|| एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान कैसे जमा करें? | MP Treasury Land E-Challan Kaise Jama kare in Hindi | एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान का उद्देश्य | Purpose of MP Treasury Land Revenue Invoice | एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान के लाभ | Benefits of MP treasury land revenue challan | Treasury Land E-Challan Portal ||
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि मध्यप्रदेश राज्य के लोगों को भू-राजस्व के चालान कब फोन करने हेतु बैंकों में जाना पड़ता है बैंकों में बढ़ रही भीड़ और नागरिकों को होने वाली असुविधा को दूर करने के लिए मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने ट्रेजरी लैंड ई-चालान के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू की है। जिसका नाम MP Treasury Land E-Challan रखा गया है।
इस ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा मध्यप्रदेश राज्य में निवास करने वाले सभी नागरिक ऑनलाइन भू राजस्व चालान जमा कर सकते हैं लेकिन अधिकांश देशवासियों को अभी तक एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान पोर्टल क्या है? एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान कैसे जमा करें? इसके संबंध में कोई जानकारी नहीं है जिसकी वजह से उन्हें लंबी कतारों में लगकर एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान जमा करना पड़ता है.
अगर आप मध्यप्रदेश राज्य सरकार के द्वारा लांच किए गए Treasury Land E-Challan Portal से जुड़ी और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पूरा पढ़ना होगा क्योंकि इस पोस्ट में हम में विस्तार पूर्वक MP Treasury Land E-Challan Kaise Jama kare in Hindi की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया है।
एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान 2024 क्या है? | MP Treasury Land E-Challan Portal 2024 Kya Hai
वर्तमान समय में मध्यप्रदेश राज्य के नागरिकों को अपना ट्रेजरी लैंड ई-चालान को जमा करने के लिए बैंकों में जाना पड़ता है जिसकी वजह से बैंकों में उन्हें लंबे समय तक लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ता है। जिससे ना सिर्फ नागरिकों की समय की बर्बादी होती है बल्कि उनके पैसे भी फालतू में जाया हो जाते हैं।
इसी समस्या के समाधान हेतु तथा मध्य प्रदेश राज्य के नागरिकों को एमपी ट्रेजरी लैंड ई-चालान भरने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने हेतु मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने एमपी ट्रेजरी लैंड ई-चालान पोर्टल 2024 की शुरुआत की है। जिस पर जाकर राज्य के नागरिक घर बैठे ऑनलाइन भू-राजस्व चालान का भुगतान कर सकेंगे। मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा Directorate Of Treasuries & Accounts के साथ मिलकर इस ऑनलाइन पोर्टल को लांच किया गया है.
जिसे कोई भी नागरिक बड़ी आसानी से उपयोग करके किसी भी विभाग का चालान ऑनलाइन जमा कर सकता है। MP Treasury Land E-Challan Portal के लॉन्च होने से अब प्रदेशवासियों को बैंकों में जाकर लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर अपने समय और पैसे को बर्बाद नहीं करना होगा। अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान कैसे जमा करें? के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आज आप विस्तार पूर्वक अपने इस प्रश्न का उत्तर प्राप्त करेंगे।
एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान का उद्देश्य | Purpose of MP Treasury Land Revenue Invoice
एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान पोर्टल के लॉन्च होने से पूर्व नागरिकों को भू राजस्व का भुगतान करने के लिए सरकारी दफ्तरों में जाना पड़ता था जिसके दौरान उन्हें लंबे समय तक इंतजार करना पढ़ता था, इससे ना सिर्फ नागरिकों के समय की बर्बादी होती थी बल्कि आने-जाने में उन्हें काफी खर्च भी करना पड़ता था। इसलिए मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने MP Treasury Land E-Challan Portal को शुरू कर दिया है जिसके माध्यम से राज्य के नागरिक ऑनलाइन ट्रेजरी भू-राजस्व चालान भुगतान कर पाएंगे, जिससे नागरिक के समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
- एमपी जीवन जननी योजना 2024 | लाभ, पात्रता, उद्देश्य व अप्लाई प्रक्रिया | MP Jeevan Janani Yojana 2024
एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान के लाभ | Benefits of MP treasury land revenue challan
एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान के लाभ निम्नलिखित हैं, जिनमें से कुछ का विवरण हमने सूचीबद्ध ग्रुप में नीचे उपलब्ध कराया है आप नीचे बताए गए बिंदुओं को पढ़कर इस पोर्टल पर मिलने वाले लाभ का अंदाजा लगा सकते है, जो निम्न प्रकार से है-
- मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान पोर्टल 2024 को लांच किया है।
- इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मध्य प्रदेश राज्य के निवासी ऑनलाइन भू-राजस्व चालान को जमा कर पाएंगे।
- एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान पोर्टल के शुरू होने से राज्य के नागरिकों को अब बैंकों या सरकारी दफ्तरों में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
- जिससे नागरिकों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी और सरकारी विभागों में भीड़ भी कम होगी।
एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान कैसे जमा करें? | MP Treasury Land E-Challan Kaise Jama kare in Hindi
मध्य प्रदेश राज्य में निवास करने वाले जो भी इच्छुक नागरिक घर बैठे ऑनलाइन एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान ऑनलाइन जमा करना चाहते हैं तो हमने इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप उपलब्ध कराई है आप नीचे बताया जाए उसका उसको फॉलो करके बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन भू-राजस्व चालान जमा कर सकते हैं जो कि जिस प्रकार से नीचे उपलब्ध कराए गए है-
- ऑनलाइन भू-राजस्व चालान जमा करने के लिए सबसे पहले आपको एमपी ट्रेजरी की आधिकारिक वेबसाइट https://mptreasury.gov.in/MPCTP/portal.htm?viewName=PreLoginPage पर जाना होगा।
- जिसके पश्चात आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान 2024 की आधिकारिक वेबसाइट का मुख्य पेज खुलेगा।
- इस पर आपको Cyber Treasury का एक ऑप्शन दिखाई देगा। आप इस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के पश्चात आपको 3 और ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से आपको साइबर ट्रेजरी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आप नए पेज पर आ जायेंगे यहां आपको Registered User के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अगर आप पहले इस ऑनलाइन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं तो आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा और फिर Login button पर टैब करना होगा।
- और यदि इस ऑनलाइन पोर्टल पर आपने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आपको New User Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का एक फॉर्म ओपन हो जाएगा यहां आपको user-id, Password, confirmed password, security question, Security answer, confirmed Security answer, usertype आदि जानकारी भरनी होगी।
- सभी जानकारी दर्ज करने के पश्चात आपको कैप्चा कोड दर्ज करना है और फिर और टर्म्स एंड कंडीशन स्कोर सेट करके submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको मुख्य पेज पर दिए गए साइबर ट्रेजरी के विकल्प पर क्लिक करके लॉगिन कर लेना है।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर किस प्रकार का पेज ओपन हो जाएगा यहां आपको विभाग का चयन करना होगा।
- उसके तुरंत बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा अब आपको इसमें पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी है।
- उसके बाद चालान जमा करने की विधि और राशि को एंट्री करके अन्य जानकारी अन्य सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इतना सब करने के पश्चात अंत में चालान का भुगतान करने के लिए आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
MP Treasury Land E-Challan Releted FAQs
एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान पोर्टल क्या है?
मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान ऑनलाइन पोर्टल को लांच किया गया है जिसके माध्यम से प्रदेश वासी घर बैठे ऑनलाइन किसी भी विभाग का चालान ऑनलाइन जमा कर सकेंगे।
एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान पोर्टल को क्यों शुरू किया गया है?
मध्य प्रदेश राज्य के नागरिकों को भू राजस्व चालन का भुगतान करने के लिए बैंकों और सरकारी दफ्तरों में जाकर लंबी लाइनों में खड़े होकर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है इसे दूर करने के लिए एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान पोर्टल को लॉन्च किया गया है.
एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान पोर्टल पर चालान कैसे जमा करें?
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान पोर्टल पर चालान जमा करना चाहते हैं तो हमने इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाय स्टेप ऊपर बताया है।
एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?
एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://mptreasury.gov.in/MPCTP/portal.htm?viewName=signIn®istered=N है।
निष्कर्ष
एमपी राज्य सरकार के द्वारा शुरू किए गए ऑनलाइन पोर्टल एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान कैसे जमा करें? | MP Treasury Land E-Challan Kaise Jama kare in Hindi के संबंध में आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया है। अगर आप मध्य प्रदेश राज्य के निवासी हैं तो आप इस लेख को पढ़कर आसानी से ऑनलाइन कर बैठे एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान जमा कर सकते है। आशा करते हैं कि आप सभी को हमारे इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी अच्छी लगी होगी यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एवं व्हाट्सएप ग्रुप में अपने सभी दोस्तों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें।