Kerala Ration Card List 2024 कैसे चेक करे ?- राशन कार्ड नागरिक आपूर्ति विभाग केरल द्वारा जारी किया गया कानूनी दस्तावेज है। सरकार केरल के लोगों को राशन कार्ड जारी करती है। राशन कार्ड का मुख्य लाभ यह है कि लोग रियायती कीमतों पर राशन का लाभ उठा सकते हैं। ज्यादातर लोग रियायती कीमतों पर दैनिक जरूरतों के लिए आवश्यक वस्तुओं को प्राप्त कर सकते हैं।
राशन कार्ड सूची खाद्य और नागरिक आपूर्ति के संबंधित विभागों द्वारा जारी की जाती है। राशन कार्ड सूची केरल सरकार द्वारा केरल के लोगों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड की गई अद्यतन सूची है।यह सूची केरला के सामान्य जनता के लिए बनाई गई है ताकि उन्हें किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े ।
चलिए अब हम आपको नीचे के पॉइंट्स में केरला के राशन कार्ड की लिस्ट कैसी देखी जाती है इसके बारे में बताते है । यदि आप नीचे दिए गए पॉइंट्स को ध्यान Sके पढोगे तो आप भी केरल की राशन कार्ड की सूची आसनी से देख सकते है ।
Kerala Ration Card List 2024 किन जिलों की उब्लब्ध है?
केरला राज्य की किन – किन जिलों की सूची आप आज हमारे देख सकते है. वः जिला कुछ इस प्रकार है –
Sl. No | District Name | Total Cards |
1 | Thiruvananthapuram | 987000 |
2 | Kollam | 770149 |
3 | Pathanamthitta | 352936 |
4 | Alappuzha | 606234 |
5 | Kottayam | 538126 |
6 | Idukki | 313816 |
7 | Ernakulam | 884131 |
8 | Thrissur | 873480 |
9 | Palakkad | 782326 |
10 | Malappuram | 992246 |
11 | Kozhikkodu | 791410 |
12 | Wayanad | 227832 |
13 | Kannur | 648515 |
14 | Kasargodu | 328298 |
कुल योग | 9096499 |
KERALA RATION CARD LIST 2024 कैसे देखे ?
अगर आप केरला राशनकार्ड सूची 2024 को चेक करना चाहते है। तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें
Total Time: 25 minutes
PDS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले आपको इस https://civilsupplieskerala.gov.in/ वेबसाइट पर जाना जरूरी है । आप यहां पर क्लिक करके भी इस वेबसाइट पर जा सकते है ।
Total Ration Card के option पर क्लिक करें
जैसे ही आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करते है उसके बाद आपके सामने होमपेज खुल जाएगा । इस वेबसाइट के होमपेज पर आपको total cards का ऑप्शन दिखेगा । आपको इस total cards के ऑप्शन पर क्लिक करना है । जैसे कि नीचे के फोटो में आपको दिखाया गया है ।
District Select करें
जैसे ही आप total cards पर क्लिक करोगे वैसे ही आपके सामने District Level Report का पेज खुल जाएगा। यहां आपको अपने district को चुनना है। आप नीचे की फोटो में देख सकते है ।
TSO level चुनें
district पर क्लिक करोगे वैसे ही आप TSO Level Report वाले Page पर पहुंच जाते हैं। यहाँ आपकी taluk supply office के अनुसार चुनाव करना है । जैसे कि नीचे की फोटो में दिख रहा है ।
ARD number चुनें
यहाँ पर आपको ARD number पर क्लिक करना हैं।
Card Number चुनें
6. जैसे ही आप ARD Number पर क्लिक करते है वैसे ही आपके सामने राशनकार्ड का नंबर, Owner Name और Card Type दिखाई पड़ता है। जिसमें आपको अपने कार्ड की संख्या को खोजना है और उस पर क्लिक कर देना हैं। आप नीचे की फोटो में देेेख सकते है ।
राशनकार्ड सूची देखें
आप ऊपर की सारी स्टेप्स का पालन करके आसानी से अपना नाम केरला के राशन कार्ड की सूची में देख सकते है।
