मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं? | Marriage Certificate

अगर आपकी विवाह हो चुका है तो आपके मैरिज सर्टिफिकेट का होना आवश्यक है क्योंकि ये इस बात का पक्का सबूत होता है कि आपका विवाह हो चुका है तथा इसमें उससे जुड़ी बहुत सी जानकारी जैसे – विवाह की तारीख,पति – पत्नी का ना आदि दर्ज होती है. जिसकी वजह से बहुत सरकारी गैर सरकारी कामों के करने के लिए इसकी आवश्यकता होती है।

पर लोग इसे बनवाने के लिए इतना महत्व नहीं देते है क्योंकि आज के समय में इस प्रमाण उपयोग है इसके बारे में लोगों को सही प्रकार जानकारी नहीं है पर बहुत से लोगों को जानकारी है भी तो वो इस पत्र को बनवाने में बहुत से कारण वस असमर्थ है। इसी बात को मध्य नज़र रखते हुए आज हमारे द्वार इस लेख के माध्यम से मैरिज प्रमाण पत्र के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की जा रही है।

मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं

आज हम आपको बताएँगे कि अगर आपके पास ये प्रमाण पत्र उपलब्ध है तो आप इससे क्या-क्या लाभ प्राप्त कर सकते है तथा इसको कैसे बहुत आसानी से ऑनलाइन माध्यम से बनवा सकते है। आइये विस्तार से जानते है –

नाममैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनवाये
पात्र किसे बनाया गया हैविवाहित जोड़ो को
लाभसरकार द्वारा संचलित की जाने वाली योजनाओ का लाभ
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
वेबसाइटऑफिसियल वेबसाइट
उद्देश्यसरकारी विभाग में होने वाली भ्रष्टाचार कम करना

विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज़ | Documents Required for Marriage Certificate

यदि कोई पति पत्नी का जोड़ा अपना Marriage Certificate को बनवाना चाहता है तथा इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तो इसके लिए उसके पास कुछ दस्तावेज़ों का होना आवश्यक है बाद में आपको किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसलिए हमारे द्वारा उन मुख्य दस्तावेज़ों के बारे में पहले ही बताया गया है जो कि निम्न है –

  • पति – पत्नी दोनों के पास आधार कार्ड उपलब्ध होना चाहिए।
  • उन दोनों आधार कार्ड से मोबाइल नंबर भी लिंक होना चाहिए तथा वो उपलब्ध होना चाहिए।
  • पते का प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड,पास पोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेंस,पहचान पत्र आदि में से किसी एक का होना आवश्यक है।
  • कि पति – पत्नी दोनों में से कोई नाबालिक तो नहीं है इस जानकारी को पता करने की लिए आपके पास जन्म प्रमाण पत्र का होना आवश्यक है।
  • पति और पति दोनों का एक – एक पासपोर्ट साइज फोटो उपलब्ध होना चाहिए क्योंकि आवेदन करते समय इसको पहचान के रूप में स्कैन करके अप लोड करना होता है।
  • शादी का कोई एक फोटो जिससे सिद्ध होता हो कि आपकी शादी हुयी है।
  • प्रमाणित शपथ पत्र
  • सभी प्रमाण पत्र स्वप्रमाणित होना चाहिए।

विवाह प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आप Marriage Certificate को Online आवेदन  चाहते है तो बहुत आसानी से बनवा सकते है. जिसके लिए आप नीचे दिए गए Points को Step By Step फॉलो कर सकते है जो कि निम्न है –

  • सबसे पहली आपको विभाग की ई सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जैसे हमारे द्वारा उत्तर प्रदेश ई सेवाव पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से समझने की कोशिश की गयी है।
  • अब आपको होम पेज पर विवाह पंजीकरण के अंदर जाकर आवेदन करें के विकल्प का चयन करना होगा।
मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं
  • अब आपसे अगले पेज पर आधार आधारित पंजीकरण पंजीकरण के लिए पूछा जायेगा। यहाँ आपको ” I Give My Consent To Use To Use ——-Adhar Card Act 2016″ को टिक कारना है और अगर पति – पत्नी दोनों का आधार कार्ड Mobile से लिंक है तो “हाँ” और अगर नहीं है तो “नहीं” पर पर क्लिक करना है।

Note – अगर दोनों का आधार कार्ड मोबाइल से लिंक है तो आपको संबंधित कार्यालय की आवश्यकता नहीं होगी। और अगर नहीं है तो आपको संबंधित कार्यालय की आवश्यकता पड़ेगी।

