Like Par Video Kaise Banaye – हैल्लो दोस्तो कैसे हो आप सब उम्मीद करता हु आप सभी ठीक ठाक होंगे, दोस्तो CoronaVirus के कारण पूरे देश मे Lockdown है सभी को घर पर रहने के लिए कहा गया है, क्योंकि CoronaVirus से बचने का एक ही उपाय है । जो सिर्फ Social Distancing है ।
और हमारा कर्तव्य है कि हम घर पर रहकर इस भयंकर महामारी को खत्म करने के लिए सरकार का साथ दे और कुछ दिनों के लिए घर पर ही रहे और तब तक बाहर न निकले जब तक बहुत जरूरी काम न हो ।
तो अब मुद्दे की बात पर आते है । दोस्तो घर पर बैठे – बैठे मन तो ऊब जाता होगा, मुझे पता है क्योंकि मैं भी घर पर ही रह रहा हु । इसलिए मैंने सोचा क्यों न कुछ टिप्स दी जाए जिससे लोग घर बैठे थोड़ा मनोरंजन करे और दूसरों को भी थोड़ा हँसाये ।
इसलिए आज मैं इस पोस्ट मैं आप सभी को बताऊंगा कि Like Par Video Kaise Banaye क्योंकि बहुत सारे लीग है जिन्हें Like App पर सही से वीडियो बनाना नही आता है , बहुत सारे लोग सिर्फ Like App पर वीडियो बनाते है तो ये पोस्ट उन सभी के लिए है जिन्हें Like App पर वीडियो बनाना नही आता है ।
इसे भी पढ़े – Like Video Se Paise Kaise Kamaye .
Note – अगर आपको Like App पर Professional वीडियो नही बनानी आती है तो आप भी इस पोस्ट को पढ़े, क्योंकि Like App पर इतना ज्यादा Competion है कि वीडियो को वायरल करने के लिए वीडियो में कुछ Effect और VFX करना आवश्यक है ।
अगर आप Tiktok App का उपयोग करते है तो मैंने टिकटोक के लिए भी एक पोस्ट लिखा है जिसमे मैंने बताया है कि ” Tiktok Par Video Kaise Banaye ” आप उसे भी एक बार जरूर पढ़ें ।
दोस्तो अगर आप पहले से ही TikTok पर वीडियो बनाते है तो आप को शायद पता होगा हम टिकटोक से पैसे भी कमा सकते है ।
अगर आपको Tiktok Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानकारी नही है तो आप नीचे लिंक पर क्लिक करके इसके बारे में पढ़ सकते है ।
इसे भी पढ़े – टिकटोक से पैसे कैसे कमाये ?
Like App Par Video Kaise Banaye
दोस्तो अगर आपने अभी तक Like App डाउनलोड नही किया है तो आप Like App को डाउनलोड करले ।
डाउनलोड करने के बाद उसे Install करके अगर आप Play Store से डाउनलोड कर रहे है तो वहाँ से Like App स्वतः इनस्टॉल हो जाएगा ।तो दोस्तो सबसे पहले आपको Like App पर एकाउंट Create करना है तो सबसे पहले एकाउंट कैसे बनाते है इसके बारे में जान लेते है ।
Like Par Account Kaise Banaye
सबसे पहले Like App को अपने SmartPhone में ओपन करले ।आप चाहे तो Language वाले ऑप्शन से अपने अनुसार भाषा चुन सकते है, या फिर मैन्युअल के लिए ऐसे ही छोड़ दे । आप जिस मोबाइल नंबर से एकाउंट बनाना चाहते है वो नंबर डाले और Signup या फिर लॉगिन करदे ।
आप चाहे तो OTP द्वारा या फिर पासवर्ड द्वारा एकाउंट बना सकते है अगर आप पहली बार लॉगिन कर रहे है तो आपको नाम , लिंग और डेट ऑफ बर्थ इत्यादि डालना पड़ेगा ।
अपने हिसाब से आप खुद से सब कुछ सही से सेट करले , प्रोफाइल पिक्चर लगा ले ताकि लोगो को आपकी प्रोफाइल जेन्युइन लगे, तभी आपके वीडियो को लोग पसन्द करेंगे ।
अब आपकी आईडी बन गयी तो चलिए फिर Like Par Video Banane के बारे में जानने के लिए आगे बढ़ते है । वीडियो बनाने के लिए आपको होमपेज पर ही एक Camera का Icon मिलेगा उसपर क्लिक करले ।
कैमरे वाले आइकॉन पर क्लिक् करने के बाद आपको बहूत सारे विकल्प मिल जायेंगे और आपका कैमरा भी ओपन हो जाएगा, अब आपको बताता हूं आप किस बटन से क्या – क्या कर सकते है ।
- Select Music वाले विकल्प से आप अपने मनपंसद की म्यूजिक जोड़ सकते है ।
