भारत सरकार के द्वारा किसानों के लिए बहुत सारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है इन सभी कृषि संबंधित योजनाओं (Agriculture related schemes) का लाभ उठाने के लिए भू नक्शा की आवश्यकता पड़ती है। पहले के समय मे जब कभी हमे भूलेख नक्शा (Bhulekh map) की आवश्यकता होती थी। लोगो इसे प्राप्त करने के लिए राजस्व विभाग (Revenue department) के कार्यालय में अर्जी देनी पड़ती थी जिससे नागरिको के पैसों के साथ ही समय की भी काफी बर्बादी होती थी।
लेकिन अब कोई भी नागरिक अपनी भूमि का भूलेख नक्शा (Bhulekh map) घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है। लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे है जो भू-लेख नक्शा क्या है? (What is a geo article map?) के बारे में नही जानते है इसलिए आज हम आप सभी के इस पोस्ट में भूलेख नक्शा क्या होता है? तथा भूलेख नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें? (How to view bhulekh map online?) के संबंध में बात करेंगे इसलिए अगर आप भी भू नक्शा क्या होता है? के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो अंत तक इस आर्टिकल को अवश्य पढ़ें।
भू नक्शा क्या है? (What is a Geo Map?)
भू नक्शा एक बहुत ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज (Government documents) होता है जिसे राज्य के स्वराज विभाग के द्वारा जारी किया जाता है। अधिकांश कृषि संबंधित कार्यों (Agriculture related Work) की पूर्ति के लिए भू नक्शा की आवश्यकता होती है क्योंकि भू-नक्शा में किसी भी जमीन की वास्तविक जानकारी (Actual information) जैसे कि जमीन किसके नाम पर, किस राज्य, जिले अथवा गांव में स्थित है। भू नक्शा दो भागों में विभाजित होता है जिसके पहले भाग में जमीन से संबंधित जानकारी (Land-related information) और दूसरे भाग में मैप (Map) द्वारा जमीन को प्रदर्शित किया जाता है।
इस नक्शे में किसी खेतिया जमीन की स्थिति यानी कि वह किस राज्य, जिले या तहसील अथवा गांव (State, district or tehsil or village) में है उसके बारे में जानकारी प्राप्त होती है। इसका इस्तेमाल नागरिक अपनी जमीन पर कानूनी हक जताने अथवा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही कई तरह की कृषि संबंधित योजनाओं (agriculture related schemes) का लाभ लेने के लिए कर सकता है लेकिन इसे प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को स्वराज विभाग के कार्यालय (Office of Swaraj Department) में जाना पड़ता है.
लेकिन अब स्वराज विभाग के द्वारा भू नक्शा देखने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है जिसके बाद कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑफिशियल वेबसाइट (Official website) पर जाकर अपना भू नक्शा देख सकता है। यदि आप भी घर बैठे भू नक्शा कैसे देखें? के बारे में जानना चाहते हैं तो अंत तक इस आर्टिकल में बने रहे हम आपको Step by step भू नक्शा देखने की पूरी प्रोसेस बताएंगे।
- जमीन का नक्शा ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें? |2 मिनट में मोबाइल से
- आसानी से आबादी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं?
भूमि के नक्शे के क्या उपयोग है?
जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि भू नक्शा एक बहुत ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज (Government documents) है, जिसका उपयोग (Use) आप कई तरह के कार्यों के लिए कर सकते हैं जैसे कि-
- जमीन के वास्तविक आकार के बारे में जानने के लिए भू नक्शा (Bhulekh Naksha) का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इसके माध्यम से आसानी से जमीन की सीमाओं (Land boundaries) का निर्धारण किया जा सकता है।
- किसी भी जमीन के क्षेत्रफल की गणना (Area calculation) करने के लिए भू नक्शा काफी उपयोगी सिद्ध होता है।
- अगर जमीन संबंधित किसी प्रकार के दस्तावेज में कोई कमी है तो भू नक्शा के इस्तेमाल (use) से उसका सुधार किया जा सकता है।
- भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए भू नक्शा जमीन मालिक के प्रमाण (Proof of the landowner) के रूप में उपयोग लाया जाता है।
- जमीन को खरीदने या फिर बेचते (Buy or sell) समय जमीन संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने में आसानी होती है।
जमीन का नक्शा कैसे बनाया जाता है?
