Instagram se Paise Kaise Kamaye in Hindi – क्या आपका एकाउंट instagram है , क्या आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है , आज मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप Instagram से पैसे कमा सकते है।
दोस्तो Instagram के बारे में तो आप जानते ही होंगे ये Facebook का प्रोडक्ट है जिसे फेसबुक ने हाल में ही खरीदा है , आज मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स बताऊंगा जिनकी मदद से आप Intagram से पैसा कमा पायेगे।
इसे भी पढ़ें
instagram par followers kaise badhaye
दोस्तो अगर आप कोई काम नही करते है , या फिर आप अभी student है तो आपको Instagram जरूर यूज़ करना चाहिए क्योंकि आप इंस्टाग्राम से पैसे भी कमा सकते है।
अगर आपका एकाउंट इंस्टाग्राम नही है तो आप आज ही create कर ले ये बिल्कुल फ्री ओर आसान भी है। आप Instagram की Application गूगल प्ले स्टोर या डायरेक्ट आप डायरेक्ट www.instagram.com पर क्लिक करके Signup कर सकते है।
अगर आप Instagram को चलाना नही जानते है तो आप InstaGram की एप्लीकेशन का ही उपयोग करे ये आसान और सुगम है । आप जैसे फेसबुक की Id बनाते है ठीक उसी प्रकार इंस्टाग्राम पर Signup कर सकते है।
आप चाहे तो Direct अपने Facebook id से इंस्टाग्राम में Signup कर सकते है।
इन्हें भी पढ़े –
Android मोबाइल से पैसा कैसे कमाये
इंस्टाग्राम क्या है – InstaGram Kya Hai
अगर आप नये है तो मैं बता दु इंस्टाग्राम फेसबुक का ही प्रोडक्ट है जिसे फेसबुक ने ही बनाया है । आप इंस्टाग्राम में फ़ोटो ओर Short वीडियो को बहुत सारे फिल्टर्स के साथ शेयर कर सकते हों।
जैसा की हम सब जानते है हम फेसबुक पर जो चाहे पोस्ट कर सकते है , जैसे – Text , Image , videos को कितने भी आकार तक पोस्ट कर सकते है ।
पर Instagram पर ऐसा नही है यहा पर हम Short text के साथ image ओर short video ही पोस्ट कर सकते है।
Instagram se Paise Kaise Kamaye – इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाये
चलिये अब काम की बात कर लेते है , वेसे तो आप इंस्टाग्राम पर केवल Text , Image , Videos ही पोस्ट कर सकते है , ऒर इसके लिए इंस्टाग्राम आपको एक पैसा भी Pay नही करेगा।
तो आखिर हमे पैसा कहा से मिलेगा आप शायद यही सोच रहे होंगे, दोस्तो इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए मैने जितने भी Method पर रिसर्च की है, मैं उन सब method को आपको बताता हूं।
नीचे में आपको Step by Step कुछ चीज़ें बता रहा हु , आप वैसे ही करे फिर आप सच मे Instagram se paise कमा पायेगे।
Increase Instagram Follower
दोस्तो अगर आप अभी Insta पर अभी जल्द ही आए है तो आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को अभी और बड़ा करे , मतलब अपने followers को बढ़ाये।
Step – 1 Contact Brand For Product Promotion
अगर आपके Insta पर अच्छे खासे Followers है तो आप Direct ब्रांड कम्पनियो से संपर्क कर सकते है । दोस्तो जो बड़ी कम्पनिया होती है वो अक्सर ऐसे लोगो को ढूंढती रहती है जिनके सोशल नेटवर्क पर काफी ज्यादा Follower होते है।
ज्यादा follower होने पर कम्पनिया हमे अपने प्रोडक्ट को Promote करने के लिए बोलती है , ओर हमे उसके लिए पैसे भी देती है।
अगर आपके इंस्टाग्राम एकाउंट पर ज्यादा फॉलोवर है , तो आप Direct कम्पनियो को ईमेल के माध्यम से सम्पर्क कर सकते है। और अपने प्रोफाइल में भी ईमेल आईडी लिख कर सेव रखे। ताकि जब कोई कम्पनी आपका एकाउंट देखे तो आपसे सम्पर्क कर सके।
Step – 2 Instagram Affiliate Marketing
दोस्तो आज के दौर में भारत मे बहुत सी देसी ओर विदेशी कम्पनिया अपने ब्रांड को बढ़ाने के लिए Affiliate Program चलाती है। जैसे – Amazon , Flipkart , Snapdeal .
