Helo App से पैसे कैसे कमाए – Finally आप सभी का हमारी नयी पोस्ट में बहुत बहुत स्वागत है दोस्तों, क्या आप भी ऑनलाइन पैसा कमाने की सोच रहे है So, Helo App इस मामले में बहुत सही है। आप Helo App की मदद से मनोरंजन के साथ साथ पैसा भी कमा सकते हो, यदि आप भी Helo App Se Paise Kaise Kamaye, Helo App Se Paise Kaise Kamaye, Earn Money Through Helo App से सम्बंधित कुछ जानकारी गूगल में खोज रहे थे।
Then आप बिलकुल सही स्थान पे है क्योकि आज की इस पोस्ट में हम लोग बात करेंगे हेलो ऐप क्या है और किस प्रकार से हम Helo ऐप की मदद से पैसा कमा सकते है। बैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे ऐप्स मौजूद है जिनके जरिये से आप थोड़ा बहुत कमाई कर सकते हो।
(हेलो ऐप) Helo ऐप से आप इतनी कमाई कर सकते हो की आप अपना फ़ोन का रिचार्ज और अपना खुद का खर्चा बहुत ही आराम से निकाल सकते हो। So, अगर आपको Helo ऐप से सच में कमाई करना है तो इस पोस्ट में बताये गए सारे तरीको और टिप्स को आपको बहुत ही ध्यान से पढ़ना होगा।
Also Read :-
- ट्विटर से कमाए पैसे – ट्विटर से कमाई करने के आसान तरीके
- पैसे कैसे कमाए यूट्यूब से – How To Earn Money With Youtube In Hindi
- दिवस लिस्ट इन हिंदी 2024 – List of All Important Days In India
Helo App से आप जितना भी कमाओ उसको बहुत ही आसानी से पेटीएम के अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो। So करते है स्टार्ट आज की इस पोस्ट को , Then जानते है Helo App क्या होता है उसके बाद जानेगे किन तरीको के चलते आप Helo App से पैसा कमा सकते हो।
Helo App क्या है ? |
हेलो ऐप (Helo App) सोशल मीडिया के तरह ही है जिसमे आप आसानी से फोटोज , स्टेटस , वीडियोस बनाकर शेयर कर सकते हो जो बहुत से लोगो के पास जाएगी। Helo App की मदद से आप नए दोस्त भी बना सकते हो और सबसे अच्छी बात तो ये ये है की आप उनसे बाते भी कर पाओगे।
आपको टिक टोक के बारे में जरूर ही पता होगा दोस्तों ये भी टिक टोक की तरह ही एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। जिसपे आप वीडियोस और फोटोज को शेयर कर सकते हो, और उनके द्वारा पैसा भी कमा सकते हो। इस ऐप में कमाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने अकाउंट में वीडियोस और फोटोज अपलोड करते रहना है।
ऐसा करने से ही आप Helo App की मदद से पैसा कमा सकते हो, आप Helo ऐप में अपने रेफेरल लिंक से भी पैसे कमा सकते हो। अगर आप अपना रेफेरल लिंक किसी को सेंड करते हो और वो आपके लिंक से अपना कॉउंट बना लेता है, So आपको 50 रूपए मिलता है। तो चलिए अब जानते है Helo App से आप पैसे कैसे कमा सकते हो।
Helo ऐप से पैसे कैसे कमाए |
- सबसे पहले आपको Helo App को इनस्टॉल करना होगा आप प्ले स्टोर से भी Helo App को इनस्टॉल कर सकते है।
- जैसे ही हेलो ऐप इंस्टॉल हो जाये आपको अपना Helo App का अकाउंट को रजिस्टर कर लेना है।
- रजिस्टर करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर और मोबाइल की आवश्यकता होगी जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर डालके आगे बढ़ोगे
- तभी आपके फ़ोन में एक 4 नंबर का OTP आएगा, आपको उस OTP को डालकर अपना अकाउंट का रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर लेना है
- जैसे ही आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जायेगा आपको अपनी प्रोफाइल में जाकर सारी इनफार्मेशन जैसे प्रोफाइल फोटो , पूरा नाम आदि को पूरा कर लेना है।
- ये सब करने के बाद आपके अकाउंट में 50 रूपए आ जायेंगे, आप अपना अकाउंट बैलेंस एक बार जरूर ही चेक कर ले।
So Guys, ये थे Helo App से आसानी से पैसे कमाने के टिप्स, इस तरीके के अलावा भी कई तरकीब है जिनके द्वारा आप Helo ऐप से पैसे कमा सकते तो चलिए जल्दी से उन तरकीबो के बारे में भी जानते है।
Daily Check In |
Helo App में आपको एक ख़ास फीचर मिलता है जिसको हम लोग Daily Check In के नाम से जानते है। इस फीचर में आपको Helo App को रोज़ाना खोल के देखना होता है। जिससे हेलो अप्प हमको कुछ कोइन्स देता है जिनको हम पैसे में बदल सकते है और Helo App से थोड़ा बहुत पैसा कमा सकते है।
Lucky Spin |
ये Helo ऐप का बहुत ही ख़ास फीचर है, इस फीचर की मदद से भी आप काफी सारे कोइन्स पा सकते हो और कोइन्स को अपने अकॉउंट से पैसो में बदलकर पेटीएम में सेंड कर सकते हो। Lucky Spin में होता ये है ये एक गोल चक्कर बना होता है इसमें बहुत सारे बॉक्स बने होते है जिसमे हर बॉक्स में 100, 200, 500 , Good Luck, Phones, Tablets आदि होते है।
आपको उस स्पिनर पे टच करके उस स्पिनर को घुमाना होता है। Now कुछ ही समय में वो स्पिनर रुक जाता है। Overall स्पिनर जिस भी बॉक्स में जाकर रुकेगा वो बॉक्स वाली चीज़ आपके अकाउंट में आजायेगी जैसे मान लीजिये आपका सिपनर फ़ोन पे जाके रुका तो आपको वह फ़ोन जरूर ही मिलेगा।
Contest |
Helo App में समय समय पे काफी सरे कांटेस्ट चलते रहते है। जो की आसानी से आप जीतके पैसा कमा सकते हो, आपको कुछ नहीं करना बस उस कांटेस्ट में हिस्सा लेना है। अगर आप वो कांटेस्ट जीत जाते हो तो उस कांटेस्ट में जो भी प्राइज दिया हुआ होगा वो आपको अवस्य ही मिलेगा।
So, दोस्तों अबतक हम लोगो ने जाना की किस तरह से आप Helo App से पैसा कमा सकते हो , अब जानते है की आप किस तरह से Helo ऐप में अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकते हो तो चलिए बिना समय बर्बाद किये हुए जानते है।
Helo ऐप से पैसे कैसे निकाले |
Helo ऐप से पैसे निकलना बहुत ही आसान है सबसे पहले आपको अपने अकाउंट में जाना है अकाउंट में जाने के बाद आपको ऊपर की तरफ एक कॉइन का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको उस कॉइन वाले आइकॉन पे क्लिक कर देना है उसके बाद आपके सामने एक विथड्रावल यानि पैसे निकाले का ऑप्शन आ जायेगा आपको उसपे क्लिक कर देना है।
But जैसे ही आप उसपे क्लिक करोगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको अपना पेटीएम नंबर डालना होगा। जैसे ही आप अपना पेटीएम नंबर वह पे डालके आगे बढ़ोगे आपके पैसे आपके अकाउंट में आ जायेंगे। Helo ऐप की सबसे अच्छी बात ये है की आप इस ऐप में से 1 रूपए को भी अपने अकाउंट में Transfer कर सकते हो।
Finally दोस्तों मैं आशा करता हु की आपको हमारी ये Helo App से पैसे कैसे कमाए – How To Earn Money With Helo App पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो इसको शेयर जरूर कर दे। और कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताये की आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी।
At Last – Thank You For Reading This Post