How to transfer money online from HDFC Bank Account in Hindi :- आज के इस डिजिटल इंडिया युग में पैसे का लेनदेन करना काफ़ी आसान हो चुका हैं। काफ़ी ऐसे एप्लीकेशन मौजूद हैं। जिनका उपयोग करके कुछ ही सेकंड में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि जब किसी एप से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते है तो पैसे बीच मे ही अटक जाती हैं। इसलिए एप के मदद से पेमेंट करना कई बार unsecure हो जाता हैं।
इस कंडीशन में नेट बैंकिंग का उपयोग करके पेमेंट करना सबसे सुरक्षित माना जाता हैं। नेट बैंकिंग का उपयोग करके भी कुछ ही सेकंड में कहीं भी किसी भी एकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन HDFC Bank ग्राहकों का हमेसा से यह सवाल रहता है कि नेट बैंकिंग का उपयोग करके बैंक एकाउंट से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे है तो भी HDFC Bank Account से पैसे Transfer कैसे करें? तो इसके बारे में जानना चाहते होंगे। अगर हाँ, तो तो आपके लिए आज का हमारा आर्टिकल काफी उपयोगी साबित होने वाला है, क्योंकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में How to transfer money online from HDFC Bank Account in Hindi प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे है। तो आइए जानते हैं –
HDCC Beneficiary Add कैसे करें?
HDFC Bank Account से पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको आपको उस बैंक एकाउंट (Beneficiary Add) को एड करना होगा। जिसे आप अपने बैंक एकाउंट से पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं। Beneficiary Add करना काफ़ी आसान हैं। बाकी Beneficiary Add करने के प्रोसेस के बारे में नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया हैं।
Total Time: 20 minutes
HDFC Net Bakiing Login करें।
Beneficiary Add करने के लिए सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/ पर जाना होगा।
Login पर क्लिक करें।
वेबसाइट के होमपेज पर आपको दिए गए लॉगिन बटन पर क्लिक करना हैं।
Net Bankig Login करें
Login पर क्लिक करते ही आप login पेज पर आ जाएंगे म जहां पर आपको User ID और password/Pin डालना हैं। और login पर क्लिक कर देना हैं। जैसा कि आप नींचे फ़ोटो में देख सकते हैं।
Request पर क्लिक करें
Login करते ही आप वेबसाइट के होमपेज पर आ जाएंगे। वेबसाइट के होमपेज पर आपको Fund Transfer का ऑप्शन मिलेगा। उसके ऊपर क्लिक कर दें।
Beneficiary Add पर क्लिक करें
Request पर क्लिक करते ही आपको नींचे Beneficiary Add का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक कर दें।
Transaction Type Select करें
Beneficiary Add करते ही आपको साइड के Transaction करने के कुछ ऑप्शन मिलेंगे जैसे NFT, RTGS, IMPS इनमें से आपको किसी एक का चुनाम करना हैं। जैसे हमनें IMPS को सेलेस्ट किया हैं।
Account Detail भरें
अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा। जहां पर आपको उस बैंक एकाउंट की पूरी डिटेल भरनी हैं। जिसे आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं। डिटेल भरने के बाद आपको Add पर क्लिक कर देना हैं।
Beneficiary Add Successful
Add पर क्लिक करते ही आपके बैंक एकाउंट में Beneficiary Add हो जाएगा। और आप 30 मिनेट बाद पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।
HDFC Bank Account से ऑनलाइन पैसे कैसे ट्रांसफर करें? | How to transfer money online from HDFC Bank Account
I hope की आप ऊपर दिए गए तरीके को फॉलो करके आसानी से अपने बैंक एकाउंट में उस एकाउंट का Beneficiary Add लरा चुके होंगे जिसे आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं। बाकी अब आप HDFC Bank Account से ऑनलाइन पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं? इसके लिए नींचे स्टेप को फॉलो करें –
- Fund Transfer करने के लिए आपको पहले HDFC bank वेबसाइट https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/ पर जाकर अपनी Net banking को लॉगिन करना हैं।
- नेट बैंकिंग लॉगिन करते ही आप वेबसाइट के होमपेज पर आ जाएंगे। वेबसाइट के होइपेज पर आपको Fund Trasfer का ऑप्शन मिलेगा। उसपर क्लिक कर देना हैं।
- अब आपके सामने Fund Transfer करने के कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे। यहां पर आपको अगर जिसे आप पैसे भेजना चाहते है वह HDFC Bank का ही एकाउंट है तो Transfer Within The bank पर क्लिक करे। लेकिन अगर Bank Account किसी दूसरे बैंक का हैं तो Transfer to other Bank पर क्लिक करें।
- अब आपको पैसे ट्रांसफर करने से जुड़ा एक फॉर्म मिलेगा। जिसमे आपको मांगी गई जानाकरी जैसे जिसे पैसे भेजना चाहते है उसका Account Number, Beneficiary Name, IFSC code, Account type, Amount Etc. को भरकर Term of condition को accept करते हुए Continue पर क्लिक कर दें।
- कंटिन्यू पर क्लिक करते ही आप नए पेज पर आ जाएंगे। यहाँ Account की सिक्योरटी के लिए आपको अपने Mobile Number या Email पर OTP पाने के लिए किसी एक चयन करना होगा। जैसा कि आप नींचे देख सकते हैं।
- जैसे कि अगर आपने Mobile को चुना है तो आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा। उसे दर्ज करें और कन्फर्म पर।क्लिक कर दें।
- कंफर्म पर क्लिक करते ही आपके सामने Successfully Trasafer Money का Mesaage आ जायेगा।
- इस तरह से आप HDFC Bank Account से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर सकेंगे।
HDFC Bank Money Transfer By Net Banking Related FAQ
क्या एचडीएफसी बैंक अकाउंट से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए नेट बैंकिंग होना जरूरी है
जी हां, अगर आप अपने HDFC Bank Account से किसी के लिए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास नेट बैंकिंग होना अनिवार्य है।
HDFC नेट बैंकिंग से ऑनलाइन पैसे भेजने में कोई चार्ज लगता है?
जी नहीं यह बैंक की तरफ से बैंक ग्राहकों के लिए दी जाने वाली फ्री सुविधा है। इसके लिए आपको कोई भी चार्ज देना नहीं होगा।
HDFC Net Banking का उपयोग करके अधिकतम कितने पैसे भेजे जा सकते हैं?
HDFC net बैंकिंग का उपयोग करके Maximum आप 50 लाख रुपए तक trasaction कर सकते हैं
मैं नेट बैंकिंग का उपयोग करके कभी भी पैसे भेज सकता हूं?
जी हां, नेट बैंकिंग का उपयोग करके आप कभी किसी भी समय Money Transfer कर सकते हैं।
निष्कर्ष
तो ये था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमनें आपको HDFC Bank Account से ऑनलाइन पैसे कैसे ट्रांसफर करें? इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी शेयर की हैं। I Hope की आप दिए गए step को follow करके आसानी से अपने एचडीएफसी बैंक अकाउंट से किसी भी बैंक अकाउंट पर पैसे भेज चुके होंगे।
बाकी अगर आपको नेट बैंकिंग का उपयोग करके किसी को ऑनलाइन पैसे भेजने में कोई परेशानी आ रही है या फिर नेट बैंकिंग से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम जल्द ही आपके साथ जुड़कर आपकी पूरी सहायता करेंगे। धन्यवाद
CSC se fd karne per vle ka commition kaha show hota hai
Ameersingh
Sir benifacry account add hone ke bad bank hme confirmation ke liye mail ya phone number per massege karya h kya
1 time me kitna amount transfer kar sakte h