HDFC Bank Account Open – अगर आप भारत की सबसे बेस्ट बैंक में अपना खाता खुलवाने की सोच रहे है तो HDFC Bank से बढ़िया बैंक कोई हो ही नही सकती है ।
आप 10 मिनट में HDFC Bank में अपना खाता खोल सकते है और यह बैंक कस्टमर के लिए हर बैंक से बेहतर Good Service Provides करती है । इसलिए अगर आप प्राइवेट बैंक में खाता खुलवाने की सोच रहे है तो HDFC Bank आपके लिए बहुत ही बेहतर है।
आपको ये जान कर खुशी होगी कि HDFC Bank में खाता खुलवाने के लिए आपको कही जाने की भी जरूरत नही है । आप कही से भी ऑनलाइन सिर्फ 10 मिनट में अपना खाता एचडीएफसी बैंक में खोल सकते है ।
लेकिन एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने से पहले हम कुछ बेसिक चीज़ों के बारे में जान लेते है ।
HDFC बैंक में खाता खुलवाने के लिए Eligibilty और Document
इस बैंक में खाता खुलवाने के लिए आपको निम्न दस्तावेजो को तैयार करना होगा जिसे आप नीचे पढ़ सकते है ।
- नागरिक का भारतीय होना.
- आधार कार्ड.
- पैन कार्ड.
- 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो.
- सरकार द्वारा प्रमाणित अन्य दस्तावेज.
- उम्र 18 साल से अधिक अन्यथा पेरेंट्स का Minor होना.
Interest & Account Type
अगर बात Interest Rate की हो तो HDFC Bank में ग्राहक को 4% से लेकर 7% तक ब्याज मिलता है , Interest आपके Account और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है ।
इस बैंक में ब्याज हर 6 महीने में ग्राहक के एकाउंट में जमा हो जाता है ।
HDFC Bank में एकाउंट के Type की बात की जाए तो आपको इस बैंक में कुल 11 तरीको के एकाउंट मिल जाते है ।
- बेसिक सेविंग बैंक डिपाजिट एकाउंट स्माल A/C.
- बेसिक सेविंग बैंक डिपाजिट एकाउंट.
- सेविंग मैक्स एकाउंट.
- सीनियर सिटिजन एकाउंट.
- किड्स एडवांटेज एकाउंट.
- डिगी सेवा एकाउंट.
- फॉर्मर सेविंग एकाउंट.
- रेगुलर सेविंग एकाउंट.
- महिला सेविंग एकाउंट.
- इंस्टिट्यूशनल एकाउंट.
- गवर्मेंट स्कीम बेनीफिशरी सेविंग एकाउंट.
मिनिमम बैलेंस एंड चार्जेज
HDFC Bank में Minimum Balance न रखने का Maintenance Charges आपके एकाउंट के प्रकार पर निर्भर करता है ।
आप नीचे चित्र में मिनिमम बैलेंस और चार्जेज को देख सकते है ।
HDFC Bank Account Open Process In Hindi
आप नीचे एकाउंट खोलने का सारा प्रोसेस विस्तार से पढ़ सकते है । मैं आपको HDFC Bank में Account खोलने का सारे प्रोसेस और स्टेप बता रहा हु ।
मैं आपको HDFC Bank में खाता खोलने का प्रोसेस ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से बताने की कोशिश करूंगा आपको जो तरीका बेस्ट लगे आप उस तरीको को फॉलो करके अपना खाता एचडीएफसी बैंक में खोले ।
HDFC Bank Account Open Process Online
1 – ऑनलाइन खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको HDFC Bank के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है ।
- HDFC वेबसाइट पर विजिट करे ।
- अब Open Instantly वाले बटन पर क्लिक करे ।
- मोबाइल नंबर दर्ज करें ।
- Recaptcha भरे ।
- OTP दर्ज करें ।
- Document Type चुने । ( आधार कार्ड चुने )
- दूसरे स्टेप में आधार नंबर डालें ।
2 – अब आपको तीन विकल्प मिलेंगे किसी भी एक को चुने । मैं Aadhar OTP Aunthentication पर क्लिक करता हु ।
3 – अब आपका आधार नंबर आ जायेगा , अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक है तो Request Verification Code पर क्लिक करे ।
4 – आपको एक OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करके Proceed पर क्लिक करे ।
5 – अब आपको अपने एकाउंट का टाइप चुनना है । अगर आप सेविंग एकाउंट खोलना चाहते है तो Saving Account पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करे ।
6 – इस स्टेप में Account Variant को चुने । और फिर से Continue पर क्लिक करे ।
7 – अब आप किस ब्रांच में खाता खोलना चाहते है उसे चुने ।
8 – अब आपको इस स्टेप में अपनी Persnol Information डालनी है ।
- फ़ोटो अपलोड करें.
