मेरी पहचान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | लाभ, पात्रता व उद्देश्य

|| मेरी पहचान पोर्टल क्या है? | मेरी पहचान पोर्टल का उपयोग करके योजनाओं में आवेदन कैसे करें? | मेरी पहचान पोर्टल के लाभ | Benefits of My Identity Portal | मेरी पहचान पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए जरूरी दस्तावेज | Documents required to register on My Identity Portal | Meri pahchan Portal Registration ||

भारत सरकार और भारत की सभी राज्य सरकार अपने राज्य में निवास करने वाले नागरिकों के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रही हैं। जिसका सीधा लाभ नागरिकों को दिया जा रहा हैं। लेकिन अभी तक राज्य के आने वाली योजनाओं का लाभ नागरिकों को आसानी से नहीं मिल पता हैं।

राज्य में जब कोई योजना शुरू होती है तो योजना का लाभ कैसे ले? योजना के आवेदन कैसे करें? या फिर योजन में आवेदन करने की वेबसाइट कौन सी हैं। यह नागरिकों के किए हमेसा समस्या का विषय रहता है । लेकिन अब इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने मेरी पहचान पोर्टल को शुरू किया है। यह ऐसा पोर्टल हैं जहां पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू होने वाली सभी योजनाओ में इसी पोर्टल पर जाकर लाभार्थी आवेदन कर सकेंगे।

इस पोर्टल का उपयोग करके किसी भी योजना में आवेदन करने के लिए पहले आपको Meri pahchan Portal पर पंजीकरण ( Meri pahchan Portal Registration kaise kare) करना होगा। जिसकी जानकारी नीचे इस हमारे इस आर्टिकल में दी गई हैं। तो चलिए जानते हैं –

मेरी पहचान पोर्टल क्या हैं? | What is My Identity Portal?

भारत के नागरिकों के लिए अभी तक देश के शुरू होने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अलग – अलग पोर्टल पर जाकर आवेदन करना पड़ता था। जिस कारण अनेक नागरिकों को योजना का लाभ नहीं मिल पाता था। लेकिन अब भारत सरकार ने मेरी पहचान पोर्टल (My Identity Portal) को शुरू किया है। जहां पर देश के सभी राज्यों की योजनाओं में आवेदन करने की सुविधा प्रदान की हैं।

मेरी पहचान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें

इस पोर्टल पर पंजीकरण करके नागरिक देश के संचालित होने वाली किसी भी योजना के आवेदन कर सकते हैं। अभी तक नागरिकों के लिए अलग – अलग योजनाओ में आवदेन करने के लिए अलग – अलग वेबसाइट पर लॉगिन आईडी बनानी पड़ती थी। लेकिन मेरी पहचान पोर्टल पंजीकरण (How to register on My Pehchan Portal?) करके एक ही लॉगिन आईडी बनाकर किसी भी योजना में आवदेन कर सकेंगे।

पोर्टल का नाममेरी पहचान पोर्टल
किसने शुरू किया भारत सरकार
लाभार्थी देश के नागरिक
साल2023
पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन
पोर्टल वेबसाइटhttps://epramaan.meripehchaan.gov.in/

मेरी पहचान पोर्टल का उद्देश्य | Purpose of My Identity Portal

भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया मेरी पहचान पोर्टल एक ऐसा पोर्टल वेबसाइट है। जहां पर भारत के नागरिक विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सुविधाओं को एक ही पोर्टल पर सभी एक्सेस कर सकेंगे। हालाकि अभी तक ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए अलग – अलग पोर्टल वेबसाइट पोर्टल पर जाना पड़ता था। जैसे की आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधार कार्ड की वेबसाइट और राशन कार्ड, आय, जाति आदि बनवाने उनसे जुड़ी वेबसाइट पर जाना पड़ता था।

