • और अधिक सुरक्षित तरीके से शेयरों, बॉन्डों, और अन्य Security systems के विनिमय को प्रबंधित करना।
  • निवेशकों को सुविधा प्रदान करना कि वे अपनी सुरक्षा और Exchange details को अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस के माध्यम से आसानी से एक स्थान पर देख सकें।
  • शेयर बाजार में Exchange के लिए प्रक्रिया को अधिक सुविधाजनक बनाना और इसे और अधिक सुरक्षित बनाना।
  • भारतीय शेयर बाजार के लिए एक विश्वसनीय और Specialist agency के रूप में काम करने के लिए सक्षम बनना।
  • भारतीय वित्तीय बाजार में कागजी कार्रवाई को पूर्ण रूप से खत्म करके इलेक्ट्रॉनिक फॉर में निवेशकों की जानकारी को स्टोर करना।
  • भारतीय पूंजी बाजार में निवेशकों के द्वारा निवेश में जोखिम और लागत के कम करके उनकी Efficiency को बढ़ाना।

इस तरह आप कहे सकते है कि NSDL का मुख्य उद्देश्य Indian stock market को सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक बनाना है ताकि निवेशक को भारतीय शेयर बाजार में अपनी निवेश को Protected महसूस कर सकते हैं।

एनएसडीएल के कार्य | Functions of NSDL

NSDL एक भारतीय निगम है जो भारतीय शेयर बाजार में शेयरों को Trade करने वाले लोगों की विनिमय को सुगम बनाने के लिए Services प्रदान करता है। NSDL का उद्देश्य शेयर और अन्य securities को भारतीय शेयर बाजार में आसानी से ट्रेड करने देना है और उन्हें बहुत अधिक Protection and replacement उपलब्ध कराना है। NSDL के कुछ महत्वपूर्ण कार्य निम्नलिखित है, जिनके बारे में जानने के लिए नीचे बताए जाने वाले पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़िए।

  • यह निवेशकों के शेयर, बांड, डिबेंचर और सरकारी प्रतिभूतियों इत्यादि को इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्टोर रखने का कार्य करती है।
  • एनएसडीएल निवेशकों को डिमैट अकाउंट खुलवाने की सुविधा प्रदान करता है। जोकि एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक खाता होता है, इसमें शेयरों की संख्या एवं उनके मालिक के नाम आदि जानकारी Store की जाती है।
  • NSDL शेयरों के लेनदेन के लिए एक विश्वसनीय और Secure infrastructure प्रदान करता है जो शेयर बाजार के लिए एक आधार स्थापित करता है।
  • NSDL भारतीय बाजारों में शेयरों, डेबेंचरों, एटीएफ और अन्य संपदाओं के International registration and incorporation के लिए सेवाएं प्रदान करता है।

एनएसडीएल के फायदे | Advantages of NSDL in Hindi

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि NSDL यानी National Securities Depository Limited भारत में सुरक्षित और न्यायपूर्ण रूप से इंटरनेट पर Stocks और अन्य प्रकार के capitalist investments की स्थिरता और ट्रांसफर करने के लिए एक बहुत बड़ा Depository है। जिसके अंतर्गत निवेशकों को कोई लाभ प्राप्त होते है, जिनका पूरा विवरण निम्न प्रकार से नीचे उपलब्ध कराया गया है-

  • NSDL एक सुरक्षित डिपॉजिटरी है जो न्यायपूर्ण तरीके से Transactions की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। इसमें Investors की संपत्ति की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है।
  • इसके माध्यम से निवेशक इंटरनेट पर स्टॉक और अन्य पूंजीवादी निवेश को स्थिरता और ट्रांसफर आसानी से लेनदेन कर सकता है
  • एनएसडीएल ने Base based integration की सुविधा उपलब्ध कराई है। इससे लेनदेन को बहुत Easy बनाया गया है।
  • इस डिपॉजिटरी के द्वारा लेनदेन करने का किराया काफी कम होता है इसलिए इन्वेस्टर को अधिक रुपए खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • जहां निवेशकों को फंड ट्रांसफर करने के लिए 2 से 4 महीने का समय लग जाता था वही एनएसडीएल में यह काम कुछ ही मिनटों में हो जाता है।
  • एनएसडीएल निवेशकों को सिक्योरिटीज से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन उनके स्मार्टफोन या लैपटॉप पर उपलब्ध करा देता है जिससे उन्हें अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
  • यह संस्था निवेशकों के सभी दस्तावेजों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में स्टोर करता है जिससे निवेशकों के लिए भौतिक प्रमाण पत्र से जुड़े जोखिम पूर्ण रूप से खत्म हो जाते है।
  • यह ना सिर्फ निवेशकों को सुरक्षा प्रदान करता है बल्कि उन्हें नॉमिनेशन की भी सुविधा प्रदान करता है।

