|| क्रेडिट कार्ड कंपनियों की कमाई कैसे होती है? | How credit card companies make money? | क्रेडिट लिमिट क्या होती है? | What is credit limit? | क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या क्या हैं? (What are the advantages of credit cards in Hindi | क्रेडिट कार्ड का क्या नुकसान है? ||
जब से बैंको के द्वारा क्रेडिट कार्ड की सेवा को शुरू किया गया है, जब से क्रेडिट कार्ड धारक मार्केट में बिना पैसे के भी बिना परेशानी के कोई भी समान खरीद लेते है एक प्रकार से क्रेडिट कार्ड (How do credit card companies earn?) यानी मौज ही मौज। इसके अलावा इसका उपयोग करके आप कई तरह के सामन जैसे – मोबाइल, लैपटॉप, टीवी, फ्रिज जैसी कोई चीज को भी ईएमआई पर 0% ब्याज पर खरीदारी सकते हो। अगर क्रेडिट कार्ड धारक अपने कार्ड का नियमित रूप बिल पेमेंट करता रहता है तो उकसी क्रेडिट लिमिट बढ़ती है और सिबिल स्कोर भी अच्छा बनाता है।
इसके अलावा उस व्यक्ति को खरीदारी पर कई सारे कैश बैक और बैंक रिवॉर्ड प्वाइंट्स भी प्राप्त होते है लेकिन क्या आपने सोचा है कि क्रेडिट कार्ड कंपनियों की कमाई कैसे होती है? (credit card companiyo ki kamai Kaise hoti hai) जब कई क्रेडिट कार्ड निशुल्क भी प्रदान किया जाता है अगर आपको इस प्रश्न का उत्तर प्राप्त नही है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए क्योंकि इस लेख में हमने क्रेडिट कार्ड कंपनियां कैसे कमाई करती है? के संबंध में पूरी जानकारी साझा करेंगे।
क्रेडिट कार्ड क्या होता है? (What is a credit card in Hindi)
यह जानने से पूर्व कि क्रेडिट कार्ड कंपनियों की कमाई कैसे होती है? (How credit card companies make money?) आपको क्रेडिट क्या होता है? (What is credit?) के बारे में जान लेना चाहिए, क्रेडिट कार्ड एक पतला प्लास्टिक का कार्ड होता है जिसमे बैंको के द्वारा एक निश्चित धनराशि उधर के तौर पर प्रदान की जाती है और इस धनराशि पर ब्याज लिया जाता है। क्रेडिट कार्ड लिमिट के आधार पर आप किसी भी प्रकार की वस्तु को ऑनलाइन या ऑफलाइन बाजार में जाकर खरीद सकते है।
लेकिन आपको इस धनराशि का हर महीने नियमित रूप से भुगतान भी करना होगा। यहां आप जैसे-जैसे महीने का क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करते जाएंगे, वैसे-वैसे आपको अग्रिम धन प्राप्त करने की सुविधा मिलती है। वर्तमान समय में कई सारी कंपनिया है, जो ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करते है।
- यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?
क्रेडिट लिमिट क्या होती है? (What is credit limit?)
जैसा कि हमने आपको बताया कि क्रेडिट के द्वारा व्यक्ति को एक लिमिट तक उधार धनराशि प्रदान की जाती है, जिसे क्रेडिट लिमिट कहते है। लेकिन आपने कभी सोचा है कि एक व्यक्ति की क्रेडिट लिमिट कैसे निर्धारित की जाती है? तो हम आपको बता दें कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट उसे व्यक्ति की इनकम और क्रेडिट स्कोर तथा क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर निर्धारित की जाती है। जिस व्यक्ति की इनकम और क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होता है उसे उतनी अधिक क्रेडिट लिमिट पर क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाता है।
क्रेडिट कार्ड कंपनियों की कमाई कैसे होती है? (How credit card companies make money?)