मेरी पहचान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें

जिसमें अक्सर नागरिकों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इन्ही समस्याओं को समझते हुए भारत सरकार ने मेरी पहचान पोर्टल लॉन्च किया है। जहां पर नागरिक फ्री में लॉगिन आईडी और पासवर्ड (how to create my identity portal login id password) बनाकर सरकारी की योजनाओं का लाभ एक पोर्टल की मदद से ले सकेंगे। जिससे आम नागरिकों को काफी आसानी होगी और योजनाओ का लाभ सरलता से मिले सकेगा।

मेरी पहचान पोर्टल के लाभ | Benefits of My Identity Portal

भारत सरकार के द्वारा मेरी पहचान पोर्टल काफी महत्वपूर्ण पोर्टल वेबसाइट है। जहां पर नागरिक सभी योजनाओं का लाभ एक ही पोर्टल की मदद से ले सकेंगे। बाकी इस पोर्टल के शुरू होने से आम नागरिकों को किस प्रकार लाभ मिलेगा। वह कुछ इस प्रकार है –

  • मेरी पहचान पोर्टल एक डिजिटल प्लेटफार्म है। जिसकी मदद से नागरिक घर बैठे किसी भी सरकारी योजना में आवेदन कर सकेंगे।
  • अब नागरिकों के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और में आवेदन करने के लिए अपनी पहचान को प्रमाणित करने के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर सत्यापन करना नहीं होगा।
  • इस पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए नागरिकों को किसी तरह का शुल्क देना नहीं होगा|
  • इस पोर्टल का लाभ लेने के लिए नागरिकों को यहां पर पंजीकरण करके एक लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्रदान किया जाएगा|
  • लॉगिन आईडी की मदद से मेरी पहचान पोर्टल पर लॉगिन करके आप किसी भी सरकारी योजना में आवदेन कर सकेंगे।
  • मेरी पहचान पोर्टल को 3 राष्ट्रीय स्थल एसएसओ डीजी लॉकर, ई प्रमाण एवं जन परिचय की आईडी से लॉगिन किया जा सकता है।

मेरी पहचान पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए पात्रता | Eligibility to Register on My Identity Portal

जो भी देश का नागरिक मेरी पहचान पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना चाहते है उनके पास कुछ पात्रताओं का होना जरूरी है। तभी वह इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। बाकी जरूरी पात्रता कुछ इस प्रकार है-

  • इस पोर्टल पर पंजीकरण करने वाला वाला नागरिक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • किसी जाति, धर्म का नागरिक यहां अपना पंजीकरण कर सकता है।

मेरी पहचान पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए जरूरी दस्तावेज | Documents required to register on My Identity Portal

मेरी पहचान पोर्टल पंजीकरण करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज की भी आवश्यकता होगी। जो की निम्नलिखित है –

  • आधार कार्ड
  • जन परिचय आईडी
  • मोबाइल नम्बर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट फोटो

मेरी पहचान पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करें? | How to register on My Pehchan Portal?

मेरी पहचान पोर्टल क्या है? यहां पंजीकरण करने के लिए जरूरी दस्तावेज और पात्रता आदि के बारे में हम पर आपको जानकारी दे चुके है। अब सबसे महत्वपूर्ण बात आती है कि मेरी पहचान पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करें? तो इसके लिए भी आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि नीचे हमने इस पोर्टल पर पंजीकरण करने की प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया है। जिसे फॉलो करके आप बेहद आसानी से ऑनलाइन ही इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

  • मेरी पहचान पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको वेब पोर्टल https://epramaan.meripehchaan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पोर्टल पर आपको Login का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करें?
मेरी पहचान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें 1
  • अगर आपका यहां पर पहले से पंजीकरण हैं तो आप नीचे दिए गए 3 विकल्प में किसी भी विकल्प का चयन करके लॉगिन कर सकते हैं। जैसा कि आप नीचे देख सकते है।
  • लेकिन मित्रो अगर आपका मेरी पहचान पोर्टल पर पंजीकरण नही हैं तो आप रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करें।
मेरी पहचान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें 3
  • जैसे ही आप रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करेंगे बैसे ही आपके सामने पंजीकरण फार्म खुल जायेगा।
  • यहां पर आपको अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नम्बर, पासवर्ड, पिन आदि डालकर Sign In के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
मेरी पहचान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें 4
  • साइन इन पर क्लिक करते ही मेरी पहचान पोर्टल पर आपका पंजीकरण हो जायेगा।

मेरी पहचान पोर्टल का उपयोग करके योजनाओं में आवेदन कैसे करें? | How to apply for the schemes using My Pehchan Portal?

अगर आप पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर चुके और अब इस पोर्टल की मदद से किसी भी सरकारी योजना में अपना आवेदन करना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको मेरी पहचान पोर्टल https://meripehchaan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • पोर्टल पर आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
मेरी पहचान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें
  • लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • आप यहां पर नीचे दिए गए किसी भी विकल्प का चयन करके लॉगिन कर सकते हैं।
मेरी पहचान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2
मेरी पहचान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | लाभ, पात्रता व उद्देश्य
  • डीजी लॉकर आईडी द्वारा
  • e-pramaan आईडी द्वार एवं
  • जन्म परिचय आईडी द्वारा
  • लॉगिन ऑप्शन का चयन करते ही आपके सामने एक लॉगिन पेज ओपन होगा।
  • यहां आपको लॉगिन आईडी और लॉगिन पासवर्ड की मदद से पोर्टल पर लॉगिन कर लेना हैं.
मेरी पहचान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें 5
  • लॉगिन करते ही आप मेरी पहचान पोर्टल के होमपेज पर आ जायेंगे।
  • पोर्टल वेबसाइट के होमपेज पर आपको राज्य का ऑप्शन मिलेगा। जिसमे आपको सभी राज्य की सूची दिखाई देगी।
  • आप जिस राज्य की योजनाओ में आवेदन करना चाहते हैं उस राज्य पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने राज्य की सभी योजनाओ की सूची आ जायेगी।
  • आप राज्य की जिस सरकारी योजना में आवेदन करना चाहते हैं उस योजना के ऊपर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने योजना से जुड़ा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • आवेदन फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक कर देना।
  • इस तरह से आप इस पोर्टल की मदद से किसी भी सरकारी योजना में आवेदन कर सकेंगे।

Meri Pahechan Portal Related FAQ

मेरी पहचान पोर्टल क्या है?

मेरी पहचान पोर्टल भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया एक डिजिटल पोर्टल वेबसाइट है जहां पर भारत भर की सभी योजनाओं में आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

मेरी पहचान पोर्टल की वेबसाइट क्या है?

मेरी पहचान पोर्टल की https://meripehchaan.gov.in/ ऑफिशियल वेबसाइट है।

मेरी पहचान पोर्टल क्या का लाभ है?

मेरी पहचान पोर्टल रजिस्ट्रेशन करके एक लॉगइन आईडी और पासवर्ड की मदद से सभी राज्यों में आने वाली योजनाओं में आवेदन कर सकेंगे। अभी तक सभी राज्यों की योजनाओं में आवेदन करने के लिए अलग – अलग पोर्टल वेबसाइट की लॉगिन आईडी बनानी पड़ती थी।

मेरी पहचान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है?

मेरी पहचान पोर्टल पर कुछ जरूरी दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। जिसकी पूरी जानकारी उपर दि गई है।

मेरी पहचान पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?

मेरी पहचान पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर आप लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करके यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से यहां पर लॉगिन कर सकते है।

आज हमने आप सभी के साथ अपने इस लेख के माध्यम से मेरी पहचान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक साझा की है. अगर अभी भी आपके मन में मेरी पहचान पोर्टल से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपने प्रश्न हमसे पूछ सकते है। हम आपके द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर प्रदान करेंगे तब तक आप हमारी वेबसाइट के साथ बने रहे।

Leave a Comment