एचपी गैस सिलेंडर कैसे बुकिंग करें? | 6 सबसे आसान तरीके | HP Gas Cylinder Kaise Book Kare in Hindi

|| HP गैस कैसे बुकिंग करें? | Hp gas booking | Gas Cylinder Booking | HP Gas Cylinder Kiase Book Kare in Hindi | Gas Cylinder (HP Gas service | एचपी गैस सिलेंडर को व्हाटसएप द्वारा कैसे बुक करें? | एसएमएस द्वारा एचपी गैस कैसे बुक करे? | एचपी गैस सिलेंडर आईवीआरएस द्वारा बुक कैसे करें? | How to book HP Gas Cylinder through IVRS? | How to book HP gas online? | HP Gas Booking Number ||

आज इंटरनेट का यूज करके कई प्रकार के कार्य आसानी से किए जा सकते है। Internet ने हमारे जीवन की कई समस्याओ को दूर किया है। आज हम घर बैठे अपने स्मार्टफोन के द्वारा कोई भी कार्य आसानी से कर सकते है यहां तक गैस बुकिंग भी कर सकते है। लगभग सभी गैस कंपनियों के द्वारा घर बैठे Gas Cylinder Booking करने की सुविधा प्रदान की जा रही है जिसमें हिंदुस्तान पैट्रोलियम गैस यानी HP गैस भी शामिल है।

जी हां, अब एचपी एजेंसी के द्वारा Hp gas booking करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है अब आपको गैस सिलेंडर लेने के लिए गैस गोदाम में जाकर लंबी लाइनों में खड़े होने की आवश्यकता है नहीं है बल्कि आप अपने Smartphone के माध्यम से ही सिलेंडर बुक करके उसे अपने घर पर मंगवा सकते है। Online Gas Book करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे हमारे समय की बचत होती है।

और हमें गैस एजेंसी में जाकर लंबी लाइनों में खड़ा होना नहीं पड़ता है. यदि आप भी घर बैठे HP Gas Cylinder Booking करना चाहते हैं तो आप इस Post को पूरा जरूर पढ़िए क्योंकि आज के इस लेख के माध्यम से हम आप सभी के साथ एचपी गैस कैसे बुक करें? (HP Gas Cylinder Kiase Book Kare in Hindi) की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी साझा करने वाले हैं।

एचपी गैस बुकिंग कैसे करें? | How to Book HP Gas in Hindi

पहले के समय में महिलाएं अपने घरों में खाना बनाने के लिए मिट्टी के बने चूल्हे का use किया करती थी जिससे ना सिर्फ उनका स्वास्थ्य खराब होता था बल्कि Environment को भी काफी नुकसान पहुंचता था लेकिन आज के समय में अधिकतर घरों में महिलाएं खाना बनाने के लिए Gas Cylinder (HP Gas service) का उपयोग करती हैं क्योंकि गैस सिलेंडर के माध्यम से काफी कम समय में खाना बन कर तैयार हो जाता है।

एचपी गैस सिलेंडर कैसे बुकिंग करें 6 सबसे आसान तरीके HP Gas Cylinder Kiase Book Kare in Hindi

और साथ ही साथ यह उनके Health के लिए भी हानिकारक नहीं होता है। वर्तमान समय में आपको  घर, दुकान, रेस्टोरेंट इत्यादि हर जगह एचपी गैस सिलेंडर का use देखने को मिल जाएगा। HP गैस का उपयोग केवल खाना बनाने के लिए ही नहीं अपितु कई प्रकार के अन्य कार्यों के लिए भी किया जाता है। लेकिन समस्या तो तब उत्पन्न होती है, जब सिलेंडर खत्म होता है.

क्योंकि इसे भरवाने के लिए लोगों को Gas warehouse में जाना पड़ता है लेकिन अब गैस कंपनियों ने Gas booking system को ऑनलाइन कर दिया है अब आप घर बैठे एचपी गैस सिलेंडर बुक कर सकते है। अगर आपको HP gas Kaise book Karen? के संबंध में जानकारी नहीं है तो आपको हमारा यह लेख अंत तक पढ़ने की आवश्यकता है।

ऑनलाइन एचपी गैस कैसे बुक करें? | How to book HP gas online?

कोई भी व्यक्ति घर बैठे HP gas Book को कई माध्यम से बुक कर सकता है जो भी लोग जानना चाहते हैं कि वह एचपी गैस सिलेंडर को किस प्रकार से ऑनलाइन बुक कर सकते है तो उनके लिए हमने नीचे इसके (HP Gas Cylinder Booking Process Online) बारे में विस्तार से पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है आइए ऑनलाइन एचपी गैस सिलेंडर बुक करने के तरीके उनके बारे में जानते है-

एचपी गैस सिलेंडर को व्हाटसएप द्वारा कैसे बुक करें? | How to book HP gas cylinder through WhatsApp?

