|| इंडेन गैस बुकिंग कैसे करे? | Indane Gas booking Kaise Kare in Hindi | Indane Gas Helpline Number | Indane Gas IVRS Booking Number | एसएमएस से इंडेन गैस सिलेंडर कैसे बुक करे? | How to book Indane Gas cylinder from SMS | इंडेन गैस बुकिंग नंबर ||
आज के वक्त में अधिकतर घरों में खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर का ही उपयोग किया जाता है लेकिन जब गैस सिलेंडर खत्म हो जाता है तो उसे लेने के लिए गैस गोदाम में जाना पड़ा है जहां हमें काफी लंबे समय तक लाइन में खड़े होना पड़ता है तब जाकर हम गैस सिलेंडर मिलता है लेकिन अब कोई भी व्यक्ति गैस सिलेंडर गोदाम से जाकर नही लाना पसंद करता है क्योंकि अब वह आसानी से अपना गैस सिलेंडर घर बैठे ऑनलाइन मंगवा सकते है।
और साथ ही गैस सिलेंडर पर सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हो। क्योंकि भारत सरकार के द्वारा गैस सिलेंडर बुकिंग का प्रावधान ऑनलाइन जारी किया है। अब आप घर बैठे आसानी से अपने स्मार्टफोन के माध्यम से इंडेन गैस सिलेंडर को बुक करके अपने घर पर मंगवा सकते हैं जो भी नागरिक इंडियन गैस बुकिंग करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इंडियन गैस बुकिंग कैसे करें? के संबंध में जानकारी नहीं है तो आपको परेशान नहीं होना है.
क्योंकि इस लेख में आज हम आपको विस्तार पूर्वक Indane Gas booking Kaise Kare in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए जो भी नागरिक इंडेन गैस सिलेंडर बुक करने के तरीके के बारे में जानना चाहते हैं वह अंत तक इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
इंडेन गैस बुकिंग कैसे करे? | Indane Gas booking Kaise Kare in Hindi
अगर आप इंडेन गैस सिलेंडर को बुक करना चाहते है तो आप कई माध्यम से अपना इंडेन गैस को बुक कर सकते है। घर बैठे इंडेन गैस बुक करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आप अपने स्मार्टफोन के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा पता कर सकते हैं कि आपका गैस सिलेंडर बुक हुआ है और या नहीं तथा सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी आपके अकाउंट में कब तक आएगी। आपकी सुविधा के लिए नीचे हमने इंडेन गैस बुकिंग के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताया है, जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे बताए गए है-
व्हाट्सएप से इंडेन गैस सिलेंडर कैसे बुक करें? | How to book Indane gas cylinder through WhatsApp?
आज शायद ही कोई ऐसा स्मार्टफोन user होगा जो whatsapp का उपयोग नहीं कर रहा है क्योंकि का use करना जितना आसान है, इसमें उतने ही अच्छे फीचर भी दिए गए है और आप इसकी Help से इंडेन गैस सिलेंडर भी बुक कर सकते है, जिनकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है।
- अगर आपके Phone में Whatsapp App नही है तो पहले आप इससे Play Store पर जा कर Download करना होगा।
- इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से अपना Whatsapp Account बना ले।
- इसके बाद आपको इंडेन गैस का व्हाट्सएप बुकिंग नम्बर 7588888824 को सेव कर लेना है और जब उस नम्बर के सामने Green Tick आ जाये तो इसका अर्थ यह है कि आपने सही नम्बर save किया है।
- अब आपको इंडेन गैस बुकिंग के लिए इस व्हाट्सएप बुकिंग नम्बर Refill लिख कर मैसेज करना होगा।
- उसके उपरांत आपसे कुछ प्रश्न पूछे जायेंगे, आपको अपने अनुसार सभी प्रश्नों का जवाब देना होगा।
- इसके बाद आपका गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा और आपको व्हाट्सएप पर बुकिंग नम्बर भी मिलेगा।
एसएमएस से इंडेन गैस सिलेंडर कैसे बुक करे? (How to book Indane Gas cylinder from SMS?)