अभी तक हमने आपको क्रेडिट कार्ड के संबंध में सभी बेसिक जानकारी प्रदान की है अब हम आपको बताएंगे कि क्रेडिट कार्ड के द्वारा क्रेडिट कार्ड कंपनियों की कमाई कैसे होती है? असल में क्रेडिट कार्ड कंपनियों क्रेडिट कार्ड के द्वारा एक लोन की तरह कर्ज देने का बिजनेस का कार्य करती हैं और कई माध्यमों से पैसे कमाते हैं जैसे कि-
ब्याज से कमाई
वर्तमान समय में जितनी भी क्रेडिट कार्ड कंपनियां हैं उन सभी की अधिकतर कमाई ब्याज के माध्यम से होती है क्योंकि अधिकांश क्रेडिट कार्ड कंपनियां लोगों को उनकी आवश्यकता पर लोन की सुविधा भी प्रदान करते हैं और इस लोन पर वह 12 फीसदी से लेकर 24 फ़ीसदी तक ब्याज वसूलते हैं। इसके अतिरिक्त जो लोग क्रेडिट कार्ड का बकाया पैसा समय पर नहीं चुका पाते हैं.
ऐसे लोगों से भी 30% से लेकर 50% तक ब्याज वसूला जाता है और अगर कोई व्यक्ति एमी पर कोई चीज खरीदना है तो उसे पर भी 10% से लेकर 20% तक ब्याज लिया जाता है। अब आप समझ चुके होंगे कि क्रेडिट कार्ड के द्वारा ब्याज से क्रेडिट कार्ड कंपनियां किस प्रकार से मुनाफा कमाती हैं।
क्रेडिट कार्ड से कैश विद्ड्राल पर कमाई
आप में से कुछ ही लोगों को यह पता होगा कि क्रेडिट कार्ड से हम कैश निकाल सकते है लेकिन क्रेडिट कार्ड से कैश विद्ड्राल करने पर क्रेडिट कार्ड कंपनियों के द्वारा भारी भरकम ब्याज लिया जाता है। बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं और जब उन्हें आपातकालीन स्थिति में पैसों की आवश्यकता होती है तो वह अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे विद्ड्राल कर लेते हैं और फिर उन्हें क्रेडिट कार्ड के बकाए के साथ अधिक ब्याज भी देना पड़ता है।
इंटरचेंज फीस
जब कोई ग्राहक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किसी भी वस्तु को खरीदना है तो उसे चीज पर एक मरचेंट डिस्काउंट रेट यानी एमआरडी फीस लगाई जाती है जो कि कल ट्रांजैक्शन वैल्यू की 1% से लेकर 3% तक होती है। इस फीस में पेमेंट इकोसिस्टम के साथ कार्ड ट्रांजेक्शन प्रोसेस करने वाली कंपनी और कार्ड नेटवर्क इतनी शामिल होते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंटरचेंज फीस कुल ट्रांजैक्शन का सबसे बड़ा हिस्सा होता है और यही क्रेडिट कार्ड कंपनियों की कमाई का सबसे बड़ा स्रोत है।
मेंबरशिप फीस
कई सारी क्रेडिट कार्ड कंपनियों एवं बैंकों के द्वारा अपने ग्राहक को से क्रेडिट कार्ड पर मेंबरशिप फीस भी ली जाती है हालांकि कई ऐसे बैंक हैं जो एक निश्चित सीमा तक ट्रांजैक्शन के बाद ग्राहक को उसकी मेंबरशिप फीस लौटा देती है लेकिन कुछ बैंकों के द्वारा इस फीस को सालाना फीस के तौर पर वसूला जाता है। कहने का तात्पर्य यह है कि बैंकों के द्वारा जितने भी क्रेडिट कार्ड मेंबरशिप पर प्रदान किए जाते हैं उन पर मेंबरशिप फीस ली जाती है जो क्रेडिट कार्ड कंपनियों की कमाई का एक बड़ा जरिया है।
ज्वॉइनिंग फीस
आज के समय में अधिकांश बैंक अपने ग्राहकों को बिना किसी शुल्क के क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान कर देते हैं किंतु कहीं ऐसे बैंक हैं जो ग्राहक को क्रेडिट कार्ड लेने पर जॉइनिंग फीस की मांग करते है। अर्थात आपको क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए जॉइनिंग शुल्क देना पड़ेगा इसके अलावा कंपनियों के द्वारा कई प्रकार के अन्य शुल्क जैसे- बैलेंस ट्रांसफर फीस, लेट पेमेंट फीस, कैश एडवांस फीस, फॉरेन ट्रांजेक्शन फीस आदि भी वसूले जाते हैं जो उनकी कमाई का सबसे बड़ा साधन है।
