Voter Id Card एक पहचान दस्तावेज है जो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाता है। मतदाता पहचान पत्र मुख्य रूप से भारतीय नागरिकों द्वारा एक पहचान प्रमाण, आयु प्रमाण या पते के प्रमाण के रूप में उपयोग किया जाता है। मेघालय में मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य है यदि कोई व्यक्ति किसी भी चुनाव में वोट डालना चाहता है तो उसके पास Voter Id कार्ड होना आवश्यक है, अन्यथा उस व्यक्ति को मतदान करने का अधिकार नही मिलता है। राज्य निर्वाचन आयोग मेघालय राज्य के सभी पात्र नागरिकों को मतदाता पहचान पत्र जारी करता है। यह काला और सफेद लैमिनेटेड कार्ड रहता हैै। इस voting id card पर व्यक्ति का नाम, जन्म तारीख और घर का पता मौजूद रहता है।
सभी नागरिक फोटो के साथ जिलेवार मेघालय मतदाता सूची 2024 में अपना नाम देख सकते हैं और मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अपडेटेड मेघालय इलेक्टोरल रोल 2024 PDF प्रारूप में उपलब्ध है जहां लोग अपना नाम Meghalaya Voter List में पा सकते हैं और अपना वोट डालने से पहले मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इलेक्टोरल रोल Meghalaya Voting List 2024 की पूरी PDF फाइल अब उपलब्ध है। यहां नागरिक मेघालय मतदाता सूची पीडीएफ 2024 में खोज कर सकते हैं। इसके अलावा, लोग एक परेशानी मुक्त प्रक्रिया को अपना सकते हैं और ऑनलाइन अपने नामों की जांच कर सकते हैं।
Meghalaya Voter List Kaise Dekhe Aur Download Kare?
1. सबसे पहले आपको इस http://ceomeghalaya.nic.in/erolls/electoral-rolls-pdf.html वेबसाइट पर जाना आवश्यक है। आप यहां पर क्लिक करके भी डायरेक्ट इस वेबसाइट पर जा सकते है।
2. जैसे ही आप ऊपर दिए गए लिंक को ओपन करोगे वैसे ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। आप नीचे की फोटो देख सकते है।
3. जैसे ही आपके सामने ऊपर दिखाया गया पेज खुल जाएगा फिर उस पेज में आपको पूरी जानकारी भरना है जैसे कि सबसे पहले आपको AC No. फिर Part No. और सबसे अंतिम में आपको Captcha Code डालकर Submit बटन पर क्लिक करना है। आप नीचे की फोटो देख सकते है।
4. जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करते है वैसे ही Meghalaya की voter list डाउनलोड होना शुरू हो जाएंगी।
Meghalaya Voter Id के लिए आवेदन कैसे करे?
बहुत कम ही ऐसे लोगो होंगे जिन्हें voter id के लिए आवेदन करना आता होगा। परंतु ऐसे लोगो की संख्या बहुत ही ज्यादा है जिन्हें voter id के लिए आवदेन करना नही आता है। परंतु अब आप लोगो को चिंता करने की जरूरत नही है क्योंकि अब हम आपको आवेदन करने की प्रक्रिया बताने जा रहे है। इस प्रक्रिया को जानकर आप आसानी से मेघालय voter id के लिए आवेदन कर सकते है।
1. सबसे पहले आप निकटतम निर्वाचन कार्यालय पर जाएँ।
2. “फॉर्म 6” या “विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए आवेदन” के लिए पूछें।
3. आपके लिए आवश्यक सभी विवरण दर्ज करें जैसे कि नाम, जन्म तिथि और पता।
4. उपलब्ध कराए गए स्थान पर फॉर्म पर एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर को चिपकाएं।
5. अब आप अपने क्षेत्र में निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी के लिए आयु प्रमाण और पते के प्रमाण जैसे सहायक दस्तावेजों के साथ विधिवत भरे पोस्ट कर सकते हैं।
Duplicate Voter Id के लिए आवेदन कैसे करे?
आपको मेघालय में एक डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी, यदि आपने अपना वोटर आईडी कार्ड खो दिया है, या उसे गलत तरीके से दिया गया है, यदि ऐसी कोई भी स्तिथि हो तो आप अवश्य एक डुप्लीकेट वोटर id के लिए आवेदन कर सकते है। इसकी आवेदन करने की प्रक्रिया हम आपको नीचे बता रहे है।
1. कृपया निकटतम चुनावी कार्यालय पर जाएँ और फॉर्म EPIC-002 जमा करें।
2. फॉर्म EPIC-002 आपसे आपका नाम, पता और डुप्लिकेट कार्ड के लिए आवेदन करने का कारण पूछेगा।
3. सभी आवश्यक विवरण भरें और अपने पते के प्रमाण, पहचान के प्रमाण, और व्यक्ति में एफआईआर की एक प्रति या चुनाव कार्यालय / मुख्य निर्वाचन अधिकारी जैसे सहायक दस्तावेजों के साथ विधिवत भरा हुआ फॉर्म जमा करें।
Meghalaya Voter Id Card के पते में परिवर्तन कैसे करे?
चलिए अब हम आप लोगो को मेघालय के Voter Id Card के पते में परिवर्तन कैसे करते है, इसके बारे में जानकारी देते है। हम आपको नीचे पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे है।
1. कृपया निकटतम निर्वाचन कार्यालय का दौरा करें और Form 8 A एकत्र करें।
2. फॉर्म 8 A भरते समय, आपको अपना पूरा नाम, EPIC नंबर और अपना नया पता जैसे विवरण दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
3. उपलब्ध कराए गए स्थान में पासपोर्ट के आकार का एक फोटोग्राफ चिपकाए।
4. पते के प्रमाण जैसे सरकारी दस्तावेजों, सही नाम के साथ सरकारी दस्तावेज, या निकटतम चुनावी कार्यालय में आयु प्रमाण पत्र के साथ विधिवत रूप से जमा करें।
5. आपको अपना आवेदन सबमिट करते समय एक संदर्भ संख्या दी जाएगी जिसका उपयोग आप अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए कर सकते हैं।
6. सफल सत्यापन के बाद, आपके वोटर आईडी कार्ड में सुधार किए जाएंगे और आपको अपना नया वोटर कार्ड लेने के लिए निर्वाचन कार्यालय जाने की सूचना दी जाएगी।
Conclusion –
दोस्तो आज के इस लेख में हमने आपको Meghalaya की Voter list कैसे Download की जाती है इसके बारे में पूरी जानकारी दी है। हम आशा करते है कि आपको आज का लेख बहुत पसंद आया होगा। यदि आप लोगो को आज का लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।