|| कुंवरबाई नु मामेरू योजना 2024 क्या है? | Kuvarbai Nu Mameru Yojana 2024 Kya Hai in Hindi | गुजरात कुंवरबाई नु मामेरू योजना का उद्देश्य | Objective of Gujarat Kunwarbai Nu Mameru Scheme | कुंवरबाई नु मामेरू योजना के लिए पात्रता मापदंड | Eligibility Criteria for Kuvarbai Nu Mameru Yojana in Hindi | कुंवरबाई नु मामेरु योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | How to apply for Kuvarbai Nu Mameru Yojana Online ||
गुजरात राज्य के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के द्वारा राज्य के नागरिकों के कल्याण किए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिन्हे गुजरात राज्य के ई समाज कल्याण पोर्टल पर लांच किया जाता है। गुजरात राज्य की सरकार के द्वारा गरीब परिवार के बच्चो के कल्याण हेतु कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है, इनमे से एक Kuvarbai Nu Mameru Yojana 2024 है।
कुंवरबाई नु मामेरू योजना 2024 के माध्यम से राज्य के गरीब परिवारों को उनकी बेटी के विवाह हेतु आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है ताकि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण जो नागरिक अपनी बेटियो का विवाह नहीं कर पाते है उन्हे कुछ मदद प्रदान करके आत्मनिर्भर बनाया जा सके। Gujarat Kuvarbai Nu Mameru Yojana राज्य के गरीब नागरिकों के लिए बहुत ही लाभकारी है लेकिन अधिकतर लोगों को इसके संबंध में जानकारी ही नहीं है।
इसलिए इस लेख में आज हम कुंवरबाई मामेरू योजना 2024 से संबंधित सभी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएंगे। अगर आप भी कुंवरबाई नु मामेरु योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें (How to Apply Kuvarbai Nu Mameru Yojana Online Form) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक है तो आप अंत तक इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
कुंवरबाई नु मामेरू योजना 2024 क्या है? | Kuvarbai Nu Mameru Yojana 2024 Kya Hai in Hindi
जैसा कि आप सभी जानते है कि सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग एवं अनुसूचित जाति के गरीब परिवार अपनी बेटियो का विवाह करने में काफी दिक्कत उठानी पड़ती है और कई बार तो उन्हे भरी ब्याज दरों पर बैंक या अन्य वित्तीय संस्थाओं से लोन प्राप्त करना पड़ जाता है हालांकि गरीब नागरिक लोन लेकर अपनी बेटियो का विवाह कर देते है लेकिन लोन की धनराशि को चुकाने में उन्हें कई समस्या उठानी पड़ती है।
इसी समस्या के समाधान और कमजोर वर्ग के परिवार में बेटी की शादी होने पर आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार के द्वारा Kuvarbai Nu Mameru Yojana को शुरू किया गया है। इस योजना को मुख्य रूप से लोगो को बेटी के जन्म को प्रोत्साहित करने और बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने के लिए शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से राज्य के सभी गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह हेतु राज्य सरकार के द्वारा 12,000/- की सहायता प्रदान की जाती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह धनराशि लाभार्थी बालिका का बैंक प्रत्यक्ष डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी जाती है। गुजरात राज्य सरकार के द्वारा कुंवरबाई नु मामेरू योजना के माध्यम से सभी आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग एवं अनुसूचित जाति के गरीब परिवार की बेटियों को लाभ प्रदान किया जाता है। अगर आप भी गुजरात राज्य में निवास करते है और आप Kuvarbai Nu Mameru Yojana के अंतर्गत लाभ लेना चाहते है तो आप अंत तक इस पोस्ट को पढ़कर सभी जरूरी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है।
गुजरात कुंवरबाई नु मामेरू योजना का उद्देश्य | Objective of Gujarat Kunwarbai Nu Mameru Scheme
गुजरात राज्य के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा शुरू गुजरात कुंवरबाई नु मामेरू योजना को शुरू किया गया है, इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के उन सभी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार के लोगो को उनकी बेटी हेतु आर्थिक सहायता राशि प्रदान करना है ताकि गुजरात राज्य में निवास करने वाले जो नागरिक आर्थिक स्थिति के कारण अपनी बेटियों का विवाह नहीं कर पाते है, उन्हें कुछ मदद प्राप्त हो सके.