यदि आप चाहें तो इंडेन गैस सिलेंडर को एसएमएस के माध्यम से भी बुक कर सकते है। जिसकी प्रक्रिया काफी आसान है हमने नीचे SMS के द्वारा इंडेन गैस सिलेंडर बुक की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया है –
- SMS द्वारा इंडेन गैस बुक करने के लिये सर्वप्रथम उम्मीदवार को अपने स्मार्टफोन में मौजूद Massage box को ओपन करना है और फिर मैसेज भेजें कर विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपको इसमें IOC लिखने के बाद < STD CODE> < Distributor number > < consumer number > लिखकर अपने क्षेत्रिय एजेंसी नंबर पर सेंड कर देना है
- जैसे ही आप मैसेज को Send करेंगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें आपको Booking Number नंबर प्राप्त होगा।
- अगर आपको एसएमएस नहीं आता है तो आप दोबारा मैसेज भेज सकते हैं क्योंकि जब आपको एजेंसी के द्वारा massage प्राप्त होगा तभी आपका गैस सिलेंडर बुक होगा.
फोन कॉल करके कैसे इंडेन गैस को बुक किया जा सकता है? (How To Book Indane Gas By Phone Call)
इंडेन गैस एजेंसी के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप के अतिरिक्त कॉल के माध्यम से भी गैस सिलेंडर बुक करने की सुविधा प्रदान की जा रही है अधिकतर लोग फोन कॉल करके ही अपना सिलेंडर बुक करते हैं आप भी नीचे बताएगा स्टेप्स को फॉलो करके इंडेन गैस को बुक कर सकते है-
- सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र की एजेंसी के नंबर पर कॉल करना होगा।
- इसके बाद आपसे जो भी कोड पूछा जाए उसे दर्ज कर दीजिए।
- कोड दर्ज करने के पश्चात आपके मोबाइल नंबर को आपकी नजदीकी इंडेन एजेंसी से जोड़ दिया जाएगा।
- तत्पश्चात आपको अपने कस्टमर आईडी को ध्यान पूर्वक दर्ज करना होगा।
- इसके पश्चात कस्टमर केयर अधिकारी के द्वारा आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे आप उनका अपनी इच्छा अनुसार जवाब दे सकते हैं।
- सभी प्रश्नों का उत्तर देने के पश्चात आपसे बुकिंग करने के लिए पूछा जाएगा आपको बुकिंग का विकल्प चुन लेना है।
- इतना करते ही आपका गैस बुक हो चुका है इसके पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन s.m.s. प्राप्त होगा जहां आप गैस बुकिंग नंबर देख पाएंगे।
इंडेन गैस सिलेंडर को APP के माध्यम से कैसे बुक करे? (Indane Gas Cylinder Online Booking Process in Hindi)
इंडेन गैस एजेंसी के द्वारा नागरिक को घर बैठे गैस सिलेंडर बुक करने की सुविधा प्रदान करने ऑफिशियल एप लांच किया गया है, जो भी लोग इंडेन गैस सिलेंडर बुक करना चाहते हैं तो वह ऐप का भी use कर सकते है। APP के माध्यम से इंडेन गैस सिलेंडर को बुक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
- सर्वप्रथम इंडेन गैस के उपभोक्ताओं को अपने स्मार्टफोन में इनके ऑफिशियल ऐप को इंस्टॉल करना होगा।
- और फिर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इसमें अकाउंट बनाकर ओपन करना है।
- जैसे ही आप ऐप ओपन करेंगे आपको कई प्रकार के अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे।
- जिनमे आपको Book Your Cylinder का भी ऑप्शन आपको देखने को मिल जाएगा इस पर क्लिक कर दीजिए।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करनी है और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका इंडेन गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा और आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा।
इंडेन गैस बुकिंग से फायदे | Benefits of booking Indane Gas
जबसे इंडेन गैस कॉरपोरेशन के द्वारा ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुकिंग सिस्टम को लॉन्च किया गया है तब से ही लोगों को कई अनगिनत लाभ प्राप्त हुए हैं साथ ही साथ भारत सरकार को भी इससे कई लाभ पहुंचे है, जिनका पूरा विवरण हमने नीचे दिया है –
- इस सिस्टम के ऑनलाइन होने से लोगों को अपना गैस सिलेंडर लेने के लिए एजेंसी में जाकर लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ता है।
- अब नागरिक घर बैठे आसानी से ऑनलाइन अपने स्मार्टफोन के द्वारा अपने गैस सिलेंडर को बुक करके घर पर मंगवा सकते हैं।
- आम नागरिक Indane Gas Booking System के द्वारा घर बैठे गैस के रेट का भी पता कर सकते है.