आप आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि जमीन का नक्शा कैसे बनाया जाता है? (How a land map is made) तो हम आपको बता दें कि भू नक्शा भूमि आलेख विभाग (Land article Department) के द्वारा 30 वर्षों के जमीनी आंकड़ों के अनुसार तैयार किया जाता है जिसमें हर व्यक्ति की वास्तविक जमीन का विवरण और आकृतियों (Details and shapes of the actual ground) को प्रदर्शित किया जाता है.
ताकि लोगों को अपनी जमीन से संबंधित जानकारी और जमीन की सीमाओं को जानने में आसानी हो। जिसे कोई भी व्यक्ति भूमि आलेख विभाग (Land article Department) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फ्री में देख सकता है।
भूलेख नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?
अगर आप अपनी जमीन से संबंधित भू नक्शा प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे बताएगा निम्नलिखित Steps को ध्यानपूर्वक फॉलो करके बिना किसी समस्या के अपनी जमीन से संबंधित पूरा विवरण (Land Related Complete details) कुछ ही समय में प्राप्त कर सकते हैं यह स्टेप कुछ इस प्रकार से नीचे बताए गए हैं-
- भूलेख नक्शा प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य के स्वराज विभाग की Official website पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपके सामने बहुत सारे Option आ जाएंगे जिसमें आपको अपना जिला, तहसील तथा गांव का नाम Select करना होगा।
- मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सेलेक्ट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर Geo Map open हो जाएगा।
- जिसमें आपको अपनी जमीन का Khasra number का चुनाव करना होगा जैसे ही आप खसरा नंबर Select करेंगे आपकी स्क्रीन पर आपकी जमीन से संबंधित सारा विवरण खुल जाएगा।
- अब आपको यहां नीचे एक Map Report विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दीजिए।
- क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर आपकी जमीन का भू नक्शा Open हो जाएगा जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़े –
- उत्तर प्रदेश भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड कैसे करें?
- खेत नापने वाले 5 सबसे अच्छे ऐप | Best Khet Napne Wala App
- जमीन का नक्शा ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें? |2 मिनट में मोबाइल से
- बंधक जमीन कैसे देखें घर बैठे? ऑनलाइन
- आसानी से आबादी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं?
How to view bhulekh map online? Related FAQs
भू नक्शा क्या है?
यह भूमि से संबंधित एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज होता है जिसमें जमीन से संबंधित सभी वास्तविक जानकारी अंकित होती है जैसे जमीन किसके नाम पर है और जमीन किस राज्य, जिले, तहसील अथवा गांव में स्थित है।
भूमि संबंधित नक्शा किसके द्वारा जारी किया जाता है?
प्रत्येक राज्य की भूमि आलेख विभाग के द्वारा सभी जमीन धारकों के लिए भूमि नक्शा जारी किया जाता है।
भूमि नक्शा में सुधार के आधार पर किया जाता है?
भूमि आलेख विभाग के द्वारा पटवारी अथवा लेखपाल के द्वारा बनाए गए रिपोर्ट के आधार पर भूमि नक्शा में सुधार किया जाता है।
क्या भू नक्शा ऑनलाइन निकाल सकते हैं?
जी हां आप अपने राज्य के भूमि आलेख विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से भू ,नक्शा ऑनलाइन निकाल सकते हैं।
भू नक्शा कितने भागों में विभाजित होता है?
भू नक्शा आमतौर पर दो भागों में विभाजित होता है जिसके पहले भाग में जमीन संबंधित सभी जानकारी अंकित होती है तथा दूसरे भाग में मानचित्र के माध्यम से जमीनी सीमाओं को दर्शाया जाता है।
निष्कर्ष
तो यह था आज का हमारा आर्टिकल भू नक्शा क्या है? उम्मीद करते हैं कि आप आप समझ चुके होंगे कि भूमि आलेख विभाग के द्वारा जारी किया जाने वाला भू नक्शा हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है और इसका उपयोग हम किस तरह से कर सकते हैं आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमें अपनी राय जरूर बताएं, हम आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा करेंगे।