How To Get Auto Friend Request On Facebook – नमस्कार दोस्तो । आज के इस पोस्ट में हम आपको फेसबुक की एक ट्रिक्स के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने फेसबुक एकाउंट पर अनलिमिटेड फ्रेंड Request प्राप्त कर सकते है । दोस्तो अगर आप चाहते है कि आपके फेसबुक आईडी पर हज़ारो लोगो की Friend Request आये और हज़ारो फॉलोवर्स हो तो ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए ही है ।
दोस्तो आपने देखा होगा बहुत सारे एकाउंट ऐसे भी है जिनके हज़ारो फॉलोवर्स होते है और उनके पोस्ट पर लाइक भी हज़ारो में आते है । क्योंकि उनके फेसबुक आईडी पर दोस्तो और फॉलोवर्स की संख्या हज़ारो में होती है ।
वैसे फेसबुक पर सिर्फ 5000 लोगो को ही एड किया जा सकता है लेकिन फॉलोवर्स अनलिमिटेड बना सकते है । जिसके लिए आपको बढ़िया – बढ़िया पोस्ट करने पड़ेंगे और फेसबुक को ज्यादा टाइम भी देना पड़ेगा । इसीलिए में आप सभी के लिए एक ऐसा आर्टिकल लेकर आया हु जिसकी मदद से आप रातों – रात हज़ारो फैन बना सकते है ।
तो चलिए फिर फेसबुक पर अनलिमिटेड फ्रेंड रिक्वेस्ट कैसे प्राप्त करते है इसके बारे में जान लेते है । अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी Facebook Par Follower Kaise Badhaye इसके बारे में जानकारी मिल सके ।
Facebook Par Unlimited Request Kaise Prapt Kare
दोस्तो आपको तो पता ही होगा कि फेसबुक पर जितने ज्यादा दोस्त होते है उतने ही ज्यादा लाइक और कमेंट पोस्ट पर मिलते है ।
Facebook Par Like Kaise Badhaye .
Facebook Se Paisa Kaise Kamaye .
इसीलिए में इस पोस्ट को लिख रहा हु ताकि आपको भी हज़ारो लाइक्स और कॉमेंट आपके पोस्ट पर मिल सके । अगर आप रियल में अनलिमिटेड फ्रेंड रिक्वेस्ट फेसबुक पर चाहते है तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें ।
Facebook Par अनलिमिटेड फॉलोवर बनाने के लिए आपको Bots का सहारा लेना पड़ेगा , इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट है जिसकी मदद से आप अपने फेसबुक के फॉलोवर को बढ़ा सकते है ।
लेकिन में आपको Qlizz.com की साइट को इस्तेमाल करने के लिए कहूंगा क्योंकि ये साइट Trusted है और अब तक लाखो लोग इस साइट को यूज़ भी कर चुके है ।
How To Get Auto Friends Request on Facebook
सबसे पहले तो आप Qlizz.com साइट को अपने ब्राउज़र पर ओपन करले , आप चाहे तो यही से क्लिक करके भी FBSub की साइट पर जा सकते है ।
#Step 1 – सबसे पहले साइट को अपने ब्राउज़र में खोले । फिर आपको Login Method वाले लिंक पर क्लिक करके अपनी फेसबुक आईडी को लॉगिन कर लेना है ।
#Step 2 – इसके बाद आपको Get Token का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करके आप अपने फेसबुक आईडी को लॉगिन कर ले । और जो Code प्राप्त हो उसे कॉपी करले ।
#Step 3 – अब जो कोड आपने कॉपी किया है उसे Token वाले बॉक्स में पेस्ट करके लॉगिन करले ।
#Step 4 – लॉगिन करने के बाद नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Get Friends Request का विकल्प मिल जाएगा आप उसपे क्लिक करले ।
#Step 5 – अब आपको जिस आईडी पर फ्रेंड रिक्वेस्ट प्राप्त करना है उस आईडी का यूजर नाम , और टोकन में 100 और Captcha पूरा करने के बाद Send Request बटन पर क्लिक करदे ।
दोस्तो इस तरह से थोड़ी ही देर में आपके दिए हुए यूजर नाम वाले एकाउंट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आना शुरू हो जायेगे । आप चाहे तो उन्हें एक्सेप्ट कर ले या फिर ऐसे ही रहने दे जिससे वो आपके Fan Followers के रूप में दिखने लगेंगे ।
तो दोस्तो आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताये, अगर आपका कोई सवाल हो जो आप हमसे पूछना चाहते हो तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते है । हमे आपके सवालो के जवाब देने में खुशी होगी ।
आखिर में आपसे बस इतना ही कहना है कि इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी How To Get Facebook Friends Request in Hindi के बारे में पता चल सके ।
ऐसे ही बढ़िया – बढ़िया जानकारी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को फॉलो कर सकते है । जिसमे हम रोजाना ऐसे ही Tips & Tricks के बारे में जानकारी शेयर करते रहते है ।
Thank You For Reading Facebook Tricks
kya ye auto friend request genuine hoti hai, or shi result deti hai.