ये कम्पनिया online product सेल करती है , आप उनके लिंक को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करके पैसा कमा सकते है। जब भी कोई आपके द्वारा शेयर की गई लिंक पर क्लिक करके खरीदारी करेगा तो आपको उस प्रोडक्ट का 10 – 15% कमीशन मिल जाएगा।
Step – 3 Earn Money by Instagram Account – इंस्टाग्राम एकाउंट से पैसे कमाये।
शायद आपको पता ना हो , अगर आपके Insta एकाउंट में ज्यादा Followers है तो आप अपना Insta एकाउंट बेच कर भी पैसा कमा सकते है।
शायद आप अपना एकाउंट बेचना ना चाहते हो , पर अगर आप इंस्टाग्राम का उपयोग नही करते हो , या फिर आपको पसंद नही है तो आप इसे बेच कर भी पैसा कमा सकते हो।
आप अपने Followers के हिसाब से अपना Price सेट कर ले , जो आपके एकाउंट में Intrested होगा वो आपके एकाउंट के बदले आपको पैसे pay करेगा। आप Fameswap जैसी बहुत सी वेबसाइट है जो Social Account को sell और buy करती है।
Step – 4 Sell Your Images by Instagram
आप सबको तो पता ही होगा कि दिन के दिन इंस्टाग्राम पर यूजर की संख्या बढ़ती चली जा रही है , अगर आप अच्छे से अपने एकाउंट को maintenece करोगे तो आसानी से आप फॉलोवर और Likes बढ़ा सकते है।
अब अगर आपको Photography में Intrest है तो आप अपने Photo को इंस्टाग्राम पर प्रमोट कर के पैसे कमा सकते है।
आप Shutterstock और Similar साइट पर अपना एकाउंट बना कर अपनी pic को इंस्टाग्राम पर प्रमोट कर सकते है।
Step – 4 Instagram Par Buisness Kaise Kare
अगर आपका खुद का कोई Buisness है तो आप अपने Buisness को इंस्टाग्राम पर प्रमोट कर सकते है। इससे आपके प्रोडक्ट की Sell Increase होगी , बहुत से लोग सोशल मीडिया की मदद से लाखो कमा रहे है।
अगर आपके इंस्टाग्राम पर Follower ज्यादा है तो आप इसका फायदा जरूर उठाये , इस तरह से आप Instagram Par Buisness Kar सकते है।
इन्हें भी पढ़े –
खराब मेमोरी कार्ड को ठीक कैसे करे
चोरी या खोये हुए मोबाइल को कैसे ढूंढे
Last Word
दोस्तो ये थी आज की पोस्ट जिसमे मैंने बताया है कि आप Instagram Se Paisa Kaise Kamaye आशा करता हु , आपको पोस्ट पसन्द आयी होगी , अगर आप किसी और माध्यम से ऑनलाइन पैसा कमा रहे है तो हमे कमेंट कर जरूर बताये।
अगर आप को Instagram Par Paise Kaise Kamaye इसके बारे में समझ आ गया हो तो , एक बार Try जरूर करे अगर आपको कोई प्रोब्लम हो रही हो तो आप हमसे comment में पूछ सकते है।
Thank You For Visiting LazyPk Hindi Technology Blog !
Very nice article
Nice post sir
Your post is very useful, it is very well written, it is also useful for other people
gif image or last me
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
Instagram par kitne followers par kitne paise milte hai
cool information… thanks for sharing
Thank You
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
Instagram par kitne followers par kitne paise milte hai
apne bhut ache se samjhaya hai thanks help full
nice post sir thanks for this information
Thank you sharing this amazing information
nice information
Nice article.
Very Nice Article…