नमस्कार दोस्तो मेरा नाम ‘ पंकज कश्यप ‘ मैं अक्सर कोई न कोई टिप्स और ट्रिक्स अपने ब्लॉग पर शेयर करता करता हु, और आज मैं कोटक बैंक अकाउंट कैसे खोले इसके बारे में विस्तार से बताने वाला हु, Kotak Bank Saving और Current Account कैसे खोलते है इसके बारे में इस पोस्ट मे विस्तार से बताया जाएगा.अन्य बैंको की तुलना में कोटक बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने में ज्यादा डॉक्युमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है, आप केवल पैन कार्ड और आधार कार्ड की मदद से सिर्फ 10 मिनट में कोटक 811 सेविंग अकाउंट खोल सकते है.
Kotak Bank में खाता खोलने के लिए जरूरी Documents
- Identity Proof ( पहचान प्रमाण ) – पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस.
- Resident Proof ( निवास प्रमाण ) – राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बिजली का बिल
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- पेन कार्ड
- फॉर्म 16 ( बैंक से मिल जायेगा )
Kotak Bank में खाता खोलने का ऑफलाइन स्टेप्स
ऑफलाइन खाता खोलने के लिए आपको ऊपर बताए गए डॉक्युमेंट को लेकर नजदीकी कोटक बैंक में जाना होगा, वहा पर आपको Account Opening का फॉर्म मिलेगा उसे सही से भरके, जरूरी डॉक्युमेंट अटैच करके फॉर्म में जमा करदे.अगर आप ऑनलाइन खाता खोलने का फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है.
Kotak 811 Online खाता खोलने के स्टेप्स
ऑनलाइन कोटक बैंक में खाता खोलने के लिए आप सबसे पहले गूगल पर Kotak Bank 811 लिखे और उसे खोजे या फिर नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे. Link811 Digital Account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऑनलाइन खाता खोलने वाला पेज खुलेगा. जिसमे Apply Now पर क्लिक करदे.इसके बाद अपना पूरा नाम – मोबाइल नंबर – इमेल एड्रेस और नीचे दिए गए विकल्पों को टिक करके Open Now पर क्लिक करदे.अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को दर्ज करके आगे बढ़े.अब आपसे Video KYC और बिना Video KYC चुनने को कहा जायेगा. फिलहाल मैं Continue Without KYC पर क्लिक कर रहा हु.अब Yes पर क्लिक करे.अब Pan Card Number और Aadhar Card Number दर्ज करे और Next पर क्लिक करदे.अब UIDAI के जरिए आपके आधार कार्ड को Validate किया जायेगा जिसमे आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा.ओटीपी दर्ज करने के बाद ही आपका Kotak 811 Online खाता खुल जायेगा. और आपको ईमेल के जरिए आपके अकाउंट की डिटेल्स मिल जाएगी.
कोटक बैंक बैलेंस चेक नंबर
खाते में बकाया राशि की जांच करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 18002740110 पर मिस कॉल दे. या फिर BAL लिखकर 9971056767 पर संदेश भेजे.
कोटक बैंक कस्टमर केयर नंबर
किसी भी जानकारी और फोन बैंकिंग के लिए आप 1860 266 2666 पर कॉल कर सकते है हालांकि इसके लिए स्टैंडर्ड चार्ज लागू होंगे क्योंकि ये टोल फ्री नंबर नही है.
निष्कर्ष
हेल्लो दोस्तो उम्मीद करता हु आपको Kotak Bank में खाता कैसे खोलते है इसके बारे में विस्तार से जानकारी मिल गई होगी, अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ ये पोस्ट जरूर शेयर करे.आप दिए हुए Whatsapp और Facebook के आइकॉन पर क्लिक करके इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ आसानी से शेयर कर सकते है.आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेन्ट करके बताना न भूले.