एमपी ऑनलाइन भूलेख कैसे देखें? MP Bhulekh Khasra Khatauni Naksha in Hindi

दोस्तो आज की यह पोस्ट खास तौर पर मध्य प्रदेश के वासियो के लिए है । यह पोस्ट आपके  लिए एक खुशखबरी के समान है ! यदि आप अभी तक जमीन के रिकॉर्ड के बारे में सोचकर टेंशन में थे तो अब चिंता करनेकी कोई आवश्यकता नही है । क्योंकि अब आप अपने जमीन का रिकॉर्ड कई पर भी या फिर ऑनलाइन घर बैठे आसानी से अपने कंप्यूटर पर या फिर  फोन पर देख सकते हैं| मध्य प्रदेश राजस्व विभाग ने सारे जमीनी रिकॉर्ड ऑनलाइन कर दिए हैं ताकि किसी को भी कोई और समस्या का सामना न करना पड़े| मध्य प्रदेश की भाषा मे यह सुविधा एमपी भूलेख या MP Online Land Records के नाम से मशहूर है | इस सुविधा के माध्यम से आप जमाबंदी, खसरा खतौनी नकल, जमीन का नक्शा व् अन्य कई सुविधाएं ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते है |

मध्य प्रदेश में यदि लोगो को जमाबंदी या फिर जमीन का नक्शा या कोई और सुविधा के बारे में लाभ लेना होता है तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है , और यही सबसे बड़ा कारण है कि मध्य प्रदेश राजस्व विभाग ने सारे जमीनी रिकॉर्ड ऑनलाइन कर दिए हैं । अब इस सुविधा के उपलब्ध होने के कारण अब आपको किसी भी सरकारी दफ्तर में चक्कर लगाने की जरूरत नही पड़ेगी । आप अपने घर मे बैठकर ही अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर से सारी जानकारी आसानी से हासिल कर सकते है ।

यदि आप मध्य प्रदेश के रहीवासी है तो आपने कभी न कभी जमीन संबंधित कोई कार्य अवश्य करवाया ही होगा तओ आप जरूर जानते ही होंगे कि प्रक्रिया कितनी जटिल होती थी । सुबह सरकारी दफ्तर में जाना पड़ता था फिर फॉर्म भरना और जमा करना और ऊपर से इन सारी कामकाज को बहुत वक्त भी लगता था , तब यह सब करना काफी मुश्किल सा था । परंतु अब यह समस्या पूरी तरह से खत्म ही हो गई है क्योंकि अब सारे काम ऑनलाइन हो गए है ।

images9 8546348

तो चलिए आज हम आपको मध्य प्रदेश का ऑनलाइन भूलेख कैसे देखा जाता है और मध्य प्रदेश के ऑनलाइन प्रणाली के क्या लाभ है इसके बारे जानकारी देते है । नीचे दी गई जानकारी आपको अच्छेसे पढ़ना है ताकि आपको भूलेख के बारे में आसानी से समझ मे आए ।

जिलावार एमपी ऑनलाइन भूलेख कैसे देखें?

आप हमारे इस आर्टिकल में मध्य प्रदेश के किन जिलों की भू अभिलेख ऑनलाइन देख सकते हैं। उन जिलों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है –

आगर मालवाखरगौन
अलीराजपुर मंडला
अनूपपुरमंदसौर
अशोकनगरमुरैना
बालाघाटनरसिंहपुर
बड़वानीनीमच
बैतूलनिवाड़ी
भीण्डपन्ना
भोपालरायसेन
बुरहानपुरराजगढ़
छतरपुररतमल
छिंदवाड़ारीवा
दमोहसागर
दतियासतना
देवाससीहोर
धारसिवनी
डिंडोरीशहडोल
गुनाशाहपुर
ग्वालियरश्योपुर
हरदाशिवपुरी
होंशगाबादसीधी
इंदौरसिंगरौली
जबलपुरटीकमगढ़
झबुआउज्जैन
कटनीउमरिया
खंडवाविदिशा

मध्य प्रदेश ऑनलाइन भूलेख कैसे देखे ?

खसरा खतौनी के वक्त कई बार भूमि के कागजो की जरूरत पड़ जाती है तो इसी कारण अब हम आपको बताएंगे कि मध्य प्रदेश भूलेख ऑनलाइन पोर्टल से खसरा खतौनी की कॉपी कैसे निकाली जाती है ।

Total Time: 20 minutes

MP Lanc Record Portal पर जाएं

यह सबसे पहली स्टेप है इसको आपसे सबसे पहले शुरुवात में करना है , सबसे पहले मध्य प्रदेश भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट mpbhulekh.gov.in पर जाएँ ।

Search पर क्लिक करें

से ही आप वेबसाइट ओपन करेंगे तब आपको स्क्रीन पर फ्री Search का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको उसी ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
एमपी ऑनलाइन भूलेख कैसे देखें

भू – अभिलेख (खसरा/खतौनी/नक्शा) पर क्लिक करें

ऊपर के दो स्टेप करने के बाद अब आपको मध्य प्रदेश भूलेख वेबसाइट पर मिलने वाली सभी मुफ्त ऑनलाइन सुविधाओं की सूची दिखने लगेगी । यहाँ पर आपको भू – अभिलेख (खसरा/खतौनी/नक्शा) पर क्लिक कर देना हैं।

एमपी-ऑनलाइन-भूलेख-कैसे-देखें

जिला, तहसील चुनें

भू – अभिलेख (खसरा/खतौनी/नक्शा) पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको अपने जिला तहसील गांव आदि का नाम सेलेक्ट करके कैप्चा कोड डालकर खोजे पर क्लिक कर देना है जैसा कि आपने जो फोटो में देख सकते हैं।

एमपी ऑनलाइन भूलेख कैसे देखें

विवरण देखें

अब आपके सामने आपके भूमि से जुड़ा विवरण जैसे प्लॉट नंबर क्षेत्रफल पर आदि निकल कर आ जाएगा।

एमपी ऑनलाइन भूलेख कैसे देखें

प्रिंट करे

अब आपको खसरा के नक़्शे की प्रतिलिपि के लिए पहले लिंक पर क्लिक कर देना हैं। जैसे ही आप खसरा लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे खसरे का पूरा विवरण होगा। आप चाहें तो प्रिंट पर क्लिक करके खसरा प्रतिलिपि प्रिंट भी कर सकते हैं। यह आपको नीचे दीखाई गई कॉपी केे जैसा दिखेगा।
एमपी ऑनलाइन भूलेख कैसे देखें

ऑनलाइन प्रणाली के लाभ –

वैसे तो मध्यप्रदेश के ऑनलाइन प्रणाली के कई सारे लाभ है , परंतु हम आपको यहाँ पर कुछ आवश्यक और जरूरी लाभ के बारे में बताएंगे , जिसे पढ़कर आपको ऑनलाइन प्रणाली के लाभों के बारे में जानकारी हासिल हो जाएंगी ।

1. पहले मध्य प्रदेश के लोगो को पटवारखाने के बार बार चक्कर काटने पड़ते थे परंतु अब मध्य प्रदेश के लोगों को पटवारखाने के चक्कर नहीं काटने होंगे|

2. इसका दूसरा सबसे बड़ा लाभ यह है कि अब मध्य प्रदेश के लोगो को भूमि का सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन देखने को मिल जाता है , पहले देखने के लिए बहुत समस्या का सामना करना पड़ता था ।

3. पहले भूलेख देखने के लिए या भूलेख की जानकारी हासिल करने के लिए काफी चोरबाजारी बाजारी होती थी परंतु अब ऑनलाइन काम होने के कारण इससे चोरबाजारी कम हो गई है ।

4. यह इसका आखरी और सबसे बड़ा लाभ है की अब मध्य प्रदेश के लोग अपना खाता नंबर डाल कर भी भूमि का सारा विवरण ले सकते है ।

हमने आपको ऊपर के पॉइंट्स में यह तो बता दिया है कि ऑनलाइन प्रणाली के क्या लाभ है ।

FAQ

नाम से मध्यप्रदेश में जमीन का विवरण कैसे देखें?

एमपी Land Record की वेबसाइट पर जाकर आप अपने नाम से अपने जमीन के विवरण जैसे खसरा, खतौनी, भु – अभिलेख की जांच कर सकते हैं।

एमपी भुलेख/खसरा /खतौनी क्या हैं?

भुलेख/खसरा /खतौनी जमीन से जुड़ा एक सरकारी दस्तावेज़ हैं। जिसमें किसी जमीन के मालिक का नाम, जमीन का क्षेत्रफल आदि जैसा विवरण दर्ज़ होता हैं।

एमपी ऑनलाइन भुलेख कैसे देखें?

मध्य प्रदेश भूलेख ऑनलाइन देखने के लिए आपको मध्य प्रदेश भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट mpbhulekh.gov.in पर जाना होगा। जहां से आप आसानी भूलेख, खसरा, खतौनी भू -अभिलेख देख सकते हैं।

Conclusion : 

दोस्तो हमने आज के इस लेख में एमपी के भूलेख के ऑनलाइन प्रणाली के लाभ और भूलेख  की कॉपी ऑनलाइन कैसे निकालते है इसके बारे में पूरी तरह जानकारी उपलब्ध करवा दी है । हम आशा करते है कि आपको हमारा लेख जरूर पसंद आया होगा । आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि और भी लोगो तक यह जानकारी पहुँच सके ।

Comments (0)

Leave a Comment