Hotstar in Hindi – अगर आप फिल्मो के शौकीन है तो आपको तो न जाने कहा – कहा से फिल्मो को खोजते होंगे ज्यादातर लोग तो फिल्में देखने के लिए Youtube पर जाते है और वहा से फिल्मो के नाम लिख कर फ़िल्म को ढूंढते है ।
वैसे तो Youtube वीडियोस का भंडार है यूट्यूब पर फिल्में भी बहुत अपलोड होती रहती है, लेकिन आप तो जानते ही होंगे यूट्यूब पर सारी फिल्में देखने को नही मिलती है । नई फिल्म के रिलीज़ होने के सालों बाद फ़िल्म यूट्यूब पे अपलोड की जाती है ।
कुछ फिल्में तो ऐसी है जिन्हें सालो साल रिलीज हुये हो गए है लेकिन वो फ़िल्म अभी तक यूट्यूब पर अपलोड नही की गई है , क्योंकि उस फिल्म को अपलोड करने की परमिशन किसी के पास नही होती है ।
लेकिन Hotstar पर आप फ़िल्म रिलीज़ होने के एक हफ्ते बाद उस फिल्म को देख सकते है, और Hotstar को आप एंड्राइड , आईओएस , वेब किसी भी प्लेटफार्म पर यूज़ कर सकते है ।
दोस्तो अगर आप फिल्मो के शौकीन है तो ये पोस्ट आपके लिए काफी Usefull होने वाला है, उम्मीद के साथ कह सकता हु आप इस पोस्ट को पढ़ कर काफी खुशी होंगे, क्योंकि इस पोस्ट में, मैं आज हॉटस्टार पर फ़िल्म कैसे देखते है, क्रिकेट कैसे देखते है इन सभी की जानकारी इस पोस्ट में दूंगा ।
What is HotStar in Hindi
दोस्तो HotStar App को वैसे तो बताने की जरूरत नही उसे तो आप जानते ही होंगे, अगर उपयोग नही किया है तो कही उसका Promotion या फिर नाम तो सुना ही होगा ।
अरे सुनने का क्या Cricket तो देखते ही होंगे, क्रिकेट में बहुत सारे Banner लगे होते है अगर न देखा हो तो इस बार देख लेना, HotStar App के बारे में Radio में भी बताते है ।
यहा तक कि अगर आप ऑनलाइन क्रिकेट मैच देखना चाहते है तो आप हॉटस्टार पर ऑनलाइन देख सकते है, यहाँ तक कि आप IPL Match भी HotStar पर ऑनलाइन देख सकते है ।
लेकिन उसके लिए आपको Plan खरीदना पड़ता है, अगर आप IPL देखने के शौकीन है तो HotStar App को यूज़ कर सकते है । और HotStar का Subscription लेके आईपीएल मैच का आनंद ले सकते है ।
अगर आप IPL क्रिकेट फ्री में देखना चाहते है तो IPL प्रेमियों के लिए मैने पहले से ही Free Me IPL Kaise Dekhte Hai इसके बारे में आर्टिकल लिखा हुआ है । आप उस पोस्ट को भी पढ़ सकते है ।
अब बात करते है हॉटस्टार एप्लीकेशन के बारे में Dosto यह एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग एप्प है जिसपे आप ऑनलाइन वीडियो देख सकते है, HotStar पर आपको Movies, Cricket, Tv Serial, News, Short Movies, Web Series आदि को ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते है ।
इस एप्प को आप Free और Paid दोनों तरीको से यूज़ कर सकते है, HotStar का प्लान 100 Rs से लेकर 999 Rs तक है। जिसमे आपको सारे Premium Function मिल जायेंगे, प्लान लेने पर Ad Break भी नही आएगा ।
Hotstar को Novi Digital Entertainment कंपनी ने साल 2015 में लांच किया था, Novi Digital कंपनी Star India द्वारा बनाई गई है । HotStar का Headquarters मुम्बई में स्थित है ।
HotStar को आप Hindi & English के अलावा सात अन्य इंडियन स्टेट भाषाओं में यूज़ कर सकते है । इस भारतीय एप्प को India, United Kingdom, Canada & United States के 350 मिलियन लोगो द्वारा यूज़ किया जा रहा है ।
HotStar पर मूवी देखने के लिए तरीका
सबसे पहले तो HotStar App को Google Play Store या फिर App Store से डाउनलोड करले ।
एप्प के इनस्टॉल हो जाने के बाद एप्प को ओपन करे।Signup और Sign In करना चाहे तो करले नही तो Skip करदे ।अब आपको Home – TV – Movies – Sports – News के Tab नीचे दिखाई देंगे , उनमें से मूवी वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे ।Movies वाले टैब पर क्लिक करते ही आपके सामने मूवीज की पूरी लिस्ट खुल कर आ जायेगी, आप जितनी मूवीज़ चाहे उतनी HotStar पर ऑनलाइन फ्री में देखते रहे ।हालांकि कुछ मूवीज के लिए हमे HotStar का Subscription खरीदना पड़ता है लेकिन फ्री में भी आप बहुत सारी फिल्में HD क्वालिटी में देख सकते है ।
अगर आप Online Movies देखने के शौकीन है तो आप हमारे अन्य पोस्ट पढ़ सकते है, जिसमे हमने ऑनलाइन मूवीज ऑनलाइन कैसे देखे ? और Online Movies Download करने के बारे में बताया है ।
Conclusion
HotStar App के बारे में पढ़ कर आपको कैसा लगा ! उम्मीद करता हु आपको HotStar Par Movies Kaise Dekhte Hai इसके बारे में पढ़कर अच्छा लगा होगा ।
अगर आपको ये पोस्ट पसन्द आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर बटन पर क्लिक करके उनके साथ जरूर शेयर करे ।
आशा करता हु आपको हॉटस्टार पर Movies कैसे देखे इसके बारे में पता चल गया होगा । उम्मीद करता हु आपको अब दुबारा इसके बारे में गूगल पर सर्च करने की नौबत नही आएगी ।
Thank You For Visiting yojanadhara.in