एचपी गैस एजेंसियों के द्वारा एक WhatsApp Number लांच किया गया है जिसके माध्यम से आप आसानी से अपना गैस सिलेंडर बुक कर सकते है। अगर आप अपने स्मार्टफोन में WhatsApp App का इस्तेमाल करते हैं तो नीचे बताएगा स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से HP Gas Cylinder को व्हाट्सएप द्वारा बुक कर सकते हो, जो कुछ इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप ऐप को Install करना होगा जो एकदम फ्री में गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल है।
  • अगर आप चाहो तो हमारे द्वारा उपलब्ध Download Button पर क्लिक करके भी इसे डायरेक्ट अपने स्मार्टफोन में Install कर सकते हो।
  • व्हाट्सएप ऐप को इंस्टॉल कर लेने के पश्चात आपको इसे open करना होगा और फिर अपना मोबाइल नंबर एंटर करके अपना अकाउंट login कर लेना है।
  • इसके पश्चात आपको Hp gas company WhatsApp booking Number- 9222201122 को सेव करना होगा।
  • अब आपको इस नंबर का चैट बॉक्स ओपन करना है और इसमें Book टाइप करके एक मैसेज सेंड करना होगा।
  •  उसके बात आपसे कुछ जरूरी question पूछे जाएंगे जने का उत्तर देते ही यहां पकड़ गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा।

एसएमएस द्वारा एचपी गैस कैसे बुक करे? | How to book HP gas through SMS?

एचपी गैस एजेंसी के द्वारा ग्राहकों के लिए सिलेंडर बुक करने के लिए SMS Service भी उपलब्ध कराई गई है आप अपने स्मार्टफोन से एक मैसेज करके काफी आसानी से अपना HP Gas Cylinder Boo कर सकता है, एसएमएस के द्वारा एचपी गैस बुक कराने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को Follow करें जो कुछ इस प्रकार से नीचे उपलब्ध है-

  • एचपी कंपनी के जो भी उपभोक्ता WhatsApp के अतिरिक्त अपने स्मार्टफोन से एस एमएमएस से Gas सिलेंडर बुक करना चाहते हैं।
  • उन्हें सबसे पहले अपने Phone में मौजूद SMS Box खोलना है और एक न्यू मैसेज टाइप को ओपन करना होगा।
  • अब आपको इसमें HP< STD CODE> <Distributor number > < consumer number> टाइप करके अपनी क्षेत्रीय गैस एजेंसी के नंबर पर भेजना होगा।
  • इतना करने के बाद आपके Mobile Number पर एक एसएमएस आएगा जिसमें आपको एचपी सिलेंडर बुकिंग नंबर दिखाई देगा।
  • यदि एसएमएस करने के पश्चात आपको गैस एजेंसी के द्वारा Massage प्राप्त नहीं होता है तो पुनः प्रयास कर सकते हैं क्योंकि मैसेज आने के पश्चात ही आपका गैस सिलेंडर बुक होगा।

फोन कॉल के माध्यम से एचपी गैस कैसे बुक करें? | How to book HP Gas through phone call?

यह Gas Book करने का सबसे आसान और लोकप्रिय तरीका है आज अधिकांश लोग कॉल के माध्यम से एचपी गैस सिलेंडर बुक करते है, नीचे हमने फोन कॉल के द्वारा Hp gas booking की पूरी पर उसके बारे में जानकारी प्रदान की है।

  • इसके लिए उपभोक्ता को अपने Registered मोबाइल नंबर से हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना होगा।
  • इसके पश्चात Call पर आपसे कोई कोड दर्ज करने को बोला जाएगा, आपको उसे एंटर कर देना है।
  • जैसे ही आप पूछे गए कोर्ट को दर्ज करेंगे आपके Mobile number को एचपी गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड कर दिया जाएगा।
  • अब Customer care officer के द्वारा आपसे गैस एजेंसी के द्वारा दी गई कस्टमर आईडी पूछी जाएगी।
  • आपको अपनी Customer ID को ध्यान पूर्वक दर्ज करना है और फिर कुछ question के जवाब देने हैं।
  • पूछे गए सवालों का जवाब देने के पश्चात आपसे पूछा जाएगा कि आप गैस सिलेंडर बुक करना चाहते हैं अथवा नहीं आपको Gas cylinder book करने के लिए ऑप्शन को चुनना होगा।
  • इतना करते ही आप पर गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा और आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक Confirmation SMS भी प्राप्त होगा।

HP Gas Booking Number Toll Free Number

राज्य HP Gas Booking Number
चंडीगढ़ 9406223456
हरियाणा 9812923456
गोवा 8888823456
बिहार8888823456
हिमाचाल प्रदेश 9882023456
दिल्ली 9990923456
आंध्र प्रदेश 9666023456
अरुणाचल प्रदेश 9493723456
असम 9085023456
मध्य प्रदेश9669023456
उत्तराखंड 8191923456
उत्तर प्रदेश9889623456
झारखंड 8987523456
पंजाब9855623456
जम्मू और कश्मीर9086023456
तमिलनाडु 9092223456
राजस्थान 7891023456

एचपी गैस सिलेंडर को APP के माध्यम से कैसे बुक करे? | How to book HP gas cylinder through APP?

