मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें :- मध्य प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन घर बैठे कैसे देखें? यह सवाल राज्य के काफ़ी लोगों के किये समस्या का सबब बन चुका है क्योंकि कई बार देखा जाता है कि हमारे बिजली तो आती है लेकिन उसका बिल कितना हो गया है इसकी जानकारी उपभोक्ता को समय और नही मिल पाती है इस बिल से जुड़ी जानकारी पाने के किये बिजली घर आदि के चक्कर लगाने पढ़ते है लेकिन शायद ही इसकी उचित जानकारी मिल पाती है। ऐसी कई समस्याएं भी जिस कारण MP Bijli उपभोक्ता समय पर अपना बिल जमा नही कर पाते है।
लेकिन अब अगर आप मध्य प्रदेश राज्य में रहते है और आपके यहाँ बिजली कनेक्शन है तो आपके लिए यह जानकर बेहद खुशी होगी कि मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य के नागरिकों के लिए MP Bijli Bill Status Check करने के लिए Online Portal लांच कर दिया है जहां से राज्य के बिजली उपभोक्ता घर बैठे बिजली बिल स्टेटस चेक कर सकते है। अब कैसे कर सकते है और इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है, और इसके लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या होने चाहिए? आदि जैसी जुड़ी सभी जानकारी को शेयर करने जा रहे हज So इसलिए आज हमारा यह लेख आपके आर्टिकल आपके लिए बहुत Useful होने वाला है। तो चलिये इसके बारे में विस्तार से एक – एक स्टेप के बारे में जानते है –
मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें? | How to check MP Electricity bill
मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक करना काफी आसान है लेकिन आपको जानकारी दे दे कि MP में मुख्य रूप 3 कंपनियों के द्वारा अलग – अलग क्षेत्र में बिजली supply की जाती है। तो आप किस क्षेत्र में रहते है और आपके क्षेत्र में कौन सी कंपनी बिजली सप्लाई करती है उसकी वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से Bijli Status को चेक कर सकते है। बाकी नीचे हमने कंपनी के नाम और उनकी वेबसाइट ओर विजिट करके किस तरह Bijli Bill Status Check कर सकते है उसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में आप नीचे जान सकते है –
नाम | मध्य प्रदेश बिजली बिल |
राज्य | मध्य प्रदेश राज्य |
लाभ | ऑनलाइन बिजली बिल की जानकारी |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
विभाग | मध्य प्रदेश बिजली विभाग |
मध्य प्रदेश में बिजली बिल सप्लाई करने वाली कंपनियों | Companies supplying electricity bills in MP
मध्य प्रदेश जो काफी बड़ा राज्य है इसलिए यहां बिजली सप्लाई के लिए 2 कंपनियों का चयन किया गया है जो प्रदेश के 3 अलग – अलग हिस्सों में बिजली सप्लाई करती है इस प्रदेश में कौन – कौन सी कंपनी, किस क्षेत्र में बिजली प्रदान करती है वह कुछ इस प्रकार है –
- पूरवक्षेत्र विद्धुत वितरण जबलपुर – MPPKVVCL
- मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत् वितरण – MPPKVVCL
मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक करने के लिए जरूरी चीज़े?
- बिजली एकाउंट नंबर
- बिजली एकाउंट आईडी
- लैपटॉप/ कम्प्यूटर या मोबाइल
- इंटरनेट कनेक्शन
- इंटरनेट बैंकिंग
ऑनलाइन मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें? | How to check Madhya Pradesh electricity bill online
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि एमपी में अलग – अलग क्षेत्रो में 3 कंपनी के द्वारा बिजली प्रदान की जाती है जिनकी ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने की अलग – अलग प्रक्रिया है। नीचे हमने एक – एक प्रक्रिया के बारे में स्टेप by स्टेप बताया है तो जिस क्षेत्र में रहते है उसके अनुसार MP Bijli Bill Status Check कर सकते है –
एमपी बिजली बिल चेक करने के लिए बिजली एकाउंट कहाँ से निकाले?
