Mr Cloud Hosting – Best Cloud Hosting in India

Mr Cloud Hosting – अगर आप खुद की वेबसाइट को होस्ट करने के लिए Best Cloud Hosting के बारे में गूगल में खोज रहे है तो आज मैं आपको Best Cloud Hosting in India के इस पोस्ट जिसमे में आपको Best Cloud Hosting के बारे में बताऊंगा ।

अगर आप अभी Beginer है तो जरूर आप Cheap Hosting के तलाश में होंगे जो Cheap होने के साथ अच्छी Performance देती हो । क्योंकि शुरुवात में सभी Cheap Hosting का इस्तेमाल करते है ।

Mr Cloud Hosting Review

अगर आप Cheap Hosting लिखकर गूगल पर खोजेंगे तो आपको BlueHost , HostGator जैसी पॉपुलर होस्टिंग कंपनी की साइट दिखाई देगी जिनकी Hosting कम से कम 3 Doller प्रति महीने से स्टार्ट होती है ।

लेकिन इस पोस्ट में मैं जिस Cloud Hosting की बात करने वाला हु वो मात्र 1.5 Doller अगर भारतीय रुपए की बात करे तो 110 रुपए प्रति महीने से शुरू होती है । और Trial के तौर पर आप एक महीने तक बिल्कुल फ्री में अपनी साइट को होस्ट करके होस्टिंग की परफॉर्मेंस देख सकते है ।

शायद आपको यकीन नही हो रहा होगा लेकिन ये सच है । मैं इस पोस्ट में Mr Cloud Hosting की बात कर रहा हु । MrCloudHosting पर आप अपनी साइट मात्र 110 रुपए में होस्ट कर सकते है जिसमे आपको Free One Month Trial भी मिलता है ।

क्या Beginer के लिए Mr Cloud Hosting बेस्ट है ?

कोई भी New Blogger शुरुवात में अपनी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए होस्टिंग में ज्यादा पैसे इन्वेस्ट नही करता है । क्योंकि New Blogger के लिए इतने पैसे होस्टिंग में खर्च करने में दिक्कत होती है । शुरुवात में इस लिए दिक्कत होती है क्योंकि उसे मालूम होता है शुरू में वो ब्लॉग से एअर्निंग नही कर सकता है ।

ब्लॉग से एअर्निंग करने के लिए कम से कम ब्लॉग को 6 महीने तक पूरी मेहनत से काम करना पड़ता है तब जाकर उसमे थोड़ा बहुत ट्रैफिक आने लगता है । स्टार्टिंग में ब्लॉग से एअर्निंग इसलिये नही होती है क्योंकि शुरुवात में ब्लॉग पर ट्रैफिक नही आता है और ब्लॉग की एअर्निंग पूरी तरह से ट्रैफिक पर ही डिपेंड करती है ।

लेकिन Mr Cloud Hosting India की मदद से नए ब्लॉगर अपने साइट को बहुत ही Cheap Rate में होस्ट कर सकते है ,क्योंकि Mr Cloud Hosting अन्य होस्टिंग कंपनियों से काफी सस्ती है । और नए ब्लॉगर के लिए बेस्ट होस्टिंग कंपनी है ।Mr Cloud Hosting

MrCloudHosting पर अगर आप साइट होस्ट करते है तो अगर आपके साइट पर Monthly 100k तक का ट्रैफिक भी आता है तो MrCloudHosting बहुत आराम से आप की साइट को बिना किसी दिक्कत के संभाल सकती है ।

मतलब Mr Cloud Hosting आपके Blog के ट्रैफिक को Cheap Rate में भी ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक को संभाल सकती है अगर शुरुवात में ट्रैफिक कम है तो कोई बात ही नही । लेकिन New Blogger के लिए MrCloudHosting बहुत ही बढ़िया होस्टिंग कंपनी है इसमें कोई शक नही है ।

यदि इसके Features की बात की जाए तो Mr Cloud Hosting Company की 110 रुपए वाली होस्टिंग बहुत ही पॉपुलर है । वैसे आपको बताना चाहता हु Mr Cloud Hosting पर आप WordPress Managed Hosting के साथ Shared Hosting , VPS Indian Server Hosting , Cloud Hosting , Dedicated होस्टिंग को भी ले सकते है ।

