दोस्तो जैसा कि हम सब जानते है, कि Facebook दुनिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल प्लेटफॉर्म है।
अगर फेसबुक के यूज़र्स की बात की जाए तो, Facebook को 200 Million से भी ज्यादा लोग प्रतिदिन यूज़ करते हैं।
आज के दौर में Facebook को चैटिंग या मीडिया शेयर करने के लिए ही नही, बल्कि Facebook से अपना बिज़नेस भी चला रहे है ।
आज के दौर में Facebook हर किसी के लिए जरूरी ही हो गया है, सुबह सो कर उठते ही सबसे पहले लोग फेसबुक को ही open करते है । ( main bhi karta hu )
पर अगर किसी कारण से आप अपना Facebook अकाउंट delete करना चाहते है, या गलती से आपके फेसबुक पर दो अकॉउंट बन गए है। ओर आप एक को डिलीट करना चाहते है तो , पर आपको नही पता है कि, “How I Delete My Acount” तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुचे है।
आज हम आपको बताएंगे कि फेसबुक पर अपना अकाउंट कैसे डिलीट करे हमेशा के लिए।
Delete My FaceBook Account
हम आपको निचे कुछ स्टेप बता रहे है, आप उन स्टेप्स को फॉलो करके आराम से अपना FaceBook एकाउंट delete कर सकते है। चलिए शुरू करते है।
Delete Facebook Account Permanently
अगर आप facebook का official एप्पलीकेशन यूज़ कर रहे है तो, आप अपने फेसबुक एप्पलीकेशन को ओपन कर ले।
Application को ओपेन करने के बाद, आपको simply setting के ऑप्शन में जाना है –
Setting में जाने के लिए, आपको Setting & Privacy वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
Setting – अब आपको setting पर simply क्लिक कर लेना है –
उसके बाद आपके सामने कुछ नीचे दिखाए गए, ScreenShot के जैसे पेज ओपन होगा । अब आपको Account Setting पर क्लिक करना है-
Setting पर क्लिक करने के बाद सबसे नीचे Manage Account पर क्लिक कर ले ।
क्लिक करने के बाद आपके के सामने Deactivate का बटन शो हो जाएगा , अब आप Deactivate पर क्लिक करदे।
Deactivate पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Facebook पासवर्ड डालना है , ताकि Facebook कन्फर्म कर सके , कि ये Account आपका ही है।
अब आपको ये बताना है कि आप अपना फेसबुक Account क्यों Delete करना चाहते हैं , अगर आप चाहे तो बता सकते है।
अब आपके सामने final स्टेप बाकी है , बस आपको Deactivate वाले बटन पर क्लिक करना है । और आपका फेसबुक Account सभी के लिये Delete हो जायेगा।
अगर आप कभी अपना अकाउंट दुबारा खोलना चाहे तो फिर से login कर सकते है। आपका Account फिर से सभी के लिए activate हो जाएगा।
Note – अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप से अपना Facebook अकाउंट डिलीट करने चाहते है , तो आप Direct यहाँ पर क्लिक करे।