ऑनलाइन एमपी बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे जरूरी एमपी बिजली एकाउंट की आवश्यकता होती है जिसके बारे।में अक्सर लोग भूल जाते है, लेकिन अगर आप भी बिजली एकाउंट आईडी भूल गए तो आप 1912 र कॉल करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है या फिर पुराने जमा किये गए बिल की रसीद से इस आईडी को निकाल सकते है –
मध्य प्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण बिजली बिल कैसे चेक करें? | Madhya Pradesh West Electricity Distribution How to check electricity bill
मध्य के पश्चिम क्षेत्र में MPKVVCL कंपनी बिजली सप्लाई करती है तो अगर आप इस प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र में रहते है तो नीचे दी गयी स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपने बकाया बिजली बिल के बारे में जान सकते है –
MPKVVCL की Official website पर जाएं
सबसे पहले आपको MPKVVCL की Official website पर जाना है जिसका लिंक हमने यहां भी दिया है। तो इस लिंक ओर क्लिक करके सीधे https://mpwzservices.mpwin.co.in/ इस वेबसाइट ओर जा सकते है
ऑनलाइन बिल पेमेंट पर क्लिक करें
वेबसाइट के होमपेज पर आते ही यहां आपको कुछ ओप्शन मिलेंगे जिसमें आपको ऑनलाइन बिल पेमेंट पर क्लिक कर देना हैं। जैसा कि आप नीचे स्क्रीन शार्ट में भी देख सकते है।
Retail Bill Payment पर क्लिक करें
ऑनलाइन बिल पेमेंट पर क्लिक करते ही आपने पेज पर आ जाएंगे जहां पर पर आप ऑनलाइन रिटेल भुगतान पर क्लिक करना है।
IVRS क्रमांक दर्ज करें
अब आपको इन दिए गए विकल्प में Retail Bill Payment पर क्लिक करके नीचे Enter IVRS No Enter करना है। IVRI no एंटर करने के बाद आपको View &pay Energy Bill के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
बिल देखें
अब यहां आपके सामने आपके बकाया बिजली बिल की सारी डिटेल निकल कर आ जायेगी।
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र बिजली वितरण बिल कैसे चेक करें? | How to check electricity distribution bill of Madhya Pradesh East region
अगर आप मध्य प्रदेश पूर्व बिजली कंपनी से बिजली ले रहे है तो आप नीचे दिए गए पॉइंट को फॉलो करके आसानी से अपने बिजली बिल का स्टेटस चेक कर सकते है –
- सबसे पहले आपको इस http://www.mpez.co.in वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर आते ही इसके होमपेज पर आपको एक फॉर्म की तरह दिखने वाला फॉर्म प्राप्त होगा जिसमें कुछ पूछी गयी जानकारी को आपको सही – सही भर देना है।
- फॉर्म भरने के बाद आपको इसे सबमिट कर देना है। फॉर्म सबमिट करते ही आपके सामने आपके बिल की जानकारी निकलकर आ जायेगा।
एमपी बिजली सहायता नंबर- MP Bijli Helpline Number
अगर आपको बिजली बिल चेक करने में कोई परेशानी हो रही है या फिर बिजली सम्बंधित किसी अन्य जानकारी के बारे में जानना है तो आप 1912 टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क कर सकते है.
मध्य प्रदेश बिजली बिल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल जवाब
मध्य प्रदेश राज्य में किन कंपनियों के द्वारा बिजली प्रदान की जाती है?
मध्यप्रदेश राज्य में मुख्य दो कंपनियों के द्वारा बिजली प्रदान की जाती है जिनमें पहेली पूरवक्षेत्र विद्धुत वितरण जबलपुर और दूसरी मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत् वितरण है।
बिजली बिल चेक करने के लिए मुझे क्या करना होगा?
अगर आप मध्य प्रदेश राज्य के निवासी हैं और आप अपने घर का बिजली बिल चेक करना चाहते हैं तो आप मध्य प्रदेश बिजली प्रदाता कंपनी की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर अपने घर का बिजली बिल आसानी से चेक कर सकते हैं
बिजली बिल चेक करने के लिए चीजों की आवश्यकता पड़ेगी?
अगर आप ऑनलाइन कर बैठे अपने घर का बिजली बिल चेक करना चाहते हैं तो आपके लिए 4G इंटरनेट कनेक्शन स्मार्टफोन और बिजली अकाउंट नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।
मध्य प्रदेश सरकार ने बिजली चेक करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन मोड पर क्यों किया है?
मध्य प्रदेश राज्य में निवास करने वाले नागरिकों को अपने घर के बिजली बिल की जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी भी तरह की परेशानी ना उठानी पड़े इसलिए मध्य प्रदेश सरकार ने बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया है।
निष्कर्ष
एमपी सरकार के द्वारा बिजली विभाग को ऑनलाइन जोड़ने से प्रदेश के नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार के लाभ प्राप्त हुए है, जैसे कि अब आप घर बैठे बिजली बिल चेक कर सकते है जिसके बारे में आज हमने आपको डिटेल में बताया है। आशा करता हूँ कि आपको दी गयी जानकारी महत्वपूर्ण रही होगी और आप सफलता पूर्वक ऑनलाइन एमपी बिजली बिल चेक कर चुके होंगे।
Pawan kushwaha