Kerala Voter List Kaise Dekhe? यदि आपने वोटर आईडी के लिए आवेदन किया है और आप Kerala Voter list में अपने नाम को देखना चाहते हैं या केरल के मतदान सूची को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर रीड करे।
तो आप इसको बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। केरल मतदान सूची को डाउनलोड करने के लिए केरल सरकार द्वारा एक वेबसाइट बनाई गई है जिसकी मदद से आप बिना किसी आईडी ओर पासवर्ड के मतदान सूची को डाउनलोड कर सकते हो।
Kerala voter list kaise देखे और डाउनलोड करें?
- सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर जाना होगा। आप यहाँ पर क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते हैं।
- केरल मतदान सूची या केरल वोटर लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए आपको स्टेप्स को फॉलो करना है।
- आपके स्क्रीन के सामने कुछ ऐसा इमेज show कर रहा होगा जो मैंने निचे में दिखाया है।
- अब आपको download electoral roll pdf बाले इमेज पर क्लिक करना है।
- आपके स्क्रीन पर अब ये फोटो show हो रहा होगा।
- अब आप अपना स्टेट को चुने, फिर Go बटन पर क्लिक करे।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक न्यू विंडो ओपन होगा।
- सबसे पहले आपको अपने जिले और विधानसभा क्षेत्र का चयन करना है ओर फिर Get Booth List बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आपके विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों के नाम आ जाएंगे।
- इसने अपने मतदान केंद्र का नाम ढूढे ओर उसके सामने जो MAL बटन दिया है उस पर क्लिक करना है।
- इस बटन पर क्लिक करते हि आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी यहाँ आपको I’M Not Robot का कैप्चा भरना है।
- कैप्चा भरने के बाद में Download बटन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप उस डाउनलोड बटन पर क्लिक करोगे तो 2024 की केरल की मतदान सूचि (Voter List 2024) आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी जिसको आप बहुत ही आसानी से देख पाओगे।
- तो इस तरह बहुत ही आसानी से केरल मतदान सूची को डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें अपने नाम को देख सकते हो।
आपने क्या सीखा
हम उम्मीद करते हैं कि आपको इसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी की केरल मतदान सूची या केरल वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?
यदि आपका Voter list kaise dekhe से सम्बन्धित कोई भी सवाल है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो हम जल्द जल्द आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे।
इस जानकारी को अपने दोस्तो व सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करे ताकि आपके दोस्तो को भी इसकी पूरी जानकारी मिल सके।