एनएसडीएल के नुकसान (Disadvantages of NSDL in Hindi)

जहां NSDL आज निवेशकों को कई प्रकार की बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक सुविधा प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है जिसके माध्यम से निवेशकों को कई लाभ प्राप्त होते है. लेकिन दूसरी ओर इस basic financial institution के अंतर्गत निवेशकों को कुछ नुकसान भी झेलने पड़ जाते है, जैसे-

  • एनएसडीएल के द्वारा अधिकांश सेवा online उपलब्ध कराई जाती है जिसकी वजह से धोखाधड़ी की संभावना बहुत अधिक बढ़ गई है।
  • हालांकि इसके द्वारा Investor को कई सुविधाएं प्रदान की जा रही है लेकिन एनएसडीएल ने facilities को लेकर काफी तेरी करता है।
  • इस संस्था का संचालन कई संस्थाओं के द्वारा मिलकर किया जाता है जिससे निवेशकों को new update मिलने में समय लगता है।

National Securities Depository Limited (NSDL) Related FAQs

NSDL क्या है?

यह भारत की सबसे बड़ी और सबसे पहली डिपॉजिटरी संस्था है जो निवेशकों को शेयर, बांड, डिबेंचर आदि इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में स्टोर रखने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का कार्य करती है।

एनएसडीएल की स्थापना किसके द्वारा की गई है?

एनएसडीएल की स्थापना स्टॉक एक्सचेंज कंपनी एनएससी के द्वारा कई बैंकों को मिलाकर की गई है। जो कि निवेशकों को डिमैट अकाउंट जैसी सुविधाएं प्रदान करती है।

NSDL का फुल फॉर्म क्या है?

अगर आप नहीं जानते कि एन एस डी एल का फुल फॉर्म क्या है तो हम आपको बता दें कि NSDL को ही नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (National Securities Depository Limited) के नाम से जाना जाता है।

NSDL की स्थापना कब हुई?

NSDL (National Securities Depository Limited) की स्थापना स्टॉक एक्सचेंज करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था NSE के द्वारा 8 नवंबर 1996 में कई बैंकों ने मिलकर की गई थी।

एनएसडीएल के द्वारा निवेशकों को किस प्रकार की सेवाएं दी जाती है?

एनएसडीएल संस्था के द्वारा निवेशकों को स्टॉक ट्रेडिंग की जानकारी को सुरक्षित रखने हेतु डिमैट अकाउंट खोलने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है जिसमें निवेशक अपनी सभी स्टॉक की जानकारी को सुरक्षित रख सकते है।

क्या स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए डिमैट अकाउंट होना आवश्यक है?

जी हां, अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश कर रहे हैं तो आपका डीमैट अकाउंट होना आवश्यक है जिसे आप ऑनलाइन घर बैठे खुलवा सकते हैं।

NSDL का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

एनएसडीएल को एनएसडीके साथ कई अन्य बैंकों को मिलाकर स्थापित किया गया था जिसका मुख्यालय आज भी मुंबई शहर में स्थित है।

निष्कर्ष

आज हमने आप सभी को अपने इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से एनएसडीएल क्या है? के संबंध में हरेक जानकारी विस्तार पूर्वक साझा की है उम्मीद करते हैं आप आपके मन में एनएसडीएल से संबंधित सभी डाउट क्लियर हो गए होंगे। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल एनएसडीएल (NSDL) क्या है? | NSDL Kya Hota Hai in Hindi अच्छा लगा हो तो हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप हमारे इस आर्टिकल को अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आप स्टॉक मार्केट से संबंधित ऐसे ही अन्य प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें हम समय-समय पर अपनी वेबसाइट पर स्टॉक मार्केट से संबंधित नई नई जानकारी लेकर उपस्थित होते रहते हैं।

Categories GK

Leave a Comment