  • इसके आवेदन विवाह पंजीकरण पर क्लिक करना होगा।
मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं
  • अब नवीन आवेदन पत्र भरें के विकल्प का चयन करना होगा।
मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने “विवाह पंजीकरण हेतु आवेदन फॉर्म”(Registration Form) खुल जायेगा।
उत्तर प्रदेश आय प्रमाण ऑनलाइन कैसे बनवाएं
  • जिसमें आपको पति का की सभी मूल जानकारियों भरना होगा।
  • पति पूरी डिटेल मूल दस्तावेज़ों के अनुसार ही भरें। इसके बाद “सुरक्षित करें” के ऊपर क्लिक करें।
  • इसके बाद अगला पेज ओपन होगा जहाँ आपको पत्नी की डिटेल को भरना होगा। ये डिटेल भी मूल दस्तावेज़ों के अनुसार ही भरें।
  • और फिर सुरक्षित करें के ऊपर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको अगले पेज पर “विवाह पंजीकरण स्थल/पंजीकरण कार्यालय का चयन करना है।
  • धायण रहे! शुरू में “आधार आधारित पंजीकरण” के लिए “हां” किया था, तो आपको यहां पंजीकरण कार्यालय का चयन करके कार्यालय नहीं जाना होगा। और अगर आपने वहां “नहीं” किया है, तो यहां कार्यालय चुनने के बाद, आपको उस कार्यालय में जाना होगा।
  • इसके बाद सुरक्षित करें। जिसके बाद आपको आपको आवेदन संख्या (Registration Number) और पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा।
  • इसे आपको सुरक्षित करके रख लेना है क्योंकि आपको भविष्य में आपको आवेदन स्टेटस ट्रक करने के लिए इसकी आवश्यकता पद सकती है।
  • इसके बाद मांगे गए मूल दस्तावेज़ों को स्कैन करके Upload करना है।
  • इस प्रकार  आपका Registration पूर्ण हो जायेगा। और आपके द्वारा दी गयी   जानकारी को विभाग को भेज दिया जायेगा।
  • और जैसे ही विभाग द्वारा आपका प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाये गए तो आपको मैसेज के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा।
  • जिसके बाद आप विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसे बहुत आसानी से Download कर सकते है।

मैरिज सर्टिफिकेट के लाभ | Benefits Of Marriage Certificate

अगर आप विवाह प्रमाण पत्र को बनवाना चाहते है तो आपको इससे प्राप्त होने  बारे में भी जानकारी का होना आवश्यक है क्योंकि जब हमे किसी चीज़ से प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में जानकारी नहीं होती है तो हम उसे बनवाने के लिए इतना महत्व नहीं है। तो ऐसे इससे प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में जानते है –

  • इसका उपयोग कर आप राशन कार्ड को बनवा सकते है।
  • अगर आपके पास Marriage Certificate तो आप इसका उपयोग किसी भी सरकारी काम को करवाने में पहचान के रूप में कार सकता है।
  • सरकार द्वारा विवाहित जोड़ों के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है. उन सभी याजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आप इसका उपयोग कर सकते है।
  • इसका उपयोग कर आप पासपोर्ट बनवा सकते है।

मैरिज सर्टिफिकेट से जुड़े सवाल जवाब

मैरिज सर्टिफिकेट क्या है?

मैरिज सर्टिफिकेट एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज होता है जो प्रत्येक राज्य की राज्य सरकार के द्वारा राज्य के विवाहित जोड़ों के लिए जारी किया जाता है इस दस्तावेज के द्वारा यह प्रमाणित किया जाता है कि वह नागरिक विवाहित है।

मैरिज सर्टिफिकेट में क्या क्या जानकारी दी होती है?

मैरिज सर्टिफिकेट में विवाह की तारीख,पति – पत्नी का ना आदि कई अन्य जानकारी दर्ज होती है। जिसके द्वारा यह सिद्ध होता है कि आप विवाहित हैं।

विवाह प्रमाण पत्र बनवाना क्यो जरूरी है?

विवाह प्रमाण पत्र की मदद से आप केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली कई तरह के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कर सकते हैं इसलिए विवाह प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य है।

विवाह प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन क्यो की गई है?

नागरिकों को अपना विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए संबंधित विभाग में बार-बार जाकर अपना समय बर्बाद करना पड़ता है इसी समस्या को दूर करने के लिए विवाह प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन मोड पर किया गया है ।

मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

अगर आपनेे अभी तक अपना मैरिज सर्टिफिकेट नहीं बनवाया है और आप इसे बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए स्टेप को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

निष्कर्ष –

आज हमारे द्वारा इस लेख के  माध्यम से मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं से जुडी सभी जानकरियों के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की गयी। हम उम्मीद करते है। कि लेख आपको पसंद आय होगा तथा आपके लिए मददग़ार साबित होगा।

अगर अभी भी आपके मन में विवाह प्रमाण पत्र (Marriage Certificate) से  डाउट है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकता है। हमररी टीम द्वारा आपकी जल्द से जल्द मदद करने की कोशिश की जाएगी।

धन्यवाद!

Comments (5)

  1. Our marriage was done in hyderabad in arya samaj
    Myself Seema jaishwar, as per my adhar card,I am currently a hindu

    My husband name is Abhishek Paul Sriram as per his adharcard he is still not converted to christianity but his parents have converted to christianity

    How can we apply for marriage certificate, under which option

    Reply
    • यदि आपने अभी तक धर्म परिवर्तन नहीं किया है या भविष्य में धर्म परिवर्तन नहीं करना चाहते हैं तो आप हिंदू विवाह अधिनियम के अनुसार मैरिज सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं । आप बाद में भी धर्म परिवर्तन करके अपना संशोधन करवा सकते हैं या फिर यदि आपको धर्म परिवर्तन करना है तो पहले आप अपने डॉक्यूमेंट अपडेट करवा कर अप्लाई कर सकते हैं

      Reply
  2. Me Gujarat me raheta hu mene arrange marriage ki hai me online marriage certificate bana Raha hu 4 option me se muje kya select karna he 1 christian marriage
    2 Bombay marriage
    3 special marriage intended notic
    4 special marriage application

    Reply

Leave a Comment