खाली जमीन पर मोबाइल टावर कैसे लगवाएं? Mobile tower kaise Lagwaye

आज के समय मे बहुत सारी मोबाइल कम्पनी (Mobile company) है जो लोगो को अपनी जमीन या घर के ऊपर मोबाइल टावर (Mobile tower) लगवाने के बदले में बहुत सारा पैसा देती है। क्या आपके पास किसी जगह खाली जमीन, प्लॉट या मकान (Land, plot or house) मौजूद है तो आप उस पर मोबाइल टावर Installation लगवाकर हर महीने हजारों रुपए की कमाई (Income) कर सकते है।

लेकिन मोबाइल टावर लगवाना इतना आसान नही होता है इसके लिए आपको बहुत सारी Requirement और नियमों को पूरा करना होगा। लेकिन खाली जमीन पर टावर कैसे लगता है? इसके लिए क्या रेक़ुरमेंट होती है, इसके बारे में बहुत से लोगो को जानकारी नही है। अगर आप भी अपनी खाली जमीन, घर या फिर प्लॉट पर मोबाइल टावर (Mobile tower) लगा कर पैसे कमाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए इस पोस्ट के माध्यम से मोबाइल टावर कैसे लगवाये?

(How to install mobile towers?) के विषय में सभी जरूरी जानकारी जैसे- मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी कांटेक्ट नंबर, मोबाइल टावर लगवाने के नियम आदि के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। अगर आप ही है सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसलिए आपको बिना छोड़े हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ने की आवश्यकता होगी.

खाली जमीन पर मोबाइल टावर कैसे लगवाए? (How to install mobile towers on vacant land?)

पैसा एक ऐसी चीज़ है, जो हमारी कई तरह की समस्याओं (Problems) को आसानी से सुलझा सकता है। यही कारण है कि हर व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार छोटे-बड़े हर तरह के काम करके पैसे कमाना चाहता है. लेकिन किसी भी काम को करने के लिए मेहनत या कोई नया काम शुरू करने के लिए पैसों (Money) की जरूरत होती है। अगर आप भी अपने बेहतर भविष्य के लिए घर बैठे पैसे कमाना (Earning) चाहते हैं तो आप अपने घर की छत पर मोबाइल टावर Install कर सकते है।

खाली जमीन पर मोबाइल टावर कैसे लगवाएं Mobile tower kaise Lagwaye

आज बहुत सारी टेलीकॉम कंपनी (Telecom company) है जो अपने कस्टमर को बेहतर नेटवर्क की सुविधा प्रदान करने के लिए जगह-जगह अपने मोबाइल टावर स्थापित (Mobile tower installed) कर रहे है. यदि आपके पास भी जमीन, प्लॉट या मकान है तो आप अपने घर की छत पर टावर लगवाकर हर महीने ₹30000 से लेकर ₹50000 तक की कमाई (Income) आसानी से कर सकते है।

अगर आप भी किसी भी टेलीकॉम कंपनी का मोबाइल टावर अपने घर की छत पर मोबाइल टावर लगवाना चाहते है तो आपको हम मोबाइल टावर लगवाने के नियम और प्रोसिस (Rules and procedures for installing mobile towers) के बारे में बताने जा रहे है-

मोबाइल टावर लगवाने के नियम (Rules for setting up mobile tower in Hindi)

यदि आप हर महीने ₹50000 तक की कमाई करने के लिए अपनी खाली जमीन प्लॉट या फिर घर की छत पर मोबाइल टावर इंस्टॉलेशन (Mobile tower installation) करना चाहते हैं इसके लिए आपको कुछ नियमों (Rules) का पालन करना होगा अगर आप मोबाइल टावर लगवाने के नियमों के बारे में नहीं जानते हैं तो नीचे बताए गए निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें-

  • जो लोग शहरी क्षेत्रों (Urban areas) में रहते हैं उनके पास मोबाइल टावर (Mobile tower) लगवाने के लिए आपके पास कम से कम 2000 स्क्वायर फीट की खाली जमीन होनी चाहिए।
  • ग्रामीण क्षेत्रों (Rural areas) में मोबाइल टावर लगवाने के लिए आपके पास तकरीबन 2500 स्क्वायर फीट की खाली जमीन (Land) होनी जरूरी है।
  • आप जिस जगह पर मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं उस एरिया के 100 मीटर के अंदर कोई अन्य मोबाइल टावर या फिर हॉस्पिटल (Other mobile towers or hospitals) नहीं होना चाहिए।
  • मोबाइल टावर लगवाने के लिए आपको मोबाइल कंपनियों एक भी रुपया नहीं दे रहा है बल्कि मोबाइल कंपनी (Mobile company) के द्वारा आपको मोबाइल टावर लगवाने के लिए पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी।

मोबाइल टावर लगवाने वाली कंपनी कौन सी है? (Which is the company that installs the mobile tower?)

