घर बैठे मोबाइल से केरल बिजली बिल कैसे चेक करें? | paytm google pay Bijli Bill Kaise Check kare

Kerala Bijli Bill Kaise Check kare In Hindi :- भारत आज दिन प्रतिदिन डिजिटल की तरफ आगे बढ़ता जा रहा है भारत को डिजिटल बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास को पूरा कर रही है। ताकि देश के नागरिको को अपने कार्यों को कराने के लिए बाहर जाना पड़े। बैसे भी जब हम आज इस इंटरनेट के युग मे डिजिटल की बात करते है, तो आज हर काम ऑनलाइन किया जा रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर ऑनलाइन बिल जमा करना आज काफ़ी आसान हो गया है। लेकिन ऑनलाइन केरला बिजली बिल कैसे चेक करें? इसके बारे में अभी केरला बिजली उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी नही है। अगर आप भी इन्ही में से एक है तो आपके लिए आज का हमारा यह आर्टिकल बहुत उपयोगी साबित होने वाला है।

क्योकि आज हम आपको इस आर्टिकल की मदद से Kerala Bijli Bill Kaise Check kare In Hindi के बारे में स्टेप by स्टेप बताने जा रहे है। सो फ़्रेंड अगर आप केरला में निवास करते है और अपना बिजली का विवरण ऑनलाइन मोबाइल की मदद चेक करना चाहते है। तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक फ़ॉलो जरूर करें?

केरल बिजली बिल | Keral Bijli Check

 केरल बिजली बिल कैसे चेक करें

भारत सरकार ने देश के हर राज्य के नागरिकों के घरों तक बिजली पंहुचाने का लक्ष्य रखा है, जिसे पूरा करने के लिए सरकार निरन्तर कार्य कर रही है, केरला सरकार ने अपने राज्य के में भारत सरकार के साथ मिलकर लगभग हर घर तक बिजली पहुचाने का काम कर चुकी है, लेकिन केरला बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल समय प्रण मिल पाना एक बड़ी समस्या बनी हुई है।

नामकेरलबिजली बिल ऑनलाइन
किसने शुरु कीकेरल सरकार
लाभघर बैठे बिजली कनेक्शन
लाभार्थीसभी नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

क्योकि इस कोरोना संक्रमण में बिजली कर्मचारियों ने जो अभी तक बिजली मीटर से बिल निकालकर कर जाते थे उसे बन्द कर दिया है, जिस कारण लोगो को अब बिजली बिल की जानकारी समय पर न मिल पाती है। जिस बजह से बिजली उपभोक्ताओं पर अधिक बिल हो जाता है, जिसे एक साथ जमा करना आसान नही होता है।

लेकिन अब केरला नागरिको के लिए बिजली बिल का विवरण जानने के लिए परेशानी का सामना नही करना होगा क्योकि केरला राज्य सरकार ने बिजली बिल चेक करने के तरीके को ऑनलाइन कर दिया है, ताकि बिजली उपभोक्ता समय पर अपने बिजली बिल का विवरण चेक करके उसे समय पर जमा कर दे। तो अगर आप भी किसी कारण अपना बिजली बिल विवरण नही प्राप्त कर पाए है तो हमारे इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी को फोलो करते हुए आसानी से बिजली बिल चेक कर सकते है –

केरल बिजली बिल कैसे चेक करें? | Kerala Bijli Bill Kaise Check kare

केरल सरकार के निर्देश अनुसार बिजली विभाग ने बिजली बिल का विवरण चेक करने के प्रोसेस को ऑनलाइन कर दिया है, जबकि अभी तक बिजली उपभोक्ताओं के लिये अपने बिल की जानकारी प्राप्त करनके लिए बिजली मीटर से बिल निकालने वाले व्यक्ति का इंतज़ार करना होता था, या फिर बिजली घर जाना पड़ता था। जो कि केरल बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी परेशानी का विषय बना हुआ था।

लेकिन इस परेशानी के विषय को दूर करते हुए ही केरल बिजली कॉम्पनियों ने बिल की जानकारी को ऑनलाइन कर दिया है। मतलब की अब कोई भी केरल बिजली उपभोक्ता अपने घर बैठे मोबाइल की मदद से Online Keral Bijli Check कर सकता है। जिसके बारे में नीचे हमने बताया है।

दोस्तों आपको जरूरी जानकारी बता दे कि Kerala Bijli Bill Online Check करने के कई तरीके मौजूद है, हमने लगभग सभी तरीको के बारे मे नीचे स्टेप by स्टेप बताया है। आप अपने अनुसार किसी भी तरीके को फॉलो करके अपना बिजली बिल चेक कर सकते है –

केरल बिजली बिल कैसे चेक करने के लिए जरूरी चीजें

केरल बिजली बिल चेक करना काफ़ी आसान है, लेकिन इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है। जो कि इस प्रकार है –

  • केरल बिजली बिल चेक करने के लिए आपके पास इंटरनेट के साथ एंड्रॉइड मोबाइल होना जरूरी है।
  • उपभोक्ता संख्या (Consumer Number) का होना जरूरी है।
  • अगर आप बिल चेक करने के साथ – साथ जमा करना भी चाहता है तो इसके लिए भीम यूपीआई भी जरूरी है।

बिजली उपभोक्ता संख्या कहाँ से प्राप्त करें?

केरल ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के नीचे हमने 3 तरीके बताए है, जिसकी मदद से आप बिल का विवरण जांच सकते है। लेकिन जरूरी है कि आपके पास बिजली उपभोक्ता संख्या होना जरूरी है, अगर आपके पास बिल संख्या नही होगी तो आप अपना बिल विवरण नही देख पाएंगे।

लेकिन हम आपको बता दे कि अगर आपके पास Consumer Number नही है तो आपको परेशान नही होना है, क्योकि इस संख्या को आप अपने पुराने बिजली बिल से प्राप्त कर सकते है।

20231214 1204465867211273700128058

केरल बिजली विभाग की वेबसाइट से कैसे चेक करें?

केरल बिजली विभाग ने बिल विवरण को अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन कर दिया है। जहां से कोई भी केरल बिजली उपभोक्ता अपना बिल विवरण चेक कर सकता है। बाकी नीचे हमने वेबसाइट से स्टेप by स्टेप बिल चेक करने के प्रोसेस को बताया है जो कि इस प्रकार है –

  • सबसे पहले आपको हमारी वेबसाइट के इस दिए गए लिंक http://pg.kseb.in से केरल बिजली विभाग की वेबसाइट पर जाना है।
  • जैसे आप इस दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे बैसे ही आपके सामने इस वेबसाइट का होमेपज खुलकर आ जायेगा।
  • अब इसके होमपेज पर बिजली बिल चेक करने के लिए पेज मिलेगा जहां पर आपको पूछी गयी जानकरी जैसे Consumer Number, Bill Number आदि को भरना है।
 केरल बिजली बिल कैसे चेक करें
  • डिटेल भरने के बाद आपको नीचे दिए गए Procced Pay Bill के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको सामने आपके बिजली बिल की जानकारी निकलकर आ जायेगी।
  • अगर आप चाहे तो यहां से पेमेंट डिटेल भरकर अपने बिजली बिल को जमा भी कर सकते है।

paytm से केरल बिजली बिल कैसे चेक करे?

अगर आपके पास ऑनलाइन पेटीम एप्लीकेशन है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके ऑनलाइन केरल बिल चेक कर सकते है –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पेटीम को ओपन करना है।
  • पेटीम के होमेपेज पर आपको दिए गए Recharge& and Pay Bill के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने कई विकल्प के साथ एक पेज ओपन होगा। जहां पर आपको Eletrocity के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
paytm से केरल बिजली बिल कैसे चेक करे
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपनी State Kerala, बिजली कंपनी को सेलेक्ट करना है, और अपना Cunsumer नंबर दर्ज करना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Procced बटन पर क्लिक कर देना है।
  • Procced पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका बिजली बिल निकलकर आ जायेगा।

Google pay से केरल बिजली बिल कैसे चेक करें?