लेकिन सभी होस्टिंग का प्लान डिस्क स्पेस और रैम के आधार पर रखा गया है । आप अगर ब्लॉगिंग में beginer है और वर्डप्रेस साइट को होस्ट करना चाहते है तो मैं आपको WordPress Managed Hosting ही Reccomend करूंगा ।

New Blogger कौन-सा Hosting Plan खरीदे

अगर आप New Blogger है तो जरूर आप WordPress Site को ही होस्ट करने को सोच रहे होंगे । आपको मालूम ही होगा WordPress Self Hosted Blog के लिए हमे Hosting की जरूरत पड़ती है ।

इसके लिए आप Mr Cloud Hosting की WordPress Managed Hosting को खरीद सकते है । अगर आप भविष्य में एक या एक से ज्यादा ब्लॉग को एक ही होस्टिंग कंपनी में होस्ट करके managed करना चाहते है तो Mr Cloud Hosting आपके लिए बहुत ही बढ़िया होस्टिंग कंपनी है ।

आप MrCloudHosting से वर्डप्रेस होस्टिंग जो 180 रुपए प्रति महीने से स्टार्ट होती है अगर आप पूरे एक साल का प्लान लेते है तो आपको 2 महीने का डिस्काउंट और एक डोमेन बिल्कुल फ्री में मिलता है ।

यदि आप एक से ज्यादा ब्लॉग होस्ट करना चाहते है तो आप Mr Cloud से Deluxe Plan को Buy कर सकते है इस Plan में आप 3 साइट को होस्ट कर सकते है ।

जिसमे आपको अनलिमिटेड डिस्क स्पेस और अनलिमिटेड bandwitch मिलता है । जो ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक को बहुत ही आराम से हैंडल कर सकती है ।

जब आपकी साइट की इनकम होने लगे तो अपनी Hosting Upgrade करले और Deluxe Plan से VPS में Switch हो जाये । क्योंकि ज्यादा ट्रैफिक के लिए VPS ही सबसे बेस्ट होता है ।

Mr Cloud Hosting Review

अभी तक जितने भी लोगो ने Mr Cloud Hosting Company में अपनी साइट को होस्ट किया है उन सभी ने पॉजिटिव रिव्यु ही दिया है । मैने भी Mr Cloud Hosting को लगभग 2 सालों तक यूज़ किया है और इन 2 सालों में कभी मुझे शिकायत करने का मौका नही मिला ।

Mr Cloud Hosting

Customer Score For Mr Cloud Hosting

Reliability – 10/10

Pricing – 10/10

User Friendly – 10/10

Support – 10/10

Features – 10/10

Features and Ease of use

आप Mr Cloud Hosting में E – Commerce Hosting, Laravel Hosting और WordPress Hosting का प्लान ले सकते है ।

  • 99% uptime gurantee
  • 30 GB unlimited storage
  • Unlimited Bandwidth
  • One to unlimited host domain
  • CloudLinux os
  • Cpanel control panel
  • Unlimited mysql database
  • Live malware scaning and removal
  • Mod Security
  • Raid 10 storage
  • Daily backup
  • Free SSL

MrCloudHosting फ्री होस्टिंग कैसे ले

Step 1 – सबसे पहले Mr Cloud Hosting की वेबसाइट पर जाये Visit Website

Step 2 – अब होस्टिंग प्लान चुने ।

Step 3 – डोमेन ऐड करे ।

Step 4 – एकाउंट क्रिएट करे ।

Step 5 – कूपन कोड में FreeTry लिख कर Proceed करे ।

Step 6 – अब दिए गए पेमेंट मेथड से 1 रुपए की पेमेंट करे ।

जैसे ही आप एक रुपए की पेमेंट करेंगे आपकी होस्टिंग Buy हो जाएगी एक रुपए का चार्ज कन्फर्मेशन के लिए होता है ।

My Account में जाकर Cpanel में जाये और वहाँ से One Click WordPress Install कर । जो बिल्कुल आसान है । ज्यादा जानकारी के लिए आप WordPress Blog Kaise Banaye पोस्ट पढ़ सकते है ।

Frequently asked questions

Mr Cloud Hosting Review

5/5

Can i host my e-commerce site on mrcloudhosting

yes you can host

Mr Cloud Hosting coupon

Use FreeTry and get one month free hosting

can i get ssl in starter plan

yes you can get ssl in any plan

Comments (6)

Leave a Comment