भारत मे चलाई जा रही राशन कार्ड योजना के अंतर्गत देश की सभी राज्य सरकारें अपने – अपने राज्य के नागरिको के लिए राशन कार्ड जारी करती हैं। ताकि वह सरकार कर द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। सभी राज्य सरकार की तरह नागालैंड प्रदेश सरकार भी अपने राज्य में निवास करने वाले नागरिकों को खाद नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के द्वारा पात्र परिवारों के लिए राशन कार्ड जारी करती है।
ताकि अन्य सभी राज्यों की तरह नागालैंड राज्य में निवास करने वाले गरीब परिवार खाद्य सामाग्री गेहूं, चावल, दाल आदि रियायती दरों में प्राप्त कर सकें। लेकिना नागालैंड राज्य में अभी ऐसे कई परिवार हैं, जिनका राशन कार्ड नही बना है। जिस कारण उन्हें राशन कार्ड से जुड़ी योजनाओँ का लाभ नही मिल पा रहा हैं। इसलिए आज हम अपने इस आर्टिकल में Nagaland Ration Card Apply कैसे करें? इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। ताकि राज्य के सभी पात्र परिवार राशन कार्ड बनवाकर राशन कार्ड से जुड़ी योजनाओं का लाभ ले सके। तो चलिए जानते हैं –
नागालैंड राशन कार्ड क्या हैं? | What is Nagaland Ration Card
नागालैंड राज्य में निवास करने वाले गरीब परिवार के नागरिको को भोजन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए खाद नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग नागालैंड के द्वारा राशन कार्ड जारी किया जाता हैं। जो कि काफ़ी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ हैं। क्योंकि इसी कार्ड पर परिवार के सभी सदस्यों को भोजन सामाग्री जैसे गेहूं, चावल, दाल आदि रियायती दरों के उपलब्ध कराया जाता हैं।
- आंध्र प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट [Andhra Pradesh Ration Card List]
- आंध्र प्रदेश राशन कार्ड अप्लाई [Andhra Pradesh Ration Card Apply]
राशन कार्ड परिवार के मुखिया सदस्य के नाम जारी किया जाता हैं। जिसमें परिवार के अन्य सभी सदस्यों के नामों को भी जोड़ा जाता हैं। इसलिए Nagaland Ration Card रियायती दरों पर भोजन सामाग्री लेने के साथ – साथ पहचान पत्र के तौर पर भी काफ़ी उपयोग किया जाता हैं। इसलिए अगर आपने राशन कार्ड नही बनवाया है तो हमारे इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी को फॉलो करके Nagaland Ration Card के लिए आवेदन जरूर कर दें।
योजना का नाम | राशन कार्ड योजना |
राज्य | नागालैंड |
लाभार्थी | नागालैंड नागरिक |
विभाग | खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग नागालैंड |
आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों |
वेबसाइट | https://edistrict.nagaland.gov.in/ |
नागालैंड राशन कार्ड के प्रकार – Types of Nagaland Ration Card
नागालैंड में मुख्य रूप से तीन प्रकार के राशन कार्ड जारी किए जाते हैं जिनकी पूरी जानकारी आप नीचे पढ़ सकते हैं –
PHH Ration Card – प्राथमिकता राशन कार्ड
PHH राशन कार्ड प्राथमिकता वाले परिवारों को जारी किया जाता हैं। इस कार्ड पर परिवार को प्रति यूनिट पर 5 किलो जिसमें 3 रुपये किलो चावल, 2 रुपये किलो की दर से राशन दिया जाता हैं।
AAY Ration card – Antoday anya Yojana
अंत्योदय अन्य योजना राशन कार्ड राज्य के गरीब परिवारों के लिए जारी किया जाता हैं। जिनकी वार्षिक आय का कोई निश्चित साधन नहीं होता है। इस कार्ड पर परिवार को 35 किलो अनाज प्रतिमाह दिया जाता हैं।
अन्नपूर्णा राशन कार्ड -Annapurna Ration Card
अन्नपूर्ण राशन कार्ड राज्य सरकार के द्वारा चयनित परिवार के वृद्ध नागरिक के नाम जारी जाता है। जिसकी उम्र 65 वर्ष से ऊपर हो चुकी है। अंकुर राशन कार्ड पर वृद्ध नागरिक को प्रतिमाह 10 किलो राशन उपलब्ध कराया जाता है।
नागालैंड राशन कार्ड के उपयोग – Nagaland ration card usage
- Nagaland Ration Card केंद्र सरकार का पीडीएफ योजनाओं का लाभ लेने में उपयोग कर सकते हैं।
- पहचान पत्र के तौर पर राशन कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
- परिवार के पढ़ाई कर रहे छात्र आरक्षण पाने के लिए छात्रवृत्ति आवेदन करते समय का उपयोग कर सकते हैं।
- परिवार का कोई भी सदस्य पहचान पत्र के तौर पर बैंक खाता खुलवाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकता है।
नागालैंड राशन कार्ड आवेदन करने हेतु दस्तावेज – Documents to apply for Nagaland Ration Card
अगर आप नागालैंड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास नींचे दिए गए कुछ जरूरी दस्तावेज होना अनिवार्य हैं।
- परिवार के मुखिया का आधार कार्ड
- परिवार के अन्य सदस्यों के आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट फ़ोटो
- मोबाइल नंबर
नागालैंड राशन कार्ड आवेदन कैसे करें? – How to Apply Nagaland Ration Card?
