IRCTC Ka Full Form – दोस्तो आपने कही ना कही IRCTC तो सुना ही होगा , या फिर आप IRCTC की वेबसाइट से जाकर तमामो चीज़े जैसे Railway Reservation , PNR Enquiry , Train Status , आदि देखते भी होंगे , पर क्या आपको IRCTC का फुल फॉर्म मतलब IRCTC का पूरा नाम पता है।
इसे भी पढ़े – Computer का फुल फॉर्म क्या होता है ?
IRCTC Ka Full Form जानने से पहले हम IRCTC क्या है और IRCTC का गठन कब हुआ इसके बारे में जान लेते है , आप थोड़ा सा समय निकाल कर पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें ।
IRCTC Kya Hai
IRCTC रेलवे की ही एक शाखा है जो रेलवे की ऑनलाइन पोर्टल यानी ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग को संभालती है , जितनी भी Rail Ticket ऑनलाइन बुक की जाती है , वो सब IRCTC की वेबसाइट से ही की जाती है।
IRCTC की साइट से रोजाना 6 लाख से 8 लाख रेलवे टिकट बुक होती है , जब से रेलवे ने IRCTC के साथ मिलकर Online Ticket को लांच किया है तब से रेल टिकट बुक करने में बहुत ही आसानी हो गई है , और लोगो। का काफी समय भी बच जाता है।
इसे भी पढे – Dp का फुल फॉर्म क्या होता है ?
आपको ये जानकर हैरानी होगी भारतीय रेलवे की ऑनलाइन पोर्टल IRCTC दुनिया की नम्बर वन ऑनलाइन टिकट बुकिंग साइट है जिसपे सबसे ज्यादा ऑनलाइन टिकट और रोजाना मिलियन में लोग विजिट करते है।
आप भी IRCTC की मदद से घर बैठे बिना टिकट काउंटर पर गए रेलवे टिकट बुक कर सकते है, अगर आपको नही पता है की रेलवे टिकट कैसे बुक की जाती है , तो में आपको ये भी बता देता हूं कि “Online Railway Ticket Kaise Book Karte Hai” पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
Online Railway Ticket Kaise Book Kare
दोस्तो Online Railway Ticket कैसे बुक की जाती है इसके बारे में yojanadhara.in पर पहले से ही पोस्ट लिखा जा चुका है , अगर आपको ऑनलाइन टिकट बुक करने नही आता है तो आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं,
मैने बहुत ही आसान तरीको से रेलवे टिकट बुक करने के बारे में बताया है , आप पोस्ट को Carefully पूरा पढ़े ताकि आप को समझ आ जाये – Online Train Ticket Kaise Book Karte hai ?
IRCTC Ka Full Form Kya Hota Hai ?
IRCTC Full Form in English
Indian Railways Catering and Tourism Corporation
IRCTC Full Form in Hindi
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम
Conclusion
आज आपने जाना IRCTC का फुल फॉर्म क्या होता है ? और IRCTC क्या है ? उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा , अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करे और उनसे भी पूछे कि IRCTC का फुल फॉर्म क्या होता है।
आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर सकते है , जिससे हमारे लेटेस्ट पोस्ट के पब्लिश होते ही आपको ईमेल या पुश नोटॉफिकेशन के द्वारा संदेश मिल सके।आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल को जरूर फॉलो कर ले , हम वहां आपके लिए बहुत सारी छोटी छोटी और काम मे आने वाले चीज़ों को शेयर करते रहते है।उम्मीद करता हु आपको ‘IRCTC’ के बारे में पढ़कर अच्छा लगा होगा, ऐसी ही मस्त – मस्त आर्टिकल के लिए हमारे ब्लॉग पर रोजाना विजिट करते रहे , ताकि हमारे पोस्ट सबसे पहले आप ही पढ़ सके।