केरला राशन कार्ड के लाभ
1. राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ा जाना आवश्यक है जिसे बैंक खाते से जोड़ा जा सकता है।
2. केरल सरकार उन वस्तुओं पर राशन कार्ड के लिए सब्सिडी प्रदान करती है जिन्हें लोग खरीद नहीं सकते हैं।
3. राशन कार्ड, राशन कार्ड रखने वाले उम्मीदवारों के लिए पते के प्रमाण के रूप में कार्य करता है। आप संपत्ति खरीद और बिक्री और अन्य प्रमाण के लिए जहां आपको पते के प्रमाण की आवश्यकता हो सकती है।
केरल राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़
राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए लोगों के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची।
- राशन कार्ड के लिए आवेदन पत्र
- वार्ड पार्षद से प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण की तिथि – जन्म प्रमाण पत्र या कक्षा 10 की मार्कशीट
- पहचान प्रमाण – आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र,
- पैन कार्ड या पासपोर्ट जमा किया जा सकता है
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ परिवार के सभी सदस्ययों के होना चाहिए ।
टीएसओ / डीएसओ कार्यालय के माध्यम से केरल राशन कार्ड का आवेदन
आप टीएसओ / डीएसओ कार्यालय का उपयोग करके नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और निम्नानुसार प्रक्रिया की जांच कर सकते हैं
1.आपको अपने आस-पास के TSO / DSO कार्यालय का दौरा करना होगा।
2. आवेदन पत्र प्राप्त करें ।
3. आवेदन भरें ।
4. दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करें।
अक्षया केंद्रों के माध्यम से केरल राशन कार्ड आवेदन
यदि आप केरल में अक्षया केंद्रों के माध्यम से राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए पॉइंट्स का पालन करके आवेदन कर सकते है ।
1. आप अक्षया ग्राहक सेवा केंद्र पर जा सकते हैं।
2.आपको सीएससी केंद्र को उल्लिखित दस्तावेज जमा करने होंगे।
3. आपको फोटोग्राफ भी जमा करने होंगे।
4. फिर अक्षया केंद्रों पर आवेदन शुल्क और सेवा शुल्क जमा करें।
Kerala Ration Card List Related 2024 FAQ
केरला राशन कार्ड क्या है?
केरला राशन कार्ड नागरिक आपूर्ति विभाग केरला के द्वारा जारी किया जाने वाला सरकारी दस्तावेज है। जिसे राज्य का कोई भी नागरिक बनवा सकता है।
Kerala Ration Card की वेबसाइट कौन सी है?
Kerala Ration Card की यह https://civilsupplieskerala.gov.in/ वेबसाइट है। जहाँ पर आप राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
केरला राशन कार्ड सूची कैसे चेक करें?
केरला राशन कार्ड सूची 2024 चेक करने के लिए https://civilsupplieskerala.gov.in/ पर जाना होगा। जहां पर आपको सूची देखने को मिल जाएगी।
नया केरला राशन कार्ड कैसे बनवाएं?
नया केरला राशन बनवाने के लिए आप ज़रूरी दस्तावेज के साथ खुद वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते है। या फिर जनसेवा केन्द्र मदद से भी इस महत्वपूर्ण दस्तावेज को बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Conclusion –
दोस्तो आज के इस लेख में हमने आपको केरल की राशन कार्ड सूची ऑनलाइन कैसे देखी जाती है इसके बारे में पूरी जानकारी दी है । और साथ मे ही केरल के राशन कार्ड के लाभ भी बता दिए है । हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको बहुत पसंद आया होगा । आप इस लेख को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे ताकि यह जानकारी और लोगो तक भी पहुंच सके ।