भारत बहुत सारी टेलीकॉम कंपनी (Telecom company) है जो अपने नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए मोबाइल टावर इंस्टॉल (Mobile tower install) करती हैं जिनके बारे में हमने नीचे बताया है यह मोबाइल टावर लगवाने वाली कंपनी निम्नलिखित है जैसे-

  • VodafoneVodafone
  • Reliance Infratel
  • Tower Vision India Pvt Ltd
  • GTL Infrastructure
  • Indus Tower Limited
  • Aircel
  • American Tower Corporation India Limited
  • Bharti Infratel
  • BSNL Telecom Tower Infrastructure
  • Essar Telecom
  • HFCL Connect Infrastructure Infotel Group
  • Idea Telecom Infrastructure
  • India Telecom Infra Limited
  • Quippo Telecom Infrastructure Limited
  • Ascend Telecom Infrastructure

मोबाइल टावर लगवाने की प्रोसेस क्या है? (What is the process of installing a mobile tower?)

भारत में मौजूद सी टेलीकॉम कंपनियां (Telecom companies) है जो किसी भी व्यक्ति को खाली पड़ी जमीन या छत पर मोबाइल टावर लगवाने (Mobile tower Installation) के लिए डायरेक्ट संपर्क नहीं करती और ना ही डायरेक्ट कॉन्ट्रैक्ट (contract) प्रदान करती है बल्कि सभी कंपनियां आधिकारिक तौर पर टावर इंस्टॉल करने वाली कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट प्रदान करती है।

इन कंपनियों में आवेदन (Apply) करके आप अपनी खाली जमीन छत या फिर प्लॉट पर मोबाइल टावर इंस्टॉल (Mobile tower install) करवा सकते है।

लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनियों से संपर्क करना होगा. आज ऐसी बहुत सी कंपनियां जैसे- Indus Towers, American Tower Corporation, Infratel, ATC, GTL etc हैं जो विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों (Telecom companies) के टावर लगवाने का कॉन्ट्रैक्ट लेती है।

अगर आप अपनी खाली जमीन या फिर छत पर मोबाइल टावर (Mobile tower) लगवाना चाहते हैं तो पहले आपको इन कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन (Online apply) करना होगा.  जिसके पश्चात यह कंपनियां आपसे पर्सनली कांटेक्ट (Personally contact) करेंगे और फिर फिर आप की जमीन पर मोबाइल टावर लगा दिया जाएगा। मोबाइल टावर लगवाने के बाद आप आसानी से ₹50000 तक की कमाई कर सकते हैं.

मोबाइल टावर से होने वाली कमाई (Income) इस बात पर निर्भर करती है कि आप की जमीन किस क्षेत्र में है यदि आप की जमीन किसी मेट्रो शहर (Metro City) में स्थित है तो आप मोबाइल टावर लगवाने के बाद लाखों रुपए किराए के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।

मोबाइल टावर लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How to apply online for mobile tower install?)

यदि आप अपने घर की छत या फिर खाली जमीन पर (roof of the house or on empty land) मोबाइल टावर लगवाने के लिए मोबाइल टावर कॉन्ट्रैक्ट देने वाली कंपनी (company) से मोबाइल टावर लगवाने के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स (Steps) को फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन आवेदन (Application) कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार से नीचे बताए गए हैं-

  • मोबाइल टावर लगवाने के लिए जो भी व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है उससे सर्वप्रथम मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इन कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से अपने घर की छत या फिर खाली जमीन पर टावर लगवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें यह कंपनियां उन लोगों का आवेदन जल्दी शिकार करती हैं जिन क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की स्थिति ठीक नहीं है।

मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है?

भारत में टेलीकॉम कंपनियों के टावर लगाने वाली कंपनियां और उनकी वेबसाइट निम्नलिखित हैं जैसे-

Mobile tower kaise Lagwaye Related FAQs

मेरे पास खाली जमीन है उस पर टावर लगवाने के लिए मुझे क्या करना होगा?

यदि आपके पास खाली जमीन है और आप उस जमीन पर टावर इंस्टॉल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको टेलीकॉम कंपनियों के टावर लगाने के कांटेक्ट लेने वाली कंपनियों से संपर्क करना होगा।

क्या मोबाइल टावर लगवाने के लिए पैसे देने होंगे?

जी नहीं मोबाइल टावर इंस्टॉल करवाने के लिए आपको अपनी जेब से ₹1 देने की आवश्यकता नहीं है मोबाइल टावर लगवाने का पूरा खर्च कॉन्ट्रैक्ट देने वाली कंपनी करती है।

मोबाइल टावर लगवाने के लिए क्या करना होगा?

मोबाइल टावर लगवाने के लिए आपको मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा तत्पश्चात आप अपने घर पर या फिर खाली जमीन पर मोबाइल टावर लगा सकेंगे।

मोबाइल टावर लगाने के लिए कितनी जमीन होनी चाहिए?

यदि आप शहरी क्षेत्र में निवास करते हैं तो आपके पास 2000 स्क्वायर फीट तथा ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो 2500 स्क्वायर फुट होनी होनी चाहिए जहां आप टावर लगवाना चाहते हैं।

भारत के प्रमुख टेलीकॉम कंपनी कौन सी है?

भारत में बहुत सारी टेलीकॉम कंपनी जैसे आइडिया, एयरटेल, बीएसएनल, वोडाफोन आदि मौजूद है जो अपने कस्टमर को बेहतर नेटवर्क सुविधा प्रदान करने के लिए मोबाइल टावर लगवा रही है।

निष्कर्ष

मोबाइल टावर कैसे लगवाए? मोबाइल टावर लगवाने के क्या नियम है? इत्यादि के बारे में आज हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान की है आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट में बताएगी सभी जानकारी समझ आ गई होगी अब आप अपने घर में टावर लगवा कर हर महीने करीब ₹50000 तक आसानी से कमा सकते हैं अगर आप घर की छत पर मोबाइल टावर कैसे लगवाए? के संबंध में किसी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके अपने प्रश्न उनसे पूछ सकते हैं।

Comments (79)

  1. Holi wala mohalla, main market,tigaon,faridabad Haryana ,pincode :121101
    In my house or near by place of main market their is very very bad network of airtel due to this many people port their sim or move to other operator please contact me and survey my area u know about tha problems faced by tha problems.
    contact no.8595869898

    Reply
    • I’m lalchandra kumar mere pass khali jamin hai sir aap tower laga sakte ho mujhe sampark karna ke liye call kar sakte ho. ..

      Reply
    • I’m lalchandra kumar mere pass khali jamin hai sir aap bihar me 851216per mere jamin me tower laga sakte ho mujhe sampark karna ke liye call kar sakte ho aap
      Harinmar po chakparyag ps par batta dist khagaria state bihar pain code 851216.

      Reply
  2. Hello sir mere pas jgah he agar apko jrurat ho (my home) hamne khi or lena he ghar agar apko jrurat ho to bta dena ap tavar lga sakte ho

    Reply
  3. Hamre village me vi network ki bahut tej samsya h jiske chalte me aapni on road khali jamni par towar lagvana chata hu
    Village _ noorpur jodi wali dhani
    Pin code _466120
    Dhingakhedi madhya Pradesh

    Reply
  4. सर हमें खाली जमीन पर प्लॉट लगवाना है हमारा एरिया लगता है हमारा एरिया नांगल आमेर कुंडा जयपुर पिन कोड 302028
    200 वर्ग गज खाली जमीन पर टावर लगवाना है

    Reply
  5. Hamre village me vi network ki bahut tej samsya h jiske chalte me aapni on road khali jamni par towar lagvana chata hu
    Village _ noorpur jodi wali dhani
    Pin code _303120
    Jamwaramgard Jaipur rajasthan

