Nasa Kya Hai or Full Form of Nasa in Hindi के बारे जानना चाहते है तो ये पोस्ट सिर्फ आपके लिये ही है, आज इस पोस्ट मे, मैं आपको बताऊंगा नासा क्या है और नासा का पूरा नाम क्या है ।
अगर आप हमारे ब्लॉग को पहली बार पढ़ रहे है तो आपका हमारे ब्लॉग Lazypk.com में स्वागत है, मेरा नाम Mukesh Chandra है और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हु ।
और जो हमारे पुराने Reader है उम्मीद करता हु आपको हर पोस्ट की तरह ये पोस्ट भी काफी पसन्द आएगा, इस पोस्ट में मैं नासा के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में बताऊंगा, तो चलिए फिर आगे बढ़ते है और पोस्ट को पूरा पढ़ लेते है ।
आगे बढ़ने से पहले आपसे एक निवेदन है अगर आप को ये पोस्ट पसन्द आये तो Share Button पर क्लिक करके अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को साझा करना न भूले ।
Nasa Kya Hai ( नासा क्या है ) ?
राष्ट्रीय वैमानिकी और अंतरिक्ष प्रबंधन जिसे हम संछेप में नासा कहते है । यह सयुंक्त राज्य अमेरिका की ही एक शाखा है, जिसका मुख्य काम राष्ट्रीय वैमानिकी और अंतरिक्ष की गतिविधियों को प्रबंधन करना है ।
आम भाषा में कहे तो नासा का काम राष्ट्रीय वैमानिकी और अंतरिक्ष मे नज़र रखना होता है, भारत मे नासा की ही तरह Isro है जो नासा के तरह ही काम करती है ।
नासा का गठन 29 जुलाई 1958 में हुआ था , जिसका मुख्यालय वाशिंगटन में है नासा को पूर्ण रूप से अमेरिका की ही सरकार चलाती है ।
नासा दुनिया की सबसे बड़ी संस्था है जिसने अंतरिक्ष मे सबसे ज्यादा बार सफल अध्ययन किये है , Nasa में लगभग 180000 लोग काम करते है जिसमे से 30% भारतीय या फिर भारतीय मूल से तालुक रखने वाले लोग है ।
Full Form of Nasa in English
Full Form of Nasa – National Aeronautics and Space Administration .
Full Form of Nasa in Hindi
नासा का फुल फॉर्म हिंदी में – राष्ट्रीय वैमानिकी और अंतरिक्ष प्रबंधन होता है ।
Read More Full Form
नासा के कुछ रोचक तथ्य
- नासा एक स्पेस एजेंसी है और पूर्ण रूप से अमेरिकन सरकार इसे संभालती है।
- पहले Nasa को Naca कहते थे जो अंतरिक्ष के मामलों में सलाह देती थी ।
- नासा का पूरा नाम – राष्ट्रीय पैमानिकी और अंतरिक्ष प्रबंधन है ।
- नासा को अंग्रेजी में National Aeronautics And Space Administration कहते है ।
- नासा की इंटरनेट स्पीड दुनिया की सबसे ज्यादा इंटरनेट स्पीड है जो 91 MBPS है ।
- नासा के लैब में जो 24 घंटे तक लगातार लेट सकता है उसको नासा 10 लाख रुपए देती है।
- अमेरिका की हर 1 डॉलर की कमाई पर 0.005 डॉलर नासा के पास जाता है ताकि वो अंतरिक्ष मे रिसर्च कर सके ।
- नासा हर साल 15 अरब डॉलर अपने रिसर्च में खर्च करता है ।
- नासा के पास एक ऐसी मशीन है जिससे वो बिना बारिश के मूलाधार बारिश जब चाहे तब करा सकता है ।
- नासा दुनिया की सबसे सफल स्पेस एजेंसी है।
Conclussion
दोस्तो उम्मीद करता हु आपको Full Form of Nasa in Hindi पढ़कर अच्छा लगा होगा, साथ मे आपने नासा के बारे में और भी जानकारी इस पोस्ट में पढ़ी ।
उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट पसन्द आया होगा, अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो हमे कमेंट के माध्यम से अपना विचार जरूर बताये, और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करें । Thank You For Visiting yojanadhara.in