मोबाइल बैंकिंग क्या है? मोबाइल बैंकिंग के प्रकार व उपयोग | Mobile Banking Kya hai in Hindi

|| मोबाइल बैंकिंग क्या है? | Mobile Banking Kya hai in Hindi | मोबाईल बैकिंग के प्रकार (Types of Mobile Banking) | मोबाइल बैंकिंग के प्रकार | मोबाइल बैंकिंग के उपयोग | Uses of mobile banking |

आज से कुछ समय पहले हमें अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालने या फिर पैसे Transfer करने के लिए बैंक ब्रांच में जाना पड़ता था लेकिन जब से बैंकों के द्वारा मोबाइल बैंकिंग या फिर कहीं Internet banking की सुविधा को शुरू किया गया है तब से यह सारे काम हम घर बैठे अपने Smartphone Or Laptop के माध्यम से कर सकते है।

वर्तमान समय में अधिकतर लोग अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप के माध्यम से मोबाइल बैंकिंग का use करके विभिन्न प्रकार के लेनदेन कर रहे है. लगभग सभी लोग आज मोबाइल बैंकिंग का भरपूर फायदा उठा रहे हैं क्योंकि इसके माध्यम से बैंक संबंधित कार्य करना एवं अपने बैंक अकाउंट पर नजर बनाए रखने के लिए बैंको में जाकर लंबी कतार में भी लगने की ज़रूरत नहीं है।

जिससे समय और पैसे, दोनों की बचत हुई है लेकिन आज भी कई ऐसे लोग है जिन्हे Mobile Banking Kya hai के बारे में जानकारी नहीं है इसलिए आज इस पोस्ट में हम आप सभी के साथ मोबाइल बैंकिंग क्या है और इससे इस्तेमाल करने के क्या फायदे है? इत्यादि के संबंध में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक साझा करने वाले हैं इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक पूरा जरूर पढ़िए।

मोबाइल बैंकिंग क्या है? (What is Mobile Banking in Hindi)

यदि आप लोग नहीं जानते कि मोबाइल बैंकिंग क्या है तो हम आपको बता दें कि मोबाइल बैंकिंग, जिसे ऑनलाइन बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग के रूप में भी जाना जाता है, यह Banks and financial institutions द्वारा प्रदान की जाने वाली एक डिजिटल भुगतान और Banking services है जो ग्राहकों को इंटरनेट का उपयोग करके अपने खातों तक पहुंचने और Managed करने में सक्षम बनाती है।

Mobile Banking Kya hai in Hindi

नेट बैंकिंग के साथ, ग्राहक विभिन्न Banking transactions कर सकते है, जैसे कि फंड ट्रांसफर करना, बिलों का भुगतान करना, खाते की शेष राशि की जांच करना और अपने घरों या offices से ऑनलाइन आराम से अपने खाता विवरण देखना आदि। Mobile Banking का उपयोग करने के लिए, ग्राहकों को पहले पंजीकरण करना होगा और अपने बैंक के साथ एक Online Account बनाना पड़ता है। 

जिससे कोई भी खाताधारक आसानी से बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से बना सकता है और Banking activities पर नजर रख सकता है। अब आप समझ गए होंगे मोबाइल बैंकिंग क्या है? इसके संबंध में और अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु आप इस Blog Post को लास्ट तक पूरा Read कीजिए।

मोबाईल बैकिंग के प्रकार (Types of Mobile Banking)

मोबाइल बैंकिंग क्या है? यह तो आप समझ ही गए होंगे लेकिन शायद ही आपको मोबाइल बैंकिंग के प्रकार के बारे में पता होगा इसलिए हमने आपकी सजा के लिए नीचे मोबाइल बैंकिंग के सभी प्रकार के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है।

मोबाईल एप्लीकेशन बैंकिंग (Mobile Application Banking)

आज जो लोग अपने स्मार्टफोन में एप्लीकेशन के माध्यम से मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते हैं इसे ही मोबाईल एप्लीकेशन बैंकिंग (Mobile Application Banking) कहा जाता है। लघु भारत के सभी बैंकों के द्वारा अपने ग्राहकों को मोबाइल पर बैंकिंग सुविधा प्रदान करने के लिए Mobile App लांच किए गए है।

जहां पर ग्राहक बैंक की सभी सेवाओं का लाभ लेने के साथ-साथ लोन, क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड इत्यादि का लाभ उठा सकता है। अगर आपका Account किसी भी बैंक में है तो आप उसका मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके मोबाइल बैंकिंग का लुफ्त उठा सकते है।

एसएमएस मोबाइल बैंकिंग (SMS Mobile Banking)

इस तरह की मोबाइल बैंकिंग में बैंकों के द्वारा अपने ग्राहकों को एसएमएस के द्वारा सभी सर्विस और जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। एसएमएस मोबाइल बैंकिंग (SMS Mobile Banking) का इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन या फिर इंटरनेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता नहीं होती बल्कि आप किसी भी फोन के माध्यम से आसानी से इसका Benefit उठा सकते हैं। s.m.s. बैंकिंग के माध्यम से ग्राहक अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है.

मिनी स्टेटमेंट और किसी भी प्रकार का पेमेंट रोकना इत्यादि Fecilicy प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसके माध्यम से ग्राहक अपने खाते पर होने वाली अनचाही गतिविधियों पर अपने फोन पर ही नजर रख सकता है। लगभग सभी भारतीय बैंकों के द्वारा अपने ग्राहकों को एसएमएस मोबाइल बैंकिंग (SMS Mobile Banking) की सुविधा अकाउंट ओपनिंग के दौरान ही दे दी जाती है।

असंरचित अनुपूरक सेवा डेटा मोबाइल बैंकिंग (Unstructured Supplementary Service Data (USSD))

यह एक ऐसी मोबाइल बैंकिंग सुविधा है जिसके माध्यम से ग्राहक अपने बैंक से संबंधित Fecilicy को यूएसएसडी कोड *99# के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। इस तरह की मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से खाताधारक अपने बैंक से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी जैसे- बैलेंस चेक करना, मिनी स्टेटमेंट निकलना आदि सेवाएं प्राप्त कर सकते है।

असंरचित अनुपूरक सेवा डेटा मोबाइल बैंकिंग (Unstructured Supplementary Service Data (USSD)) अन्य प्रकार की मोबाइल बैंकिंग से अधिक सुरक्षित होती है। आज भारत देश के लगभग 51 बैंकों के द्वारा अपने सभी Costumes के लिए यह सेवा उपलब्ध कराई जाती है।

मोबाइल बैंकिंग के उपयोग (Uses of mobile banking)

नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग सेवाएं हैं जो ग्राहकों को क्रमशः कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस का उपयोग करके वित्तीय Transactions करने की अनुमति देती है। नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के कुछ सामान्य उपयोग निम्नलिखित है-

फंड ट्रांसफर (Fund transfer)

मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से ग्राहक अपने स्वयं के खाते से विभिन्न बैंकों के खातों में रखे हुए फंड को आसानी से अन्य खातों में Transfer कर सकता है।

बिल भुगतान (Bill Payment)

मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से ग्राहक अपने उपयोगिता बिल जैसे- बिजली बिल, पानी बिल, क्रेडिट कार्ड बिल के साथ-साथ अन्य प्रकार के Bills का ऑनलाइन भुगतान कर सकता है।

खाते का बैलेंस चेक (Bank Balance Check)

इसके माध्यम से ग्राहक अपने खाते की शेष राशि की जांच करने के साथ-साथ लेनदेन का History देख सकता है। इसके अलावा मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके ग्राहक अपने Bank Statement को भी आसानी से डाउनलोड कर सकता है।

मोबाइल रिचार्ज (Mobile recharge)

बैंकों के द्वारा दी जाने वाली यह सुविधा ग्राहकों को अपने मोबाइल फोन को रिचार्ज करने अथवा अपने पोस्टपेड बिलों का Payment करने अथवा मोबाइल डाटा या फिर टॉकटाइम को ऑनलाइन खरीदने की Service प्रदान करता है।

ऑनलाइन खरीदारी (Online Shopping)

यदि ग्राहक किसी प्रकार की ऑनलाइन खरीदारी करता है तो वह मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से Safe रूप से उसका भुगतान कर सकता है। आज अधिकांश लोग Mobile Banking का उपयोग ऑनलाइन खरीदारी के लिए कर रहे है।

निवेश और व्यापार (Investment and trade)

भारत में कुछ ऐसे बैंक भी हैं जो मोबाइल बैंकिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से Costumes को निवेश और व्यापारिक संबंधित सेवाएं प्रदान करते है। जिससे कि ग्राहक Securities को खरीद और भेज सकते है और साथ ही साथ अपने Investment portfolio को अपने स्मार्टफोन से मैनेज भी कर सकते है.

मोबाईल बैकिंग को किस प्रकार से सफल और सेफ बनाएं?

वर्तमान समय में Mobile Banking ने बैंक से संबंधित सभी कामों को बहुत आसान कर दिया है इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने मोबाइल बैंकिंग को Successful and safe बनाए रखें जिसके लिए आप निम्नलिखित कार्य कर सकते हैं जैसे

  • मोबाइल बैंकिंग को सुरक्षित बनाए रखने के लिए आपको सदैव Secure internet connection का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • किसी भी तरह के ओपन सोर्स नेटवर्क जैसे वाईफाई का उपयोग करके मोबाइल बैंकिंग का use ना करें क्योंकि इससे आपके बैंक संबंधित डाटा चोरी होने और उसका गलत तरीके से use होने का खतरा बना रहता है।
  • एसएमएस मोबाइल बैंकिंग (SMS Mobile Banking) के दौरान आप हमेशा SMS या पुश मैसेज सेव का प्रयोग करें।
  • कभी भी किसी भी अनजान व्यक्ति या फिर करीबी के साथ अपने Bank से संबंधित निजी जानकारी जैसे एटीएम पासवर्ड, वन टाइम लॉगइन पासवर्ड अत्यधिक को Shear ना करें।
  • अगर आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल Mobile Banking App के माध्यम से करते हैं तो कभी भी मोबाइल बैंकिंग एप का पासवर्ड किसी से साझा ना करें।
  • जब भी आपको समय मिले तब आप अपने Banking KYC को अपडेट करवाते रहें जिससे मोबाइल बैंकिंग के दौरान होने वाले फ्रॉड से आप सुरक्षित रहेंगे।

Mobile Banking Related FAQs

मोबाइल बैंकिंग क्या है?

यह Banks and financial institutions द्वारा प्रदान की जाने वाली एक डिजिटल भुगतान और Banking services है जो ग्राहकों को इंटरनेट का उपयोग करके अपने खातों तक पहुंचने और Managed करने में सक्षम बनाती है।

मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कैसे कर सकते हैं?

कोई भी व्यक्ति मोबाइल बैंकिंग एप या फिर बैंक की वेबसाइट के माध्यम से मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर सकता है हालांकि कई ऐसे बैंक है जो बिना इंटरनेट और आपके भी मोबाइल बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराते हैं जिनमें SMS mobile banking आती है।

मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने के लिए क्या करना होता है?

अगर आप मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको बैंक की अधिकारिक वेबसाइट या फिर ऐप के माध्यम से नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के लिए लॉगइन करके अकाउंट बनाना होगा।

क्या करें कि मोबाइल बैंकिंग पूरी तरह से सुरक्षित बनी रहे?

मोबाइल बैंकिंग को पूरी तरह से सुरक्षित बनाए रखने के लिए आपको कभी भी अनसिक्योर्ड इंटरनेट कनेक्शन इस्तेमाल और अपनी बैंकिंग संबंधित निजी जानकारी को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए।

मोबाइल बैंकिंग के होने वाले फ्रॉड से कैसे बचें?

मोबाइल बैंकिंग के होने वाले फ्रॉड से बचने के लिए आप समय-समय पर अपनी बैंकिंग केवाईसी को अपडेट करवाते रहें। इससे आपकी मोबाइल बैंकिंग सुरक्षित रहेगी।

निष्कर्ष

तो यह था आज का हमारा आर्टिकल मोबाइल बैंकिंग क्या है? (Mobile Banking Kya hai in Hindi). हम उम्मीद करते हैं आप सभी को आज के हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में मोबाइल बैंकिंग के संबंध में बताई गई जानकारी उपयोगी साबित रही होगी।

अगर अभी भी आप मोबाइल बैंकिंग से संबंधित कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो आप अपने सभी प्रश्नों को नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। हम आपके द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर कमेंट के माध्यम से प्रदान करेंगे तब तक आप हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें और यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आपसे अनुरोध है कि आप इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी मोबाइल बैंकिंग के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.

Leave a Comment