[ऑनलाइन] मोबाइल से मणिपुर बिजली बिल कैसे चेक करें? | Manipur Online Bijli Bill

Manipur Online Bijli Bill In Hindi :- मणिपुर राज्य के लोगो की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए वहां की राज्य सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है। जिससे लोगो के जीवन को आसान बनाया जा सके। जैसे कि मणिपुर राज्य की अनेक योजनाओ की मदद से लगभग आज हर घर मे बिजली कनेक्श हो चुके है। लेकिन बिजली उपभोक्ताओं के लिए Manipur Bijli Bill Kaise Check kare यह एक बड़ी समस्या बनी है।

क्योकि बिजली बिल चेक करने के लिए उपभोक्ताओ के लिए बिजली घर जाना होता है जहां अधिक भीड़ होने के कारण समय पर काम नही पाता है। या फिर बिजली मीटर से बिजली बिल रसीद निकालने वाले कर्मचारी का इंतजार करना होता है, जो कि आज कोरोना के समय मे नही आ रहे है। बेशक अगर समय पर बिजली बिल की जानकारी नही मिल पाएगी तो अधिक बिल हो जाएगा जिसे किसी आम व्यक्ति के लिए जमा करना मुश्किल हो जाता है।

लेकिन अब अगर आप मणिपुर राज्य के नागरिको है तो आज का हमारा यह आर्टिकल काफ़ी उपयोगी साबित होने वाला है क्योकि आज हम आपको मणिपुर बिजली बिल कैसे चेक करें? इसके बारे में जानकारी बताने जा रहे है।

मणिपुर बिजली बिल | Manipur Online Bijli Bill

Manipur Online Bijli Bill

हर प्रदेश के क्षेत्र में अब बिजली का काफी प्रसार हो चुका है जहां पहले ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली कनेक्शन बहुत कम होते थे वही आज मणिपुर सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रो में भी घर – घर को बिजली से जोड़ दिया है, लेकिन अब बिजली उपभोगताओं जो हर महीने बिजली ख़र्च करते है उसके बिल के बारे में जानने और बिजली बिल जमा करने के लिए उपभोगताओं को बिजली घर जाना पड़ता था जहां काफी समय नष्ट होता था साथ ही अन्य कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था।

योजना का नाममणिपुर बिजली बिल
राज्यमणिपुर
लाभघर बैठे बिजली बिल की जानकारी
प्रक्रियाऑनलाइन
विभागमणिपुर बिजली विभाग
वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

लेकिन अब आपको इन समस्याओं का सामना करने की जरूरी नही होगी क्योंकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में Manipur Bijli Check करने के Useful तरीके के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप बिना बिजली घर जाए घर बैठे ऑनलाइन अपने बिजली बिल स्टेटस को चेक कर सकते है। तो चलिये जानते है –

मणिपुर बिजली चेक करने के लिए जरूरी दस्तावेज |Dacuments Of Manipur Online Bijli Bill

अगर आप ऑनलाइन बिजली बिल चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजों का होना जरूरी है जो कि इस प्रकार है –

  • ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए आपके पास एंड्राइड मोबाइल या कंप्यूटर होना इंटरनेट के साथ होना जरूरी है।
  • बिजली बिल चेक करने के लिए उपभोक्ता संख्या (Consumer Number) होना अनिवार्य है।
  • अगर आप बिल विवरण चेक करने के साथ – साथ बिल जमा करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास भीम यूपीआई होना जरूरी है।

उपभोक्ता संख्या कहाँ से प्राप्त करें?

मणिपुर बिजली बिल चेक करना काफ़ी आसान है, लेकिन ऑनलाइन बिनली बिल चेक करने के लिए उपभोक्ता संख्या (Consumer Number) होना जरूरी है। लेकिन अक्सर बिजली उपभोक्ता संख्या भूल जाते है या फिर खो जाता है जो बिल चेक करते समय परेशानी का विषय बन जाता है। अब अगर आप भी अपना बिजली उपभोक्ता संख्या भूल गए है तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है।

क्योकि हम आपको जानकारी दे दे कि अगर आप बिल संख्या भूल गए है तो इसे अपने पुराने बिल रसीद से प्राप्त कर सकते है। क्योकि यह संख्या वहां मौजूद होती है। अगर आपके किसी स्थिति में बिल रसीद भी नही है तो आप इसे अपने बिजली कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते है –

मणिपुर बिजली बिल कैसे चेक करें? (MSPDCL)

मणिपुर में बिजली सप्लाई कंपनी ने बिजली बिल के विवरण को जानने के लिए बिजली उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिये बिजली कंपनी ने बिजली बिल चेक करने के प्रोसेस को ऑनलाइन कर दिया है। अब राज्य का कोई भी व्यक्ति MSPDCL की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बिल चेक कर सकता है। जिसके बारे में नीचे हमने स्टेप by स्टेप बताया है –

  • मणिपुर बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले बिजली उपभोक्ता को मणिपुर की ऑफिसियल वेबसाइट MSPDCL Manipur State Power Distribution Company https://www.mspdcl.com  पर जाना है।
  • आप आसानी से इस लिंक से क्लिक करके इसकी वेबसाइट पर जा सकते है।
  • वेबसाइट के दिए गए लिंक से क्लिक करके आप इसके होमपेज पर आ जाएंगे।
  • इसके होमपेज के साइड बार मे Consumer Service का ऑप्शन मिलेगा। इसी ऑप्शन के अंदर कुछ अन्य विकल्प मिलेंगे जिसमे से आपको View Bill के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
मणिपुर बिजली बिल कैसे चेक करें
  • अब आपको यहां एक नया पेज मिलेगा जहां पर आपको दिए गए Box में Consumer Number दर्ज करना है।
मणिपुर बिजली बिल कैसे चेक करें
  • अब अंत मे submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका बिल विवरण निकलकर आ जायेगा।

Google pay से मणिपुर बिजली बिल कैसे चेक करें?

नीचे स्टेप को फॉलो करके आप गूगल की मदद से अपने बिल का विवरण निकाल सकते है –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से गूगलपे एप्प को डाउनलोड कर लेना है।
  • डाउनलोड करने के बाद आपको इसे फोन में इंस्टाल कर लेने के बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लेना है।
  • अब आपको मोबाइल में गूगलेपे को ओपेन करना है।
  • ओपन करते ही आप इसके होमेपेज पर आ जाएंगे। जहां पर आपको Bill का ऑप्शन मिलेगा इसके ऊपर क्लिक कर देना है। जैसा कि आप नीचे स्क्रीन शार्ट में देख सकते है।
मणिपुर बिजली बिल कैसे चेक करें
  • अब आपको एक लिस्ट मिलेगी जहां पर Eletrocity के बटन पर क्लिक कर देना है।
मणिपुर बिजली बिल कैसे चेक करें
  • अब आपको यहां पर अपने क्षेत्र में सप्लाई करने बाली बिल कंपनी का नाम चुनना है।
मणिपुर बिजली बिल कैसे चेक करें
  • अब अब आपको यहां एक नया पेज मिलेगा जहां पर Get Started के बटन पर क्लिक कर देना है।
मणिपुर बिजली बिल कैसे चेक करें
  • अब आपको यहां पर दिये गए पेज पर अपना 10 नंबर Consumer Number, Account Name दर्ज करना है। और दिए Arrow पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने आपके बिल का विवरण निकलकर आ जाएगा।

Paytm से मणिपुर बिजली बिल कैसे चेक करें?

पेटीम की मदद से भी आप ऑनलाइन मणिपुर बिजली बिल चेक कर सकते है जिसकी स्टेप कुछ इस प्रकार है –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से पेटीम को डाउनलोड कर लेना हैं।
  • पेटीम को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे इंस्टाल कर लेना है। और अपने मोबाइल से रजिस्टर कर लेना है।
  • अब आपको इसे ओपन करना है और इसके होमपेज पर दिए गए Recharge & pay Bill के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
मणिपुर बिजली बिल कैसे चेक करें
  • अब आपको Electrocity के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
मणिपुर बिजली बिल कैसे चेक करें
  • अब यहां आपको बिजली कंपनी को सेलेक्ट करना है।
  • अब आपको state Box में मणिपुर, बोर्ड के बिजली कंपनी का नाम सेलेक्ट करना है। और नेस्ट Box में Consumer संख्या को दर्ज करना है।
  • सभी information भरने के बाद आपको Procced के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने आपका बिजली बिल निकलकर आ जायेगा।

मणिपुर बिजली बिल ऑनलाइन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब

मणिपुर बिजली बिल देखने की प्रक्रिया को ऑनलाइन क्यों किया गया है?

मणिपुर कि नागरिकों को अपने घर के बिजली बिल प्राप्त करने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ता है इसलिए मणिपुर बिजली प्रदाता कंपनी ने बिजली बिल देखने की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया है।

मणिपुर बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं?

यदि आप मणिपुर राज्य के निवासी हैं और आप अपने घर का बिजली बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आप बिजली प्रदाता कंपनी के अधिकारी वेबसाइट या फिर ऑनलाइन पेमेंट करने वाले ऐप की मदद से बिजली बिल देख सकते हैं।

क्या बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है?

जी हां यदि आप चाहें तो अपने घर के बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं।

ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए क्या बहुत जरूरी है?

ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए आपके पास बिजली कंजूमर नंबर दिया अकाउंट नंबर होना जरूरी है।

निष्कर्ष
हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य बनता है कि समय पर अपने सभी बिल को जमा करे जिससे देश की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके। लेकिन कई बार देखा जाता है कि लोगो को बिजली बिल कैसे चेक करें इसके बारे में अधिक जानकारी नही होता है। जिस कारण लोग समय पर अपना बिल जमा नही कर पाते है।

बस इसी बात ध्यान में रखते हुए हमने आपके साथ मणिपुर बिजली बिल कैसे चेक करें? इसके बारे में विस्तार से जानकारी साझा की है। आशा करता हूँ कि आप दी गयी जानकारी को फॉलो करते हुए बिल का विवरण चेक कर चुके होंगे।

Leave a Comment