एचडीएफसी एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करवाएं? | With 2 Minutes

एचडीएफसी एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करवाएं? : – एटीएम कार्ड हर बैंक के द्वारा जारी किया जाता हैं जो कि वर्तमान समय मे हर बैंक ग्राहक के लिए आम जरूरत बन चुका हैं। क्योकिं एटीएम कार्ड की मदद से जब चाहे तब बैंक से जुड़ी अनेक सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। लेकिन एटीएम कार्ड यूजर के लिए तब बड़ी परेशानी का विषय बन जाता हैं, जब किसी कारण एटीएम खो जाता हैं। क्योंकि अगर एटीएम कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है तो आपके बैंक एकाउंट पर खतरा बढ़ जाता हैं।

इस कंडीशन में एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने का मात्र एक जरिया रहे जाता है, ताकि उसे कोई दूसरा व्यक्ति उपयोग न करें पाएं? लेकिन एचडीएफसी एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसें करें? इसकी जानकारी एचडीएफसी बैंक ग्राहक के पास नही होती हैं। बेशक अगर आप हमारे इस आर्टिकल को रीड कर रहे है तो तो आप भी अच्छी थी सबसे बैंक ग्राहक होंगे और अपने HDFC ATM Card को Block करना चाहते होंगे।

अगर आप तो आप बिल्कुल सही पेज पर हैं, क्योंकि आज हम आपको अपने इस लेख में How To Block HDC Debit Card/ATM Card के कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं। तो चलिय जानते हैं –

एचडीएफसी एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करवाएं?

एचडीएफसी एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करवाएं 6

HDFCATM card चोरी हो जाने या गुम हो जाने की स्थिति में उसे ब्लॉक करना बेहद जरूरी हो जाता हैं। ताकि एटीएम कार्ड का उपयोग करके कोई बैंक बैलेंस न उड़ा दे। बैसे भी इस डिजिटल युग मे बैंकिंग सकैम काफ़ी बढ़ता जा रहा हैं। इस कंडीशन में बैंक एकाउंट को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी हो गया हैं।

So Friends अगर आपका HDFC Debit Card गुम या चोरी हो गया है तो आपको उसे तुरंत उसे ब्लॉक करा देना चाहिए। बाकी नींचे हमनें HDFC ATM Card block करने के कुछ आसान तरीका बताएं? जिन्हें फॉलो करके बेहद आसानी से कुछ स्टेप को फॉलो करके एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं। तो चलिय जानते हैं –

नेट बैंकिंग से एटीएम कार्ड कैसे ब्लॉक करें?

नेट बैंकिंग एचडीएफसी बैंक के द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली काफ़ी उपयोगी सेवा हैं। अगर आपने HDFC Net Banking अभी तक एक्टिवट नही की है तो इस लिंक HDFC Net Banking ऑनलाइन कैसे एक्टिवेट करें?  से क्लिक करके आप आसानी से नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते हैं। नेट बैंकिंग का ही उपयोग करके आप आसानी से खोए हुए एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं। बाकी आप एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए नींचे स्टेप को फ़ॉलो करें –

Total Time: 20 minutes

वेबसाइट के लॉगिन पेज पर जाएं –

HDFC Net Banking का use करके एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले HDFC bank की लॉगिन ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इस https://v1.hdfcbank.com/लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं।

नेट बैंकिंग लॉगिन करें –

एचडीएफसी एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करवाएं

दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप नेट बैंकिंग लॉगिन पेज पर आ जाएंगे। जहां पर आपको User Id and Password डालकर Login कर लेना हैं। जैसा कि फ़ोटो के देख सकते हैं।

Card पर क्लिक करें –

एचडीएफसी एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करवाएं

login करते ही आप अपने नेट बैंकिंग होम पेज पर आ जाएंगे। जहां पर आपको card का ऑप्शन मिलेगा। उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना हैं।

Request पर क्लिक करें –

एचडीएफसी एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करवाएं

Card पर क्लिक करते ही आपको Left Side में Request का बटन मिलेगा उसपर क्लिक करें।

Dabit Card Hotlisting पर क्लिक करें –

एचडीएफसी एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करवाएं

जैसे ही आप Request के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे बैसे ही आपको Dabit Card Hotlisting का ऑप्शन मिलेगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है जैसा कि यहां फोटो में देख सकते हैं।

एटीएम कार्ड नंबर पर क्लिक करें –

एचडीएफसी एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करवाएं 4

अब आपको आपका एटीएम कार्ड नंबर दिखाई देगा उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।

डिटेल भरें

एचडीएफसी एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करवाएं

एटीएम कार्ड नंबर पर क्लिक करते ही आप ने पेट पर आ जाएंगे यहां पर आप एटीएम कार्ड क्यों ब्लॉक करना चाहते हैं। को से जुड़ी जानकारी को भरना है और Conform पर क्लिक कर देना हैं।

ATM Card Successfully Block

confirm करते ही आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।

हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करवाएं?

अगर आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है आया फिर आपको ने बैंकिंग का इस्तेमाल करके एटीएम कार्ड ब्लॉक करने में परेशानी आ रही है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर रजिस्टर मोबाइल से कॉल करके एचडीएफसी एटीएम कार्ड ब्लॉक करा सकते हैं।

S.R city helpline number
1 Ahmedabad 079 61606161
2 Bangalore080 61606161
3Chandigarh0172 6160616
4Chennai044 61606161
5Cochin0484 6160616
6Delhi and NCR011 61606161
7Hyderabad040 61606161
8Indore0731 6160616
9Jaipur0141 6160616
10Kolkata033 61606161
11Lucknow0522 6160616
12Mumbai022 61606161
13Pune020 61606161

बैंक ब्रांच से एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसें करें?

अगर आप चाहे तो नेट बैंकिंग, हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने के साथ – साथ बैंक शाखा में जाकर एटीएम कार्ड ब्लॉक करा सकते हैं। इसके लिए आपको ब्रांच से एटीएम ब्लॉक करने से संबंधित फॉर्म प्राप्त कर लेना हैं। और उसमें पूछी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर ब्रांच में जमा कर देना हैं। फॉर्म जमा करने के कुछ ही देर में आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा।

एचडीएफसी एटीएम कार्ड ब्लॉक से सम्बंधित FAQ

एटीएम कार्ड खो गया है करना चाहिए?

अगर आपका एटीएम कार्ड खो गया है तो आपको तुरंत उसको ब्लॉक करा देना चाहिए। ताकि कोई उसका इस्तेमाल न कर सकें।

HDFC ATM Card ब्लॉक कैसे करें?

HDFC ATM Card Block करना बेहद आसान हैं। ब्लॉक करने के 3 तरीके ऊपर बताएं गए हैं। आप किसी भी तरीके से एटीएम कार्ड को ब्लॉक करा सकते हैं।

एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की Request के कितने देर में बंद आ होता हैं?

एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के कुछ समय बाद ही बंद हो जाता हैं।

क्या नेट बैंकिंग का उपयोग करके एचडीएफसी एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं?

जी हाँ, आप नेट बैंकिंग लॉगिन करके एचडीएफसी एटीएम कार्डब्लॉक कर सकते हैं। जिसके बारे में ऊपर बताया जा चुका हैं।

एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए कोई भुगतान करना होगा?

जी नही, एचडीएफसी एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए कोई भुगतान करना नहीं होगा। यह फ्री सुविधा है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस तरह से आप खोये हुए एचडीएफसी बैंक एटीएम कार्ड को ब्लॉक करा सकते हैं, दोस्तों आपको आज का हमारा एचडीएफसी एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करवाएं? | With 2 Minutes आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताये साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment