Delete Phone Account – अगर आप भी अपने “PhonePe Account Delete” करने के बारे में सोच रहे है तो इस पोस्ट में आपको फोनेपे अकाउंट डिलीट करने की सभी जानकारी भी मिल जाएगी.
PhonePe एक मल्टी पेमेंट एप्प है जिससे आप हर तरह के बिल का भुगतान ( जैसे – बिजली का बिल, क्रेडिट कार्ड बिल, पानी का बिल, गैस कनेक्शन बिल, आदि ) आसानी से ऑनलाइन कर सकते है.
लेकिन अगर किसी कारणवश आप Phonepe एकाउंट को बन्द करना चाहते है तो इस पोस्ट मे आपको PhonePe Account Delete करने की सभी प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
ध्यान दें – अगर आप सोच रहे है कि PhonePe App मोबाईल से डिलीट करने से आपका PhonePe खाता डिलीट हो जाएगा तो आप गलत सोच रहे है. मोबाइल से PhonePe डिलीट करने से वो सिर्फ आपके मोबाइल से ही डिलीट होगा, आपका PhonePe खाता उनके सर्वर से डिलीट नहीं होगा.
इसलिए अगर आप PhonePe Account Permanently Delete करने के बारे में जानना चाहते है तो उसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी इसलिए इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़े.
Read – PhonePe Se Paise Kaise Kamaye .
PhonePe Account Delete करने के 3 स्टेप्स
फोन पे अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको तीन स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे, अगर आप इन तीन स्टेप्स को फॉलो करते है तो आपका PhonePe अकाउंट permanently डिलीट हो जाएगा.
लेकिन PhonePe खाता डिलीट करने से पहले आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे, और उन सभी चीजो को देखे जो नीचे बताए गए है.
Step 1 PhonePe Wallet का बैलेंस खत्म करना
दोस्तो जब भी आप अपना PhonePe Account Delete करने जा रहे हो तो एक बार अपने Phonepe Wallet को जरूर देखे. अगर फोन पे वॉलेट मे कुछ पैसे हो तो उसे खर्च करले या फिर उसे अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर करले.
यानी कि जब भी आप अपने फोन पे खाते को डिलीट या बन्द करने जा रहे हो तो वॉलेट के पैसे को 0 करदे ताकि खाता डिलीट होने के बाद आपका नुकसान न हो जाए.
Step 2 PhonePe App से बैंक खाता को अनलिंक करना
एकाउंट बन्द करने से पहले PhonePe से अपने बैंक खाते और यूपीआई खाते को भी डिलीट करले, इसलिए अकाउंट बन्द करने से पहले फोन पे से सभी बैंक एकाउंट को अन्लिंक करले.
Step 3 PhonePe Account Delete Process
दोस्तो अगर आपने इस पोस्ट में बताए गए पहले और दूसरे स्टेप में बताए गए प्रोसेस को पूरा कर लिया तभी इस पंक्ति में बताए गए प्रोसेस को एप्लाई करे अन्यथा ऊपर बताए गए दोनों स्टेप्स को पूरा करे.
चलिए अब फोन पे खाता डिलीट करने के बारे में बात करते है.
NOTE – ऐसा करने से आपका PhonePe Account पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा. PhonePe Account का सभी डाटा हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा, यानी की जब कभी आपका मन दुबारा से PhonePe App को यूज करने का होगा तो आपको फिर से नया एकाउंट बनाना होगा.
इसलिए अपने द्वारा लिए गए Phone Account Delete करने के फैसलों पर अमल जरूर करले, की आप जो कर रहे है वो फायदेमंद होगा या नहीं.
Read – PhonePe Customer Care Number.
PhonePe Account Delete करने का प्रोसेस
फोन पे एकाउंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में PhonePe App को खोल ले. और Qustion चिन्ह [?] वाले निशान पर क्लिक करे.
अब आपको Other Topics में My Account and KYC का विकल्प मिलेगा उसमे क्लिक कर ले.
My Account and KYC वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद Account Related Issue पर क्लिक करे.
अब आपको Deleting my PhonePe account का विकल्प मिल जाएगा उसपे क्लिक कर दे.
अब आखिरी मे आपको How do I delete/deactivate my PhonePe account पर क्लिक कर देना है.
इस स्क्रीन मे आपको PhonePe Account Delete करने से पहले कुछ ध्यान देने वाली नोट दिखाई देगी, जिन्हे आप ध्यानपूर्वक सही से पढ़ ले.
फिर उसके बाद Deactivate your PhonePe Account पर क्लिक करें, Deactivate पर क्लिक करते ही आपके “Phonepe Account Deletion” की Request चली जाएगी और कुछ घंटों में ही आपका PhonePe Account Delete हो जाएगा.
निष्कर्ष
ये था आज का पोस्ट जिसमे आपने PhonePe Account Delete Kaise Kare इसके बारे में पढ़ा है, अगर आपको PhonePe खाता डिलीट करने में कोई भी प्रॉब्लम आती है तो कमेन्ट करके अपने प्रॉब्लम को हमारे साथ साझा कर सकते है.
हम कुछ ही देर में आप के प्रॉब्लम का समाधान कमेन्ट के माध्यम से से देंगे, आज के लिए बस इतना ही अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ जरूर साझा करे.
Thank You For Reading LazyPk Blog !