जो लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है तो अगर आप चाहे तो HP Gas Agency के ऑफिशियल एप के द्वारा भी आसानी से HP Gas Cylinder Book कर सकते हो, नीचे हमने एचपी गैस सिलेंडर को APP के माध्यम से कैसे बुक करे? के बारे में बताया है ताकि आप बिना किसी समस्या के HP Gas Cylinder Book कर सको।

  • ऑनलाइन माध्यम से HP Gas Cylinder बुक करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर HP Gas Agency के ऑफिशियल ऐप को इंस्टॉल करना होगा।
एचपी गैस सिलेंडर कैसे बुकिंग करें 6 सबसे आसान तरीके HP Gas Cylinder Kiase Book Kare in Hindi 1
  • आप चाहे तो इसे हमारे द्वारा नीचे उपलब्ध Download link से भी डायरेक्ट अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हो।
  • ऐप इंस्टॉल होने के बाद आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से Account बनाना है और फिर से ओपन करना होगा।
  • जैसे ही आप App Open करेंगे आपके सामने कई प्रकार के अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे आपको Book Your Cylinder पर क्लिक कर देना है।
  • तत्पश्चात आपके सामने एक New Page open हो जाएगा, जहां आपसे कुछ जरूरी जानकारी एंटर करने को बोला जाएगा आपको मांगी की सभी जानकारी दर्ज करनी है और फिर Submit Button पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपका गैस सिलेंडर Book हो जाएगा और इसकी सूचना आपको s.m.s. के माध्यम से अपने Mobile Number पर मिल जाएगी।

एचपी गैस सिलेंडर आईवीआरएस द्वारा बुक कैसे करें? | How to book HP gas cylinder through IVRS?

IVRS यानी कि Interactive Voice Response System के द्वारा भी आप HP Gas बुक कर सकते है इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है, जिसके बारे में स्टेप बाय स्टेप हमने नीचे जानकारी प्रदान की है। आप नीचे बताए जाने वाले निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से एचपी आईवीआरएस के द्वारा गैस सिलेंडर बुक कर सकेंगे।

  • सबसे पहले आपको IVRS आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जैसे आप ऊपर दिए गए Link पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन हो जाएगा।
  • यहां आपको सभी राज्यों की HP Any Time (IVRS) की कांटेक्ट लिस्ट दिखाई देगी।
  • आपको अपने राज्य के IVRS Booking Number पर क्लिक करके कॉल करना होगा।
  • जैसे ही आप किसी भी नंबर पर कॉल करेंगे सबसे पहले आपको Language का चुनाव करना होगा और फिर अपना कंजूमर नंबर एंटर करना होगा।
  • उसके बाद आपके साथ कुछ अन्य जानकारी भी Shear की जाएंगे और फिर अंत में आपको Refill का ऑप्शन मिलेगा इसका चुनाव कर लीजिए।
  • रिफिल के ऑप्शन को Select करते ही आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस प्राप्त होगा, जिसमें आप HP Gas Cylinder Booking Number को देख सकेंगे और आपका एचपी गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा।

HP Gas Cylinder Booking Related FAQs

एचपी गैस सिलेंडर कैसे बुक कर सकते हैं?

ऊपर हमने आप सभी के साथ एचपी गैस सिलेंडर बुक करने के सभी तरीकों के बारे में बताया है, जिन्हें फॉलो करके आप घर बैठे अपना गैस सिलेंडर बुक कर सकते है।

क्या ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करने के दौरान किसी प्रकार का शुल्क देना पड़ता है?

जी नहीं ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करने के दौरान एचपी गैस एजेंसी के द्वारा किसी भी तरह के शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है।

एचपी गैस सिलेंडर बुक करने का व्हाट्सएप नंबर क्या है?

एचपी गैस सिलेंडर बुक करने का व्हाट्सएप नंबर 9222201122 है। आप इस नंबर को अपने स्मार्टफोन में सेव करने के बाद कभी भी अपना गैस सिलेंडर बुक कर सकते है।

ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करने का क्या फायदा है?

ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको गैस गोदाम में जाकर लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा और सरकार के पास भी गैस का पूरा विवरण पहुंचता है।

https://www.youtube.com/watch?v=S8c5ZZTutXE

निष्कर्ष

आज हमने आप सभी के साथ अपने वेबसाइट के इस लेख के माध्यम से एचपी गैस सिलेंडर कैसे बुक करें? की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की है हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख में बताई गई जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो आपसे अनुरोध है कि आप इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके इसलिए के संबंध में अपनी राय हमारे साथ शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment