HDFC Mobile Banking Registration – आज दुनिया में हर चीज़ इंटरनेट पर उपलब्ध है आप के हर सवाल का जवाब इंटरनेट पर उपलब्ध है , लेकिन अगर आप अभी अपने काम ऑफलाइन कर रहे है तो आप बहुत पीछे चल रहे है ।
तो चलिए फिर आज के मुद्दे पर बात करते है बात ये है कि अगर आप HDFC Bank के ग्राहक है तो आप HDFC Mobile Banking का लाभ ले सकते है । आपका मोबाइल Android , IOS या फिर Window किसी भी प्लेटफार्म पर हो HDFC Bank का Mobile Banking App हर प्लेटफार्म पर उपलब्ध है ।
मोबाइल बैंकिंग की मदद से आप अपने मोबाइल से अपने बैंक एकाउंट को एक्सेस कर सकते है, आप मोबाइल बैंकिंग की मदद से फण्ड ट्रांसफर , बैंक बैलेंस चेक कर सकते है । बिल भर सकते है । और भी कई सेवाओ में आपकी मदद कर सकता है ।
सभी चीज़ों की बात करे तो HDFC Mobile Banking की मदद से आप 120 से भी ज्यादा ट्रांसक्शन सेवाओ का लाभ अपने मोबाइल से ले सकते है । मोबाइल बैंकिंग का ये अप्प हिंदी में भी उपलब्ध है।
अगर आप HDFC Mobile Banking का लाभ लेने चाहते है तो आप अभी ही प्ले स्टोर से मोबाइल Banking का ये ऐप डाउनलोड कर ले ।
चलिये अब HDFC Mobile Banking मोबाइल में चालू कैसे करते है इसके बारे में एक नज़र डाल लेते है । मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करते है इसके बारे में पूरी जानकारी आप नीचे पढ़ सकते है ।
👉 HDFC Net Banking Registration का तरीका ।
👉 PNB Bank में ऑनलाइन एकाउंट कैसे खोले ।
HDFC Mobile Banking Registration के लिए जरूरी चीज
HDFC Mobile Banking रजिस्ट्रेशन के लिए लगने वाले सभी जरूरी चीज़े निम्न है ।
- ATM Card
- Registred Mobile Number
- Customer Id
ऊपर बताई गयी सभी चीज़ों की जरूरत आपको मोबाइल बैंकिंग को रजिस्टर करते समय लगेगी , आप सभी चीज़ों को एकत्रित करके ही मोबाइल बैंकिंग की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को चालू करे ।
HDFC Mobile Banking Benifits
ऐसे तो अगर कोई पूछे कि HDFC मोबाइल बैंकिंग के उपयोग से आपको क्या फायदा होगा तो बताना मुश्किल है , क्योंकि मोबाइल बैंकिंग को उपयोग करने से आप एक नही अनेको चीज़ चुटकियों में अपने मोबाइल से कर सकेंगे । जैसे –
- मोबाइल से फण्ड ट्रांसफर करना ।
- बैंक बैलेंस देखना ।
- बिल पेमेंट ।
- मोबाइल रिचार्ज ।
- डीटीएच रिचार्ज ।
- बैंक स्टेटमेंट ।
इसके अलावा भी बहुत सारी सेवाओ को आप मोबाइल बैंकिंग की मदद से सीधे अपने मोबाइल से मैनेज कर सकते है । आसान शब्दो मे बोले तो पूरा बैंक ही आपके मोबाइल में आ जायेगा मोबाइल बैंकिंग के यूज़ करने से ।
ऐसे करे HDFC Mobile Banking Registration
एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग के लिए आपको HDFC के मोबाइल बैंकिंग अप्प की जरूरत पड़ेगी तो सबसे पहले मोबाइल बैंकिंग का एप्प इंसटाल करले ।
- सबसे पहले Play Store पर जाये और HDFC Mobile Banking लिख कर सर्च करे ।
- अब HDFC Mobile Banking एप को इंसटाल करले ।
- एप को ओपन करे और Pin सेट करें ।
- अब अगले स्टेप में आपको रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है ।
- अब कस्टमर आईडी दर्ज करे । ( कस्टमर आईडी आपको पासबुक में मिल जाएगी )
- Verify Your Self के दोनों ऑप्शन को भरके Next पर क्लिक करे ।
- अब आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा उसे दर्ज करके Next पर क्लिक करे ।
- अब डेबिट कार्ड की डिटेल्स भरे ।
- अब डेविट कार्ड का पिन दर्ज करें ।
- अब लॉगिन करने के लिए 4 अंको का पिन दर्ज करें दोनों बॉक्स में ।
- Continue पर क्लिक करते ही आप मोबाइल बैंकिंग के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के पूरा कर लेंगे ।
देखा कितना आसान था HDFC Mobile Banking Registration करना चलिये अब लगे हाथ मोबाइल बैंकिंग लॉगिन करना भी सीख लेते है ।
HDFC Mobile Banking Login कैसे करे पूरा प्रोसेस
लॉगिन करने के लिए दुबारा एप्प को ओपन करे , अब जो चार डिजिट का पिन डाला था उसे डाले । कस्टमर आईडी डालें और पिन दुबारा दर्ज करें ।
इस तरह से आप मोबाइल बैंकिंग लॉगिन कर लेंगे आपको डैशबोर्ड पर ही सारे ऑप्शन मिल जायेंगे जैसे Fund Transfer , Bank Balance Chek , Bank Statement और मोबाइल रिचार्ज वगैरा-वगैरा ।
👉 PNB Net Banking के लिए Registration कैसे करे ।
👉 ऑनलाइन Axis Bank में एकाउंट कैसे खोले ।
Conclusions
HDFC Mobile Banking Registration कैसे करते है इसके बारे में तो आपने पढ़ ही लिया है उम्मीद करता हु आपको ” HDFC Mobile Banking चालू कैसे करते है ” इसके बारे में सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल ही गयी होगी ।
अगर आपको कोई भी दिक्कत Mobile Banking Registration में आती है तो हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताये , हम तुरंत ही आपके सवालो का जवाब देंगे ।
इस पोस्ट में हमने HDFC Mobile Banking Registration और HDFC Mobile Banking Login कैसे करते हज इसकी पुरी जानकारी हिंदी में बताई है ।
आशा करते है आपके मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन और मोबाइल बैंकिंग लॉगिन करने के सारे डाउट क्लियर हो गए होंगे । अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें ।
अपने सभी जान पहचान वालो के साथ इस पोस्ट को साझा करें और उन सभी को HDFC Mobile Banking Registration के बारे में लिखे गए इस टूटोरिया को दिखाए ताकि उन सभी भाइयो को मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के बारे में समझ मे आ सके ।
Thank You For Visiting LazyPk Blog !