जमीन का कागज ऑनलाइन कैसे निकालें?| आसान तरीक़ा

आज डिजिटल युग को देखते हुए सभी कार्यो को ऑनलाइन किया जा रहा हैं। फिर चाहे वह सरकारी काम हो या गैर सरकारी काम हो। सभी को ऑनलाइन स्तर और ले जाया जा रहा हैं। ताकि लोगों ज्यादातर अपने काम ऑनलाइन घर बैठे ही कर सकें। जब सरकारी काम की बात करते है आज के समय मे जमीन से जुड़े विभाग राजस्व विभाग में ज्यादा भीड़ देखने को मिलती थी। जैसे कि अगर किसी को अपने जमीन से जुड़े कागजात की जरूरत पड़ती थी।

तो राजस्व विभाग में ही जाना पड़ता था। जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन आम लोगों की परेशानी को समझते हुए जमीन के कागजात को ऑनलाइन अपलोड कर दिया हैं। मटलब की अब आप घर बैठे ऑनलाइन जमीन का काग़ज निकाल सकते हैं। Jameen ka Kagaj Kaise Nikale इसकी पूरी जानकारी नींचे हमने शेयर की हैं। इसलिए लेख को पूरा पढ़ें –

जमीन का कागज कैसे निकालें?

जमीन का कागज ऑनलाइन कैसे निकालें

आज के समय मे जब कोई सरकारी योजना निकाली जाती है या फिर किसी अन्य काम के लिए फॉर्म भरना होता है। तो अक्सर जमीनी काग़जत की जरूरत पड़ती हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जमीन से जुड़ा कागज नही होता है तो हम उस काम को नही करा पाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नही है।

क्योंकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में जमीन का कागज कैसे निकालें? इससे जुड़े जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं। जिसे फ़ॉलो करके आप मोबाइल की मदद से जब चाहे तब जमीनी काग़जत निकाल सकते हैं। तो चलिय जानते हैं –

जमीन का कागज कैसे निकालें?

सभी राज्य में जमीनी कागजों को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया हैं। आप किसी भी राज्य में जमीन का कागज ऑनलाइन निकाल सकते हैं। लेकिन नींचे हमनें बिहार राज्य के बारेमे बताया हैं। अगर आप बिहार राज्य में अपने जमीन के कागज को ऑनलाइन निकालना चाहते है तो नींचे स्टेप को फॉलो करें –

Total Time: 15 minutes

Portal अपर जाएं –

बिहार राज्य में जमीन का कागज कैसे निकालने के लिए आपको बिहार राजस्व विभाग की lrc.bih.nic.in पोर्टल वेबसाइट पर जाना होगा।

जिला का चुनाव करें-

जमीन का कागज ऑनलाइन कैसे निकालें

जैसे ही आप ऊपर बताये गए लिंक से क्लिक करके पोर्टल वेबसाइट पर आयेंगे। तब यहां पर आपको एक नक्शा दिखायी देगा। जिसमे बिहार राज्य के सभी जिले का नाम दिए गए होंगे। बस सिम्पल यहां पर आपको अपने जिले पर क्लिक कर देना हैं।

अचल का नाम चुने –

जैसा ही आप अपने जिले को चुनेंगे बैसे ही यहां पर आपको दूसरा नक्शा मिलेगा। यहाँ पर आपको अपने अचंल का चुनाव करना हैं।

मौजा का नाम चुने –

जमीन का कागज ऑनलाइन कैसे निकालें

अब आपको अपने मौजा का चुनाव करना हैं। और खाता खोजे पर क्लिक कर देना हैं जैसा कि आप फ़ोटो के देख सकते हैं।

रैयतधारी का नाम चुने –

जमीन का कागज ऑनलाइन कैसे निकालें

मौजा का चुनाव करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जहां पर आपके मौजा में आने वाले सभी रैयतधारी के नाम आ जाएंगे। यहां पर आपको अपने सेलेस्ट करना है और दिए गए देखें बटन पर क्लिक कर दें।

जमीन का कागज देखें?

जमीन का कागज ऑनलाइन कैसे निकालें

देखें बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने जमीन का पूरा विवरण एक कागज पर निकलकर आ जायेगा। जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।

नोट :- इसी तरह से आप किसी भी राज्य में उसके पर जाकर अपने जमीन का कागज ऑनलाइन निकाल सकते है.

प्रश्न उत्तर

जमीन के काग़ज की जरूरत कहाँ पड़ती हैं?

जमीन से जुड़े किसी सरकारी या गैर सरकारी काम को कराने के लिये जमीन के कागज की जरूरत पड़ती हैं।

जमीन का कागज होना क्यो जरूरी हैं?

अगर आपकी जमीन है तो आपका उस पर हक है यह प्रदर्शित करने के लिए आपके जमीन से जुड़े कागज का होना जरूरी हैं।

जमीन का कागज कैसे निकालें?

अगर आप जमीन का कागज निकालना चाहते हैं तो अपने राज्य की राजस्व विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आसानी से निकाल सकते हैं।

बिहार में जमीन का कागज कैसे निकाले?

अगर आप बिहार राज में निवास करते हैं और अपने जमीन का कागज निकालना चाहते हैं। तो उसकी इसकी पूरी जानकारी दी ग। जिसे फॉलो करके आप जमीन का कागज आसानी से निकाल सकते हैं।

निष्कर्ष

जमीन के काग़ज की जरूरत अक्सर पड़ती रहती हैं। इसलिए अपनी जमीन का कागज होना बेहद जरूरी हैं। लेकिन कई बार लोगों के पास जमीन के काग़जात नही होते है, इसलिए आज हमने इस आर्टिकल में जमीन का कागज कैसे निकालें? इसकी बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया हैं। ताकि आप जब चाहे तब घर बैठे ऑनलाइन जमीन का काग़ज निकाल सकें। और जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग कर सकें।

Leave a Comment