- Prefix चुने.
- नाम लिखे.
- ईमेल आईडी दर्ज करें.
- DOB दर्ज करें.
- Maritial Status चुने.
- पिता जी का नाम.
- माता जी का नाम.
- राष्ट्रीयता चुने.
- बाकी के विकल्प को On / Off करे.
- पैन कार्ड अपलोड करें.
- आखिरी में Proceed पर क्लिक करे ।
अब आपको नए पेज में और भी Address की जानकारी का फॉर्म भरना है । जैसे –
- Address Details.
- Permanent Address.
- Occupation Details.
- Upload document.
ये सब भर देने के बाद Continue पर क्लिक करके आगे बढ़े , अगले पेज पर आपको Payment करने का विकल्प मिलेगा आप वहाँ से अपने खाते में ऑनलाइन पैसे जमा करदे ।
पैसे जमा होते ही आपको Account की सारी डिटेल्स ईमेल के जरिये तुरंत मिल जाएगी । बाकी एकाउंट ओपन किट जैसे एटीएम कार्ड , पासबुक , चेक बुक इत्यादि आपको आपके मेलिंग अड्रेस पर 7 दिन के अंदर मिल जाएगी ।
HDFC Bank Account Open Process Offline
ऑफलाइन खाता खोलने के लिए एचडीएफसी बैंक की नजदीकी शाखा में ऊपर बताये गए डॉक्यूमेंट को लेकर जाये ।
आपको बैंक की शाखा से ही एकाउंट खोलने का फॉर्म मिल जाएगा , आप उस फॉर्म को भलि भांति अपने डॉक्यूमेंट के हिसाब से भरदे ।
जरूरी डॉक्यूमेंट को फॉर्म के साथ लगाये और उसे खाता खोलने वाले काउंटर पर जमा करा दे, 5 मिनट में आपका खाता खुल जायेगा ।
आपको खाता खुलने के बाद तुरंत वेलकम किट मिल जाएगी जिसमें पासबुक , डेबिट कार्ड और चेक बुक आदि होती है ।
इस तरह से आप ऑफलाइन और ऑनलाइन HDFC Bank Account Open कर सकते है । अगर आपको ऑनलाइन खाता खोलने में कोई दिक्कत आती है तो हमसे कमेंट करके जरूर पूछे
ऑफलाइन खाता खोलने में अगर आपको कोई दिक्कत आती है तो आप फॉर्म आदि भरने में बैंक के स्टाफ की मदद ले सकते है ।
Conclusion
आशा करता हु आपको HDFC Bank Account Open करने के बारे सारी जानकारी मिल गयी होगी , और उम्मीद करता हु आपको HDFC बैंक में खाता कैसे खोलते है इसके बारे में सारी जानकारी समझ मे भी आ गयी होगी ।
अगर आपको एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने में कोई दिक्कत होती है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है हम आपकी तुरंत ही मदद करेंगे ।
दोस्तो आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताये , और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें ।
Thank You For Visiting LazyPk
VERY POOR SERVICE NOT ACCOUNT NOT OPEN IN 2 DAYS I PROCESS BANK STAFF ALL DOCUMENT REUIRED IN 2 HOURS PROCESSING .ON 8 OCT 20 . 10,11 OCT HOLIDYAS AND ACCOUNT NOT OPEN .
Account open ho Gya hoga.. ap apna email check kijiye
VERY POOR SERVICE NOT ACCOUNT NOT OPEN IN 2 DAYS I PROCESS BANK STAFF ALL DOCUMENT REUIRED IN 2 HOURS PROCESSING .ON 8 OCT 20 . 10,11 OCT HOLIDYAS AND ACCOUNT NOT OPEN .
Account open ho Gya hoga.. ap apna email check kijiye