- इसके अलावा भारत सरकार के पास भी गैस बुकिंग का पूरा डाटा डायरेक्ट पहुंच जाता है जिससे गैस की होने वाली कालाबाजारी में काफी कमी देखने को मिली है।
- आम नागरिक बड़ी आसानी से घर बैठे कभी भी किसी भी समय अपना सिलेंडर बुक कर सकते हैं।
Indane Gas Helpline Number
ऊपर हमने आपको इंडेन गैस सिलेंडर बुक करने के सभी तरीकों के बारे में बता दिया है आप ऊपर बता जाने वाले किसी भी तरीके के माध्यम से आसानी से अपना गैस सिलेंडर बुक कर सकते है। यदि आपको अपना गैस बुक करने के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत आ रही है तो आप नीचे उपलब्ध इंडेन गैस के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हो, जो निम्नलिखित प्रकार से है –
Toll Free Number – 1800-2333-555
LPG Emergency Help – 1906
Indane Gas IVRS Booking Number
राज्य | IVRS नंबर |
दिल्ली | 9911554411 |
बिहार | 9708024365 |
चंडीगढ़ | 9781324365 |
आंध्र प्रदेश | 9848824365 |
हरियाणा | 9911554411 |
जम्मू और कश्मीर | 9876024365 |
मध्य प्रदेश | 9425084691/ 9669124365 |
उत्तर प्रदेश | 8726024365/9911554411 |
पंजाब | 9781324365 |
Indane Gas Cylinder Online Booking related FAQs
इंडेन गैस सिलेंडर को कौन कौन से माध्यम से बुक कर सकते हैं?
इंडेन गैस सिलेंडर को कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप से SMS करके कॉल तथा ऑनलाइन ऐप के माध्यम से बुक कर सकता है।
इंडेन गैस सिलेंडर को बुक करने के लिए व्हाट्सएप नंबर क्या है?
अगर आप व्हाट्सएप के माध्यम से इंडेन गैस सिलेंडर बुक करना चाहते है तो आप 7718955555 को अपने मोबाइल फोन में ध्यान पूर्वक सेव कर लीजिए।
क्या व्हाट्सएप के माध्यम से गैस सिलेंडर की कीमत का पता लगाया जा सकता है?
जी हां, आप व्हाट्सएप के माध्यम से गैस सिलेंडर बुक करने के साथ-साथ आसानी से गैस सिलेंडर की कीमत का भी पता लगा सकते हो।
गैस सिलेंडर बुक हो गया है कैसे पता करें?
अगर आपने गैस सिलेंडर के लिए ऑनलाइन बुकिंग की है और आप जानना चाहते हैं तो कि गैस सिलेंडर बुक हुआ है या नहीं तो यदि आपको एजेंसी के द्वारा एसएमएस प्राप्त हुआ है तो आपका गैस सिलेंडर बुक हो चुका है अन्यथा नहीं।
पीएनबी कियोस्क बैंक कैसे खोलें? | योग्यता , दस्तावेज, फायदे व सैलरी
निष्कर्ष
अक्सर लोगों को अपना गैस सिलेंडर लेने के लिए गैस गोदाम में जाना पड़ता है लेकिन हमने आज इस लेख के माध्यम से आपको इंडेन गैस कैसे बुक करें? के संबंध में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक साझा की है अब आप आसानी से बिना किसी समस्या के घर बैठे एक कॉल एसएमएस के द्वारा अपना सिलेंडर बुक कर सकते हो। हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख में बताई गई जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो आपसे अनुरोध है कि आप इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।