क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या क्या हैं? (What are the advantages of credit cards in Hindi)
यदि किसी व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड है तो इससे उसे कई फायदे होते हैं लेकिन साथ ही साथ क्रेडिट कार्ड के होने से उसे कुछ नुकसान भी झेलने पड़ते हैं चलिए क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से जान लेते है-
- क्रेडिट कार्ड के होने से हमें अपने साथ अधिक कैश लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होती।
- और किसी भी वस्तु को खरीदने के लिए कैश अकाउंट करने या चेक काटने की भी जरूरत नहीं पड़ती आप केवल कार्ड को स्वैप करके उसका भुगतान कर सकते हैं।
- इसका उपयोग करके आप फ्लाइट टिकट, ट्रेन टिकट और मोबाइल रिचार्ज जैसे छोटे-छोटे भुगतान भी कर सकते हैं।
- अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके किसी भी तरह का भुगतान करते हैं तो आपको रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलते हैं।
- रिवॉर्ड के तौर पर आपको मुफ्त गिफ्ट वाउचर और ट्रेन टिकट या फ्लाइट बुकिंग पर कैशबैक भी मिलता है।
- क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने एवं खरीददारी करने के लिए 50 दिन का अवसर मिलता है।
- इस 50 दिन के अंतराल में बैंक के द्वारा आपसे किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं लिया जाता।
- आप क्रेडिट कार्ड के द्वारा ऑटोमेटिक पेमेंट मेथड का इस्तेमाल करके हर महीने अपने बिजली बिल, गैस बिल का भुगतान समय रहते कर सकते हैं।
- यदि क्रेडिट कार्ड की लिमिट के खर्च किए पैसे का भुगतान आप समय पर करते हैं तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी बेहतर बनेगा।
- जिससे आपको भविष्य में लोन लेने में आसानी होगी और आपके क्रेडिट कार्ड लिमिट भी बढ़ेगी।
क्रेडिट कार्ड के नुकसान क्या क्या हैं? (What are the disadvantages of credit cards?)
ऊपर आपको क्रेडिट कार्ड के लाभ के संबंध में बताया गया है, अब हम आपको बताते हैं कि क्रेडिट कार्ड होने के क्या-क्या नुकसान है जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे बताए गए है-
- क्रेडिट कार्ड के होने से खरीदारी करने हेतु हरदम कैश रखने की आवश्यकता नहीं होती जिससे लोग उन चीजों को भी खरीद लेते हैं जिनकी उन्हें आवश्यकता नहीं होती।
- जिसकी वजह से क्रेडिट कार्ड अतिरिक्त खर्च करने के लिए लोगों को प्रेरित करता है।
- यदि क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान निर्धारित तिथि पर नाक किया जाए तो कार्ड धारक को ऊंची दर्द से ब्याज चुकाना पड़ता है।
- साथ ही साथ सिबिल स्कोर पर भी पूरा प्रभाव पड़ता है जो क्रेडिट कार्ड होने का सबसे बड़ा नुकसान है।
How credit card companies make money Related FAQs
क्रेडिट कार्ड क्या होता है?
क्रेडिट कार्ड प्लास्टिक का एक पतला कार्ड होता है जिस पर बैंकों के द्वारा एक निश्चित लिमिट पर अग्रिम धन प्रदान किया जाता है इसके माध्यम से हम कई प्रकार के भुगतान और खरीदारी कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड लिमिट क्या होती है?
क्रेडिट कार्ड कंपनियों के द्वारा जारी किए जाने वाले क्रेडिट कार्ड पर खर्च करने के लिए जो धनराशि उधर के तौर पर दी जाती है उसे क्रेडिट कार्ड लिमिट कहा जाता है जिसके द्वारा आप बिना कैश के भी कैशलेस ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड कंपनियों की कमाई कैसे होती है?
क्रेडिट कार्ड कंपनियों के द्वारा विभिन्न माध्यमों से क्रेडिट कार्ड पर कमाई की जाती है जैसे- ब्याज, कैश निकासी जॉइनिंग फीस मेंबरशिप फीस और लेट फीस आदि। इन सभी के संबंध में और अधिक विस्तार से जानने के लिए लेख को पुनः विस्तार पूर्वक पढ़िए।
क्रेडिट कार्ड के बकाया का समय पर भुगतान करने से क्या होता है?
यदि कोई व्यक्ति अपने क्रेडिट कार्ड के बकाए का भुगतान समय पर करता है तो इससे उसके क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने की संभावना रहती है साथ ही साथ सिविल स्कोर भी बेहतर बनता है जिससे वह भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर आसानी से लोन प्राप्त कर सकता है।
क्रेडिट कार्ड का क्या नुकसान है?
वैसे तो क्रेडिट कार्ड होने के कई नुकसान है किंतु क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा नुकसान ही है कि कोई व्यक्ति यदि इसके बकाया का समय पर भुगतान नहीं करता है तो उसे उच्च ब्याज के साथ बकाया धनराशि का भुगतान करना पड़ता है साथ ही साथ इससे उसका सिबिल स्कोर भी खराब हो जाता है।
क्या समय पर क्रेडिट कार्ड का भुगतान नहीं करने पर क्रेडिट कार्ड धारक के सिबिल स्कोर पर असर पड़ता है?
जी हां, यदि कोई क्रेडिट कार्ड धारक क्रेडिट कार्ड की लिमिट का भुगतान समय पर नहीं करता है तो उसका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है और अगर वह समय पर क्रेडिट कार्ड भुगतान करता है तो उसका सिबिल स्कोर अच्छा और मजबूत हो जाता है।
क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने के लिए कितने दिन तक का ग्रेस पीरियड मिलता है?
आमतौर पर क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर क्रेडिट कार्ड कंपनियों के द्वारा 50 दिनों तक का ग्रेस पीरियड प्रदान किया जाता है इस दौरान क्रेडिट कार्ड धारक को कोई भी अतिरिक्त ब्याज नहीं देना पड़ता।
यदि क्रेडिट कार्ड के बकाए का भुगतान करने में देरी हो जाए तो क्या होगा?
अगर आप क्रेडिट कार्ड का बकाया कब भुगतान करने में असमर्थ रहते हैं तो इससे आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाएगा और आप भविष्य में जल्दी लोन प्राप्त नहीं कर पाएंगे।
निष्कर्ष
कई लोगों के मन में प्रश्न उठता है कि क्रेडिट कार्ड कंपनियों की कमाई कैसे होती है अगर आपके मन में भी यह प्रश्न है और आप इसके संबंध में समुचित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख में हमने विस्तार पूर्वक उसके संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है। अगर आपने हमारा यह आर्टिकल ध्यान पूर्वक पड़ा है तो हम दावे के साथ कह सकते हैं कि आपके लिए हमारा यह आर्टिकल बहुत ही उपयोगी साबित रहा होगा।
अगर अभी भी आपके मन में क्रेडिट कार्ड कंपनियों की कमाई कैसे होती है? (How credit card companies make money?) से जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेंट सेक्शन में अपने प्रश्न हमसे पूछ सकते है और अगर यह एक अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने सभी दोस्तों के साथ जितना अधिक हो सके उतना अधिक शेयर जरूर करें।