जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है और यहां पर विभिन्न प्रकार के मौसम भी पाए जाते हैं कभी-कभी तो यहां पर प्राकृतिक आपदा के कारण सभी फसलें बर्बाद हो जाती हैं और किसान भाइयों को इसका नुकसान उठाना पड़ता है l इन्हीं आपदाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा झारखंड फसल राहत योजना 2024 को किसानों के लिए शुरू किया गया है l इस योजना को झारखंड सरकार की ओर से प्रधानमंत्री फसल योजना की तर्ज पर शुरू करने का फैसला लिया गया है l
यदि आप भी इस योजना के बारे में कुछ नहीं जानते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़िए क्योंकि इसमें हम आपको बताने जा रहे हैं कि झारखंड फसल राहत योजना क्या होती है इसके लिए पंजीकरण कैसे करते हैं इसके उद्देश्य क्या है इसके लाभ इसके लिए पात्रता इसके लिए जरूरी दस्तावेज और इसमें कैसे आवेदन करते हैं आदि सभी जानकारियों के बारे में प्राप्त करने के लिए बहुत ही ध्यान पूर्वक हमारा यह आर्टिकल पढ़े l
झारखण्ड फसल राहत योजना क्या है? | What is Jharkhand Crop Relief Scheme?
झारखंड सरकार द्वारा किसानों की फसलों में प्राकृतिक आपदाओं द्वारा हो रहे नुकसान की भरपाई करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की तर्ज पर सरकार ने झारखंड फसल रहते योजना का प्रारंभ किया है जिसके तहत यदि किसी भी प्राकृतिक आपदा (जैसे सूखा पड़ना, अत्यधिक बारिश के कारण बाढ़ आ जाना, ओले पड़ना और कीटों पतंगों द्वारा फसल को एकदम बर्बाद और क्षतिग्रस्त हो जाने की स्थिति में सरकार किसी भी बीमा कंपनी द्वारा पंजीकृत किसानों के लिए उसके फसल में हुए नुकसान स्थान पर एक वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी l जिसके लिए किसानों को हर फसल के लिए किसी भी बीमा कंपनी की ओर से फसल बीमा कराना होगा l और उसकी प्रीमियम भी भरनी होगी l
झारखंड फसल राहत योजना के लिए झारखंड सरकार के द्वारा 100 करोड़ों रुपए तक का वार्षिक बजट तैयार किया गया है और साथ ही झारखंड सरकार ने इस योजना के साथ किसानों की लिए कर्ज माफी का प्रावधान भी करने की योजना बना रही है यह दोनों योजनाएं इसी साल दिसंबर तक लागू होने की संभावना जताई जा रही है l यदि आप भी इसी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको अपना पंजीकरण करा के आवेदन करना होगा l
झारखंड फसल राहत योजना का उद्देश्य क्या है? | What is the objective of Jharkhand Crop Relief Scheme?
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है ऐसे किसान भाई जो प्राकृतिक आपदाओं का शिकार हो जाते हैं उनके लिए सरकार द्वारा बीमा कराकर आपदाओं के समय पर होने वाले नुकसान के लिए किसान भाइयों को एक वित्तीय सहायता प्रदान करना है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकें और उनका जीवन स्तर उच्च हो सके l इस योजना के माध्यम से सरकार किसी भी छोटे बड़े किसान को किसी किसी भी तरह प्राकृतिक आपदा से ना घबराने और मेहनत करके अपने खेत में अच्छी उपज पैदा करने पर जोर देती है l जिसे की किसान भी दिन प्रतिदिन अपनी आय में वृद्धि करते रहें l
झारखंड फसल राहत योजना के लाभ तथा विशेषताएं | What is the objective of Jharkhand Crop Relief Scheme?
- इसी योजना के तहत सरकार किसान भाइयों की फसलों का बीमा करा कर भविष्य में किसी भी प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की समय पर भरपाई का वादा करती है l
- यह योजना सुचारु रुप से अपना कार्य कर सकें इसके लिए ही झारखंड सरकार ने अलग से 2000 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है l
- ऐसी योजना को केंद्र सरकार में चलने वाली प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की तर्ज पर प्रारंभ किया गया है l
- इसी योजना अंतर्गत यदि किसी भी किसान भाई ने किसी भी बैंक से लोन ले रखा है तो उसे माफ किए जाने का प्रावधान भी किया है l
- ऐसी योजना की अंतर्गत पंजीकरण के बाद बीमा हो जाने पर सभी किसानों को प्रीमियम राशि का भुगतान करना पड़ेगा l
- झारखंड फसल राहत योजना का मुख्य उद्देश्य सभी किसान भाइयों की आर्थिक स्थिति में उत्तरोत्तर सुधार करना है सरकार यह बिल्कुल नहीं चाहती कि किसी प्राकृतिक आपदा की वजह से उनकी प्रगति रुक जाए l
- इस योजना की धनराशि नुकसान की पश्चात बीमा कंपनी द्वारा उनकी प्रीमियम के हिसाब से भुगतान की जाएगी l
झारखंड फसल राहत योजना के पात्रता | Eligibility for Jharkhand Crop Relief Scheme
- आवेदक किसान को झारखंड राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है l
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए l
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास स्वयं की जमीन के संपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए बह किसी के किराए की जमीन पर इसी योजना का लाभ लेने का हकदार नहीं है l
- ऐसे आवेदक की इस योजना के पात्र होंगी जो पहले से किसी भी बीमा कंपनी से लाभांवित नहीं है l
- आवेदक किसान का मूल आधार कार्ड
- वह फोन नंबर जो आधार कार्ड में पंजीकृत हो
- किसान का आय प्रमाण पत्र
- परिवार राशन कार्ड
- किसान की एक आईडी कार्ड
- बैंक खाता विवरण
- झारखंड का मूल निवास प्रमाण पत्र
- खेत का खाता नंबर/खसरा नंबर के पेपर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि l
झारखंड फसल राहत योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया (Process to apply under Jharkhand Crop Relief Scheme 2024)
झारखंड राज्य की ऐसे किसान जो इस योजना के संपूर्ण दस्तावेज को पूर्ण करते हैं इसी योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं l यदि पंजीकरण करने में आपको कोई समस्या आ रही है तो हमारे द्वारा बताए गए Blow Steps को फॉलो करें l
- Step 1: इस योजना में अप्लाई करनी के लिए सर्वप्रथम आवेदक को इसी योजना की ऑफिशियल वेबसाइट (Official website) Jrfry.jharkhand.gov.in पर Visit करना होगा l अब आपकी स्क्रीन पर इस वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आप ‘किसान पंजीकरण करें’ कि ऑप्शन पर करना होगा l
- Step 2 : जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया भेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको एक पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा जिसे पढ़कर इसमें पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसी नाम आधार कार्ड नंबर फोन नंबर आधी को भरना होगा l
- Step 3 :जिसके बाद आपको Captcha Code भरकर घोषणा पत्र के Tick Box पर क्लिक करके GET OTP ऑप्शन पर क्लिक करना होगा l मोबाइल नंबर पर आए OTP को बॉक्स Fill करके समिट बटन पर क्लिक कर देना है l
- अब आप का पंजीकरण सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुका है यहां पर आपको एक पंजीकरण संख्या प्रदान की जाती है जिसे भविष्य में ज़रूरत पड़ने के के समय के लिए सुरक्षित करके रख ले l
झारखंड फसल राहत योजना की पोर्टल पर लॉगिन प्रक्रिया (Login process on the portal of Jharkhand Crop Relief Scheme)
- इस योजना के पोर्टल पर Login करने के लिए इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट Jrfry.jharkhand.gov.in पर जाना होगा l
- इसके बाद सबसे पहले आपके सामने होमपेज ओपन होगा जहां पर आपको ‘किसान लॉगइन करें’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा l
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आप को दो ऑप्शन Login with password or login with OTP दिखाई देंगे l
- जिसके बाद आप इन दोनो ऑप्शन में से किसी एक को जूस करके अपना रजिस्टर्ड फोन नंबर और पासवर्ड या OTP Fill करके Captcha Code डालकर लॉगइन पर क्लिक करना है l
- क्लिक करने के पश्चात आप पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉगइन हो जाएंगे l
झारखंड फसल राहत योजना संपर्क करें?
झारखंड फसल रात योजना से संबंधित यदि किसी भी विषय में आपको जानकारी चाहिए हैं या फिर पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप निम्नलिखित ईमेल आईडी पर मेल कर सकते हैं l
Email ID :Jrfryhelpdesk@gmail.com
निष्कर्ष:-
आज हमने अपनी आर्टिकल में आपको झारखंड फसल राहत योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है l हमने आपको बताया है कि यह योजना, इसके लाभ, इसका मुख्य उद्देश्य और इसके लिए जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से हैं l हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई संपूर्ण एवं व्यवस्थित जानकारी पसंद आई होगी l तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर अपना अनुभव जरूर बताएं साथ ही हमारे इस आर्टिकल को जरूरतमंदों दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले l धन्यवाद!