How to delete instagram account in hindi – हैल्लो दोस्तो कैसे हो आप सब उम्मीद करता हु आप सभी ठीक – ठाक ही होंगे , आज के इस पोस्ट में हम Instagram account delete कैसे किया जाता है इसके बारे में विस्तार से सारी जानकारी जानेगे ।
बहुत सारे इंस्टाग्राम यूजर है जो जानना चाहते है कि उनका Instagram account delete कैसे होगा । क्योंकि उनके Instagram account पर ज्यादा फॉलोवर्स नही है और जो है भी वो या तो अपना एकाउंट बंद कर चुके है या फिर वो इंडिया के बाहर यानी कि विदेशी फ़ॉलोओवेर्स है ।
अगर आपके साथ भी ऐसा ही हुआ है और आप अपना Isntagram account delete करना चाहते है तो इस पोस्ट में आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी हिंदी में विस्तार से step by step बताई जाएगी ।
अगर आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते है तो इसके बारे में मैंने पहले से ही एक पोस्ट किया हुआ है जिसमे Instagram follower kaise badhaye इसके बारे में मैंने विस्तार से बताया है ।
चलिये फिर आज के इस पोस्ट में हम Instagran account delete कैसे करते है, इसके बारे में पूरी जानकारी जान लेते है । इस पोस्ट में, मैं आपको Instagram account delete permanetly के बारे में भी बताऊंगा ।
How to delete instagram account in hindi
अगर आप अपना इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट करना चाहते है तो नीचे बताये हुए स्टेप को फॉलो करें, नीचे में आपको स्क्रीनशॉट के माध्यम से इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट करने के बारे में बता रहा हु ।
1 – सबसे पहले इंस्टाग्राम की वेबसाइट पर विजिट करे ।
2 – अब अपना इंस्टाग्राम एकाउंट लॉगिन करे ।
3 – इसके बाद अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करे ।
4 – अब Edit Profile पर क्लिक करे ।
5 – इसके बाद नीचे Scrol करे आपको Temporarily Disable My Account लिखा दिखाई देगा, उसपे क्लिक करदे ।
6 – Why are you disabling your account पर क्लिक करे और एकाउंट disable करने का कारण बताए ।
7 – To Continue, Please re-enter your password वाले विकल्प में अपना पासवर्ड डालें ।
8 – अब आखिरी में Temporarily Disble Account पर क्लिक करदे ।
इस तरह से आप Instagram account को कुछ समय के लिए Temorarily Delete कर देंगे, यह पूरी तरह से पब्लिक के लिए आपका एकाउंट गायब हो जाएगा । लेकिन जब कभी आप फिर से इंस्टाग्राम एकाउंट लॉगिन करेंगे तो वो फिर से लॉगिन हो जाएगा ।
ऐसा इसलिए होगा क्योंकि आपने अपने Instagram account को Temporarily Disable किया था । अगर आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को पूरी तरह से हमेशा के लिए डिलीट करने चाहते है तो इसके लिए भी मैं आपको पूरी जानकारी नीचे बता दे रहा हु ।
How to delete instagram account permanently in hindi
यदि आप अपने Instagram account को Permanently delete करना चाहते है तो नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करें । लेकिन अगर आप अपना एकाउंट परमानेंटली डिलीट करेंगे तो आप दुबारा अपना एकाउंट एक्सेस नही कर पाएंगे । आपका सारा डेटा पोस्ट, लाइक्स, कमेंट, फॉलोवर्स सभी चीज़े पूरी तरह इंस्टाग्राम के सर्वर से तुरंत ही डिलीट हो जाएगी ।
डायरेक्ट इंस्टाग्राम की वेवसाइट से आपको Permanently account delete की लिंक ढूढने में दिक्कत होगी इसलिये आप पोस्ट में दी हुई लिंक पर क्लिक कर ही अपना एकाउंट डिलीट करे ।