- आप Front और Rear का कैमरा स्विच कर सकते है ।
- आप अपने कैमरा की रिकॉर्डिंग के लिए टाइम सेट कर सकते है ।
- वीडियो रिकॉर्डिंग की टाइमिंग स्पीड को कम ज्यादा कर सकते है ।
- वीडियो का Ratio यानी फ्रेम साइज क्या चाहिए वो सेलेक्ट कर सकते है ।
- वीडियो रिकॉर्ड करते वक़्त Beauty Effect चुन सकते है ।
- वीडियो के लिए फ़िल्टर चुन सकते है ।
- अपनी वीडियो के लिए Sticker का चयन कर सकते है ।और
- वीडियो को मैनुअली रिकॉर्ड करने के लिए Long Press करते ही रिकॉर्डिंग होना शुरू हो जाएगी ।
- अगर आप रिकार्डेड वीडियो या फिर इमेज से स्लाइडशो बनाना चाहते है तो फ़ाइल में सेलेक्ट करे
अब आपको तो पता चल ही गया होगा कि कहा से क्या किया जाता है आप अपने हिसाब से जो चाहे उसे ऐड करले ओर म्यूजिक वगैरा सेलेक्ट करले ।और 9 नंबर वाले ऑप्शन पर Hold Click करके वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू करदे, वीडियो रिकॉर्ड होने पर Hold Click करना रोक दे और ✔️ Yes के निसान पर क्लिक करदे ।
आप चाहे तो ❎ वाले विकल्प से वीडियो दुबारा भी रिकॉर्ड कर सकते है, अगर आप उसी वीडियो को अपलोड करना चाहते है तो ✔️ Yes वाले निसान पर क्लिक करदे ।
अब मान लीजिए आपका वीडियो बन चुका है अब आपको ✔️ सही वाले निशान पर क्लिक कर देना है ।
क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आएगा
- आप यहाँ से अपनी वीडियो के लिए म्यूजिक चुन सकते है ।
- आप यहाँ से अपनी Real Voice और बैकग्राउंड म्यूजिक को सेट कर सकते है ।
- आप अपनी वीडियो को फ़िल्टर दे सकते है ।
- अपनी वीडियो के लिए SubTitle दे सकते है ।
- इस ऑप्शन से वीडियो को मैजिक इफ़ेक्ट दे सकते है ।
- ये ऑप्शन भी वीडियो को इफ़ेक्ट देने के लिए है ।
- इस ऑप्शन से टाइम के हिसाब से मैजिक इफ़ेक्ट सेट कर सकते है ।
- अब वीडियो बन गयी है तो नेक्स्ट पर क्लिक करदे ।
अब आपका ये फाइनल स्टेप है अब आपको कैप्शन में वीडियो के बारे में या खुद से कुछ लिख सकते है । जैसे मैने ” Hey WhatsApp This is My First Video ” लिखा हुआ है और साथ मे ही एक HashTag का यूज़ किया है आप चाहे तो @ लिख कर फ्रेंड्स को भी टैग कर सकते है ।
वीडियो पर क्लिक करके Cover और Title लिख सकते है ताकि आपकी वीडियो का Thumbnail देखने मे सही लगे ।
इसे भी पढ़े – Thumbnail Kaise Banaye in Hindi .
नीचे Who Can See से आप अपनी वीडियो को किस किसको दिखाना चाहते है उसे चुन सकते है । Permission से आप अपनी वीडियो के कमेंट और डुएट को मैनेज कर सकते है ।
अब आपको Finaly पोस्ट पर क्लिक कर देना, क्लिक करते ही आपकी वीडियो पब्लिश हो जाएगी ।
देखा कितना आसान है Like App Par Video Banana लेकिन अगर आप पहली बार वीडियो बना रहे है तो थोड़ी बहुत दिक्कत तो होती ही रहती है । इसलिए मैंने Like Par Video Kaise Banaye इसके बारे में जानकारी दी है ।
Conclusion
तो दोस्तो आपको कैसे लगी यह पोस्ट उम्मीद करता हु आपको Like Video Kaise Banaye इसके बारे में पढ़कर काफी अच्छा लगा होगा । आपको Like Par Video Kaise Banate है इसके बारे में जानकर कैसग लगा हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताये ।
अगर आपको Like वीडियो बनाने में कोई दिक्कत आती है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये हमे आपके सवालो के जवाब देकर खुशी होगी । आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है , और उन्हें भी बताये Like Video Kaise Banate Hai ताकि उन्हें एक Pro वीडियो बनाने के बारे में पता चल सके ।
ThankYou For Reading This Post