दोस्तो आप सभी का LazyPk में स्वागत है , उम्मीद करता हु आप सब ठीक ठाक होंगे , दोस्तो बहुत लोग कमेंट करते है कि हमे Online Form Fill करने के बारे में बताओ , फेसबुक , ट्विटर , इंस्टाग्राम हर जगह यही बोलते है।
इसलिए आज मैं इस पोस्ट में आपके लिए Online Form Kaise Fill Karte है इसके बारे में विस्तार से बताने वाला हु।
बहुत से लोग है जिन्हें आज के दिन जो कि इंटरनेट का ज़माना है , तब भी ऑनलाइन फॉर्म भरने नही आता है।
उनके लिए आज मैं इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताउँगा पोस्ट को पूरा पढ़े , ताकि बाद में आपको कोई प्रॉब्लम न हो।
Read More – Twitter Kaise Use Kare
Online Form Fill Karne Ke Liye Document
दोस्तो आप किस प्रकार का फॉर्म भरने जा रहे है वो उस पर डिपेंड करता है कि उसमें डॉक्यूमेंट मतलब दस्तावेज क्या क्या लगेगा।
कुछ फॉर्म ऐसे होते है जिनमे आधार कार्ड से लेकर आय प्रमाण पत्र तक लगाना पड़ता है।
और कुछ फॉर्म ऐसे होते है वो सिर्फ मोबाइल नंबर Fill करने पर ही वो फॉर्म कम्पलीट हो जाता है।
इसलिए सटीक तोर पर फॉर्म भरने में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते है ये बताना मुश्किल है।
पर आप फॉर्म भरने पर उस फॉर्म को सही से पढेंगे तो आपको ये पता लग जायेगा कि उस फॉर्म में किस किस चीज़ को सबमिट करने के लिए वोला गया है।
ऑनलाइन फॉर्म कितने प्रकार के होते है
Online Form तो बहुत तरह के होते है पर मुख्यत: हमें ज्यादा तर दो तरह के फॉर्म ही देखने को मिलते है ।
एक जो हम डायरेक्ट ऑनलाइन फिल करके सबमिट कर देते है और एक वो जिसे हम ऑनलाइन डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल कर पेन से भरके उसे जमा करते है।
पर ज्यादा तर फॉर्म ऑनलाइन ही फिल हो जाता है उसे कुछ करने की जरूरत नही होती है।
Online Form Bharne Ke Fayde
- Online Form Bharne से आपका काफी समय बच जाता है ।
- Online Form , ऑफलाइन फॉर्म से काफी सस्ता भी पड़ता है।
- Online Form भरने से हमे घंटो लाइन में नही खडा होना पड़ता है।
- जो काम Offline Form से घंटो में होता है , उसे हम Online Form भर के मिनटो में पूरा कर सकते है।
- ऑनलाइन फॉर्म , ऑफलाइन फॉर्म के मुकाबले काफी सस्ते में भर जाता है।
Online Form Bharne Ka Tareeka
Online Form बहुत तरह के होते है , पर हर फॉर्म भरने का तरीका एक ही होता है, बस थोड़ा बहुत बदलाव होता है।
इसलिए में आपको उदाहरण के तौर पर एक फॉर्म भरने के बारे में बताता हूं , आप उसी तरीके से हर फ़ॉरम को भर सकते है।
यहाँ में आपको एक सरकारी नौकरी के फॉर्म को भर के दिखा रहा हु , आप उसी तरह कोई भी फॉर्म भर के उसे Online Submit कर सकते है।
Goverment Job Ke Liye Apply Kaise Kare
यहाँ पर मै आपको एक सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भर के बता रहा हु। पोस्ट को ध्यान से पढ़े ताकि पोस्ट को दुबारा न पढ़ना पढे।
अगर आप ऑनलाइन फॉर्म भरने के बारे में try किया होगा तो कही सुना होगा , और Sarkari रिजल्ट करके एक वेबसाइट है , इसके बारे में भी सुना होगा।
Sarkari Result को रोजाना लाखो लोग खोलते है ,सिर्फ सरकारी नौकरी के फॉर्म को भरने के लिए , अभी मैं भी उसी वेबसाइट से एक फॉर्म ऑनलाइन भरूँगा।
Step – 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में SarkariResult.com की वेबसाइट को खोल ले।
आपके स्क्रीन पर कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा
जैसा कि आप स्क्रीन पर देख रहे है पेज में Result, Admit Card, Latest Job तीन तरह के ऑप्शन दिए गए है।
आपको latest Job वाले सेक्शन से किसी एक जॉब को सेलेक्ट करना है।
और उसपर क्लिक कर देना है , नए पेज में आपको कुछ इस तरह का पेज शो होगा।
आप ध्यान से Eligbilty और फॉर्म सबमिट करने की फीस और जो भी जानकारी हो उसे पढ़ले।
FOrm भरने के लिए Apply Online वाले लिंक पर क्लिक करले आप के सामने सीधे ऑनलाइन फॉर्म खुलके आ जायेगा। जिसके लिये आप अप्लाई करना चाह रहे हो।
देखिये मैं इस फॉर्म को अभी भरके दिखाता हु। आपसे जो जो भी पूछा जाए उसे सही से फिल कर दीजिए ।
Online form Fill करने के बाद अगर वो फॉर्म Payable होगा तो आपसे कुछ पैसे भी मांगे जायेगे , आप उसे ऑनलाइन डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पे करदे
Read More – Like Se PaiSe Kaise Kamaye
इस तरह से आप आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है , अगर आपको अभी भी फॉर्म भरने में कोई दिक्कत हो रही हो तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।
Conclussion
आज आपने जाना Online form kaise barte hai ? उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा , अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करे और उनसे भी बताये ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरते है।
आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर सकते है , जिससे हमारे लेटेस्ट पोस्ट के पब्लिश होते ही आपको ईमेल या पुश नोटॉफिकेशन के द्वारा संदेश मिल सके।
आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल को जरूर फॉलो कर ले , हम वहां आपके लिए बहुत सारी छोटी छोटी और काम मे आने वाले चीज़ों को शेयर करते रहते है।
उम्मीद करता हु आपको “Online Form Bharne” के बारे में पढ़कर अच्छा लगा होगा, ऐसी ही मस्त – मस्त आर्टिकल के लिए हमारे ब्लॉग पर रोजाना विजिट करते रहे , ताकि हमारे पोस्ट सबसे पहले आप ही पढ़ सके।
commando academy