1 – सबसे पहले Delete Your Account लिंक पर क्लिक करके विजिट करे ।
2 – अब Why are you deleting your account पर क्लिक करे और एकाउंट डिलीट करने का कारण बताए ।
3 – अब अपना Instagram का Password डालें और Permanently delete my account बटन पर क्लिक करदे ।
Note – प्रिय इंस्टाग्राम यूजर परमानेंटली एकाउंट डिलीट करने से आप दुबारा कभी उस एकाउंट को एक्सेस नही कर पाएंगे, अगर आप थोड़े दिनों के लिए इंस्टाग्राम से Break लेना चाहते है तो Temporarily account delete ही करे ।
इस तरह से आप अपने Instagram Account को Temporarily और Permanently Delete कर सकते है । उम्मीद करता हु आपको ऊपर बताई गई सभी जानकारी सही तरीके से समझ मे आ गयी होंगी ।
इस पोस्ट को खत्म करने से पहले आपको इंस्टाग्राम के बारे में कुछ और भी जानकारी दे देते है, जो भविष्य में आपके कभी न कभी जरूर काम आएगी । चलिये जल्दी से फिर उस महत्वपूर्ण जानकारियां जान लेते है ।
Instagram आज के समय मे काफी Popular Social Networking Sites की लिस्ट में आता है, जिसे Facebook के द्वारा ही बनाया गया है । जिस तरह से फेसबुक ने दुनिया मे बहुत नाम कमाया है उसी तरह इंस्टाग्राम ने भी कुछ ही सालों में करोड़ो लोगो के दिल मे अपनी जगह बना ली है ।
देश विदेश के सभी सेलिब्रिटी और आम लोग इंस्टाग्राम को खूब पसन्द कर रहे है, क्योंकि इंस्टाग्राम पर यूजर बिना किसी ज्यादा जानकारी के अपनी तस्वीर को आसानी से शेयर कर सकता है ।
इतना पॉपुलर होने के बाद भी अगर आप इंस्टाग्राम एकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो जरूर कोई प्रॉब्लम होगी, क्योंकि हर किसी की लाइफ में कोई न कोई प्रॉब्लम जरूर होती है ।
Instagram के Founder अमेरिका के निवासी Kevin Systrom और उनके साथी Mike Krieger द्वारा 6 अक्टूबर 2010 में लांच किया गया था। एक समय में Twitter ने Kevin Systrom को इंस्टाग्राम को खरीदने के लिए 500 मिलियन डॉलर का आफर किया था, लेकिन इंस्टाग्राम की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देख कर फेसबुक के फाउंडर Mark Zukerberg ने वर्ष 2012 में 1 बिलियन डॉलर में इंस्टाग्राम को खरीद लिया था ।
उस समय मे फेसबुक से ज्यादा पिक्चर इंस्टाग्राम पर लोग शेयर करने लगे थे जिसकी वजह से फेसबुक ने इंस्टाग्राम को खरीदने का फैसला किया और आज दोनों ही प्लेटफार्म लोगो के बीच लोकप्रिय है ।
How to make money with Instagram in Hindi
शायद आपको मालूम नही होगा इंस्टाग्राम से पैसे भी कमाये जा सकते है और लाखों लोग कमा भी रहे है । जितने भी बड़े – बड़े फॉलोवर वाले इंस्टा एकाउंट और सेलेब्रेटी के एकाउंट है वो सभी इंस्टा से पैसे कमा रहे है ।
इंस्टाग्राम से भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, अगर आप जानना चाहते है कि इंस्टाग्राम का यूज़ करके पैसे कैसे कमाये जाते है तो आप Instagram se paise kaise kamaye वाला पोस्ट पढ़ सकते है । इसके बारे में मैने विस्तार से सभी जानकारियों को बताया है ।
अब अगर आप जानना चाहते है कि “Instagram Photos Download Kaise Kare” या फिर ‘Instagram Video Download Kaise Kare’ तो इसके बारे में भी आपको बता दे रहा हु, क्योंकि बहुत से यूजर है जो इंस्टाग्राम से फोटोज और वीडियो डाउनलोड करना चाहते है । ताकि जब उनका मन करे तो वो डाउनलोड की गई मीडिया को देख सके ।
अगर आप किसी इंस्टाग्राम पोस्ट की फ़ोटो और वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको उसमे दो ऑप्शन मिलते है, एक Save करने का जिसे आप अपने प्रोफाइल में जाकर Save हुई चीज़ों को देख सकते है ।
लेकिन इसके लिए आपको फिर से इंटरनेट खर्च करना पड़ता है, क्योंकि वो फ़ाइल आपके प्रोफाइल में ऑनलाइन Save हई है । एक दूसरा ऑप्शन है कि इंस्टाग्राम पर पोस्ट फोटो और वीडिओज़ को आप अपने File में सेव करले, इसके लिए आप जब चाहे बिना इंटरनेट के भी उस फ़ाइल को देख सकते है क्योंकि वो आपके डिवाइस में सेव हो गयी है ।
नीचे में आपको इंस्टाग्राम की फ़ोटो और वीडिओज़ Save और फ़ाइल में डाउनलोड करने के दोनों तरीको को बता रहा हु । आपको जो भी तरीका सही लगे उसे आप अपने अनुसार देख ले ।
Step 1 Open Post
- उस पोस्ट पर जाए जो आप डाउनलोड करना चाहते है ।
- पोस्ट के नीचे जहाँ लाइक और कमेंट का बटन होता है, वही पर आपको Save का आइकॉन दिखेगा उसपे क्लिक करे ।
- अब आपने उस पोस्ट Sucessfully को सेव कर दिया है ।
अब वो पोस्ट कहा पर Save हुआ उसे देखने के लिये आपको कहा – कहा जाना पड़ेगा वो भी बता देते है ।
Step 2 Go To Profile
- सबसे पहले अपने प्रोफाइल पर जाये ।
- प्रोफाइल में आपको वही Save वाला आइकॉन दिखाई देगा उसपे क्लिक करे । आपकी सेव की गई फ़ोटो और वीडिओज़ वही पर मिल जाएगी ।
इस तरह से आप इंस्टाग्राम में फ़ोटो और वीडिओज़ को सेव कर सकते है, चलिये अब इंस्टाग्राम फ़ोटो और वीडियो फ़ाइल में कैसे सेव करते है इसके बारे में भी जान लेते है ।
How to download photo and video in Instagram
दोस्तो इंस्टाग्राम फ़ोटो और वीडियो को डाउनलोड करने के लिए इंस्टाग्राम डायरेक्ट परमिशन नही देता है, न ही इंस्टाग्राम पर कोई ऐसा विकल्प है जहाँ से आप फ़ोटो और वीडियो को अपने फ़ाइल में डाउनलोड कर सके ।
लेकिन इंस्टाग्राम का कंटेंट डाउनलोड करने के लिए आप वेबसाइट या फिर ऐप्प का सहारा ले सकते है, जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम की फ़ोटो और वीडियो को डाउनलोड कर सकते है ।
1 – सबसे पहले आप उस पोस्ट पर जाये जिस पोस्ट की फ़ोटो और वीडियो आप डाउनलोड करना चाहते है ।
2 – अब पोस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करे और पोस्ट के Url को Copy करले ।
3 – अब “instadownloader.co” वेबसाइट पर विजिट करे ।
4 – Box में आपने जो “Link” कॉपी किया था उसे पेस्ट करदे ।
5 – अब डाउनलोड बटन पर क्लिक करदे ।
इस तरह से आप इंस्टाग्राम में पोस्ट फ़ोटो और वीडियो को आराम से अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते है । उम्मीद करता हु आपको “Instagram Se Post Download” कैसे करते है इसके बारे में सभी जानकारी मिल गयी होगी ।
Delete Instagram account – Conclusion
आशा करता हु आपको आज का ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा, इस पोस्ट में मैंने Instagram Account को Temporarily और Permanently कैसे डिलीट करते है इसके बारे में बताया है।
साथ मे मैंने Instagram के Founder और Instagram से Photo और Video कैसे डाउनलोड करते है ये भी बताया है । अगर आपको ये पोस्ट पसन्द आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें ।
Founder of Instagram ?
Kevin Systrom and Mike krieger .
Instagram Owner Name ?
Facebook .
Instagram total user ?
Over 1 Billion.