इस योजना के माध्यम से गुजरात राज्य सरकार प्रत्येक परिवार की दो बेटियों के विवाह हेतु ₹12000 की सहायता राशि प्रदान कर रही है। Kuvarbai Nu Mameru Yojana के शुरू होने से अब गरीब परिवार के लोग अपनी बेटियों का विवाह आसानी से कर पाएंगे जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और बाल विवाह जैसी कुप्रता को रोकने में भी सहायता मिलेगी।
कुंवरबाई नु मामेरू योजना के लाभ | Benefits of Kunwarbai NU mameru scheme
गुजरात राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई है महत्वपूर्ण योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की आर्थिक स्थिति सुधारने एवं गरीब परिवार की बेटियों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में काफी सहयोगी साबित होगी क्योंकि इसके तहत लाभार्थियों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे, जैसे कि-
- Kunwarbai NU mameru scheme की शुरुआत गुजरात राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा की गई है।
- इस योजना के माध्यम से राज्य के आर्थिक रूप से गरीब परिवार की बेटियों के विवाह हेतु आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।
- कुंवरबाई नु मामेरू योजना के अंतर्गत लाभार्थी बालिकाओं को 12 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की जाती है।
- यह सहायता राशि सरकार के द्वारा डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे स्थानांतरित की जाती है।
- गुजरात राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना के माध्यम से एक परिवार की दो बेटियों को अलग-अलग लाभ प्रदान किया जाता है।
- इस अंतर्गत लाभ प्राप्त करके अब गरीब परिवार के नागरिक अपनी बेटियों का विवाह बिना किसी परेशानी के कर पाएंगे।
- जिस राज्य के गरीब नागरिक को का जीवन स्तर बेहतर बनेगा और बालिकाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
कुंवरबाई नु मामेरू योजना के लिए पात्रता मापदंड | Eligibility Criteria for Kuvarbai Nu Mameru Yojana in Hindi
गुजरात राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग के द्वारा कुंवरबाई नु मामेरू योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ आवश्यक पात्रता मापदंड निर्धारित की गई हैं यदि आप कुंवरबाई नु मामेरू योजना 2024 के लिए निर्धारित सभी पात्रता मापदंड के अंतर्गत आते हैं तो आप इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए पात्र होंगे जो कुछ इस प्रकार से है-
- कुंवरबाई नु मामेरू योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक का गुजरात राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- लाभ प्राप्त करने के लिए विवाह के समय कन्या की आयु 18 वर्ष तथा वर की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों की वार्षिक आय 120000 और शहरी क्षेत्र के उम्मीदवारों की 150000 होनी चाहिए।
- Kuvarbai Nu Mameru Yojana 2024 के अंतर्गत एक परिवार की दो बालिकाएं लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होगी।
- लाभार्थियों को तभी लाभ प्रदान किया जाएगा जब उनके द्वारा इस योजना के तहत शादी के 2 साल के अंदर ऑनलाइन आवेदन किया हुआ होगा।
- दोबारा शादी करने की स्थिति में बालिका को इस योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा।
- मुख्य रूप से सामूहिक विवाह में भाग लेने वाले लाभार्थियों को Kuvarbai Nu Mameru Yojana का पात्र बनाया गया है।
- लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार बालिका का आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अंतर्गत आना अनिवार्य है।
गुजरात कुंवरबाई नु मामेरू योजना के लिए जरूरी दस्तावेज | Gujarat Kuvarbai Nu Mameru Yojana in Hindi
गुजरात राज्य के गरीब परिवारों के जो भी नागरिक अपनी बेटियों का विवाह करने के लिए Gujarat Kuvarbai Nu Mameru Yojana के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके दौरान आपको कोई आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड करने की आवश्यकता होगी, जैसे कि-
- बेटी का आधार कार्ड
- बेटी के पिता का आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- दूल्हे और दुल्हन का निवास प्रमाण पत्र
- बालिका के बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- वर और वधू की एक संयुक्त तस्वीर
- विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र
- बालिका के पिता का स्व-घोषणा प्रमाण पत्र
- यदि बालिका के पिता जीवित नहीं है तो उनका मृत्यु प्रमाण पत्र आदि।
कुंवरबाई नु मामेरु योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | How to apply for Kuvarbai Nu Mameru Yojana Online
गुजरात राज्य के गरीब एवं कमजोर वर्ग के परिवारों को Kuvarbai Nu Mameru Yojana के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए बार-बार सरकारी चक्र के चक्कर काटने ना पड़े इसके लिए इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया गया है ताकि गरीब नागरिक घर बैठे आसानी से अपनी बेटी का विवाह करने हेतु इस योजना के तहत आवेदन कर सके आपकी सुविधा के लिए कुंवरबाई नु मामेरु योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? संबंध में स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया है –
