पैसे ट्रांसफर कैसे करें? | Money transfer options in hindi 

|| पैसे ट्रांसफर कैसे करें? | Money transfer options in hindi | क्या RTGS पेमेंट को कैंसिल किया जा सकता है?  | एक बार मे atm से कितने रुपये ट्रांसफर किये जा सकते है? | NEFT लिमिट कितनी है? | डिजीटल wallet कौन – कौन बैंक देती है? ||

एक समय ऐसा था जब एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति पैसे चिट्ठी के मध्य से पैसा करते थे। फिर धीरे – धीरे समय बदला ,लोग चिठ्ठी की जगह बैंक में जाकर पैसा को एक बैंक एकाउंट से दूसरे बैंक एकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना शुरु कर दिया। हल्की इस प्रक्रिया में व्यक्ति एक या दो दिन तक लग जाते थे लेकिन आज 21 वीं century में अब हालात बदल चुके है।

पहले जो पैसा भेजने 15 से 20 दिन लग जाते थे वो अब चुटकियों में सीधे बैंक एकाउंट में ट्रांसफर हो जाते है। आज के समय पैसों का लेने – देना इतना तेज और आसान हो चुका है कि लोगो को पहले जैसे समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है लेकिन आज भी ऐसे बहुत से लोग जो इन पैसों को ट्रांसफर करने की जानकारी नहीं है जिस वजह से उंन्हे पैसे ट्रांसफर करने के लिये घंटो लाइन में खड़ा रहना पड़ता है।

आज हम आपको मनी ट्रांसफर के तरीके बताने जा रहे है जिससे जान लेने के बाद आप स्वयं पैसा चुटकियों में ट्रांसफर कर सकते है।

पैसे ट्रांसफर कैसे करें? | Money transfer options in hindi 

एक समय था जब हमें हफ़्तों पैसा का इंतजार करना पड़ता थे लेकिन आज समय बदल चुका है। जी हां आज के डिजिटल इंडिया में हम चुटकियों में पैसा ट्रांसफर कर सकते है , बस हमे जानकारी होनी चाहिये कि कैसे हम पैसों को चुटकियों में ट्रासंफर कर सकते है। चलिये जानते है –

पैसे ट्रांसफर कैसे करें Money transfer options in hindi 

 Real time Gross settlement ( Rtgs) 

 आज के समय में पैसा ट्रांसफर करने के सबसे अच्छा तरीका Real time Gross settlement ( Rtgs) को माना जाता है क्योंकि इसमें आपको किसी भी प्रकार की लिमिट नहीं देखनी पड़ती है।लेकिन RTGS से पैसा ट्रांसफर करने के लिये आपको सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक का ही समय मिलता है। इसके लिये आपको बैंक में जाना पड़ता है वहां जाकर आप सीधे ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर सकते है।

Real time Gross settlement ( Rtgs) करने के लिये आपके पास जिस व्यक्ति को पैसा भेजना है उस व्यक्ति का बैंक एकाउंट नंबर , और IFSC कोड की जानकारी होना आवश्यक है। लेकिन आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना है कि आप Real time Gross settlement ( Rtgs) में न्यूनतम 2 लाख रुपये ही ट्रांसफर कर सकते है।

Real time Gross settlement ( Rtgs) से पैसा कैसे ट्रासंफर कर सकते है-

अगर आप RTGS से पैसा भेजने से पहले इस बात की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है कि Real time Gross settlement ( Rtgs ) से पैसा कैसे निकालते है –

  • सबसे पहले आपको अपने बैंक की official साइट पर जाना है। 
  • अब आपको सबसे पहले इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन कर लेना है, आपके समाने RTGS का ऑप्शन शो होगा उसपे क्लिक करना है। 
  • अब अगर आप किसी नये व्यक्ति को पैसा ट्रांसफर करने जा रहे है तो benificery में उस व्यक्ति के एकाउंट की सारी details डाल कर उसे ऐड कर ले। 
  • अब आप कितने रुपये दूसरे व्यक्ति के खाते में ट्रासंफर करना चाहते है वो डाले और उस व्यक्ति का एकाउंट को chose कर ले। 
  • अब Ok पर क्लिक करते ही आपके एक new page open होगा जिसमे ओटीपी पूछा जायेगा , ये ओटीपी आपके बैंक एकाउंट रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर आयेगा। 
  • ओटीपी डालने के 30 मिनट के अंदर आपका पैसा दूसरे व्यक्ति के एकाउंट में ट्रासंफर हो जायेगा।

Real time Gross settlement ( Rtgs ) के लाभ –

  • Real time Gross settlement ( Rtgs ) से अधिक धन राशि को आसानी से ट्रासंफर किया जा सकता है।
  •  इसमें आपको पैसा ट्रांसफर करने के लिये आपको किसी भी प्रकार के कागजात की आवश्यकता नही पड़ती है यानी कि आप बिना किसी कागज़ी कार्यवाही के ज़्यादा से ज़्यादा धन राशि को ट्रासंफर कर सकते है।
  •  पैसा ट्रासंफर करने की इस प्रक्रिया में आपको किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या किसी अन्य व्यक्ति के एकाउंट में पैसा नहीं जायेगा क्योंकि आप इसमें ऑनलाइन बेनिफिसरी के रूप में पैसे लेने को वाले को ऐड करते है। 
  • यह उन कंपनियों के अधिक लाभदायक है जो की रोजाना लाखो करोड़ों का पैसा ट्रासंफर करते है। इसमें आप न्यूनतम 2 लाख रुपये तक का पैसा ट्रांसफर कर सकते है।

National Electronic Funds Transfer ( NEFT) 

National Electronic Funds Transfer की शुरुआत RBI के द्वारा 2005 में शुरू की गयी है। NEFT ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर के दौर पर एक नयी खोज थी। National Electronic Funds Transfer में आपको एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में पैसा तत्काल ट्रांसफर कर सकते है लेकिन शर्त ये है कि दोनो व्यक्ति का account NEFT के समकक्ष बैंक मे होना अनिवार्य है।

National Electronic Funds Transfer में पहले सोमवार से शुक्रवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक ही पैसा ट्रांसफर कर सकते थे लेकिन अब RBI के द्वारा इस सुविधा को 24×7 कर दिया गया है और पैसा ट्रांसफर करने के लिये आपको बैंक शाखा जाने की आवश्यकता भी नही है।

National Electronic Funds Transfer ( NEFT ) से पैसा कैसे ट्रासंफर होगा – 

  • सबसे पहले आपको अपने बैंक की ऑफिशियल साइट में जाकर नेट बैंकिंग पर लॉगिन करना होगा। 
  • लॉगिन हो जाने के बाद आपको National Electronic Funds Transfer ( NEFT FUND TRANSFER ) SECTION में जाना है। 
  • NEFT खुल जाने के बाद सारी जानकारी जैसे कि आप जिसको पैसा ट्रांसफर कर रहे है उसके ACCOUNT की सारी जानकारी आपके fil up कर देनी है। 
  • अब 12 घंटे के अंदर जिसको आपने भेजा है उसके एकाउंट में सीधा पैसा पहुंच जायेगा।

NEFT से पैसा भेजने का फायदा –

  • NEFT से पैसा भेजने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें आपको 12 घंटे का समय मिल जाता है जिस वजह से अपने अगर गलत व्यक्ति को पैसा ट्रांसफर कर दिए है तो आप समय रहते कैंसिल भी कर सकते है।
  •  NEFT से पैसा ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रहती है और सुरक्षित होती है जिससे आप किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बच सकते है।

Bainking apps की मदद से पैसा ट्रांसफर –

21 वीं सदी में एंड्राइड और विंडोज फ़ोन के आ जाने से पूरी दुनिया में नयी क्रांति का दौर आ गया जिसका सबसे ज़्यादा फायदा बैंको को हुआ। स्मार्टफोन के आ जाने के बाद से पैसा का लेने देना बहुत आसानी से होने लगा जिस वजह से बैंक का व्यापार काफी कम समय मे काफी तेजी से grow हुआ। आज के समय मे कई सारे बैंकिंग एप्लीकेशन प्लेस्टोर में उपलब्ध है जो कि आपके बैंक एकाउंट से दूसरे एक बैंक एकाउंट मे पैसा चुटकियों की ट्रांसफर कर देते है। हम आपको बताने जा रहे है कि आप कैसे बैंकिंग app की मदद से पैसा ट्रांसफर कर सकते है।