    Reply
  6. Mere yahan network problem bahut hai mujhe apni jameen par tower lagwana hai meri Jameen Sarkari Road ke upar hai mera naam Kamal Singh Mai Madhya Pradesh Dewas Jile ke tonk khurd Tahsil se hun pin no 455116
    Dewas pin no 455001
    Mera mobile no 7771987144

    Reply
  7. मुझे अपने gaow की chhath पर mobile tower insulation karwana he isme कोई पैसा तो नहीं lagta Tower lagwane पर kya kya Doconments होने chahiye mera gaow bihar me हे मेरा mobile number
    एक बार humne mobile tower lagwane ka try kiya tha हमसे 55,000 rupay le लिए गए Mobile tower lagaya भी नहीं

    Reply
    • आप आर्टिकल में दी गयी जानकारी को फॉलो करके अपनी खाली जमीन पर टॉवर लगवा सकते है.

      Reply
  8. Sir mere gaon mein network na ke brabar hai mera jameen hai main mere gaon mein network ajaaj aue chahta hoon ki mere gaon ka network thik ho jaa ye main apni khud ke plot mein tower install karvana chahta hoon bihar patna

    Reply
  9. Mujhe nagar nigam EEWA(kochta) pin cd 486001 m.p. me 45×45 varga fit ka plot jiska mai mob. Toward lagvana chats hu,..game lagwane ke liye suchit kare.

    Reply
  10. बी एस एन एल टावर की आवश्यकता है। क्षेत्र में BSNL के सिग्नल कम रहते हैं।

    Reply
    • आप टावर कम्पनी से बात करके अपने क्षेत्र में टावर लगवाकर अपने क्षेत्र में हो रहे नेटवर्क की परेशानी से निजात पात सकते है.

      Reply
  11. Mere yaha jio airtel ka tawer laga hai or koi vi company ho mera khali jamin hai aap tawer laga sakte hai rod ke kinaare hi hai mera palot

    Reply
  12. Hamre village me vi network ki bahut tej samsya h jiske chalte me aapni on road khali jamni par towar lagvana chata hu
    Village _ noorpur jodi wali dhani

    Pin code _303120
    Jamwaramgard Jaipur rajasthan

    Reply
  13. हमारी यहां पर टावर लगवानी है सर कैसे लगेगा आप से कैसे सम्पर्क होगा

    Reply
  14. Mujhe jio tower lagana chahta hu sir please mere yha ekdam network problem hai sir my contact Numbers 6307004233 mera jameen khali padha hai sir bahut jameen hai

    Reply
  15. मुझे अपने गांव में मेरी खाली जमीन पर टावर लगना है 25 गुंटे है कर्नाटक जिला कलबुर्गी
    तालुका हारसुर
    मो:9975408973

    Reply
  16. Kasganj patiyali Kshetra bypass se point area 200 meter Duri per Plat/gaata 880 kshetrafal 53decimal JoojBhag Jagah Khali Padi Hui Hai Jis mein bhuswami internet tower lagwana Chahta Hai ichchuk /bharosemand mobile tower installation company Sampark kar sakti hain
    Sampark Sutra Abdul Adip patiyali Kasganj Uttar Pradesh

    Reply
    • आर्टिकल में दी गयी जानकारी को फॉलो करके टॉवर लगवाने के लिए आवेदन कर दीजिए।

      Reply
  17. Hii sir Mera ghar ke as pass me (VI )( BSNL)( Airtel ) network nahi atta hai /

    Aap ko jamin chaiha to hum de sakti hai
    Sahmahat hai to gamil per contact kerna

    Reply
  18. Hii sir My Bihar se hu Madhubani drastic hu ,
    Mera gaw me 1 ek bhi tower nahi hai
    Network problem bhaut hai
    Sir aap ko jamin chahiye to hum de sakti hai

    Reply
  19. Hii sir My Bihar se hu Madhubani drastic hu ,
    Mera gaw me 1 ek bhi tower nahi hai
    Network problem bhaut hai
    Sir aap ko jamin chahiye to hum de sakti hai

    Reply
  20. Hello sir mujhe BSNL ka tower lagwana chahatein hai to please bataye ki kya karna hai aor kis tarah se kare aor koi contact ho to please bataye

    Reply
  21. बीएसएनएल टावर का उपलब्धि नहीं है रामपुर चोरम चो गांव में

    Reply

Leave a Comment