Nagaland Ration Card आवेदन करने लिए Food & Civil Supplies website पर जाकर Registration करना होगा। तभी आप Nagaland Ration Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बाकी ऑनलाइन आवेदन करने और रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया हैं। जैसे फॉलो करके आप राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Total Time: 30 minutes
Food & Civil Supplies website पर जाएं
नागालैंड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदक करने के लिए आपको Food & Civil Supplies website eDistrict पोर्टल पर जाना होगा। eDistrict portal पर जाने के लिए यहाँ https://edistrict.nagaland.gov.in/ क्लिक करें।
Login Register पर क्लिक करें
eDistrict पोर्टल वेबसाइट पर आपको ऊपर राइट साइड में Login/Register का Option मिलेगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना हैं।
Sign up पर क्लिक करें
Login/Register करके आप नए पेज पर आ जाएंगे। इस नए पेज पर आपको sign up बटन मिलेगा। उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना हैं।
Register Form भरें
Login/Register पर क्लिक करते ही आपके सामने Registration Form खुल जाएगा। इस फॉर्म में आपको User Name, Email, Mobile Number, Password और Captcha code डालकर I Agree बटन पर क्लिक करके Sign Up पर क्लिक कर देना हैं।
Detail verify करें
Sign Up पर क्लिक करते ही आपके ईमेल या मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा। इसे आपको Verify करना है।
Profile बनाएं
Verify करते ही आपके सामने एक प्रोफाइल फॉर्म खुलेगा जो eDistrict Portal Website की सुविधाएं का लाभ लेने के लिए आपको भरना होगा। इस प्रोफाइल में District, Name, Mobile Number, Adhar card, adress आदि को भर लेना हैं। और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं। सबमिट करते ही आपको eDistrict portal Website Login Id paasword मिल जाएगा।
eDistrict Portal Website पर लॉगिन करें
अब आपको eDistrict Portal website पर जाकर User name, Login Id, Password की मदद से login कर लेना हैं।
Service Section में जाएँ
eDistrict portal वेबसाइट पर login करते ही eDistrict website के होमपेज पर आ जाएंगे। इस वेबसाइट के होमपेज पर आपको Service का Option मिलेगा। उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना हैं।
issue of ration for AAY/ANNAPURANA CATEGORY पर क्लिक करें
वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए Service ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप नए पेज पर आ जाएंगे। इस पेज को अपकप थोड़ा स्क्रोल करना है और Dep. of Food Civil Supplies के सामने issue of ration for AAY/ANNAPURANA CATEGORY पर क्लिक कर देना हैं। जैसे कि आप नींचे फ़ोटो के देख सकते हैं।
राशन कार्ड आवेदन फॉर्म भरें
issue of ration for AAY/ANNAPURANA CATEGORY पर क्लिक करते ही आप आपके सामने नागालैंड राशन कार्ड आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। इस आवेदन में आपको पूछी गयी समस्त जानकारी को ध्यानपूर्वक भर लेना हैं।
दस्तावेज अपलोड करें
जानकारी भरने के बाद आपको जरूरी दस्तावेजों को सकैंन करके आवेदन फॉर्म के साथ अपलोड कर देना हैं।
submit पर क्लिक करें
आवेदन में सभी जानकारी और जरूरी दस्तावेज उपलोड करने के बाद आपको नींचे दिए गए submit बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देना हैं। इस तरह से आपका नागालैंड राशन कार्ड के लिए आवेदन हो जाएगा।
नागालैंड राशन कार्ड सूची में अपने नाम की जांच कैसे करें? – How to check your name in Nagaland Ration Card List?
Nagaland Ration Card list में नाम शामिल होगा तभी राशन कार्ड से जुड़ी योजनाओँ का लाभ दिया जाएगा। इसलिए आपका नाम राशन कार्ड सूची में नाम होना जरूरी हैं। बाकी आप नागालैंड राशन कार्ड लिस्ट 2024 के नींचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपने नाम की जांच कर सकते हैं –
- नागालैंड राशन कार्ड लिस्ट 2024 में अपना नाम देखने के लिए नागालैंड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके आप वेबसाइट के होमपेज पर आएंगे तब यहां पर आपको Ration card के
- सेक्शन में Fair price Shop FPS Detail का ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना हैं।
- अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको कैप्चा कॉड डालकर VERIFY पर क्लिक कर देना है.
- अब आपको सूचि चेक करने वाला फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको पूछी गयी जानकारी को भरकर View Report पर क्लिक कर देना हैं.
- अब आपके सामने नागालैंड राशन कार्ड वितरण दुकान, दुकानदार का नाम और उस दुकान में आने वाले राशन कार्ड धारक नागरिको के नाम देख सकते है जिसमे आप अपने नाम की जांच कर सकते है.
Nagaland Ration Card FAQ
नागालैंड राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
Nagaland Ration Card के लिए Food & Civil Supplies website पर ऑनलाइन या फिर csc केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Nagaland Ration Card आवेदन करने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए?
नागालैंड राशन कार्ड आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता लाभार्थी नागालैंड का स्थायी निवासी होना चाहिए। और उसके पास पहले से राशन कार्ड न हो.
नागालैंड राशन कार्ड बनवाएं?
Nagaland Ration Card आप वेबसाइट पर जाकर आवेदन करके बनवा सकते है या फिर सम्बंधित विभाग में जाकर नागालैंड राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
नागालैंड राशन कार्ड लिस्ट में नाम है या नहीं कैसे पता करें?
नागालैंड राशन कार्ड सूचि में नाम आप https://feast.nagaland.gov.in/ वेबसाइट पर देख सकते है.
Conclusion :
दोस्तो आज के इस लेख में हमने आपको नागालैंड राशन कार्ड आवेदन कैसे करें? | Nagaland Ration Card List 2024 इसके बारे में जानकारी दी है । हम आशा करते है कि आपको यह जानकारी बेहद पसंद आयी होगी । आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि और लोगो तक भी यह जरूरी जानकारी पहुंच सके और इसके माध्यम से उनकी मदद हो सके ।