- उम्मीदवार को सर्वप्रथम E Samaj Kalyan Gujarat की आधिकारिक वेबसाइट https://esamajkalyan.gujarat.gov.in/ पर जाना होगा।
- अब आपके सामने ई समाज कल्याण पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ ओपन हो जाएगा।
- अगर आपने अभी तक इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं कराया है तो आपको नया उपयोगकर्ता पर क्लिक करके अपना अकाउंट बना लेना है।
- उसके बाद आपको नागरिक लॉगिन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक लॉगिन पेज खुल जाएगा।
- अब आपको यहां अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
- अब आप पंजीकृत जाति के अनुसार योजनाओं की लिस्ट देखने को मिल जायेगी, इसमें आपको Kuvarbai Nu Mameru Yojana को। खोज पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर कुंवरबाई नु मामेरु योजना का आवेदन फार्म खुल जाएगा आपको इसमें पूछे गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
- सभी जानकारी भरने के पश्चात आपको आवश्यक दस्तावेज ऑन को भी अपलोड करने की आवश्यकता होगी।
- इतना सब करने के पश्चात एक बार आप अपने द्वारा आवेदन फार्म में भारी गई सभी जानकारी को चेक कर ले और फिर अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका आवेदन फार्म जमा हो जाएगा और आपको एक आवेदन संख्या प्राप्त होगी जिसे अपने पास लिखकर सुरक्षित रख लें।
Kuvarbai Nu Mameru Yojana Related FAQs
कुंवरबाई नु मामेरू योजना 2024 क्या है?
कुंवरबाई नु मामेरू योजना 2024 गुजरात राज्य सरकार के द्वारा गरीब परिवारों की बेटी के कल्याण हेतु शुरू किया गया है जिसके माध्यम से गरीब नागरिकों को उनकी बेटी के विवाह के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।
कुंवरबाई नु मामेरू योजना को किस विभाग के द्वारा शुरू किया गया है?
गुजरात कुंवरबाई नु मामेरू योजना को सामाजिक न्याय और अधिकारिकता विभाग के द्वारा शुरू किया गया है जिसके माध्यम से राज्य के गरीब परिवारों की बालिकाओं को उनके विवाह होने पर वित्तीय सहायता से प्रदान की जा रही है।
गुजरात कुंवरबाई नु मामेरू योजना के अंतर्गत एक परिवार की कितनी बेटियों को लाभ मिलता है?
गुजरात राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों की दो बेटियों को लाभ प्रदान किया जाता है।
कुंवरबाई नु मामेरू योजना 2024 को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य क्या है?
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग गुजरात सरकार के द्वारा कुंवरबाई नु मामेरू योजना 2024 को शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य राज्य के गरीब नागरिक को उनकी बेटी के विवाह हेतु आर्थिक सहायता राशि प्रदान कर रहा है ताकि गरीब नागरिकों को अपनी बेटी की शादी करने के लिए दूसरों के सामने हाथ न फैलने पड़े।
गुजरात कुंवरबाई नु मामेरू योजना के तहत कितनी सहायता राशि मिलेगी?
गुजरात राज्य सरकार के द्वारा गुजरात कुंवरबाई नु मामेरू योजना के तहत लाभर्थियो को ₹12000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है जो लाभार्थी बालिका के बैंक खाते में डीवीडी के माध्यम से डायरेक्ट भेजी जाती है।
गुजरात कुंवरबाई नु मामेरू योजना के तहत आवेदन करने के लिए कहां जाना होगा?
गुजरात कुंवरबाई नु मामेरू योजना के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ई समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
गुजरात कुंवरबाई नु मामेरू योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?
अगर आप कुंवरबाई नु मामेरू योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते हैं किंतु आपको इसकी आवेदन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी नहीं है तो हमने इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया को ऊपर भाषा में बताया है इसलिए आप हमारे इस लेख का ध्यानपूर्वक अवलोकन करें।
निष्कर्ष
तो ये था आज का हमारा कुंवरबाई नु मामेरू योजना 2024 क्या है? | Kuvarbai Nu Mameru Yojana 2024 Kya Hai in Hindi. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में बताइए जानकारी पसंद आई होगी और आप सभी के लिए उपयोगी साबित रही होगी। अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट लिखकर हमें जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा इस लेख में बताई गई जानकारी कैसी लगी।
यदि आप गुजरात राज्य सरकार के द्वारा शुरू की जाने वाली सभी नई योजनाओं की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट के साथ बने रहिए क्योंकि हम आए दिन भारत सरकार एवं राज्य सरकारों के द्वारा शुरू की जाने वाली सरकारी योजनाओं के संबंध में अपने आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी साझा करते रहते हैं।