Jio Phone Me Email Id बनाने के बारे में अगर आप सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि आज मैं आपको इस पोस्ट में Jio Phone Me Email Id Kaise Banate Hai इसके बारे में सारी जानकारी विस्तार में स्टेप बाई स्टेप स्क्रीनशॉट के साथ बताने वाला हु ।
मैंने बहुत से लोगो को देखा है जो लोग Internet पर Jio Phone को लेकर परेशान रहते है , उनमे से बहुत है जिन्हें Email Id बनाने नही आता है, अगर आप भी उन्ही में से है तो आप इस पोस्ट को पढ़के Email Id बनाना सीख सकते है ।
इस पोस्ट में आज जिओ फ़ोन मैं ईमेल आईडी कैसे बनाते है, जिओ फ़ोन में अप्प्स डाउनलोड कैसे करते है और जिओ फ़ोन में यूट्यूब एकाउंट कैसे बनाते है इसकी सारी जानकारी दूंगा ।
आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें , क्योंकि ये आर्टिकल आज आपके लिए बहुत ही लाभकारी होने वाला है , तो चलिए फिर जिओ फ़ोन में ईमेल आईडी कैसे बनाते है इसके बारे में सीख लेते है ।
जिओ फ़ोन में ईमेल आईडी कैसे बनाये ?
जिओ फोन में ईमेल आईडी बनाने के लिए अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो ठीक है नही तो जिओ फ़ोन के ब्राउज़र में www.Gmail.com लिख कर उसपे विजिट करे ।
अब आपके सामने जीमेल के बारे में पेज खुल के आएगा जिसमे जीमेल अप्प डाउनलोड और Sign in करने के ऑप्शन आएंगे ।
अब आपको Sign Up या Create Account वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है ।
Create Account पर क्लिक करने के बाद जिस नाम से ईमेल आईडी बनाना चाहते है, वो नाम और बाकी की जानकारी सही से भरदे ।
सारी डिटेल्स डालने के बाद Next Button पर क्लिक करके मोबाइल नंबर या किसी अन्य ईमेल आईडी से कन्फर्म करले ।
इस तरह से आप जिओ फ़ोन में ईमेल आईडी आसानी से मिनटो में बना पाएंगे ।
More Post About Jio Phone
Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye ?
Jio Phone Me Video Download Kaise Kare ?
Jio Caller Tune Kaise Set Kare ?
Jio Phone Me Youtube Account Kaise Banaye
दोस्तो आपको तो पता ही होगा बिना ईमेल आईडी के इंटरनेट वाला फ़ोन किसी काम का नही रहता है , क्योंकि बिना ईमेल आईडी के फ़ोन में कुछ चलता ही नही है ।
इसी प्रकार फ़ोन में यूट्यूब अप्प भी होता है, अगर उसमे ईमेल आईडी से Sign up करले तो हम अपने पसन्द के चैनल कस्टमाइज कर सकते है, आखिरी बार देखी वीडियो वही से शुरू कर सकते है जहाँ से बंद की थी ।
इसलिए यूट्यूब में भी एकाउंट बनाना जरूरी है, जिओ फ़ोन में यूट्यूब एकाउंट बनाने के लिए हमे ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही होती है, हमने जो ईमेल आईडी ऊपर बनाना सीखा था उसी ईमेल आईडी से हमे यूट्यूब एकाउंट में लॉगिन करना होता है ।
जिओ फ़ोन में यूट्यूब एकाउंट लॉगिन करने के लिए सबसे पहले यूट्यूब का अप्प खोल ले राइट साइड में आपको तीन बिंदु के निशान दिखाई देंगे उसपे क्लिक करले ।
उसपे क्लिक करने पर आपको Sign in का ऑप्शन मिल जाएगा, अब जो आपने ईमेल आईडी बनाई है वो ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर Sign in करले ।
अगर आपने ईमेल आईडी नही बनाई है तो Create Account वाले ऑप्शन से नया ईमेल आइडो बना सकते है ।
Jio Phone Me Apps Kaise Install Kare
जिओ फ़ोन में अप्प्स इनस्टॉल करने के लिए आपको जिओ फ़ोन में ही App Store मिल जाएगा, App Store में जाकर आप जिस अप्प को इनस्टॉल करना चाहते है उस अप्प को सर्च करके इनस्टॉल कर सकते है ।
आपको अप्प स्टोर में Whatsapp, Jio Tv, Facebook, YouTube, My jio, के अलावा और भी बहुत सारे अप्प मिल जायेंगे ।
निष्कर्ष
दोस्तो उम्मीद करता हु आपको जिओ फ़ोन में ईमेल आईडी कैसे बनाते है, जिओ फ़ोन में अप्प्स कैसे डाउनलोड करते है और जिओ फ़ोन में यूट्यूब एकाउंट कैसे बनाते है इसके बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी ।
आपको जिओ फ़ोन के इस टिप्स के बारे में पढ़कर कैसा लगा हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अवश्य बताये, अगर आपका कोई सवाल है तो वो भी हमसे कमेंट करके पूछे ।
और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल न भूले, अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करके हमारा सहयोग जरूर करे ।
गूगल का खाता नही बन रहा है
Helf email id or you tub watsap app dounlod