बैंकिंग app से पैसा कैसे ट्रांसफर करे –

  •  बैंकिंग app से पैसा ट्रासंफर करने के लिये आपको सबसे प्लेस्टोर से अपना बैंक के एप्प को डाउनलोड करना पड़ेगा। 
  • एप डाउनलोड हो जाने के बाद नेट बैंकिंग का ईमेल और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करिये। 
  • अब पैसे ट्रांसफर करने के लिये आपको कई विकल्प app पर मिल जायेंगे जिनका उपयोग करके आप आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकते है।

बैंकिंग एप्प से पैसा ट्रांसफर करने का फायदा –

  • अगर बैंकिंग app के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करते है तो आपको सबसे ज़्यादा फायदा होता है समय का , क्योंकि अगर आप ने एक बार अपने बैंकिंग एप पर लॉगिन कर लिया तो आपको बार – बार लॉगिन नहीं करना पड़ता है। 
  • बैंकिंग app के मदद से आप अपने फ़ोन या किसी दूसरे का फ़ोन का रिचार्ज आराम से कर सकते है। बैंकिंग app की मदद से आप इन्शुरन्स भी कर सकते है वो भी कही पर बैठे हुये।

डिजिटल वॉलेट – 

आज के समय मे पैसों के लेन देने के लिये सबसे अच्छा डिजिटल वॉलेट माना जाता है क्योंकि आज के समय मे बैंक के सर्वर हमेशा overload होने के वजह से धीमे काम करते है या फिर सर्वर ना के बराबर रहता है जिस वजह डिजिटल वालेट का चरण काफी तेजी बढ़ चुका है। वही जब से भारत सरकार के द्वारा नोटबन्दी की गयी है और कोरोना काल के बाद सब डिजिटल वॉलेट का उपयोग काफी तेजी से होने लगा है। आज के समय लगभग हर तीसरे व्यक्ति डिजिटल वॉलेट का उपयोग कर रहा है। 

डिजिटल वॉलेट का उपयोग करके पैसे कैसे ट्रांसफर करे –

अब हम जानेंगे कि डिजिटल वॉलेट का उपयोग करके पैसा कैसे ट्रांसफर कर सकते है –

  •  सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से किसी भी डिजीटल वॉलेट वाला एप्प डाउनलोड कर लेना। 
  • एप्प डाउनलोड हो जाने के बाद आपको app से अपने बैंक एकाउंट को लिंक कर लेना है।
  • एक बार बैंक account लिंक हो जाने के बाद बैंक एकाउंट से कुछ पैसा app वॉलेट में डाल लेना है। 
  • अब आप किसी भी जगह इस वॉलेट का उपयोग कर सकते है।

डिजीटल वॉलेट का लाभ – 

डिजिटल वॉलेट के लाभ कुछ इस प्रकार है –

  • डिजिटल वॉलेट से आप किसी को payment आसानी से कर सकते है।
  • डिजिटल वॉलेट का उपयोग करके किसी के मोबाइल का रिचार्ज कर सकते है।
  • डिजीटल वॉलेट के उपयोग से आपके बैंक एकाउंट की जानकारी किसी को प्राप्त नहीं हो पाती है जिस वजह से कोई आपके साथ धोखाधड़ी करना चाहे तो भी ना कर पायेंगे।
  • डिजिटल वालेट से पैसा पेमेंट करने में कई ऑफर देखने को मिल जाते है जिस वजह से आपको कई बार कम पैसे ही पेमेंट करने होते है।

ATM के द्वारा पैसा कैसे ट्रांसफर करे –

Atm का उपयोग काफी समय पैसा निकालने के लिये किया जाता रहा है। atm से पैसा निकालने का सबसे ज़्यादा फायदा ये है कि आपकल घंटो बैंक की लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ता है लेकिन क्या आपको पता है कि एटीएम से आप ना सिर्फ पैसा निकाल सकते है बल्कि आप पैसा एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट पर ट्रांसफर भी कर सकते है। 

Atm से पैसा कैसे ट्रांसफर कर सकते है –

  • एटीएम से पैसा ट्रांसफर करने एक लिये आपको सबसे एटीएम में जाना है।
  • वहाँ आपको कार्ड डालना है।
  • अब आपके सामने दो विकल्प दिखेंगे , पैसा ट्रासंफर का और दूसरा money withdrawal करने का जिसमे से आपको पहले विकल्प चुनना है।
  • पैसा ट्रासंफर का विकल्प चुनने के बाद आपके एटीएम मशीन की स्क्रीन पर सारी जानकारी डालने का ऑपशन आ जायेगा जहाँ आपको किसको पैसा ट्रांसफर करने है और कितना पैसा ट्रासंफर करना है इसकी सारी जानकारी आपको डाल देनी है।
  •  जैसे आप सारी जानकारी डालकर submit करेंगे वैसे ही आपके बैंक एकाउंट से पैसा ट्रासंफर हो जायेगा।

Atm से पैसा ट्रांसफर करने का लाभ –

  • एटीएम से पैसा ट्रासंफर करना पूरी तरह से सुरक्षित है।
  •  एटीएम से पैसा ट्रांसफर करने के बाद आपके साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं हो सकती है।

चेक के द्वारा पैसा ट्रांसफर –

चेक के द्वारा पैसा ट्रांसफर करने का नियम आप लोग काफी अच्छे जानते होंगे लेकिन कुछ लोग अभी चेक के द्वारा पैसा ट्रांसफर के नियम को नहीं जानते है। चेक से पैसा ट्रांसफर का उपयोग आज से भर नहीं बल्कि कई दशकों से होता आ रहा है जिस वजह से ये काफी प्रचलित प्रक्रिया है।

चलिये जानते है कि आप चेक के माध्यम से पैसा कैसे ट्रांसफर कर सकते है।

चेक के द्वारा पैसा ट्रांसफर कैसे करे –

  •  सबसे पहले आपको बैंक जाकर अपनी चेक बुक लेनी है। 
  • चेक बुक से आपको एक पेज फाड़ लेना है।
  • उस पेज में अपनी जानकारी और जिसको पैसा भेजना है उसकी सारी जानकारी आपको लिख कर बैंक को देनी है या फिर जिस व्यक्ति को पैसा देनी है।

चेक से पैसा ट्रांसफर करने का फायदा –

  • चेक से पैसा ट्रांसफर करना पूरी तरह से सुरक्षित रहता है क्योंकि इससे पैसा उसी व्यक्ति को मिलेगा जिसको अपने पैसा भेजा है।
  • चेक से कोई धोखाधड़ी नही की जा सकती है क्योंकि जो धनराशि की संख्या अंकों में लिखी जाती है वही संख्या इंग्लिश भाषा और हिंदी में भी लिखी जाती है।

FAQ

RTGS की पैसा लिमिट क्या है? 

RTGS से आप न्यूनतम 2 लाख रुपये ट्रांसफर कर सकते है जबकि अधिकतम की लिमिट निर्धारित नहीं कि गयी है।

क्या RTGS पेमेंट को कैंसिल किया जा सकता है? 

नहीं एक बार अगर आपने RTGS से पेमेंट कर दी तो उसे कैंसिल नहीं किया जा सकता है।

NEFT लिमिट कितनी है? 

NEFT में कोई लिमिट नहीं है 

डिजीटल wallet कौन – कौन बैंक देती है?

लगभग सभी बैंक डिजीटल wallet की सुविधा प्रदान करते है.

एक बार मे atm से कितने रुपये ट्रांसफर किये जा सकते है?

एक बार मे 40 हजार रुपये तक atm से ट्रांसफर किये जा सकते है।

आप हमारे आज के इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़कर अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि पैसे ट्रांसफर कैसे करें? | Money transfer options in hindi हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी के लिए हमारे द्वारा इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी उपयोगी साबित रही होगी।

अगर आपको हमारे द्वारा इस लेख में बताई गई जानकारी पसंद आई हो तो कृपया करके हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। इसके अतिरिक्त यदि आप हमारे इस आर्टिकल पैसे ट्रांसफर कैसे करें? | Money transfer options in hindi से संबंधित कोई प्रश्न या फिर कोई सुझाव हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो अपने विचार नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। 

Leave a Comment