गूगलपे से भी केरल बिजली बिल चेक कर सकते है जिसकी स्टेप कुछ इस प्रकार है –

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगलेपे को डाउनलोड करना है और मोबाइल में ओपन कर लेना है।
  • ओपन करते ही आप इसके होमपेज पर आ जाएंगे।
  • होमेपेज पर आते ही आपको यहां Bill का विकल्प दिखाई देगा जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
Google pay से केरल बिजली बिल कैसे चेक करें
  • अब आपके सामने कुछ विकल्प की सूची ओपन होगी जहां पर Electrocity पर क्लिक कर देना है।
Google pay से केरल बिजली बिल कैसे चेक करें
  • NOW आपके सामने अनेक स्टेट की बिजली सप्लाई कंपनी की लिस्ट दिखाई देगी जहां से आपको केरल बिजली बोर्ड का चयन करना है। जैसे कि आप नीचे स्क्रीन शार्ट में देख सकते है।
Google pay से केरल बिजली बिल कैसे चेक करें
  • अब आपको यहां पर get start के बटन पर क्लिक करते हुए आगे बढ़ना है।
Google pay से केरल बिजली बिल कैसे चेक करें
  • अब आपको यहां एक नया पेज मिलेगा जहां पर आपको consumer Number और Account Name भरना है। और दिए next एरो पर क्लिक कर देना है।
Google pay से केरल बिजली बिल कैसे चेक करें
  • बस अब आपका बिल विवरण निकलर कर आ जायेगा।

केरल बिजली बिल से सम्बंधित पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

केरल बिजली बिल क्या है?

यह एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज होता है जिसमें हमारे द्वारा इस्तेमाल किए गए बिल की जानकारी और उससे जुड़ी अन्य जानकारी दी होती है।

बिजली बिल ऑनलाइन क्यों चेक करते रहना चाहिए?

कई बार ऐसा होता है कि हमारे घर पर बिजली प्रदाता कंपनी के द्वारा बिजली बिल नहीं भेजा जाता है किस कारण हमारा बिजली बिल निरंतर बढ़ता रहता है जिसके कारण हमें आगे समस्या हो सकती है इसीलिए हमें अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर लेना चाहिए।

क्या paytm से केरल बिजली2 बिल चेक कर सकते हैं?

जी हां अगर आप पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसका यूज करके भी केरला बिजली बिल घर बैठे आसानी से चेक कर सकते हैं।

क्या केरला बिजली बिल चेक करने के लिए किसी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा?

जी नहीं केरला बिजली बिल चेक करने के लिए आपको किसी भी एक्स्ट्रा टैक्स का भुगतान नहीं करना होगा। आप निशुल्क ऑनलाइन अपने घर का बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तो आज के इस बढ़ते इंटरनेट के युग मे लगभग काफ़ी चीजे आसान हो चुकी है, लेकिन अक्सर लोगो को इंटरनेट से जुड़ी चीज़ो के बारे में अधिक जानकारी न होने की बजह से वह उसका लाभ नही उठा पाते है। जैसे कि केरल नागरिको के लिए बिजली बिल का विवरण चेक करने की एक बड़ी समस्या बनी हुई थी।

जिसे आज हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आसान बनाया है। उम्मीद है कि आज के हमारे इस इस आर्टिकल में दी गयी स्टेप को फ़ॉलो करके केरल बिजली बिल चेक कर चुके होंगे। बाकी अगर आपको कुछ समझ नही आया हो या फिर बिल विवरण चेक करने में किसी प्रकार की समस्या हो रही है तो आप हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment