जब भी हम किसी साइट से कोई ऑडियो सांग डाउनलोड करते है तो आपने देखा होगा , Mp3 Song में एक फोटो होती है जो सांग प्ले करने में दिखाई देती है , और उसमें सांग के ही बारे में जानकारी लिखी होती है ।
क्या आपको पता है गाने की फ़ोटो को हटा कर अपनी फोटो कैसे लगाते है , अगर नही पता है तो आज मैं आपको बताऊंगा कैसे हम Mp3 सांग में अपनी फोटो लगा सकते है ।
दोस्तो एक बात और अगर आपको ये पोस्ट पसन्द आये तो पोस्ट को शेयर करना न भूले , क्योंकि आपका एक शेयर हमे बहुत ही मोटिवेट करता है जिससे नया पोस्ट जल्दी पब्लिश करने का मन होता है । तो चलिए अब पोस्ट को टॉपिक की तरफ बढ़ाते है ।
Mp3 Song में अपनी फोटो कैसे लगाए मोबाइल से
हैल्लो दोस्तो LazyPk में आप सभी का स्वागत है जैसा कि आप सब ने Title में पढ़ा ही होगा आज मैं आपको Mp3 Song में फ़ोटो लगाने के बारे में बता रहा हु , पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आपको हर पॉइंट सही से समझ आ जाये ।
दोस्तो आप कंप्यूटर और मोबाइल दोनों ही डिवाइस से Mp3 Song में अपनी फोटो लगा सकते हो पर आज मैं आपको मोबाइल से फ़ोटो लगाने के बारे में बताऊंगा ।
Read Also – Google Se Movie Kaise Download Kare
👉 – Jio Phone Me Video Kaise Download Kare
✔️ – Youtube Se Video Kaise Download Kare
मोबाइल से फ़ोटो लगाने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा जो आपको आपके Application Store में आसानी से मिल जाएगा , उस सॉफ्टवेयर का नाम MusixMatch इसे आप अपने मोबाइल में इंसटाल करले ।
Note – अगर आपका मोबाइल Version 4.1 के ऊपर है तभी ये आपके मोबाइल में काम करेगा ।इंसटाल करने के बाद आपको MusixMatch App को ओपन कर लेना है , और उस Mp3 Song को प्ले कर देना है जिस Song के फोटो पर आप अपना फ़ोटो लगाना चाहते हो ।
- अब आपको राइट साइड कोने में तीन डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपको एडिट सांग इन्फो पर क्लिक करना है , क्लिक करने पर आपको सारी चीज़े मिल जाएगी ।
- Edit Option खुलने के बाद आप सांग नाम , आर्टिस्ट नाम , सब कर सकते हो ।
- अब आपको तीसरी लाइन के पास जो फ़ोटो को ऑप्शन दिख रहा है उस पर क्लिक करके फ़ोटो को सलेक्ट कर लेना है ।
- अब आपको √ के निशान पर क्लिक करके सांग को सेव कर लेना है ।
अब आप बाद में Song को चला के देख ले आपने जो फ़ोटो लगाई होगी , वो उस सांग में लग गायी होगी । इस तरह से आप अपने मोबाइल से Mp3 Song में अपनी फ़ोटो लगा सकते है ।
Conclusion
Mp3 Song में फ़ोटो कैसे लगाते है अब तो आपको पता चल ही गया होगा , उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट जरूर पसन्द आया होगा , हो सके तो Mp3 Song में फ़ोटो कैसे लगाते है , आज के पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ।
Mp3 Song में फ़ोटो कैसे लगाते है पढ़ने के लिए धधन्यवाद ! Thank You For Visiting LazyPk ! Keep Visit Again !
This Article realy help me to apply this trick on my blog
This Article realy help me to apply this trick on my blog
Hi Sir
Very Good Article n Awsome Informations
Hi Sir
Very Good Article n Awsome Informations